Showing posts with label Tamil. Show all posts
Showing posts with label Tamil. Show all posts

Tuesday, 28 January 2025

#Dhanush और #KritiSanon ने कहा - #TereIshkMein




 

एक के बाद एक, जीरो और अतरंगी रे की असफलता का कलंक ढोने के बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि निर्देशक आनंद एल राय की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। आज उनकी नई फिल्म की घोषणा और इस फिल्म के कुछ दृश्य अनावृत होने के बाद, इसका अनुमान लगाया जा रहा है।




इस फिल्म की लगभग ८० सेकंड की झलक पूरी तरह  से कृति सेनन के चरित्र पर केंद्रित है। इस झलक में कृति सेनन का चरित्र भड़के दंगे बीच हाथ में मिटटी के तेल का कनस्तर लिए जा रहा है। एक जगह रुक कर, कृति पूरा कनस्तर अपने सर पर खाली कर देती है। उसके बाद, वह एक सिगरेट होठों के मध्य दबा कर लाइटर सुलगा लेती है। इसके बाद एक आग का गोला पूरी स्क्रीन पर छा जाता है। यह क्लिप स्तब्ध कर देने वाली है। कृति अपने चेहरे के भाव से अपने दर्द की अभिव्यक्ति कर जाती है।




इस क्लिप से कृति सेनन बिना किसी संवाद के दर्शकों से संवाद बैठा लेती है। यह कीर्ति सेनन की सफलता है। इस दृश्य को आनंद एल राय  ने बहुत सुंदरता से सेलुलॉइड पर उतारा है। पार्श्व संगीत और कृति सेनन का शायरी जैसे बोल दृश्य को और अधिक प्रभावशाली बना देते है।




तेरे इश्क़ में की विशेषता है कि इस फिल्म से आनंद एल राय, संगीतकार एआर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल की तिकड़ी दूसरी बार एक साथ आ रही है। इस तिकड़ी ने, २०१३ में प्रदर्शित फिल्म रांझणा जैसी बड़ी हिट फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म ने तमिल सुपरस्टार धनुष का परिचय हिंदी दर्शकों से सफलतापूर्वक कराया था। फिल्म में धनुष की सोनम कपूर के साथ जोड़ी थी।




अब धनुष तीसरी बार आनंद एल राय की फिल्म कर रहे है। रांझणा के बाद निर्देशक आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी की दूसरी फिल्म अतरंगी रे थे। किन्तु, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर पाने में असफल रही थी। कदाचित फिल्म में हिन्दू लड़की के मुस्लिम लडके से रोमांस का एंगल फिल्म को असफल बना गया। अब तीसरी बार, धनुष के साथ आनंद ने कौन सा एंगल लिया है, यह देखने की बात होगी। किन्तु, धनुष, आनंद एल राय, एआर रहमान और इरशाद कामिल की चौकड़ी से कोई कमाल की अपेक्षा की जा सकती है।




निर्माता भूषण कुमार की, २८ नवंबर २०२५ को हिंदी और तमिल में प्रदर्शन के लिए निर्धारित फिल्म तेरे इश्क़ में के लेखक आनंद एल राय के प्रिय लेखक हिमांशु शर्मा है। यद्यपि, निर्माता भूषण कुमार ने कृति सेनन के साथ कुछ फिल्में बनाई है, किन्तु, आनंद एल राय और धनुष के साथ वह पहली बार फिल्म कर रही है।  

#TereIshkMein2025 #Dhanush #KritiSanon #AanandLRai, #ARRahman #HimanshuSharma #BhushanKumar #IrshadKamil

 

 

Sunday, 26 January 2025

क्या #JanNayak (#JanaNayagan) बन पाएंगे #ActorVijay ?

 


विगत दिनों, दलपति विजय की गतिविधियों से स्पष्ट हो गया कि वह अब तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय होना चाहते है। वह प्रदेश और देश की राजनीति पर अपने विचार मुखर कर रहे है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी Thalapathy ६९ शीर्षक से बनाई जा रही फिल्म, उनके करियर की अंतिम फिल्म होगी।




विजय सचमुच तमिल फिल्म उद्योग को अलविदा कह रहे है, अभी सुनिश्चित नहीं कहा जा सकता। तमिलनाडु के चुनाव पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हो सकता है कि चुनाव मे सफलता न मिलने पर वह अपने निर्णय पर अपने प्रशंसकों की प्रार्थना पर पुनर्विचार करें।




किन्तु, इस समय तो उनके इरादे राजनीतिक ही लगते है। आज उनकी ६९वी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और शीर्षक का अनावरण हुआ। यह शीर्षक और पोस्टर में विजय का पोज़ उनके इरादे साफ करता है। एच विनोद के निर्देशन में बनी इस राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म का शीर्षक जन नायगन या जन नायक रखा गया है। यह शीर्षक बताता है कि वह तमिलनाडु की जनता के नेता बनने की विजय की इच्छा रखते है।


गणतंत्र दिवस पर विजय की फिल्म की पहली झलक 


इस फिल्म का पोस्टर भी उनकी इस इच्छा की पुष्टि करता है। पोस्ट में वह सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है। पार्श्व में जनसमुद्र सा उमड़ा पड़ा है, जो हाथ उठा कर उनके समर्थन की पुष्टि करता है।  विजय का यह पोज़ उनकी राजनीतिक यात्रा के प्रारम्भ की एक सभा में उनके पोज़ से प्रेरित लगता है।




विजय की फिल्म जन नायक को, इस साल दिवाली २०२५ में प्रदर्शित किये जाने की योजना थी। किन्तु, पोस्टर से ऐसा प्रतीत नहीं होता कि यह फिल्म दिवाली या किसी अन्य तिथि में प्रदर्शित होगी। किन्तु, विजय की राजनीतिक इच्छा को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि विजय की यह फिल्म आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी। समाचार यह भी है कि जन नायक पोंगल २०२६ में तमिलनाडु के दर्शकों के समक्ष उपस्थित होगा। यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी।




फिल्म के निर्देशक एच विनोद ने तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार के साथ थुनिवु, वलीमई और नेरकोंडा पारवाई का निर्देशन किया था। यह तीनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई थी। जन नायक, एच विनोद की विजय के साथ पहली फिल्म है। अपनी फिल्मों के नायक को उभरने का हुनर विनोद में कूट कूट कर भरा हुआ है। वह इस फिल्म से  विजय के प्रशंसकों को उन्हें जन नायक का जोश भर सकते है।




इस फिल्म में दलपति विजय की नायिका पूजा हेगड़े होंगी। यह फिल्म पूजा हेगड़े के साथ विजय की दूसरी फिल्म है। इस जोड़ी की पहली फिल्म २०२२ में प्रदर्शित स्पाई एक्शन फिल्म बीस्ट थी।  विजय की रॉ एजेंट भूमिका वाली इस फिल्म को हिंदी में रॉ शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया गया था।


 #VenkatPrabhu की स्पीड थ्रिल का #GOAT  #ThalapathyVija


जन नायगन के खल नायक बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल है। संदीप रेड्डी वंगा की बहुभाषी फिल्म एनिमल के बाद, बॉबी देओल दक्षिण के फिल्मकारों की पहली पसंद बन गए है। वह अब तक दक्षिण की दो तमिल फिल्मों में खल भूमिका कर चुके है। सूर्या की तमिल फिल्म कंगूवा और नन्दीमुरि बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म डाकू महाराजा के बाद, बॉबी देओल अभिनेता पवन कल्याण की कई भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म हरि हर वीरू मल्ला पार्ट १: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट में औरंगजेब की भूमिका कर रहे है।




विजय की अंतिम बताई जा रहे फिल्म जान नायगन की अन्य भूमिकाओं में गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियमणि, ममता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी शरदकुमार है।




यदि, जन नायक पोंगल २०२६ में प्रदर्शित होती है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होती है तो इसका प्रभाव तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है, जो मई २०२६ में होने जा रहे है। विजय के प्रशंसकों का इरादा भी जन नायक को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल बनाने का है। अब भविष्य ही बताएगा कि जन नायक बॉक्स ऑफिस और तमिलनाडु की जनता का नायक बन पाता है या नहीं !


Saturday, 25 January 2025

गणतंत्र दिवस पर विजय की Thalapathy69 की पहली झलक

 


 

फिल्म उद्योग और दलपति विजय के प्रशंसकों में फिर से उत्साह की लहर दौड़ गई है. फिल्म निर्माण कंपनी KVN प्रोडक्शंस ने फिल्म दलपति 69 के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है. यह दलपति विजय की आखिरी फिल्म है। क्योंकि, अब विजय राजनीति में व्यस्त होने जा रहे है .




2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्म मानी जाने वाली इस अनाम फिल्म का पहला लुक रविवार, 26 जनवरी को जारी किया जाएगा। इस घोषणा के बाद विजय के प्रशंसक पहली झलक की उत्साह से प्रतीक्षा कर रहे है.




दलपति विजय, तमिल फिल्मों के सबसे लोकप्रिय फिल्म अभिनेताओं में गिने जाते है. इसलिए. प्रशंसक चाहते है कि जब विजय अपनी अभिनय यात्रा को विराम देने जा रहे है, तब उनके प्रशंसक उनकी फिल्म को बड़ी हिट बना कर, उन्हें अविस्मरणीय विदाई देना चाहते हैं।




प्रशंसकों की बढ़ती प्रत्याशा को ध्यान में रख कर निर्माताओं ने आज थलपति विजय के असाधारण करियर को उनकी पहली फिल्म से लेकर उनकी 68वीं फिल्म तक के रूप में मनाने के लिए एक विशेष वीडियो मोंटाज जारी किया है। इस श्रद्धांजलि ने दर्शकों को उनकी 68 प्रतिष्ठित फिल्मों की याद दिला दी है, जो भारतीय फिल्म परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने वाले व्यक्ति के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।



केवीएन ने अपने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा,- "हम एक अपडेट लेकर आये हैं 🤗:"



इस फिल्म के निर्देशक एच. विनोद हैं, जो अपनी मनोरंजक कहानियों वाली फिल्मों से दर्शकों को बांधे रखने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। रॉकस्टार अनिरुद्ध द्वारा संगीत तैयार किए जाने से  फिल्म के भावनात्मक और नाटकीय क्षण निश्चित रूप से भव्य पैमाने पर उभर कर सामने आएंगे।



फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के वेंकट के. नारायण ने किया है, जिसमें सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी और लोहित एनके हैं, जो दलपति विजय की विरासत के अनुरूप उत्पादन स्तर का वादा करते हैं 

विजय की फिल्मों के मोंटाज