Showing posts with label Hindi Film. Show all posts
Showing posts with label Hindi Film. Show all posts

Tuesday, 28 January 2025

#Dhanush और #KritiSanon ने कहा - #TereIshkMein




 

एक के बाद एक, जीरो और अतरंगी रे की असफलता का कलंक ढोने के बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि निर्देशक आनंद एल राय की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। आज उनकी नई फिल्म की घोषणा और इस फिल्म के कुछ दृश्य अनावृत होने के बाद, इसका अनुमान लगाया जा रहा है।




इस फिल्म की लगभग ८० सेकंड की झलक पूरी तरह  से कृति सेनन के चरित्र पर केंद्रित है। इस झलक में कृति सेनन का चरित्र भड़के दंगे बीच हाथ में मिटटी के तेल का कनस्तर लिए जा रहा है। एक जगह रुक कर, कृति पूरा कनस्तर अपने सर पर खाली कर देती है। उसके बाद, वह एक सिगरेट होठों के मध्य दबा कर लाइटर सुलगा लेती है। इसके बाद एक आग का गोला पूरी स्क्रीन पर छा जाता है। यह क्लिप स्तब्ध कर देने वाली है। कृति अपने चेहरे के भाव से अपने दर्द की अभिव्यक्ति कर जाती है।




इस क्लिप से कृति सेनन बिना किसी संवाद के दर्शकों से संवाद बैठा लेती है। यह कीर्ति सेनन की सफलता है। इस दृश्य को आनंद एल राय  ने बहुत सुंदरता से सेलुलॉइड पर उतारा है। पार्श्व संगीत और कृति सेनन का शायरी जैसे बोल दृश्य को और अधिक प्रभावशाली बना देते है।




तेरे इश्क़ में की विशेषता है कि इस फिल्म से आनंद एल राय, संगीतकार एआर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल की तिकड़ी दूसरी बार एक साथ आ रही है। इस तिकड़ी ने, २०१३ में प्रदर्शित फिल्म रांझणा जैसी बड़ी हिट फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म ने तमिल सुपरस्टार धनुष का परिचय हिंदी दर्शकों से सफलतापूर्वक कराया था। फिल्म में धनुष की सोनम कपूर के साथ जोड़ी थी।




अब धनुष तीसरी बार आनंद एल राय की फिल्म कर रहे है। रांझणा के बाद निर्देशक आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी की दूसरी फिल्म अतरंगी रे थे। किन्तु, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर पाने में असफल रही थी। कदाचित फिल्म में हिन्दू लड़की के मुस्लिम लडके से रोमांस का एंगल फिल्म को असफल बना गया। अब तीसरी बार, धनुष के साथ आनंद ने कौन सा एंगल लिया है, यह देखने की बात होगी। किन्तु, धनुष, आनंद एल राय, एआर रहमान और इरशाद कामिल की चौकड़ी से कोई कमाल की अपेक्षा की जा सकती है।




निर्माता भूषण कुमार की, २८ नवंबर २०२५ को हिंदी और तमिल में प्रदर्शन के लिए निर्धारित फिल्म तेरे इश्क़ में के लेखक आनंद एल राय के प्रिय लेखक हिमांशु शर्मा है। यद्यपि, निर्माता भूषण कुमार ने कृति सेनन के साथ कुछ फिल्में बनाई है, किन्तु, आनंद एल राय और धनुष के साथ वह पहली बार फिल्म कर रही है।  

#TereIshkMein2025 #Dhanush #KritiSanon #AanandLRai, #ARRahman #HimanshuSharma #BhushanKumar #IrshadKamil

 

 

Sunday, 26 January 2025

क्या #JanNayak (#JanaNayagan) बन पाएंगे #ActorVijay ?

 


विगत दिनों, दलपति विजय की गतिविधियों से स्पष्ट हो गया कि वह अब तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय होना चाहते है। वह प्रदेश और देश की राजनीति पर अपने विचार मुखर कर रहे है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी Thalapathy ६९ शीर्षक से बनाई जा रही फिल्म, उनके करियर की अंतिम फिल्म होगी।




विजय सचमुच तमिल फिल्म उद्योग को अलविदा कह रहे है, अभी सुनिश्चित नहीं कहा जा सकता। तमिलनाडु के चुनाव पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हो सकता है कि चुनाव मे सफलता न मिलने पर वह अपने निर्णय पर अपने प्रशंसकों की प्रार्थना पर पुनर्विचार करें।




किन्तु, इस समय तो उनके इरादे राजनीतिक ही लगते है। आज उनकी ६९वी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और शीर्षक का अनावरण हुआ। यह शीर्षक और पोस्टर में विजय का पोज़ उनके इरादे साफ करता है। एच विनोद के निर्देशन में बनी इस राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म का शीर्षक जन नायगन या जन नायक रखा गया है। यह शीर्षक बताता है कि वह तमिलनाडु की जनता के नेता बनने की विजय की इच्छा रखते है।


गणतंत्र दिवस पर विजय की फिल्म की पहली झलक 


इस फिल्म का पोस्टर भी उनकी इस इच्छा की पुष्टि करता है। पोस्ट में वह सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है। पार्श्व में जनसमुद्र सा उमड़ा पड़ा है, जो हाथ उठा कर उनके समर्थन की पुष्टि करता है।  विजय का यह पोज़ उनकी राजनीतिक यात्रा के प्रारम्भ की एक सभा में उनके पोज़ से प्रेरित लगता है।




विजय की फिल्म जन नायक को, इस साल दिवाली २०२५ में प्रदर्शित किये जाने की योजना थी। किन्तु, पोस्टर से ऐसा प्रतीत नहीं होता कि यह फिल्म दिवाली या किसी अन्य तिथि में प्रदर्शित होगी। किन्तु, विजय की राजनीतिक इच्छा को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि विजय की यह फिल्म आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी। समाचार यह भी है कि जन नायक पोंगल २०२६ में तमिलनाडु के दर्शकों के समक्ष उपस्थित होगा। यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी।




फिल्म के निर्देशक एच विनोद ने तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार के साथ थुनिवु, वलीमई और नेरकोंडा पारवाई का निर्देशन किया था। यह तीनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई थी। जन नायक, एच विनोद की विजय के साथ पहली फिल्म है। अपनी फिल्मों के नायक को उभरने का हुनर विनोद में कूट कूट कर भरा हुआ है। वह इस फिल्म से  विजय के प्रशंसकों को उन्हें जन नायक का जोश भर सकते है।




इस फिल्म में दलपति विजय की नायिका पूजा हेगड़े होंगी। यह फिल्म पूजा हेगड़े के साथ विजय की दूसरी फिल्म है। इस जोड़ी की पहली फिल्म २०२२ में प्रदर्शित स्पाई एक्शन फिल्म बीस्ट थी।  विजय की रॉ एजेंट भूमिका वाली इस फिल्म को हिंदी में रॉ शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया गया था।


 #VenkatPrabhu की स्पीड थ्रिल का #GOAT  #ThalapathyVija


जन नायगन के खल नायक बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल है। संदीप रेड्डी वंगा की बहुभाषी फिल्म एनिमल के बाद, बॉबी देओल दक्षिण के फिल्मकारों की पहली पसंद बन गए है। वह अब तक दक्षिण की दो तमिल फिल्मों में खल भूमिका कर चुके है। सूर्या की तमिल फिल्म कंगूवा और नन्दीमुरि बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म डाकू महाराजा के बाद, बॉबी देओल अभिनेता पवन कल्याण की कई भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म हरि हर वीरू मल्ला पार्ट १: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट में औरंगजेब की भूमिका कर रहे है।




विजय की अंतिम बताई जा रहे फिल्म जान नायगन की अन्य भूमिकाओं में गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियमणि, ममता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी शरदकुमार है।




यदि, जन नायक पोंगल २०२६ में प्रदर्शित होती है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होती है तो इसका प्रभाव तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है, जो मई २०२६ में होने जा रहे है। विजय के प्रशंसकों का इरादा भी जन नायक को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल बनाने का है। अब भविष्य ही बताएगा कि जन नायक बॉक्स ऑफिस और तमिलनाडु की जनता का नायक बन पाता है या नहीं !


Friday, 24 January 2025

#BoxOffice पर #Jat से #JollyLLB3 का टकराव !



बॉलीवुड में आज सनसनी का वातावरण है।  आज जैसे ही सनी देओल की फिल्म जाट के १० अप्रैल २०२५ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई, पूरा बॉलीवुड चौंक गया। क्योंकि, १० अप्रैल को अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी फिल्म जॉली एलएलबी ३ के प्रदर्शन की तिथि पूर्व निर्धारित थी।  इसका मतलब, १० अप्रैल को सनी देओल का अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव !



 

यद्यपि यह टकराव पहला और अनोखा नहीं था।  सनी देओल और अक्षय कुमार, दोनों की ही फ़िल्में बॉलीवुड के दूसरे बड़े सितारों की फिल्मो से टकराई है।  स्वयं सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव बॉलीवुड देख चुका है।





विगत वर्ष, ११ अगस्त २०२३ को दो सीक्वल फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी।  सनी देओल की, २००१ की सुपरडुपर हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा की सीक्वल फिल्म ग़दर २ प्रदर्शित होने जा रही थी।  इसी दिन, अक्षय कुमार की, २०१२ की सामाजिक हास्य फिल्म ओएमजी- ओह माय गॉड की सीक्वल फिल्म ओएमजी २ प्रदर्शित होने जा रही थी।  दोनों मूल फिल्में ग़दर एक प्रेम कथा और ओह माय गॉड बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसलिए दो सफल फिल्मों के सीक्वल का टकराव दिलचस्प से देखा जा रहा था।


#BobbyDeol के बाद  #SunnyDeol दक्षिण की फिल्मों में !



ग़दर २ और ओएमजी २ के टकराव से दोनों फिल्मों को भरपूर प्रचार मिला।  किन्तु, सफलता भिन्न मिली।  साठ करोड़ के बजट से बनी ग़दर २ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कारोबार करते हुए ६९१ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। यह सुपरडुपर हिट फिल्म मानी गई।  किन्तु, ओएमजी २ का कारोबार भिन्न रहा। ओएमजी २ का बजट भी ६० करोड़ था, किन्तु, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र २२१ करोड़ का ही व्यवसाय किया।





इसमें कोई संदेह नहीं कि भिन्न शैली और हिट अभिनेताओं की इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार मिलेगा।  किन्तु, इन फिल्मों की एक साथ प्रदर्शन पर संदेह अभी भी बना हुआ है।  यह अफवाह है कि जॉली एलएलबी ३ के प्रदर्शन की तिथि आगे सरका दी गई है।  अब यह फिल्म १० अप्रैल को प्रदर्शित नहीं होगी। कुछ जाट के प्रदर्शन को टाल दिए जाने की भविष्यवाणी कर रहे है। किन्तु, को आधिकारिक  पुष्टि नहीं हो पाई है।





यह एक दिलचस्प बात।  विगत वर्ष सितम्बर में यह अफवाह जोरदार थी कि  अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्मों का पहला टकराव जनवरी में होगा। कहा गया कि अक्षय कुमार की २४ जनवरी को प्रदर्शित होने वाली युद्ध की पृष्ठभूमि पर एक्शन फिल्म स्काई फाॅर्स का टकराव सनी देओल की फिल्म लाहौर १९४७ से होगा। यह फिल्म भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर फिल्म थी।  किन्तु, निर्देशक राजकुमार संतोषी की यह फिल्म अब जून में किसी तिथि में प्रदर्शित होगी।  इस प्रकार से स्काई फ़ोर्स सोलो फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुई है।

#AkshayKumar के लिए बॉक्स ऑफिस का फ़ोर्स बनेगी  #SkyForce ?

#SubhashGhai और #AmitabhBachchan को #Deva का आभार !



दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े और निर्देशक रोशन एंड्रूज़ के साथ शाहिद कपूर की पहली फिल्म देवा ठीक सात दिन बाद अर्थात ३१ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म शाहिद कपूर के चरित्र देवा पर केंद्रित है। इस फिल्म में, शाहिद कपूर ने खतरनाक एक्शन दृश्य किये हैं।





आज, बॉलीवुड के दूसरे शो मैन सुभाष घई का ८१वा जन्मदिन है।  इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सहित देवा की पूरी टीम ने सुभाष घई को जन्मदिन पर शुभकामनाये दी और आभार प्रकट किया।  देवा टीम ने सुभाष घई को शुभकामनाये दी, ठीक ! किन्तु, आभार किस बात पर प्रकट किया ?


#GameChanger #SkyForce हुआ #Fateh और #Deva  हुआ #Azaad !


आज बताते हैं ३७ साल पुरानी घटना।  यद्यपि,  अमिताभ बच्चन बोफोर्स घोटाले में फंस कर,  राजनीति से दूर हो गए थे। किन्तु, प्रारंभिक झटके के बाद, उनकी बॉलीवुड की गाड़ी चल निकली थी।  उसी समय, सुभाष घई ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म देवा का निर्माण किये जाने की घोषणा की।  इस फिल्म में, सुभाष घई के प्रिय एक्टर राजकुमार भी थे।  अन्य भूमिकाओं में मीनाक्षी शेषाद्रि, शम्मी कपूर और इला अरुण को भी लिया गया था।  सुभाष घई ने फिल्म का एक बड़ा सेट खड़ा कर दिया था।  इस पर अमिताभ बच्चन का मशाल पकड़े हुए फोटो सेशन भी हो चुका था।




इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए। वह सेट पर देर से आते और सेट छोड़ कर चले जाते।  कभी यकायक ही बीमारी का बहाना बना देते।  वह सुभाष घई को दी गई तारीखें कैंसिल करते और दुसरे निर्माताओं को दे डालते।  इसने सुभाष घई कोई परेशां कर दिया।  अमिताभ बच्चन से सुभाष घई की सीधे बात भी नहीं हो पाती थी।  उनके स्तर के निर्माता को अमिताभ बच्चन के स्टाफ से बात करनी पड़ती थी।  इससे सुभाष घई को साफ हो गया कि अमिताभ बच्चन फिल्म को करना नहीं चाहते।  इसलिए एक दिन जब अमिताभ बच्चन मद्रास में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, अमिताभ बच्चन को समाचार मिला कि सुभाष घई ने देवा को बंद कर दिया है।

 




कुछ समय बाद, यह समाचार आया कि डब्बा बंद की गई फिल्म देवा अब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बनाई जाएगी। सुभाष घई ने अपने निर्देशक जीवन का प्रारम्भ शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सुपरहिट फिल्म कालीचरण, विश्वनाथ और गौतम गोविंदा से किया था।  उनकी शत्रु के साथ पहली तीनों फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।  इसलिए, स्वाभाविक था कि शत्रुघ्न सिन्हा के साथ देवा भी सफल होती।  किन्तु, कुछ दिनों बाद, सुभाष घई ने देवा को कभी न बनाये जाने की घोषणा की।


पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा जोडी !



इससे स्पष्ट है कि देवा शीर्षक के सर्वाधिकार सुभाष घई के पास थे। बिना उनकी अनुमति के शाहिद कपूर की फिल्म देवा के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म को इस शीर्षक के साथ प्रचारित नहीं कर सकते थे। इसलिए, देवा का शीर्षक प्राप्त करना आवश्यक था। कपूर बताते हैं कि उनकी एक फ़ोन कॉल के बाद ही सुभाष घई ने फिल्म का शीर्षक उन्हें सौंपे जाने पर सहमति दे दी। 




किन्तु, देवा की टीम ने इसके लिए अमिताभ बच्चन को क्यों धन्यवाद् दिया? क्योंकि, इस शीर्षक पर अमिताभ बच्चन का कोई अधिकार नहीं था।  बताते हैं कि सुभाष है ने शर्त रख दी थी कि यदि अमिताभ बच्चन मान जाये।  कदाचित, सुभाष घई आवश्यकता से अधिक विनम्र दिखाई देना चाहते थे।  कुछ भी हो अमिताभ बच्चन ने बिना किसी न नुकुर के फिल्म के टाइटल पर अपनी सहमति दे दी।




फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रूज़ कर रहे हैं। रोशन मलयालम फिल्मों के प्रतिष्ठित निर्देशक है।  उनकी फिल्म नोटबुक को काफी सराहना और पुरस्कार मिले थे। देवा उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  निर्माता जिओ स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर की इस फिल्म का बजट ७० करोड़ है। इस फिल्म के ट्रेलर को यू ट्यूब पर कीर्तिमान दर्शकों ने देखा और सराहा था। इसलिए, १५६ मिनट अवधि की फिल्म देवा के हिट होने की पूरी संभावना है।

Wednesday, 22 January 2025

#AkshayKumar के लिए बॉक्स ऑफिस का फ़ोर्स बनेगी #SkyForce ?



गणतंत्र दिवस सप्ताहांत एक दिन पश्चात प्रारम्भ हो जायेगा।  हिंदी फिल्म उद्योग को इस सप्ताहांत की उत्कंठा से प्रतीक्षा रहती है।  इस दिन के लिए बॉलीवुड अपनी बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट की फिल्मे प्रदर्शित करता है।  सामान्य रूप से गणतंत्र दिवस अवकाश वाला दर्शक उन्हें निराश भी नहीं करता। 





इस बार भी, गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर, २४ जनवरी २०२५ को जीओ स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स की फिल्म स्काई फाॅर्स प्रदर्शित होने जा रही है।  इस फिल्म का बजट ६० से ७० करोड़ के मध्य बताया जा रहा है।  फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमृत कौर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं।





स्काई फाॅर्स का कथानक १९६५ के भारत-पाकिस्तान युद्ध का है।  इस युद्ध में, पाकिस्तानी वायु सेना के भारत पर बमबारी का उत्तर भारतीय वायु सेना के पॉकिस्तान के सरगोधा एयर बेस को बमों से नष्ट कर देने के रूप में आया था।  इसे भारतीय वायु सेना का पहला हवाई हमला बताया जाता है।





युद्ध की पृष्ठभूमि और पाकिस्तान वाले कथानक दर्शकों को आकर्षित करते है।  कोरोना वायरस के बाद के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित दो फिल्मे इसका प्रमाण है।  कोरोना के पश्चात्, २०२२ में कोई उल्लेखनीय फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई थी।  कदाचित कोरोना का भय अभी समाप्त नहीं हुआ था।





किन्तु, २०२३ में, गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की, एक रॉ एजेंट के पाकिस्तान के भारत पर मिसाइल हमले को नष्ट करने के कथानक पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा अभिनीत फिल्म पठान २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म को इससे जुड़े विवादों ने बड़ी हिट फिल्म बना दिया था।  यह २०२३ की बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सबसे अधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म थी।



कन्नप्पा में दूसरी बार भगवान् शिव बनेंगे अक्षय कुमार


अगले ही साल, अर्थात २०२४ में, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ही फिल्म फाइटर प्रदर्शित हजी थी।  २५ जनवरी २०२४ को प्रदर्शित हृथिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म फाइटर का बजट २५० करोड़ का था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३४४ करोड़ का व्यवसाय किया था। यद्यपि यह व्यवसाय निर्माता की दृष्टि से विशेष अच्छा नहीं था।  किन्तु, बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ ने उत्साह पैदा किया था कि अब दर्शक छविगृहों में आना चाहता है।





इस उत्साहजनक गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के पश्चात्, इस साल स्काई फाॅर्स प्रदर्शित हो रही है।  फिल्म का बजट नियंत्रित है।  इसके बाद भी निर्माता चाहेंगे कि फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक खींच लाये। ऎसी इच्छा फिल्म के नायक अक्षय कुमार की अवश्य होगी। वह चाहेंगे कि स्काई फाॅर्स बड़ी हिट फिल्म साबित हो। अन्यथा, उनका करियर समाप्ति की ओर  है।





अक्षय कुमार की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर सफलता की दृष्टि से विगत दो वर्ष काफी खराब रहे है। २०२३ में उनकी तीन फिल्मे सेल्फी, ओएमजी २ और मिशन रानीगंज प्रदर्शित हुई थी। २०२४ में भी तीन फिल्में बड़े मिया छोटे मिया, सरफिरा और खेल खेल में प्रदर्शित ही थी।  दो साल में प्रदर्शित यह तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर निराश कर गई।  विशेष बात यह थी कि मिशन रानीगंज और सिरफिरा में अक्षय कुमार का अभिनय अच्छा था।  किन्तु, फ़िल्में दर्शकों को प्रभावित कर अपने में असफल रही थी।




ऐसे मे, अक्षय कुमार को स्काई फाॅर्स की सफलता की आवश्यकता है। यदि यह फिल्म सफल हुई तो अक्षय कुमार की आगामी फिल्म जॉली एलएलबी २, शंकरा और हॉउसफुल ५ को दर्शक मिलेंगे।