Showing posts with label Shahid Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Shahid Kapoor. Show all posts

Wednesday, 4 June 2025

#ShahRukhKhan से लेकर #RandeepHooda तक बॉलीवुड के एंटी-हीरो !

 



 

बॉलीवुड में हीरो को हमेशा से प्यार मिला है, लेकिन असली शो चुराने वाले तो वो ऐंटी-हीरो होते हैं — जो गलत भी हैं, खतरनाक भी, लेकिन फिर भी बेहद दिलचस्प। ये किरदार अक्सर जुनून, दर्द या ताकत की भूख से प्रेरित होते हैं और नैतिकता की सीमाओं को पार करते हैं। ऐसे ही कुछ यादगार ऐंटी-हीरो किरदार निभाने वाले अभिनेताओं पर नज़र डालते हैं:

 







शाहरुख़ ख़ान - 'किंग ऑफ रोमांस' बनने से पहले शाहरुख़ ने डर (1993) में राहुल का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था — एक जुनूनी और डरावना प्रेमी जिसकी "क-क-क-किरण" आज भी याद की जाती है। बाद में डॉन 2 (2011) में उन्होंने एक स्टाइलिश और चालाक अपराधी का रोल किया, जिससे नई पीढ़ी के लिए ऐंटी-हीरो को फिर से परिभाषित किया।

 







रणदीप हुड्डा - जाट में रणदीप ने एक खतरनाक ऐंटी-हीरो का रोल निभाया। उनका किरदार जितना डरावना था, उतना ही आकर्षक भी। अपनी भूमिकाओं में गहराई और सच्चाई लाने के लिए रणदीप ने इस ग्रे किरदार को भी बड़ी बारीकी से निभाया।



 






रणबीर कपूरऐनिमल (2023) में रणबीर का किरदार रणविजय एक हिंसक और भावनात्मक रूप से टूटा हुआ इंसान था। प्रेम और विनाश के बीच फंसे इस किरदार को रणबीर ने इतनी खूबसूरती से निभाया कि दर्शक उसे एक साथ चाहने और डरने लगे।

 








सैफ अली खान - देवारा पार्ट 1, में सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर के सामने एक रहस्यमय और खतरनाक विलेन का किरदार निभाया। ओमकारा और लाल कप्तान जैसी फिल्मों में ग्रे किरदारों से सैफ पहले भी ये साबित कर चुके हैं कि वो ग्रे किरदारों को बड़ी गहराई से समझते हैं।









शाहिद कपूर - कमीने (2009) में शाहिद कपूर ने गड्डू और चार्ली के दोहरे किरदार निभाए — एक हकलाता है, दूसरा तुतलाता है — दोनों ही सिस्टम से जूझते हुए, नैतिकता की सीमा पर जीते हैं। ये किरदार नायक नहीं थे, लेकिन दर्शकों की हमदर्दी जरूर जीत गए।

 








विक्की कौशल - रमन राघव 2.0 (2016) में विक्की कौशल ने एक भ्रष्ट, ड्रग्स लेने वाले पुलिसवाले का किरदार निभाया था। कानून के रखवाले का ही अंधेरे में गिर जाना, उन्हें एक बेहद दिलचस्प ऐंटी-हीरो बना देता है।

 







रणवीर सिंह - पद्मावत (2018) में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में एक उन्मादी, महत्वाकांक्षी और क्रूर शासक को इतने प्रभावशाली ढंग से निभाया कि उनका किरदार फिल्म पर हावी हो गया। रणवीर ने साबित किया कि खलनायक भी दर्शकों का हीरो बन सकता है।

Friday, 24 January 2025

#SubhashGhai और #AmitabhBachchan को #Deva का आभार !



दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े और निर्देशक रोशन एंड्रूज़ के साथ शाहिद कपूर की पहली फिल्म देवा ठीक सात दिन बाद अर्थात ३१ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म शाहिद कपूर के चरित्र देवा पर केंद्रित है। इस फिल्म में, शाहिद कपूर ने खतरनाक एक्शन दृश्य किये हैं।





आज, बॉलीवुड के दूसरे शो मैन सुभाष घई का ८१वा जन्मदिन है।  इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सहित देवा की पूरी टीम ने सुभाष घई को जन्मदिन पर शुभकामनाये दी और आभार प्रकट किया।  देवा टीम ने सुभाष घई को शुभकामनाये दी, ठीक ! किन्तु, आभार किस बात पर प्रकट किया ?


#GameChanger #SkyForce हुआ #Fateh और #Deva  हुआ #Azaad !


आज बताते हैं ३७ साल पुरानी घटना।  यद्यपि,  अमिताभ बच्चन बोफोर्स घोटाले में फंस कर,  राजनीति से दूर हो गए थे। किन्तु, प्रारंभिक झटके के बाद, उनकी बॉलीवुड की गाड़ी चल निकली थी।  उसी समय, सुभाष घई ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म देवा का निर्माण किये जाने की घोषणा की।  इस फिल्म में, सुभाष घई के प्रिय एक्टर राजकुमार भी थे।  अन्य भूमिकाओं में मीनाक्षी शेषाद्रि, शम्मी कपूर और इला अरुण को भी लिया गया था।  सुभाष घई ने फिल्म का एक बड़ा सेट खड़ा कर दिया था।  इस पर अमिताभ बच्चन का मशाल पकड़े हुए फोटो सेशन भी हो चुका था।




इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए। वह सेट पर देर से आते और सेट छोड़ कर चले जाते।  कभी यकायक ही बीमारी का बहाना बना देते।  वह सुभाष घई को दी गई तारीखें कैंसिल करते और दुसरे निर्माताओं को दे डालते।  इसने सुभाष घई कोई परेशां कर दिया।  अमिताभ बच्चन से सुभाष घई की सीधे बात भी नहीं हो पाती थी।  उनके स्तर के निर्माता को अमिताभ बच्चन के स्टाफ से बात करनी पड़ती थी।  इससे सुभाष घई को साफ हो गया कि अमिताभ बच्चन फिल्म को करना नहीं चाहते।  इसलिए एक दिन जब अमिताभ बच्चन मद्रास में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, अमिताभ बच्चन को समाचार मिला कि सुभाष घई ने देवा को बंद कर दिया है।

 




कुछ समय बाद, यह समाचार आया कि डब्बा बंद की गई फिल्म देवा अब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बनाई जाएगी। सुभाष घई ने अपने निर्देशक जीवन का प्रारम्भ शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सुपरहिट फिल्म कालीचरण, विश्वनाथ और गौतम गोविंदा से किया था।  उनकी शत्रु के साथ पहली तीनों फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।  इसलिए, स्वाभाविक था कि शत्रुघ्न सिन्हा के साथ देवा भी सफल होती।  किन्तु, कुछ दिनों बाद, सुभाष घई ने देवा को कभी न बनाये जाने की घोषणा की।


पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा जोडी !



इससे स्पष्ट है कि देवा शीर्षक के सर्वाधिकार सुभाष घई के पास थे। बिना उनकी अनुमति के शाहिद कपूर की फिल्म देवा के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म को इस शीर्षक के साथ प्रचारित नहीं कर सकते थे। इसलिए, देवा का शीर्षक प्राप्त करना आवश्यक था। कपूर बताते हैं कि उनकी एक फ़ोन कॉल के बाद ही सुभाष घई ने फिल्म का शीर्षक उन्हें सौंपे जाने पर सहमति दे दी। 




किन्तु, देवा की टीम ने इसके लिए अमिताभ बच्चन को क्यों धन्यवाद् दिया? क्योंकि, इस शीर्षक पर अमिताभ बच्चन का कोई अधिकार नहीं था।  बताते हैं कि सुभाष है ने शर्त रख दी थी कि यदि अमिताभ बच्चन मान जाये।  कदाचित, सुभाष घई आवश्यकता से अधिक विनम्र दिखाई देना चाहते थे।  कुछ भी हो अमिताभ बच्चन ने बिना किसी न नुकुर के फिल्म के टाइटल पर अपनी सहमति दे दी।




फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रूज़ कर रहे हैं। रोशन मलयालम फिल्मों के प्रतिष्ठित निर्देशक है।  उनकी फिल्म नोटबुक को काफी सराहना और पुरस्कार मिले थे। देवा उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  निर्माता जिओ स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर की इस फिल्म का बजट ७० करोड़ है। इस फिल्म के ट्रेलर को यू ट्यूब पर कीर्तिमान दर्शकों ने देखा और सराहा था। इसलिए, १५६ मिनट अवधि की फिल्म देवा के हिट होने की पूरी संभावना है।

Friday, 10 January 2020

कड़कड़ाती ठंड में Shahid Kapoor ने की जर्सी की शूटिंग



एक्टर शाहिद कपूर को एक ऐसे कलाकार के तौर पर जाना जाता है जो अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। 2019 उनके लिए एक शानदार साल रहा जिसमें उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े। हाल में ही शाहिद कपूर चंडीगढ़ में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान वहां का तापमान बहुत घट गया| इतनी ठंड होने के बावजूद भी उन्होंने शूटिंग पूरी की। 

जर्सी के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने नए साल के पहले तक, दिसंबर में नॉन स्टॉप शूटिंग की। इसे चंडीगढ़ में अब तक का सबसे ठंडा महीना कहा जा रहा है! ऐसे में शाहिद कपूर ने ना सिर्फ अपने शॉट्स बेहतरीन ढंग से दिए बल्कि कड़कती ठंड में बिना किसी शिकायत के आउटडोर शूट पूरा करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया। 

निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, "शाहिद बेहद ही प्रोफेशनल हैं| दिसंबर के दौरान अधिकांश शूटिंग आउटडोर या लाइव स्थानों पर होती थी, जहां हम सभी 3-4 कपड़ों में होते थे, लेकिन शाहिद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और ठंडे तापमान के बावजूद उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया|

प्रोड्यूसर अमन गिल ने कहा, "सभी को इस बात का अहसास हो रहा था कि ठंड बढ़ रही है खासकर रात में, जब तापमान 2 डिग्री तक पहुंच जाता था| लेकिन शाहिद पूरी तरह फोकस्ड थे और ना खुद को और ना ही यूनिट को, ठंड की वजह से प्रभावित होने दिया| एक प्रोफेशनल कलाकार होने के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरुरी होता है और उन्होंने ऐसा ही किया|

जर्सी को अल्लू अर्जुन प्रेजेंट कर रहे हैं जिसे अमन गिल और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी। 

Wednesday, 18 December 2019

Shahid Kapoor और भाई Ishaan Khattar का Vijay Deverakonda कनेक्शन


आजकल, ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय, निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता पहली खाली पीली की शूटिंग में व्यस्त हैं।  ईशान और अनन्या पहली बार एक साथ कोई फिल्म कर रहे हैं।  यह एक एक्शन रोमांस फिल्म है।  फिल्म में भय की ख़ास भूमिका है।  इस फिल्म का निर्देशन मक़बूल खान कर रहे हैं।  मक़बूल खान की भी यह पहली फिल्म है।

ईशान, शाहिद और विजय कनेक्शन
फिल्म की कहानी में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय के किरदारों की एक आधी रात को पहली मुलाक़ात होती है।  यह फिल्म एक तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला (२०१८) का हिंदी रीमेक है।  टैक्सीवाला, भगवद्गीता के एक अध्याय पर आधारित है। इस फिल्म के बाद, ईशान खट्टर, शाहिद कपूर और विजय देवराकोण्डा का कनेक्शन उभर कर आता है। कैसे ?

शाहिद-ईशान भाई-भाई
अब इसे बताने की ज़रुरत नहीं कि ईशान खट्टर, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के कजिन हैं।  क्योंकि, शाहिद कपूर और ईशान की माँ नीलिमा  अज़ीम है।  शाहिद कपूर के पिता, फिल्म अभिनेता पंकज कपूर हैं, जबकि ईशान के पिता भी टीवी एक्टर राजेश खट्टर के नीलिमा अज़ीम से बेटे हैं।

अर्जुन रेड्डी की रीमेक में शाहिद कपूर
भिन्न पिताओं की संतान इन दो भाइयों शाहिद और ईशान का विजय देवराकोण्डा कनेक्शन बड़ा दिलचस्प हैं। लगातार, असफलताओं से जूझ रहे शाहिद कपूर के फिल्म करियर को, २१ जून २०१९ को रिलीज़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म कबीर सिंह ने नया जीवन दिया था। कबीर सिंह, एक तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म थी।  इस फिल्म में नायक की भूमिका में विजय देवराकोण्डा थे।

विजय देवराकोंडा की फिल्मों के रीमेक में कपूर  
ईशान, जिस रोमांस एक्शन फिल्म खाली पीली में अभिनय कर रहे हैं, वह तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक फिल्म है।  टैक्सीवाला के नायक भी विजय देवराकोण्डा थे। यानि, अपने भाई शाहिद कपूर की तरह ईशान खट्टर भी, विजय देवराकोण्डा की फिल्म के रीमेक से सफलता की उम्मीद कर रहे हैं।यही, शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और विजय देवराकोण्डा कनेक्शन है।

शाहिद कपूर की हिट फिल्म
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर २७८.८० करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।यह २०१९ में किसी हिंदी फिल्म का दूसरा सबसे बढ़िया कलेक्शन है।  कबीर सिंह से ऊपर सिर्फ वॉर का ही कलेक्शन है।  कबीर सिंह की सफलता के बाद, शाहिद कपूर के स्टारडम में इजाफा हुआ है। उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। वह एक दूसरी तेलुगु फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक कर रहे हैं।  क्या, विजय देवराकोण्डा  की फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक फिल्म खाली पीली भी ईशान खट्टर के करियर को ऑक्सीजन देने का काम कर पाएगी ?

Thursday, 5 December 2019

पिता Pankaj Kapoor के साथ Shahid Kapoor की जर्सी


पिता और पुत्र की जोड़ी को एक साथ देखना बढ़िया अनुभव होता है। खासकर तब, जब यह पिता-पुत्र पंकज कपूर और शाहिद कपूर हों।  यही कारण था कि जब पंकज कपूर और शाहिद कपूर, विकास बहल निर्देशित फिल्म शानदार में एक साथ नज़र आये तो उनके बीच के हर दृश्य में दर्शकों ने खूब तालियाँ बजाई । फिल्म शानदार में यह दोनों पिता-पुत्र की भूमिका में नहीं थे।  शानदार में, पंकज कपूर ने आलिया भट्ट के पिता की भूमिका की थी।

चार साल बाद जर्सी में
अब यह पिता-पुत्र जोड़ी चार साल बाद, फिर एक साथ नज़र आएगी।  यह दोनों तेलुगु स्पोर्ट्स फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में एक साथ नज़र आएंगे।  इस फिल्म में भी पंकज कपूर और शाहिद कपूर बाप बेटा नहीं बने होंगे। फिल्म में, पंकज कपूर शाहिद कपूर के मेंटर की भूमिका में नज़र आयेंगे ।  वह इस क्रिकेट खिलाडी की फील्ड पर वापसी में अहम् भूमिका निभाता है।

पिता डायरेक्टर, बेटा एक्टर
पंकज कपूर और शाहिद कपूर का परदे के लिए यह तीसरा साथ है।  शानदार से पहले यह दोनों फिल्म मौसम भी एक साथ कर चुके हैं।  पंकज कपूर, फिल्म मौसम के निर्देशक थे।  फिल्म में शाहिद कपूर ने फिल्म में कश्मीरी मुस्लिम करैक्टर कर रही सोनम कपूर के हिन्दू प्रेमी की भूमिका की थी।  बेहतरीन एक्टर पंकज कपूर की फिल्म मौसम काफी ऊबाऊ साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खा गई ।

बेटे के लिए बाप की वापसी
तेलुगु फिल्म जर्सी १९ अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी।  यह फिल्म एक क्रिकेट खिलाड़ी के अपने बेटे की खातिर १० साल बाद फील्ड में वापसी करने की मार्मिक कहानी थी।  इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरि ने किया था।  गौतम ही हिंदी रीमेक का भी निर्देशन कर रहे हैं।  हिंदी जर्सी में, शाहिद कपूर के चरित्र की क्रिकेट में वापसी में मदद करने वाली लड़की की भूमिका मृणाल ठाकुर कर रही हैं। यह फिल्म २८ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।


Saturday, 2 November 2019

दूसरी बार क्रिकेटर बनेंगे Shahid Kapoor


बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, अपनी दूसरी तेलुगु रीमेक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं।  यह फिल्म, तेलुगु  एक्टर नानी की हिट फिल्म जर्सी की  रीमेक फिल्म है।  जर्सी में नानी ने एक क्रिकेटर की भूमिका की थी, जो बड़ी उम्र में अपने बेटे के खातिर क्रिकेट मैदान में उतरता है और अपनी टीम को जीत दिलवाता है।

शाहिद कपूर हिंदी रीमेक में, नानी वाली भूमिका करेंगे।  यानि वह एक उम्रदराज़ क्रिकेटर की भूमिका करेंगे।  यह दूसरा मौका होगा, जब शाहिद कपूर किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका करेंगे। 

उन्होंने, २००९ में निर्देशक अनुराग सिंह की स्पोर्ट्स फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में एक क्रिकेट खिलाड़ी रोहन सिंह की भूमिका की थी।  इस फिल्म में रानी मुख़र्जी सिख का वेश रख कर क्रिकेट खेलती है।
हालाँकि, शाहिद कपूर ने, दिल बोले हड़िप्पा में क्रिकेटर की भूमिका की थी।  लेकिन, वह जर्सी के रीमेक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।  इसलिए, उन्होंने फिल्म की शूटिंग में देरी के बावजूद बल्ला भंजना शुरू कर दिया है।

जर्सी के रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ही करेंगे। शाहिद कपूर की पिछली रीमेक फिल्म कबीर सिंह का निर्देशन भी मूल फिल्म अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा ने किया था।  कबीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  शाहिद कपूर को उम्मीद है कि जर्सी की रीमेक फिल्म भी बड़ा कारोबार करेगी।

अभी जर्सी रीमेक दूसरी स्टारकास्ट के नामों का ऐलान नहीं किया गया है।  लेकिन, इतना पता चला है कि जर्सी रीमेक की शूटिंग चंडीगढ़ में जल्द ही शुरू हो जाएगी।  फिल्म २८ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।

Wednesday, 30 October 2019

Rashmika Mandana नहीं Shahid Kapoor की Mrunal Thakur


न न कहते कहतेमोटी फीस लेने के बादकबीर सिंह अभिनेता शाहिद  कपूर ने तेलुगु एक्टर नानी की हिट फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक करना मंज़ूर कर लिया है। फिल्म में शाहिद कपूरएक क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका करेंगे। यह दूसरी बार होगाजब शाहिद के हाथों में क्रिकेट बैट होगा। इस फिल्म को अगले साल २८ अगस्त रिलीज़ होना है। लेकिनअभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है।

श्रद्धा श्रीनाथ नहीं !
दरअसलफिल्म के शुरू होने में नायिका का पेंच फंसा हुआ है। फिल्म में इस क्रिकेटर का रोमांस और पत्नी के लिए एक्ट्रेस का चुनाव नहीं हो पाया है। मूल फिल्म में यह भूमिका श्रद्धा श्रीनाथ ने  की थी। श्रद्धा श्रीनाथ का हिंदी फिल्म डेब्यूनिर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फ्लॉप फिल्म मिलन टॉकीज़ से हुआ था।

रश्मिका मंदना नहीं
लेकिनजर्सी के निर्माता हिंदी रीमेक से रश्मिका मंदना का डेब्यू करवाना चाहते थे। रश्मिकादक्षिण की फिल्मों में व्यस्त अदाकारा हैं। उनकीविजय देवरकोंडा के साथ फिल्म डिअर कामरेड पिछले दिनों ही रिलीज़ हुई है। वह इस समय दक्षिण की पांच बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं। हिंदी रीमेक लिए तारीखों की समस्या सामने आई। उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।

मृणाल की हां का इंतज़ार
इस समयहिंदी जर्सी की स्क्रिप्ट मृणाल ठाकुर के पास पड़ी है। मृणाल ठाकुर फिल्म सुपर ३० में हृथिक रोशन की प्रेमिका और फिल्म बाटला हाउस में जॉन अब्राहम की पत्नी के तौर पर अपने प्रेमिका और पत्नी तत्व का परिचय दे चुकी है। उनके चेहरे पर अभी ताज़गी भी है। लेकिनमृणाल ठाकुर को शाहिद की पत्नी बनने के लिए सोचना पड़ रहा है। कारण यह है कि वह एक दूसरी स्पोर्ट्स फिल्म तूफ़ान कर रही हैं। बॉक्सिंग परफरहान अख्तर की फिल्म तूफ़ान में मृणाल ठाकुरफरहान की रोमांस और पत्नी की भूमिका कर रही हैं। ऐसे में रोमांस की उम्र मे पत्नी बनने के लिए उनका सोचना स्वाभाविक है।

Sunday, 13 October 2019

Nani की जर्सी में Shahid Kapoor


अर्जुन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। लेकिन क्रिकेट की गन्दी राजनीति उसे क्रिकेट छोड़ देने को मज़बूर करती है।  उसका बेटा चाहता है कि उसका पिता उसे भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी उपहार में दे।  बच्चे की इच्छा पूरी करने के लिए वह रात दिन एक करता है और थर्टी प्लस की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करता है।  फिल्म जर्सी की कहानी यही ख़त्म नहीं होती। तेलुगु सुपरस्टार नानी की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी। पिछले दिनोंशाहिद कपूर के इस फिल्म की रीमेक करने की खबरें थी। लेकिन शाहिद कपूर बराबर इंकार करते रहे थे।  अब शाहिद कपूरनानी की जर्सी पहनने जा रहे हैं।  वह इस फिल्म के रीमेक में काम करेंगे।  फिल्म का निर्देशन मूल तेलुगु फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ही करेंगे।  तेलुगु फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ वाली भूमिका श्रद्धा कपूर करेंगी।  शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की पिछली तेलुगु कनेक्शन वाली फिल्मों को बढ़िया सफलता मिली । शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म थी। श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो भी तेलुगु और हिंदी में बनाई गई थी। इस लिहाज़ सेशाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर को तेलुगु कनेक्शन फायदेमंद रहता है। शाहिद कपूर के लिए जर्सी इस लिहाज़ से भी ख़ास है कि जर्सी की कहानी एक बेटे की चाहत की खातिर अपनी जान क़ुर्बान कर देने की भावनात्मक उत्तेजना वाली कहानी है। जर्सी का नायक अर्जुनअपनी टीम को जीत दिलाने वाला मैच पूरा करने के साथ ही क्रिकेट की पिच पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है।  तेलुगु में दुखांत भी सफल रहा था।  लेकिन संभव है कि हिंदी दर्शकों की खातिर जर्सी के रीमेक का दुखांतसुखांत में बदल दिया जाए।

Wednesday, 14 August 2019

Remake अभिनेता का ठप्पा नहीं चाहते Shahid Kapoor


जिस समय, तेलुगु फिल्म डिअर कामरेड रिलीज़ भी नहीं हुई थी, उससे पहले ही हिंदी फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार ७ करोड़ में खरीद लिए थे।  उसी समय यह खबर भी आई थी कि फिल्म के रीमेक में शाहिद कपूर  अभिनय करेंगे।  इसके लिए उन्हें ४० करोड़ की फीस भी प्रस्तावित है।  ऎसी खबरें स्वाभाविक भी थी।

अर्जुन रेड्डी बनाम कबीर सिंह
डिअर कामरेड, तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म है।  अर्जुन की  पिछली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।  इस फिल्म का हिंदी रीमेक, मूल फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने ही बनाया था।  रीमेक फिल्म कबीर सिंह को मूल फिल्म से कहीं बहुत ज़्यादा सफलता मिली थी। इस फिल्म में नायक की भूमिका शाहिद कपूर ने की थी।

शाहिद कपूर ने मना कर दिया !
स्वाभाविक था कि करण जौहर, विजय देवरकोंडा जैसे सफल अभिनेता की फिल्म का रीमेक बनाने को तैयार हो जाते।  इसलिए यह सोचा जाना भी स्वाभाविक था कि विजय देवरकोंडा की फिल्म के एक रीमेक में अभिनय करने वाले शाहिद कपूर, दूसरी फिल्म के लिए भी तैयार हो जाते । लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।  शाहिद कपूर ने, डिअर कामरेड का हिंदी रीमेक करने से मना कर दिया। शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी संस्करण का कामरेड बनने से क्यों इंकार किया ?

रीमेक फिल्म के एक्टर का ठप्पा
डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को, मूल फिल्म के विजय देवरकोंडा ने भी मना कर दिया था।  क्यों मना क्या पता नहीं ? शायद तेलुगु फिल्मों की व्यस्तता ? लेकिन, शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के रीमेक को इसलिए मना किया कि वह नहीं चाहते थे कि उन पर विजय देवरकोंडा की फिल्मों के रीमेक के नायक का ठप्पा लगे । वह भी एक फिल्म के बाद लगातार दूसरी फिल्म ।

शाहिद कपूर का सही फैसला

शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को इंकार करके सही फैसला किया।  डिअर कामरेडएक कॉलेज के यूनियन लीडर और राज्य स्तर की महिला क्रिकेट खिलाडी के रोमांस की कहानी है। जबकि अर्जुन रेड्डी मेडिकल कॉलेज की छात्र और  छात्रा के रोमांस की कहानी थी।  दूसरी सबसे बड़ी समानता यह कि दोनों ही  फिल्मों का नायक चैतन्य और अर्जुन रेड्डी ज़बरदस्त क्रोधी एंगर मैनेजमेंट के शिकार थे। हिंदी  दर्शकों के दिमाग में कबीर सिंह अभी जीवित है। वह कैसे उसी प्रकार के दिमागी बीमार चैतन्य को स्वीकार कर सकता है।  


Wednesday, 17 July 2019

बॉक्स ऑफिस टॉप १० पर Shahid Kapoor की दो फ़िल्में


शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने, जैसे ही २४६ करोड़ का आंकड़ा छुआ, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की टॉप १० फिल्मों में शामिल हो गई। इस फिल्म ने, विक्की कौशल की इसी साल रिलीज़ युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (२४४.९ करोड़) को एक पायदान नीचे धकेल दिया।  इस प्रकार से, बॉक्स ऑफिस टॉप १० पर शाहिद कपूर की दो फ़िल्में शामिल हो गई हैं।

पिछले साल रिलीज़, संजय लीला भंसाली की काल्पनिक ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत ३०१ करोड़ के नेट के साथ सातवें स्थान पर काबिज़ है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका मुख्य भूमिका में थे।

बॉक्स ऑफिस के टॉप १० में, दक्षिण से आई ऐतिहासक युद्ध ड्रामा फिल्म बाहुबली २ (२०१७) का हिंदी संस्करण टॉप पर काबिज़ है। हिंदी में डब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५०१.९ करोड़ का कारोबार किया है। अभी तक कोई भी फिल्म इस कीर्तिमान के आसपास तक नहीं है।

आमिर खान की फिल्म दंगल (२०१६) ने ३८७.२ करोड़ का नेट लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया हुआ है। अन्य टॉप १० फिल्मों में संजू (२०१८) ३४२.४ करोड़, पीके (२०१४) ३४०.८० करोड़, टाइगर जिंदा है (२०१७) ३३९.१, बजरंगी भाईजान (२०१५) ३२०.४९ करोड़, पद्मावत (२०१८) ३०१ करोड़, सुल्तान (२०१६) ३००.५ करोड़ और धूम ३ (२०१३) २८२.४० करोड़ शामिल हैं। अब २४६.२८ करोड़ का नेट करके कबीर सिंह १०वे स्थान पर आ गई है।

Tuesday, 25 June 2019

Box Office पर Kabir Singh के सौ करोड़ !


दक्षिण के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की पहली हिंदी फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर भूकंप लाये हुए है। हर  अगले दिन के साथ, इसके कारोबार में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है।  संदीप की ही, हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक इस फिल्म ने आज १०० करोड़ क्लब में जगह बना ली है।

किसी हिंदी फिल्म के, बिना  छुट्टियों वाले सामान्य दिनों में इतना बढ़िया कारोबार करने के उदाहरण नहीं मिलते। यह फिल्म, २०१९ में अब तक रिलीज़ फिल्मों में ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने पहले सोमवार को सबसे अच्छा कारोबार किया। यही कारण था कि आज मंगलवार को पांचवे दिन ही, कबीर सिंह १०० करोड़ की सीमा लाँघ गई।

इस फिल्म ने सोमवार को १७.०८ करोड़ का कारोबार किया।  ऐसा कारोबार इस साल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, टोटल धमाल और भारत भी नहीं कर सकी है।  भारत ने तो अपने पहले सोमवार में सिर्फ ८.८३ करोड़ का कारोबार ही किया।


कबीर सिंह के मामले में ख़ास बात यह है कि यह फिल्म हर सेंटर पर, चाहे वही ए, बी या सी सेंटर होज़बरदस्त कारोबार कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मल्टीप्लेक्स  या सिंगल स्क्रीन दर्शकों में समान रूप से मिल रहा है। फिल्म को क्लास दर्शक भी पसंद कर रहा है और मास भी। 

इस लिहाज़ से, बॉलीवुड के तमाम  सुपर सितारों को सोचना पड़ेगा कि क्या कारण है कि उन्हें अपनी फिल्मों के बढ़िया कारोबार के लिए हॉलिडे वीकेंड का सहारा होता है?

कबीर सिंह ने पहले दिन यानि शुक्रवार को २०.२१ करोड़, शनिवार को २२.७१ करोड़, रविवार को २७.९१ करोड़ और सोमवार को १७.५४ करोड़ का कारोबार कर महज चार दिनों में ८८.३७ करोड़ का कारोबार कर लिया था।  इस प्रकार से आज मंगलवार को जैसे ही इस फिल्म ने ११.६३ करोड़ का आंकड़ा छुआ १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

फिल्म के मंगलवार को भी १६-१७ करोड़ के बीच कारोबार का अनुमान है।  यानि कबीर सिंह की मच गई है धूम !