कुछ दिनों पहले खबर थी कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली फिल्म में दोहरी
भूमिका करेंगे। यह रीमेक फिल्म, पिछले साल
की हिट तमिल फिल्म तडम की रीमेक होगी। तडम यानि सबूत में,
अभिनेता अरुण विजय ने, एक व्यापारी
और उसके हमशक्ल जुआरी चोर की भूमिका की थी। एक हमशक्ल ह्त्या कर देता है। पुलिस को
सबूत मिलता है कि हत्यारे का एक हमशक्ल भी है। इस केस की जांच एक महिला पुलिस
अधिकारी कर रही है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी लिए, निर्देशक
वर्धन केतकर निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा व्यापारी और चोर की भूमिका
कर रहे हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर केस की जांच कर रही पुलिस अधिकारी की भूमिका
में हैं. फिल्म में रहस्य की परत दर परत खोलने वाली पुलिस अधिकारी की भूमिका काफी
महत्वपूर्ण और दिलचस्प है. इस लिहाज़ से मृणाल ठाकुर की यह भूमिका,
उनकी अब तक की भूमिकाओं से काफी अलग और समान्तर है. मृणाल ठाकुर ने अभी तक
जीतनी भी हिंदी फ़िल्में की हैं, उनमे
ज़्यादातर में वह किसी की पत्नी की भूमिका में ही दिखाई दी है. वह लव सोनिया में
देह व्यापार में धकेली गई सोनिया की भूमिका कर रही थी. हृथिक रोशन की फिल्म सुपर
३० में वह एक प्रेमिका और पत्नी बनी थी. बाटला हाउस में जॉन अब्राहम की पत्नी की
भूमिका करने वाली मृणाल ने घोस्ट स्टोरीज में एक नवविवाहिता की भूमिका की थी. वह
जर्सी में एक क्रिकेटर की पत्नी बनी हैं तो तूफ़ान में एक बॉक्सर की पत्नी की
भूमिका कर रही हैं. यहाँ तक कि कॉमेडी आँख मिचोली में भी वह ऐसी ही भूमिका कर रही
हैं. मृणाल की इस साल चार फ़िल्में रिलीज़ होनी है. यह सभी फ़िल्में साल की दूसरी
छमाही में रिलीज़ होंगी. पहले,
२८ अगस्त को शाहिद कपूर के साथ जर्सी रिलीज़ होगी. २ अक्टूबर को फरहान
अख्तर के साथ फिल्म तूफ़ान प्रदर्शित होगी. आँख मिचोली १३ नवम्बर को रिलीज़ होगी.
इसके एक हफ्ते बाद २० नवम्बर को ताडम रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Mrunal Thakur. Show all posts
Showing posts with label Mrunal Thakur. Show all posts
Saturday, 28 March 2020
ताडम के रीमेक में Mrunal Thakur
Labels:
Mrunal Thakur,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 20 January 2020
अब Akshay Kumar के साथ भी रोमांस करेंगी Mrunal Thakur
टेलीविज़न से फिल्मों की
ओर कदम बढ़ाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की पहली फिल्म लव सोनिया चाहे असफल ही हो, लेकिन इसके बाद रिलीज़ उनकी दो
फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हैं। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में रोमांस करने
वाली मृणाल ठाकुर उनसे शादी नहीं कर पाती है, लेकिन फिल्म
बाटला हाउस में वह जॉन अब्राहम के पुलिस अधिकारी संजय कुमार की पत्नी नंदिता की
भूमिका में थी। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। यही कारण है कि
मृणाल के पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं। इनमे वह स्थापित अभिनेताओं के साथ काम कर रही
हैं। क्रिकेट पर फिल्म जर्सी में वह
क्रिकेटर शाहिद कपूर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं। फरहान अख्तर की बॉक्सर भूमिका वाली फिल्म तूफ़ान
में वह रोमांस करती नज़र आएंगी। अब खबर है कि वह इस साल की सबसे महंगी फिल्म की
नायिका बन सकती हैं। रंजीत तिवारी की
स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम में वह अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना रही हैं। इस रियल
लाइफ पीरियड जासूसी फिल्म में अक्षय कुमार एक स्पाई की भूमिका कर रहे हैं। कदाचित फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी साथी जासूस
बनी हैं। फिल्म में रोमांटिक एंगल भी है। उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म नमूने में,
मृणाल ठाकुर के नायक अभिमन्यु दासानी हैं। उनकी नेटफ्लिक्स पर
पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग में शिवगामी की भूमिका काफी
चर्चित हो रही है।
Labels:
Akshay Kumar,
Mrunal Thakur,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 5 December 2019
पिता Pankaj Kapoor के साथ Shahid Kapoor की जर्सी
पिता और पुत्र की जोड़ी को एक साथ देखना बढ़िया अनुभव होता है। खासकर तब,
जब यह पिता-पुत्र पंकज कपूर और शाहिद कपूर हों। यही कारण था कि जब पंकज कपूर और शाहिद कपूर,
विकास बहल निर्देशित फिल्म शानदार में एक साथ नज़र आये तो उनके बीच के हर
दृश्य में दर्शकों ने खूब तालियाँ बजाई । फिल्म शानदार में यह दोनों पिता-पुत्र की
भूमिका में नहीं थे। शानदार में,
पंकज कपूर ने आलिया भट्ट के पिता की भूमिका की थी।
चार साल बाद जर्सी में
अब यह पिता-पुत्र जोड़ी चार साल बाद, फिर एक साथ
नज़र आएगी। यह दोनों तेलुगु स्पोर्ट्स
फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में एक साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म में भी पंकज कपूर और शाहिद कपूर बाप
बेटा नहीं बने होंगे। फिल्म में, पंकज कपूर
शाहिद कपूर के मेंटर की भूमिका में नज़र आयेंगे ।
वह इस क्रिकेट खिलाडी की फील्ड पर वापसी में अहम् भूमिका निभाता है।
पिता डायरेक्टर, बेटा एक्टर
पंकज कपूर और शाहिद कपूर का परदे के लिए यह तीसरा साथ है। शानदार से पहले यह दोनों फिल्म मौसम भी एक साथ
कर चुके हैं। पंकज कपूर,
फिल्म मौसम के निर्देशक थे। फिल्म
में शाहिद कपूर ने फिल्म में कश्मीरी मुस्लिम करैक्टर कर रही सोनम कपूर के हिन्दू
प्रेमी की भूमिका की थी। बेहतरीन एक्टर
पंकज कपूर की फिल्म मौसम काफी ऊबाऊ साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खा
गई ।
बेटे के लिए बाप की वापसी
तेलुगु फिल्म जर्सी १९ अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म एक क्रिकेट खिलाड़ी के अपने बेटे की
खातिर १० साल बाद फील्ड में वापसी करने की मार्मिक कहानी थी। इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरि ने किया
था। गौतम ही हिंदी रीमेक का भी निर्देशन
कर रहे हैं। हिंदी जर्सी में,
शाहिद कपूर के चरित्र की क्रिकेट में वापसी में मदद करने वाली लड़की की भूमिका
मृणाल ठाकुर कर रही हैं। यह फिल्म २८ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।
Labels:
Mrunal Thakur,
Pankaj Kapur,
Shahid Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 30 October 2019
Rashmika Mandana नहीं Shahid Kapoor की Mrunal Thakur
न न कहते कहते, मोटी फीस लेने के बाद, कबीर सिंह अभिनेता शाहिद कपूर ने तेलुगु एक्टर नानी की हिट फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक करना मंज़ूर कर लिया है। फिल्म में शाहिद कपूर, एक क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका करेंगे। यह दूसरी बार होगा, जब शाहिद के हाथों में क्रिकेट बैट होगा। इस फिल्म को अगले साल २८ अगस्त रिलीज़ होना है। लेकिन, अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
श्रद्धा श्रीनाथ नहीं !
दरअसल, फिल्म के शुरू होने में नायिका का पेंच फंसा हुआ है। फिल्म में इस क्रिकेटर का रोमांस और पत्नी के लिए एक्ट्रेस का चुनाव नहीं हो पाया है। मूल फिल्म में यह भूमिका श्रद्धा श्रीनाथ ने की थी। श्रद्धा श्रीनाथ का हिंदी फिल्म डेब्यू, निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फ्लॉप फिल्म मिलन टॉकीज़ से हुआ था।
रश्मिका मंदना नहीं
लेकिन, जर्सी के निर्माता हिंदी रीमेक से रश्मिका मंदना का डेब्यू करवाना चाहते थे। रश्मिका, दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त अदाकारा हैं। उनकी, विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म डिअर कामरेड पिछले दिनों ही रिलीज़ हुई है। वह इस समय दक्षिण की पांच बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं। हिंदी रीमेक लिए तारीखों की समस्या सामने आई। उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।
मृणाल की हां का इंतज़ार
इस समय, हिंदी जर्सी की स्क्रिप्ट मृणाल ठाकुर के पास पड़ी है। मृणाल ठाकुर फिल्म सुपर ३० में हृथिक रोशन की प्रेमिका और फिल्म बाटला हाउस में जॉन अब्राहम की पत्नी के तौर पर अपने प्रेमिका और पत्नी तत्व का परिचय दे चुकी है। उनके चेहरे पर अभी ताज़गी भी है। लेकिन, मृणाल ठाकुर को शाहिद की पत्नी बनने के लिए सोचना पड़ रहा है। कारण यह है कि वह एक दूसरी स्पोर्ट्स फिल्म तूफ़ान कर रही हैं। बॉक्सिंग पर, फरहान अख्तर की फिल्म तूफ़ान में मृणाल ठाकुर, फरहान की रोमांस और पत्नी की भूमिका कर रही हैं। ऐसे में रोमांस की उम्र मे पत्नी बनने के लिए उनका सोचना स्वाभाविक है।
Labels:
Mrunal Thakur,
Shahid Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 21 August 2019
सुपर साबित हो रही है Mrunal Thakur
टेलीविज़न से फिल्मों में धूम मचाने वाले एक्टरों में, मृणाल ठाकुर
का नाम भी जुड़ गया है। ज़ी टीवी के शो
कुमकुम भाग्य की बुलबुल अरोड़ा, अब फिल्मों में चहकने लगी है। निर्देशक तबरेज़ नूरानी की, इंडो- अमेरिकन प्रोजेक्ट लव सोनिया के टाइटल
रोल से मृणाल ठाकुर की फिल्म यात्रा शुरू हुई।
इस फिल्म के लिए मृणाल का चुनाव २५०० लड़कियों के स्क्रीन टेस्ट के बाद हुआ।
मृणाल का अभिनयशील मासूम चेहरा
लव सोनिया को खराब रिलीज़ मिली ही, अच्छा प्रचार भी नहीं मिला। नतीजे के तौर पर फिल्म को ज़्यादा दर्शकों ने
नहीं देखा। लेकिन, फिल्म में
अपनी भूमिका के कारण मृणाल हिंदी फिल्म उद्योग की नज़रों में चढ़ गई। वह मासूम चेहरा तो थी ही, अभिनयशील भी
थी। शायद बॉलीवुड को ऐसे किसी चेहरे की
तलाश थी, जो बेशक
सेक्स बम न हो,
लेकिन मासूम और अभिनयशील हो।
सुपर ३० से बजाय डंका
निर्देशक विकास बहल ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० के लये उनका चुनाव कर
लिया। इस फिल्म में हृथिक रोशन जैसे
दिग्गज अभिनेता के सामने,
उनकी पत्नी की भूमिका में, मृणाल जो सहज अभिनय किया था, उसका डंका
फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही बजने लगा। फिल्म रिलीज़ के बाद, मृणाल ठाकुर
के अभिनय की प्रशंसा हुई। उन्होंने हृथिक
रोशन के स्टारडम के सामने खुद को साबित कर दिया।
सुपर ३० की शूटिंग के दौरान ही
जब, सुपर ३० की
शूटिंग चल रही थी,
उसी समय मृणाल ठाकुर की निर्देशक निखिल अडवाणी की फिल्म बाटला हाउस मिल
गई। २००८ में दिल्ली में आतंकवादियों से
साथ मुठभेड़ की इस कहानी के केंद्र में जॉन अब्राहम थे। लेकिन, यहाँ मृणाल ठाकुर की भूमिका अहम् थी। वह जॉन के चरित्र डीसीपी संजीव कुमार यादव की
पत्नी नंदिता यादव की भूमिका कर रही थी।
यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है।
फिल्म के साथ, मृणाल के चर्चे हो रहे हैं।
मृणाल के तीन प्रोजेक्ट
मृणाल ठाकुर के पास इस समय तीन ख़ास प्रोजेक्ट हैं। वह सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली की नेटफ्लिक्स
के लिए सीरीज बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग के अलावा दो फिल्मों निकम्मा और तूफ़ान साइन
कर ली हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा
निर्देशित एक बॉक्सर की कहानी तूफ़ान में मृणाल फरहान अख्तर के अपोजिट हैं। उमेश शुक्ल की फिल्म नमूने में उनके नायक
भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी हैं।
Labels:
Mrunal Thakur,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 11 July 2019
रियल लाइफ Super 30 को रील पर उतार पाएंगे Hrithik Roshan !
रिलीज़ हो
रही विकास बहल की रियल लाइफ फिल्म सुपर ३०, कहानी है पटना के एक अध्यापक आनंद
कुमार की, जो गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाते हैं। इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका हृथिक रोशन कर रहे हैं। हृथिक रोशन को, बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है। वह
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्टर हैं। उन्होंने कई बड़ी हिट फ़िल्में
दी हैं। क्या सुपर ३० में पटना के रियल लाइफ टीचर की भूमिका को, हृथिक रोशन दर्शकों
के दिलों में उतार पायेंगे ?
स्थापित अभिनेत्रियों के साथ
१९ साल पहले,
रोमांटिक फिल्म कहो न प्यार है से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले हृथिक
रोशन ने अगली दो फिल्मों फिर्ज़ा और मिशन कश्मीर में आतंकवादी की भूमिकाये की। उनकी
रोमांटिक इमेज से परे, यह नकारात्मक भूमिकाये दर्शकों को रास नहीं आई। इसके बाद,
हृथिक रोशन ने ज्यादा फ़िल्में करीना कपूर, प्रीटी जिंटा, ऐश्वर्या राय और प्रियंका
चोपड़ा के साथ की। वह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग में कैटरीना कैफ के
साथ पहली बार जोड़ी बना रहे थे।
बड़ी एक्ट्रेस फंतासी फ़िल्में
देखा जाए तो
हृथिक रोशन, एक्शन, एक्शन फंतासी से भरपूर फिल्मों में, बड़ी अभिनेत्रियों के साथ
ज्यादा सफल रहे हैं। प्रीटी जिंटा (मिशन कश्मीर, कोई मिल गया, लक्ष्य), प्रियंका चोपड़ा
(कृष, अग्निपथ, कृष ३), ऐश्वर्या राय बच्चन (धूम २, जोधा अकबर, गुज़ारिश), कैटरीना
कैफ (ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, बैंग बैंग) के साथ उनकी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। यह ज़्यादातर फ़िल्में, हृथिक रोशन की लार्जर देन लाइफ भूमिका वाली थी।
रियल में फ्लॉप
हृथिक रोशन
को, उनके व्यक्तित्व के अनुरूप फंतासी भूमिकाये फबती हैं। वह ज्योहीं रियल में
उतरना चाहते है, फ़िल्में फ्लॉप हो जाती हैं। फिजा, मिशन कश्मीर, गुज़ारिश, आदि
फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। नवोदित या कम चर्चित अभिनेत्रियों के साथ भी उनका ट्रैक
रेकॉर्ड ५०-५० का है। बारबरा मोरी के साथ काइट्स और पूजा हेगड़े के साथ मोहनजोदड़ो असफल
हुई, लेकिन, यमी गौतम के साथ काबिल १०० करोड़ क्लब में पहुंची। अब उनकी फिल्म सुपर
३० की नायिका नवोदित मृणाल ठाकुर हैं। मृणाल की यह दूसरी फिल्म है।
Labels:
Hrithik Roshan,
Mrunal Thakur,
Vikas Bahel,
इस शुक्रवार,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 27 December 2018
बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा
कुछ नवोदित इतने सौभाग्यशाली नहीं थे कि बॉलीवुड उनका सितारों जैसा स्वागत
करता। लेकिन,
इन नए चेहरों ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड को अपना मुरीद बना लिया।
इंग्लैंड से मॉडल अभिनेत्री बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू वरुण धवन के
साथ फिल्म अक्टूबर से हुआ था। इस फिल्म को
बड़ी सफलता तो नहीं मिली। लेकिन, सुजीत सरकार
के निर्देशन में इस फिल्म में बनिता के अभिनय की प्रशंसा हुई ।
मौनी रॉय को,
टेलीविज़न से बड़े परदे पर कदम रखने में १४ साल लग गए। हालाँकि, मौनी रॉय ने, अभिषेक
बच्चन की, जीवा
निर्देशित फिल्म रन में छोटी सी भूमिका से हुआ था। लेकिन, महादेव की
सती और नागिन की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को, नायिका बनने का मौका मिला अक्षय कुमार की
हॉकी का वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म गोल्ड से। वह इस समय, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन
और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म मेड
इन चाइना कर रही हैं।
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मिथिला पालकर का हिंदी फिल्म डेब्यू इरफ़ान खान
जैसे सशक्त फिल्म अभिनेता और मलयालम के सुपर स्टार दुलकर सलमान के साथ हुआ
था। फिल्म के न चलने के कारण उन्हें अभिनयशील होने के बावजूद कोई नई
फिल्म नहीं मिली है।
टेलीविज़न अभिनेत्री राधिका मदान का सौभाग्य की उनकी पहली फिल्म पटाखा के
निर्देशक विशाल भरद्वाज थे। इस फिल्म में, राधिका को
सान्या 'दंगल' मेहरोत्रा
और सुनील ग्रोवर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था।
कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर का फिल्म डेब्यू लव सोनिया से
हुआ। इस फिल्म में मृणाल का अभिनय सराहनीय
था। उनकी दो फ़िल्में, हृथिक रोशन
के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस अगले साल रिलीज़ होंगी।
Labels:
Banita Sandhu,
Mithila Palkar,
Mouni Roy,
Mrunal Thakur,
Radhika Madan,
नए चेहरे,
साल क्या हाल !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 5 September 2018
शिक्षक दिवस पर शिक्षक आनंद कुमार पर फिल्म सुपर ३० के पोस्टर
शिक्षक दिवस के एक दिन पहले, अभिनेता हृथिक रोशन ने, एक पोस्टर
जारी किया था,
जिसमे रोमन लिपि में लिखा था- अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.... !
यह
पोस्टर, हृथिक रोशन
की अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होने वाली फिल्म सुपर ३० का था।
इस फिल्म में हृथिक रोशन ने पटना के गणित पढ़ाने
वाले शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका कर रहे
हैं।
आनंद कुमार आज भी हर साल ३०
अभ्यर्थियों को मैथ्स पढ़ा कर आईआईटी में दाखिला करवाते हैं।
इस फिल्म का बिना टाइटल वाला
पोस्टर शायद यही ऐलान करता है कि अब गरीब भी आईआईटी ग्रेजुएट बन सकता है।
आज (५ सितम्बर को) शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) के दिन, सुपर ३० के
दो नए पोस्टर जारी किये गये ।
इन दोनों ही
पोस्टरों की पृष्ठभूमि में हृथिक रोशन और उनके छात्र नज़र आते हैं।
इन पोस्टरों में कल के पोस्टर में लिखे वाक्य
कि 'अब राजा का बेटा,
राजा नहीं बनेगा' के आगे का वाक्य - 'अब राजा वही बनेगा जो हक़दार होगा' ।
कल
और आज वाले वाक्य दोनों पोस्टरों में लिखे नज़र आते हैं।
पोस्टरों में, इस फिल्म को, आनंद कुमार और उनके छात्रों के जीवन से
प्रेरित बताया गया है।
फिल्म सुपर ३० का
निर्देशन, कंगना रनोट
को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलवाने वाली फिल्म क्वीन के निर्देशक विकास बहल कर रहे हैं।
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर
और अमित साध भी महत्वपूर्ण भूमिकाये कर रहे हैं।
फिल्म के निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फैंटम
फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है।
अगले साल, २५ जनवरी को
सुपर ३० को पूरी दुनिया में रिलायंस एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड द्वारा किया जायेगा।
गैंगस्टर करीम लाला बनेंगे संजय दत्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Hrithik Roshan,
Mrunal Thakur,
Pankaj Tripathi,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 4 September 2018
बाटला हाउस में भी मृणाल ठाकुर ?
ज़ीटीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर के बॉलीवुड पलायन की
खबर, हृथिक रोशन
के साथ फिल्म सुपर ३० साइन कर लेने के बाद सुर्ख हुई।
हालाँकि, उससे पहले
वह, निर्देशक
तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया के लिए साइन कर चुकी थी। यह फिल्म बच्चियों को सेक्स व्यापार में धकेलने
के अंतर्राष्ट्रीय रैकेट पर है। इस
फिल्म में, मृणाल ने
टाइटल रोल किया था।
हालाँकि, मृणाल ठाकुर
की एक भी हिंदी फिल्म हिंदुस्तान में रिलीज़ नहीं हुई है।
लेकिन, ऐसी खबर है कि उन्हें तीसरी फिल्म मिल गई है।
इस फिल्म का नाम बाटला हाउस है। निखिल अडवाणी की यह फिल्म दिल्ली के बाटला हाउस
काण्ड पर रियल लाइफ एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य
भूमिका में है।
दरअसल, कुमकुम
भाग्य जैसे शोज से शोहरत पाने वाली मृणाल को सबसे ज़्यादा फायदा लव सोनिया से
हुआ।
इस फिल्म को देख कर अनुराग कश्यप ने, सुपर ३० के
निर्देशक विकास बहाल से मृणाल का स्क्रीन टेस्ट लेने को कहा।
इसी फिल्म के कारण उन्हें नेटफ्लिक्स की बाहुबली की
प्रीक्वेल सीरीज में काम करने का मौका मिला। अब उन्हें बाटला हाउस मिल गई।
बाटला हाउस में मृणाल की भूमिका के बारे में बहुत जानकारी नहीं है।
लेकिन, इन फिल्मों की वजह से, मृणाल ठाकुर
स्टारडम की दौड़ में अपनी समकक्ष अभिनेत्रियों से काफी आगे निकल जाती लग रही
हैं।
Labels:
Mrunal Thakur,
नई फिल्म,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 22 August 2018
करैक्टर पोस्टर- लव सोनिया
रश्मि की भूमिका में फ्रीडा पिंटो |
माधुरी की भूमिका में ऋचा चड्डा |
सोनिया की भूमिका में मृणाल ठाकुर
|
अंजलि की भूमिका में सई तम्हाणकर |
फैज़ल की भूमिका में मनोज बाजपेयी |
मनीष की भूमिका में राजकुमार राव |
शिवा की भूमिका में आदिल हुसैन |
बलदेव सिंह की भूमिका में अनुपम खेर |
Anupam Kher recites Mahamrityunjay shloka for Robert De Niro - क्लिक करें
Labels:
Adil Hussain,
Anupam Kher,
Freida Pinto,
Manoj Bajpai,
Mrunal Thakur,
Poster,
Rajkumar Rao,
Richa Chadda,
Sai Tamhankar
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Zee Studios to release the internationally-acclaimed drama Love Sonia
On the heels of success of their latest film,
Dhadak, Zee Studios announces to release one of the most intriguing films based
on human trafficking, Love Sonia, on September 14,
2018 which got standing ovations across screenings.
Zee Studios has always believed in also backing
content-driven cinema, alongside marquee films. Following successful films
under their banner such as Secret Superstar, Parmanu, and most recently,
Dhadak, the studio is now all set to release this powerful film.
Director Tabrez Noorani expresses, "I am
extremely happy to associate with Zee Studios, they have put their might behind
content-driven cinema and I am glad now they will be releasing Love Sonia in
India. Both Amar, our Co- Producer, David and I are elated to have Zee Studios
on board.”
On the association, Shariq Patel, CEO, Zee Studios
shares, "As a studio, we believe in backing stories that need to be told,
and support strong content that stays with audiences even after they leave the
theatres. We are happy to come on board to release such a powerful story like
Love Sonia."
Executive producer of the film, Shalini Thackeray
says, "I am extremely happy to have Zee studios partner with us again . We
have made a very successful team earlier will replicate the same with Love
Sonia . The movie is extremely important to us and it is good to have partners
that believe in the content and want to make sure that it will reach out to the audiences in India.”
The film is a hard-hitting story of a 17
year old girl who risks her life to rescue her sister from a vicious human
trafficking network across India, Hong Kong and Los Angeles.
Tamasha Talkies and Samraaj Talkies in association
with India Take One Productions, Cinemantra Entertainment & Dynasty
Consulting Group are presenting Love Sonia. The film is Tabrez Noorani's
directorial debut, produced by the Academy Award nominated producer of Life of
Pi, David Womark and Tabrez Noorani. Co-produced by Amar Butala and Executive
Producers include Shalini Thackeray, Deepak Nayar and Pravesh Sahni. The
Dynasty Consulting Group was instrumental in setting up the movie.
The film has a strong ensemble cast including
Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao, Anupam Kher, Sai Tamhankar, Adil
Hussain, Demi Moore, Mark Duplass with Freida Pinto and introducing Mrunal
Thakur and Riya Sisodiya.
Presented by Zee Studios, Love Sonia releases on 14th
September 2018.
अजय देवगन अगले साल कहेंगे दे दे प्यार दे !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Manoj Bajpai,
Mrunal Thakur,
Rajkumar Rao,
Richa Chadda,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 20 August 2018
India’s most explosive film on Human Trafficking: Love Sonia
After creating a buzz in Los Angeles and winning
accolades in London and Melbourne, director Tabrez Noorani's Love Sonia is now
set to release in India on 14th September 2018.
The film is a hard-hitting story of a 17
year old girl who risks her life to rescue her sister from a vicious human
trafficking network across India, Hong Kong and Los Angeles.
The film has got standing ovations globally for
its explosive and shocking tale about human trafficking. The film also won the
Best Indie Film Award at Indian Film Festival of Melbourne 2018.
Director Tabrez Noorani shared, “After the
incredible audience reactions in London and Melbourne, I am thrilled that the movie is now releasing back
home in India. I am blessed with a powerful ensemble cast and all of them have
contributed to make this film special.”
Producer David Womark said, “I am deeply thankful
for the accolades Love Sonia has got so far in London and Melbourne. Tabrez has
made a powerful film and I am glad we are now releasing in India.”
Executive Producer Shalini Thackeray, “Love Sonia
is a brave and moving film. I am proud to be a part of this movie that talks
about human trafficking in such a poignant manner. Samraaj Talkies is proud to
present a movie featuring a strong ensemble cast.”
Co-Producer Amar Butala says, “Love Sonia is
India’s most sincere and disturbing film on human trafficking. It’s a potent
story that spans from India to Hong Kong all the way to Los Angeles.’’
Tamasha Talkies and Samraaj Talkies in association
with India Take One Productions, Cinemantra & Dynasty Consulting Group
Present Love Sonia. The film is Tabrez Noorani's directorial debut, produced by
the Academy Award nominated producer of
Life of Pi David Womark and Tabrez Noorani. Co-produced by Amar Butala
and Executive Producers include Shalini Thackeray, Deepak Nayar and Pravesh
Sahni. The Dynasty Consulting Group was instrumental in setting up the movie.
The film has a strong ensemble cast including
Manoj Bajpayee, Richa Chadha, Rajkummar Rao, Sai Tamhankar, Adil Hussain, Demi
Moore, Mark Duplass with Freida Pinto and introducing Mrunal Thakur.
इंडियन आइडल 10 के सेट पर नेहा हुई रोमांटिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Manoj Bajpai,
Mrunal Thakur,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 9 February 2018
हृथिक रोशन के ऑन स्क्रीन भाई नंदिश संधू
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हृथिक रोशन ने फिल्म सुपर ३० में आनंद कुमार की अपनी भूमिका को शूट करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनो, हृथिक रोशन का आनंद कुमार लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। अब खबर है कि मैथमैटिशन आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश ज़ोरों पर है। आनंद कुमार के जीवन में उनके भाई प्रणव कुमार की अहम् भूमिका है। प्रणव चाहते हैं कि हृथिक रोशन के आनंद कुमार के सामने उनके प्रणव कुमार को कोई जाना पहचाना चेहरा करे। प्रणव ने टाइगर श्रॉफ या सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने को कहा था। लेकिन, कई कारणों से ऐसा संभव नहीं हो रहा था। टाइगर श्रॉफ को प्रणव कुमार के रोल में इसलिए नहीं लिया जा सकता था कि टाइगर, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाम एक्शन फिल्म में हृथिक रोशन के जोड़ीदार हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह एक्शन फिल्म अक्टूबर २०१९ में रिलीज़ होगी। जबकि सुपर ३० उससे पहले जनवरी में रिलीज़ हो जाएगी। जबकि, कहानी की डिमांड के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा को बिलकुल फ्रेश जोड़ी की तलाश है। सुपर ३० रिलीज़ हो जाने पर यह फ्रेशनेस ख़त्म हो जाती। प्रणव की भूमिका के लिए सिद्धार्थ इसलिए नहीं मिल सके कि उन्हें ऐयारी की रिलीज़ के बाद विक्रम बत्रा की बायोपिक करनी है। इसके लिए उन्हें लम्बे समय तक फिल्म से जुड़ना होगा। इसलिए सिद्धार्थ को को भी सुपर ३० में नहीं लिया जा सका। अब खबर है कि टीवी एक्टर नंदिश संधू इस भूमिका के लिए चुन लिए गए हैं। टेलीविज़न दर्शक नंदिश संधू को उतरन में देख चुके हैं। उनका चेहरा काफी मासूम और ईमानदार है। आनंद कुमार को भी नंदिश इन्ही खासियतों की वजह से पसंद आये। उम्र के लिहाज़ से भी नंदिश हृथिक रोशन से छोटे लगते हैं। इस प्रकार से, अब सुपर ३० में टीवी के दो एक्टर हृथिक रोशन के साथ अहम किरदार करते नज़र आएंगे। नंदिश से पहले, टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को हृथिक रोशन की बीवी के किरदार में लिया गया था।
Labels:
Hrithik Roshan,
Mrunal Thakur,
Nandish Sandhu,
खबर चटपटी,
रीमेक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)