Showing posts with label साल क्या हाल !. Show all posts
Showing posts with label साल क्या हाल !. Show all posts

Thursday, 27 December 2018

बॉलीवुड की ५ सेलिब्रिटी शादियां


सुन कर विचित्र लग सकता है।  लेकिन, ऐसा हुआ।  बॉलीवुड की कुछ सेलिब्रिटी ने यकायक चौंकाने वाली शादियां कर ली।  हालाँकि, यह सिलसिला २०१७ में अनुष्का शर्मा की विराट कोहली के साथ शादी से शुरू हो चुका था।


सोनम कपूर बनी आहूजा
वीरे दी वेडिंग की रिलीज़ के दौरान, फिल्म की एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बचपन के दोस्त आनंद आहूजा के साथ ८ मई को गठबंधन कर लिया। इस शादी  के लिए यह कहा गया कि सोनम कपूर ने अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग को दर्शकों के बीच चर्चित करने के लिए यह शादी की।


बाजीराव और मस्तानी की शादी
बड़ी अभिनेत्रियों की शादी के लिहाज़ से बारी थी बाजीराव मस्तानी की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फिल्म में उनके बाजीराव रणवीर सिंह की।  रणवीर सिंह और  दीपिका पादुकोण ने भी, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह भारत से दूर इटली में शादी कर ली। यह विवाह १४ नवंबर को संपन्न हुआ ।


प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
दीपिका पादुकोण के बाद १ दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लम्बी डेटिंग के बाद सिंगर निक जोनास से ईसाई और हिन्दू रीति रिवाज़ से जयपुर में शादी कर ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की पूरी दुनिया में चर्चा हुई ।


नेहा धूपिया और अंगद बेदी
नेहा धूपिया और अंगद बेदी के शादी के ऐलान से बॉलीवुड चौंक पड़ा था। यह दोनों एक्टर लम्बे समय से डेटिंग कर रहे थे।  बताते हैं कि नेहा धूपिया अंगद से प्रेग्नेंट हो गई थी। इसलिए, यकायक शायद करनी पड़ी।  इन दोनों की शादी १० मई को ही।  १८ नवंबर को इस शादी का परिणाम एक बेटी के रूप में सामने आया।


हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर
गायक अभिनेता हिमेश रेशमिया ने भी शादी का वादा निभाया।  उन्होंने अपनी लम्बे समय से दोस्त सोनिया कपूर से ११ मई को शादी कर ली 


हीरो की  टक्कर में ५ सपोर्टिंग - क्लिक करें 

हीरो की टक्कर में ५ सपोर्टिंग


बहुत सी ऎसी फ़िल्में थी, जिनमे नायक और नायिका के अलावा छोटी भूमिका में ही  सही, सपोर्टिंग एक्टर्स ने अपना प्रभाव छोड़ा।  इन सह कलाकारों ने अपनी फिल्म के मुख्य चरित्र को ओवरशैडो नहीं किया, बल्कि मज़बूती प्रदान की। 



पद्मावत के मलिक कफूर जिम सरभ
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता में रंग भरता था, उसके गुलाम मलिक कफूर का चरित्र।  इस भूमिका को अभिनेता जिम सरभ ने अंजाम दिया था।  वह बेहद सहज ढंग से अपनी क्रूरता को अंजाम दे रहे थे। 


रेड के ताऊजी सौरभ शुक्ल
राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड चरित्रों पर गढ़ी गई फिल्म थी।  फिल्म में अजय  देवगन ने एक आय कर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका की थी।  अजय देवगन की अभिनय प्रतिभा बेजोड़ है।   लेकिन,फिल्म में अपनी सहज दुष्टता से सपोर्ट कर रहे थे रहे थे, नेता रामेश्वर सिंह उर्फ़  ताऊजी की भूमिका से सौरभ शुक्ला।  अगर सौरभ न होते तो इस  फिल्म को इतना उभार नहीं मिल पाता। 


संजू के कमली विक्की कौशल
विक्की कौशल  ने, संजू की कमली की भूमिका से पहले, आलिया भट्ट की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म राज़ी में सहमत के पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी पति की भूमिका से प्रभावित किया था।  संजू में तो जैसे उनका किरदार  छा गया था।  वह फिल्म में रणबीर कपूर के संजू को सपोर्ट करते हुए, दर्शकों की सहानुभूति दिलवाते थे। 


बधाई हो की प्रियंवदा नीना गुप्ता
बेशक, बधाई हो के १०० करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए आयुष्मान खुराना को क्रेडिट दिया जा रहा है। लेकिन, क्या उन्हें इतना क्रेडिट मिल पाता अगर उनकी रील लाइफ माँ प्रियम्वदा गर्भवती न हो जाती।  इस भूमिका को परदे पर नीना गुप्ता ने किया था।  उनकी आँखों और चेहरे से झलकती उनकी बेबसी और शर्मिंदगी काबिले तारीफ थी।


बधाई हो के जीतेन्दर कौशिक गजराज राव
गजराज राव को खुद को साबित करने में २४ साल लग गए। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन में  बहुत छोटी भूमिका  से हुआ था।   उन्हें सही मौक़ा मिला फिल्म बधाई हो के जीतेन्दर की भूमिका से।  यह व्यक्ति खुद को असहाय, शर्मिंदा और पश्चाताप में डूबा महसूस करता है, जब उसकी बीवी के गर्भवती होने की खबर घर से मोहल्ले तक फ़ैल जाती है।  छोटे शहर के लिहाज़ से तो यह  बहुत शर्मिंदा करने वाला काम था।   गजराज राव के सहज अभिनय ने इस भूमिका को बेहद प्रभावशाली बना दिया।  

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा - क्लिक करें 

बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा


कुछ नवोदित इतने सौभाग्यशाली नहीं थे कि बॉलीवुड उनका सितारों जैसा स्वागत करता। लेकिन, इन नए चेहरों ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड को अपना मुरीद बना लिया।



बनिता संधू
इंग्लैंड से मॉडल अभिनेत्री बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर से हुआ था।  इस फिल्म को बड़ी सफलता तो नहीं मिली।  लेकिन, सुजीत सरकार के निर्देशन में इस फिल्म में बनिता के अभिनय की प्रशंसा हुई ।



मौनी रॉय
मौनी रॉय को, टेलीविज़न से बड़े परदे पर कदम रखने में १४ साल लग गए। हालाँकि, मौनी रॉय ने, अभिषेक बच्चन की, जीवा निर्देशित फिल्म रन में छोटी सी भूमिका से हुआ था। लेकिन, महादेव की सती और नागिन की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को, नायिका बनने का मौका मिला अक्षय कुमार की हॉकी का वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म गोल्ड से। वह इस समय, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना कर रही हैं।



मिथिला पालकर
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मिथिला पालकर का हिंदी फिल्म डेब्यू इरफ़ान खान जैसे सशक्त फिल्म अभिनेता और मलयालम के सुपर स्टार दुलकर सलमान के साथ हुआ था।  फिल्म के न चलने  के कारण उन्हें अभिनयशील होने के बावजूद कोई नई फिल्म नहीं मिली है।



राधिका मदान
टेलीविज़न अभिनेत्री राधिका मदान का सौभाग्य की उनकी पहली फिल्म पटाखा के निर्देशक विशाल भरद्वाज थे।  इस फिल्म में, राधिका को सान्या 'दंगल' मेहरोत्रा और सुनील ग्रोवर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था।



मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर का फिल्म डेब्यू लव सोनिया से हुआ।  इस फिल्म में मृणाल का अभिनय सराहनीय था।  उनकी दो फ़िल्में, हृथिक रोशन के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस अगले साल रिलीज़ होंगी। 

काफी आक्रामक है ठाकरे का मराठी ट्रेलर - क्लिक करें 

Thursday, 4 January 2018

२०१७ की फिल्मों का हाल, क्वार्टरवार

सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है की रिलीज़ के साथ ही, बॉलीवुड की २०१७ में रिलीज़ होने वाली फिल्मों का सिलसिला थम चुका है।  अब २९ दिसंबर को दो हॉलीवुड फ़िल्में द ग्रेटेस्ट शोमैन ऑफ़ अर्थ और जुमान्जी: वेलकम टु द जंगल ही रिलीज़ होंगी।  यह वक़्त हैं २०१७ में रिलीज़ फिल्मों, ख़ास तौर पर, उन फिल्मों के बारे में जानने की ज़रुरत है, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कर गुजरने का माद्दा रखती थी।  कर सकी या नहीं, यही २०१७ की फिल्मों का हाल है।  आइये जानते हैं इन्हे हर तिमाही यानि क्वार्टर में रिलीज़ फिल्मों पर एक नज़र डालते हुए।  
पहला क्वार्टर- जनवरी से मार्च 
क्या २०१७ की पहली तिमाही को सफल फिल्मों की तिमाही कहा जा सकता है ? अगर हाँ या न, तो किस हद तक ! जनवरी में, रिपब्लिक डे वीकेंड पर हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की फिल्म रईस का टकराव हुआ।  यह एक बड़ा टकराव था।  लेकिनइसके बावजूद दोनों ही फ़िल्में १०० करोड़ क्लब में शामिल हुई। ओके जानू और कॉफ़ी विथ डी भी जनवरी में रिलीज़ हुई।  यह दोनों फ़िल्में बुरी तरह से फिसली।  ख़ास  तौर पर श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर के बावजूद शाद अली की ओके जानू। जहाँ तक १०० करोड़ का कारोबार करने वाली रईस और काबिल का सवाल है, अपने भारी बजट के कारण यह फ़िल्में ब्लॉकबस्टर फ़िल्में नहीं बन पाई।  
फरवरी २०१७ अक्षय कुमार और उनकी फिल्म जॉली एलएलबी २ के नाम रही। तीस करोड़ के बजट से बनी, अदालतों की पोल  खोलती इस फिल्म ने अब तक १९७ करोड़ का ग्रॉस कर लिया है।  लेकिन, बाबा राम रहीम की फिल्म एमएसजी लायन हार्ट २, रनिंग शादी, इरादा, चौहार, वेडिंग एनिवर्सरी और मोना डार्लिंग फ्लॉप हुई। बॉलीवुड को झटका देने का काम किया शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत अभिनीत विशाल भरद्वाज की फिल्म रंगून की बुरी असफलता ने। अलबत्ता, तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई गई राणा डग्गुबाती, तापसी पन्नू, के के मेनन  ओमपुरी की पाकिस्तान से युद्ध पर फिल्म द गाज़ी अटैक ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार किया। 
जिस तरह फरवरी २०१७ अक्षय कुमार की रही, वहीँ मार्च २०१७ को वरुण धवन का महीना कहना उपयुक्त होगा।  उनकी रोमांस कॉमेडी फिल्म बद्री की दुल्हनिया इस साल की दूसरी १०० करोड़ क्लब में पहुँचने वाली फिल्म थी। मगर, मार्च में रिलीज़ कमांडो २, जीना इसी का नाम है, आ गया हीरो, ट्रैप्ड, मशीन, फिल्लौरी, भंवरी, अनारकली ऑफ़ आरा, नाम शबाना और पूर्णा: करेज हैज नो लिमिट ने इंडस्ट्री को निराश ही किया।  अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी और तापसी पन्नू की नाम शबाना ही अपनी नायिकाओं का नाम बचा सकी।   
दूसरा क्वार्टर- अप्रैल से जून 
कल्पना कीजिये, अगर २८ अप्रैल को तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में बनी बाहुबली २ द कन्क्लूजन न रिलीज़ हुई होती।  इस फिल्म के हिंदी संस्कार का ५०० करोड़ का कारोबार करना, बॉलीवुड के बड़े बड़े  सूरमाओं को दहला गया।  कैसे तोड़ पाएंगे इस अनोखे रिकॉर्ड को ! अप्रैल में रिलीज़ बॉलीवुड फिल्मों लाली की शादी में लड्डू दीवाना, मिर्ज़ा जूलिएट, मुक्ति भवन, सांझ, बेगम जान, रोमियो-एन-बुलेट, नूर, एक थी रानी ऐसी भी, मातृ और अजब सिंह की गजब कहानी ने हर शुक्रवार सन्नाटा ही बटोरा। 
मई २०१७ में आयुष्मान खुराना और इरफ़ान खान चमके।  आयुष्मान खुराना की मेरी प्यारी बिंदु और इरफ़ान खान की हिंदी मीडियम हिट हो गई।  लेकिन, अमिताभ बच्चन और रामगोपाल वर्मा की जोड़ी की सरकार ट्राइलॉजी फिल्म सरकार ३ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। मई के गर्म मौसम में फिल्म मंटोस्तान, हाफ गर्लफ्रेंड, जट्टू इंजीनियर, चक्कलसपुर, सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स और थोड़ी थोड़ी सी मनमानियां को दर्शकों का ठंडा रिस्पांस इंडस्ट्री को दहला गया।  
२०१७ की दूसरी तिमाही का तीसरा महीना हिंदी फिल्मों के लिए  कहर का महीना साबित हुआ।  इस महीने अ डेथ इन द गंज, हनुमान दा दमदार, स्वीटी वेड्स एनआरआई, दुबारा: सी यू ईविल, डिअर माया, बच्चे कच्चे सच्चे, लव यू फॅमिली, जी कुत्ता से, बैंक चोर और एक हसीना थी एक दीवाना था तो असफल हुई ही।  बड़े बजट की दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त पटखनी मिली।  सलमान खान की ईद वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म ट्यूबलाइट ने सलमान खान को वितरकों के घाटे की भरपाई के लिए मज़बूर होना पड़ा। भारी बजट की सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता औंधे मुंह गिरी।  अलबत्ताराजकुमार राव और श्रुति हासन  की फिल्म बहन होगी तेरी अपना चेहरा बचा ले गई।  
तीसरा क्वार्टर- जुलाई से सितम्बर 
जुलाई २०१७ में श्रीदेवी की वापसी फिल्म मॉम, रणबीर कपूर की फ़न्तासी फिल्म जग्गा जासूस, टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल, मधुर भंडारकर की इमरजेंसी के दौर पर फिल्म इंदु सरकार और अनीस बज़्मी की कॉमेडी फिल्म मुबारकां रिलीज़ हुई। श्रीदेवी की वापसी मॉम सफल हुई।  अनीस बज़्मी की चाचा भतीजा अनिल कपूर-अर्जुन कपूर फिल्म मुबारकां सफल हुई।  लेकिन, चौंकाने वाली थी रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस की असफलता। बाकी की, मुन्ना माइकल के साथ राग देश बर्थ ऑफ़ अ नेशन, शब, लिपस्टिक अंडर माय बुरखा और गेस्ट इन लंदन को असफलता का मुंह देखना पड़ा। 
अगस्त २०१७ में शाहरुख़ खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल रिलीज़ हुई और बुरी तरह पिटी। अक्षय कुमार की संदेशात्मक फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा दर्शकों को पसंद आई।  फिल्म तीसरी १०० करोडिया फिल्म बनी। आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव  और कृति सेनन का प्रेम त्रिकोण बरेली की बर्फी दर्शकों की पसंद बना।  अन्यथा, बाकी की तमाम फ़िल्में कैदी बंद, यादवी: द डिग्नीफाइड प्रिंसेस, बाबूमोशाय बन्दूकबाज़, अ जेंटलमैन, पार्टीशन१९४७, यह है इंडिया और गुडगाँव बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी।  
सितम्बर २०१७ की शुरुआत ही असफलता से शुरू हुई।  अजय देवगन और मिलन लुथरिया की जोड़ी के साथ इमरान हाश्मी, विद्युत् जम्वाल, इलीना डिक्रूज़ और एशा गुप्ता का बादशाओ बॉक्स  ऑफिस पर बादशाह साबित नहीं हो सका। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की हईशा जोड़ी की फिल्म शुभ मंगल सावधान के लिए बॉक्स ऑफिस शुभ रहा।  लेकिन, सनी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज, डैडी, कंगना रनौत की फिल्म सिमरन, लखनऊ सेंट्रल, पटेल की पंजाबी शादी, न्यूटन, संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि, द फाइनल एग्जिट, जेडी और श्रद्धा  कपूर की फिल्म हसीना पारकर असफल हुई।लेकिन, तीसरी तिमाही ख़त्म होने से एक दिन पहले रिलीज़ वरुण धवन की जुड़वा २ ने बॉलीवुड को १००  क्लब की फिल्म का तोहफा दिया।  
आखिरी तिमाही - अक्टूबर से दिसंबर 
अगर अक्टूबर में सीक्रेट सुपर स्टार और गोलमाल अगेन तथा दिसंबर में टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ हुई होती तब.....! विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु को छोड़ दें तो आखिरी तिमाही में रिलीज़ तू   है मेरा संडे, शेफ, बाबू जी एक टिकट बम्बई, मैं टेररिस्ट नहीं हूँ, रांची डायरीज, जि ासिंगल  और जिया, रुख, इत्तेफ़ाक़, द हाउस नेक्स्ट डोर, रिबन, शादी में ज़रूर आना, करीब करीब सिंगल, द विंडो, अक्सर २, पंचलैट, दिल जो न कह सका, जूली २, अज्जी, कड़वी हवा, तेरा इन्तज़ार, फिरंगी, गेम ओवर और सल्लू की शादी जैसी  फिल्मों को असफलता का मुंह देखना पड़ा।  अलबत्ता, दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन और सीक्रेट सुपर स्टार था क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ टाइगर ज़िंदा है ने बढ़िया कारोबार किया।  
२०१८ में रिलीज़ होंगी सुपर सितारों की फ़िल्में 

खान अभिनेताओं, सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।  २०१८ में इन तीनों अभिनेताओं की फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।  दिवाली वीकेंड पर आमिर खान की अमिताभ बच्चन के साथ पीरियड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान रिलीज़ होगी। शाहरुख़ खान की आनंद एल राज निर्देशित अनाम फिल्म क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। सितारों का टकराव भी होगा । मसलन, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की पैडमैन को सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की स्पाई फिल्म ऐय्यारी चुनौती देगी । २४ अप्रैल को रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० तथा कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी का टकराव होगा । ईद में सलमान खान की फिल्म रेस ३ से ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान टकराएंगी । दीवाली वीकेंड में आमिर खान बनाम अजय देवगन होगा । आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान और अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ होंगी । क्रिसमस वीकेंड पर तो त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है । शाहरुख़ खान की आनंद एल राज निर्देशित अनाम फिल्म का टकराव, निर्देशक अभिषेक कपूर की सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म केदारनाथ और रणवीर सिंह के धुंआधार एक्शन वाली रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म टकरा सकती है । २०१८ में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, शाहिद कपूर के भाई इशान ठक्कर, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान, सनी देओल के बेटे करण देओल और टेलीविज़न की नागिन मौनी रॉय का फिल्म डेब्यू होगा ।