पलक्कड़, केरल में ११ सितम्बर १९९५ को जन्मी संयुक्ता मेनन का कैमरा से पहला परिचय मलयालम फिल्म पॉपकॉर्न (२०१६) से हुआ था। उन्हें २०१८ में प्रदर्शित फिल्म तीवंडी में अपनी देवी की भूमिका से प्रसिद्धि मिली ।
संयुक्ता अब तक, २३ मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। उनकी लिल्ली, कल्कि, वेलम, वुल्फ, एरिडा, भीमला नायक, कडुवा, बिम्बिसार, वाती, विरुपाक्ष, डेविल के नाम उल्लेखनीय है। उनकी इस साल फिल्म अखण्डा २ प्रदर्शित होने जा रही है।
संयुक्ता का हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रथम परिचय फिल्म महाराज्ञी क्वीन ऑफ़ क्वींस से होने जा रहा है। इस फिल्म में वह मोहिनी की भूमिका कर रही है। निर्देशक चरण तेज उप्पलपति की इस एक्शन थ्रिलर अपराध फिल्म की महारानी काजोल है। संयुक्ता, काजोल की माया की पुत्री की भूमिका कर रही है।
महाराज्ञी की पूरी शूटिंग हिंदी में हुई है। किन्तु, यह फिल्म हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में काजोल के अतिरिक्त हिंदी फिल्म फिल्म दर्शकों के परिचित प्रभुदेवा,नसीरुद्दीन शाह, जिशुआ सेनगुप्ता और आदित्य सील के चेहरे दिखाई देंगे।

















