Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts
Showing posts with label नए चेहरे. Show all posts

Thursday, 25 March 2021

शनाया के साथ रोमांस करेंगे लक्ष्य और गुरफ़तेह !




करण जोहर के बैनर के अंतर्गत शनाया कपूर की पहली फिल्म में शनाया, एक नहीं दो दो युवा अभिनेताओं के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी.


अभिनेता लक्ष्य लालवानी की पहली नहीं है. वह करण जोहर के बैनर की फिल्म दोस्ताना २ में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रहे हैं. दोस्ताना २ ही लक्ष्य की पहली फिल्म होगी. लक्ष्य टीवी सीरियल अभिनेता है. वह प्यार तूने क्या किया, परदेस में है मेरा दिल और पोरस  जैसे शो कर चुके हैं.


वहीँ गुरफ़तेह की पहली फिल्म शानाया के साथ ही होगी. वह डिजिटल फिल्म गिल्टी में किअरा अडवाणी के साथ थे.


करण जोहर के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के तीनों छात्रों वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को  सफलता मिली थी. क्या करण जोहर की फिल्म की शनाया कपूर, गुरफ़तेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी को ऎसी सफलता मिल पाएगी?

Saturday, 19 September 2020

लिशा में बाइपोलर डिजीज की शिकार है वेदिका दत्त

एक मशहूर ज्वैलरस के विज्ञापन में, बच्चन दम्पति, जिस लड़की पर बेटी जैसा प्यार बरसा रहे हैं, वह उनकी बेटी श्वेता बच्चन नहीं है. बल्कि, यह अभिनेत्री और मॉडल वेदिका दत्ता है. कोलकत्ता की २५ वर्षीया वेदिका फिटनेस मॉडल हैं. उनका जिम में सेशन बड़ी बड़ी जिमबाज़ अभिनेत्रिओं के पसीने छुड़ा सकता है. वह नंदिता दास की फिल्म मोंटो में एक छोटी भूमिका कर चुकी हैं. जब देश में लॉकडाउन का ऐलान हुआ, उस समय वेदिका, निर्देशक प्रभुराज की हिंदी फिल्म लिशा की शूटिंग कर रही थी. प्रभुराज ने फिल्म लुप्त का निर्देशन किया था. लिशा, मानसिक बिमारी बाइपोलर डिसऑर्डर की शिकार है. यह एक जटिल और मनोवैज्ञानिक चरित्र है. वेदिका की यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी.






Friday, 28 August 2020

अमेरिका से आई दक्षिण की फिल्मों मे छाई अनु एम्मानुएल

भारतीय मूल के मलयाली परिवार की अनु एम्मानुएल का जन्म शिकागो में २८ अप्रैल १९९७ को हुआ था। यानि वह अभी सिर्फ २३ साल की है। वह जब हाई स्कूल कर रही थी तो उन्होंने तय किया कि वह अभिनेत्री बनेंगी। सो वह भारत आ गई।

भारत में उन्हें मौका मिला दक्षिण की फिल्मों में। उनकी पहली फिल्म २०१६ में रिलीज़ हुई। यह फिल्म उनकी भाषा में मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू थी।  फिल्म में उनके नायक निविन पौली थे। उनका तेलुगु फिल्म डेब्यू तेलूग स्टार नानी की फिल्म मजनू से हुआ। यह सुपरहिट फिल्म थी। इसी दौरान उन्हें गोपीचंद के साथ फिल्म ऑक्सीजन में ले लिया गया।

उनका तमिल फिल्म डेब्यू विशाल के साथ फिल्म थुप्परीवालन से हुआ। अनु को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्हें पवन कल्याण के साथ फिल्म अज्ञातवासी में, कीर्ति सुरेश के खिलाफ लिया गया। २०१८ में अनु को बड़ी सफलताएं मिली।  वह अल्लू अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म ना पेरू सूर्या, नाग चैतन्य के साथ शैलजा रेड्डी अल्लूडू और विजय डेवेराकोण्डा  की फिल्म गीत गोविन्दम में कैमिया में लिया गया। उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म नाम वेट्टु पिल्लई शिवकार्तिकेयन थी। यह फिल्म हिट साबित हुई।

इससे साफ़ है कि अनु एम्मानुएल ने सिर्फ ४ साल में दक्षिण की कई बड़े सितारों के साथ फ़िल्मे कर ली हैं। इसके लिए उनकी प्रशंसा करनी होगी कि उन्होने इस छोटी उम्र में इतनी बड़ी सफलताएं प्राप्त कर ली हैं। वैसे तो अभी उनका सफर शुरू ही हुआ है।

Wednesday, 29 July 2020

श्वेता तिवारी की बेटी पलक बनेगी रोजी



कसौटी ज़िन्दगी की की मशहूर प्रेरणा बासु, श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने भी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर रख दिए हैं. वह विवेक ओबेरॉय के बैनर की हॉरर थ्रिलर फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर की रोजी होंगी. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में पलक तिवारी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी दी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्र कर रहे है. यह फिल्म सैफरन बीपीओ फ्रैंचाइज़ी में एक है. रोजी गुरुग्राम के एक बीपीओ में काम करने वाली लड़की के साथ हुई घटना की सच्ची कहानी है. इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी. इसके साथ ही एक और स्टार किड्स का बॉलीवुड में आगमन हो जाएगा.

Monday, 1 June 2020

पर्ल का हिंदी फिल्म डेब्यू


एकता कपूर के शो नागिन ३ में अपनी मिहिर सिप्पी की भूमिका से पहचाने जाने वाले अभिनेता पर्ल वी पुरी की निकल पड़ी है। बेपनाह प्यार के रणबीर ने अब बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने में सफलता पा ली है। मुंबई से प्रकाशित एक अख़बार की खबर है कि पर्ल आजकल  कुछ स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त है। वह क्वारेंटीन के लॉक डाउन का उपयोग इन स्क्रिप्ट्स को पढ़ने में कर रहे हैं। हालाँकि, अभी उनकी आगामी फिल्म का एलान नहीं हुआ है। लेकिन, जानकार बताते हैं कि पर्ल की डेब्यू फिल्म उनके प्रशंसकों को चौंका देगी। अभी बातचीत का शुरूआती दौर है। इसलिए पर्ल भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन, यह ज़रूर तय है कि पर्ल भी टीवी से फिल्मों  की तरफ कदम बढाने वाले टीवी एक्टरों में ज़ल्द शामिल हो सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी पहली फिल्म उनके करियर को किस मोड़ पर पहुंचा पाती है। क्योंकि, हाल में टीवी एक्टरों का फिल्मों में प्रवेश बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है। फिलहाल के लिए पर्ल वी पुरी को शुभकमनाएं।

Saturday, 23 May 2020

Bad Boy में Namashi Chakraborty और Amrin Qureshi के चेहरे !



Wednesday, 11 December 2019

Saaho एक्टर Arun Vijay की फिल्म में Regina के साथ Stefy Patel का डेब्यू




प्रभास की फिल्म साहो में, प्रभास के भाई विशवान्क की भूमिका करने वाले एक्टर अर्जुन विजय ने अपने दमदार अभिनय से हिंदी दर्शकों का ध्यान खींचा था।  मगर, तेलुगु फिल्मों में व्यस्त अरुण को हिंदी फिल्मों के लिए वक़्त नहीं है।

पिछले दिनों, फ्लोर पर गई अरुण विजय की फिल्म एवी ३१ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ।  यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।  पोस्टर से इसका पता भी चलता है।  हालाँकि, पोस्टर में अरुण नहीं नायिका रिजायना कैसांद्रा नज़र आ रही है।  इस फिल्म से अरुण विजय, निर्देशक अरिवजागन के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं।  इन दोनों की पिछली फिल्म कुत्तरम २३ थी।

अरुण विजय की तीन फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में हैं।  इनमे से एक तमिल फिल्म अग्नि सिरागुगल एक्शन थ्रिलर है।  इस फिल्म में अर्जुन विजय के अलावा विजय एंटोनी, अक्षरा हासन, नासर और प्रकाश राज की अहम् भूमिकाये हैं।  विजय अंटोनी, तमिल फिल्मों के लोकप्रिय संगीतकार हैं।

एवी ३१ में अरुण विजय की एक नहीं दो नायिकाएं हैं। रिजायना कैसांद्रा के अलावा स्टेफी पटेल भी हैं। झारखण्ड की स्टेफी पटेल, फेमिना मिस इंडिया २०१८ में, मिस शाइनिंग स्टार की प्रतिभागी थी।उनका इस फिल्म से डेब्यू हो रहा है।  

Shalini Pandey is Ranveer’s heroine in YRF’s Jayeshbhai Jordaar!



Shalini Pandey had mesmerised everyone with her infectious charm and acting prowess in the Telugu blockbuster Arjun Reddy and we can confirm that her big Bollywood launch will be as Ranveer Singh’s heroine in the much-anticipated Jayeshbhai Jordaar releasing next year. Shalini debuts with this Yash Raj Films production whose storyline celebrates women empowerment. The talented young actress will also be managed by YRF going forward.

YRF has always discovered supremely talented outsiders like Ranveer Singh, Anushka Sharma, Bhumi Pednekar, etc who have become stars in their own right. So, one can imagine that Shalini will definitely be an actress to watch out for given YRF’s trust in backing her as the leading lady opposite a powerhouse performer like Ranveer.

The producer of Jayeshbhai Jordaar, Maneesh Sharma, who has cast Shalini in the film speaks highly of this 25-year old actress. “Our script and the vision of the film demanded a fresh face for the leading lady’s part. Shalini’s audition was so spontaneous and nuanced that we knew immediately that she was the right person for the part. She is an assured actor with a refreshing presence, and we have real confidence in backing her talent. She’s really going to catch your attention in Jayeshbhai Jordaar!” says Maneesh.

Shalini started her career as a theatre actor in Jabalpur (Madhya Pradesh) before working in the Telugu industry. Despite not knowing Telugu fluently, Shalini prepared herself thoroughly to do her own dubbing in Arjun Reddy and was widely appreciated for her performance. She has also worked in the cult classic Mahanati. 

About her big-ticket Bollywood debut, Shalini says, “Being given the opportunity to be signed on as a talent and also being cast under the Yash Raj Films banner is truly any artist’s dream. I’ve been blessed with this huge chance to show my mettle in the Hindi film industry and I’m incredibly thankful for it. I’m also very fortunate to be sharing screen space with Ranveer Singh who is one of the biggest superstars of our generation and also one of the most versatile actors too. I’m thrilled about being paired opposite to him and this inspires me to prepare myself thoroughly to deliver the best.”

Sunday, 1 December 2019

Rahul Sharma का बिहार से मुंबई तक का सफ़र !



बॉलीवुड में प्रतिभा मायने रखती है । देश के कोने कोने से युवा फिल्मों में अपने सपने साकार करने के लिए मुंबई आते हैं। फिल्म एक्सरे, द इनर इमेज में मुख्य भूमिका करने वाले एक्टर राहुल शर्मा भी ऐसे ही युवाओं में से हैं। बिहार के एक छोटे से शहर मुज़फ़्फ़रपुर के राहुल को १३ साल की उम्र में एक्टिंग के कीड़े ने काट लिया था । लेकिन मुजफ्फरपुर से बॉलीवुड तक की राहुल की यात्रा आसान नहीं थी । वह कहते हैं, "मैं मेडिकल की पढ़ाई करने जा रहा था, लेकिन मैं कहीं न कहीं जानता था कि मैं एक अभिनेता ही बनना चाहता हूँ । इसलिए मैंने डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं की और अपने जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला लिया! मुंबई आकर मैंने अपने अभिनय कौशल को बढ़ाया और ऑडिशन देना शुरू कर दिया। मैंने विधुर चतुर्वेदी से एक्टिंग सीखी । फिर मैंने डायरेक्टर राजीव रुइया के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया ।फ़िल्म एक्सरे में राहुल शर्मा और यशवी कपूर की फ्रेश जोड़ी दिखेगी । फिल्म में राहुल साइको लवर के रोल में दिखेंगे । अपनी पहली फिल्म में ग्रे कैरेक्टर प्ले करने के संबंद में राहुल कहते हैं, “मेरा किरदार एक साइको लवर का है, जो उससे मदद मांगने आई लड़की को हर एक कीमत पर हासिल करना चाहता है । मेरा किरदार निगेटिव है पॉजिटिव है या ग्रे शेड्स लिए हुए है इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी । लेकिन यह किरदार चुनौतियोंपूर्ण था ।यह फ़िल्म २९ नवंबर को रिलीज़ होगी।

Tuesday, 22 October 2019

प्रियंका चोपड़ा की बरेली की क्रेसी सिंह भी बॉलीवुड में



मॉडल क्रेसी सिंह का पहला परिचय यह दिया जा सकता है कि वह बरेली की बर्फी हैं।  यानि उनका जन्म भी उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में हुआ है। वह मॉडलिंग करती हैं। वह एयरहोस्टेस की अच्छी खासी नौकरी कर रही थी कि उन्हें भी प्रियंका चोपड़ा की तरह फिल्म एक्ट्रेस बनने का शौक चर्राया।  

इसे कहते हैं बॉलीवुड का आकर्षण और जादू।  सर पर चढ़ कर बोले तो क्रेसी सिंह जैसा बोले। उन्होंने एयर होस्टेस के अपने शानदार कैरियर को गुड बॉय कहा और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने चली आईं। प्रियंका चोपड़ा के शहर बरेली की रहने वाली में गौरव महसूस करने वाली क्रेसी सिंह अब जल्द ही एक म्यूज़िक विडिओ में दिखाई देंगी। इस वीडियो गीत डायमंड रिंग को लेकर क्रेसी सिंह बेहद उत्साहित हैं। वह कहती हैं, "यह आजकल की वूमेन को रिप्रेजेंट करने वाला गीत युवा श्रोताओं और दर्शको को पसन्द आएगा।"


मुंबई में इस विडिओ को शूट किया गया है जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस वीडियो में  क्रेसी सिंह का लुक बहुत युनिवर्सल है। वह जहां परम्परागत कपड़ों में बिल्कुल देसी लड़की दिखती हैं, वहीं पश्चिमी आउटफिट में एक आकर्षक मॉडल नज़र आती हैं। उनकी आंखो और उनकी बॉडी लैंग्वेज में गजब का आत्मविश्वास झलकता है। कड़ी मेहनत और लगन में यकीन रखने वाली क्रेसी सिंह बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम करने की ख्वाहिश रखती हैं।

Saturday, 21 September 2019

क्या Karan Deol- Sehar Bammba की जोड़ी करेगी कमाल !


छत्तीस साल बाद, घड़ी की सुई फिर उसी मुकाम पर पहुँच गई लगती है। ३६ साल पहले, ५ अगस्त १९८३ को, बॉलीवुड के गरमधरम के बड़े बेटे सनी देओल की पहली फिल्म बेताब रिलीज़ हो रही थी। इस फिल्म में सनी देओल की नायिका भी एक बिलकुल नया चेहरा अमृता सिंह थी।  इस संगीतमय रोमांस फिल्म में, बाद में मर्द एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर अमृता सिंह ने ढाई किलों के हाथ वाले सनी देओल का भरपूर साथ दिया था।

करण की ‘अमृता’ सहर बाम्बा
आज, सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल का फिल्म पल पल दिल के पास से डेब्यू होने जा रहा है।फर्क इतना है कि करण की फिल्म के डायरेक्टर उनके पिता सनी देओल ही हैं। सनी देओल ने अपने बेटे की सफलता के लिए रोमांस, एक्शन और एडवेंचर का बढ़िया मिश्रण बनाने की कोशिश की है।  उनकी यह कोशिश कितनी सफल हुई है, यह काफी कुछ फिल्म में करण की नायिका सहर बाम्बा पर निर्भर करेगा । क्योंकि, पल पल दिल के पास की कहानी में बेताब की झलक नज़र आती है। क्या करण और सहर की जोड़ी, ३६ साल बाद की सनी देओल - अमृता सिंह जोड़ी साबित होगी ?

राहुल रवैल की संगीतमय रोमांस बेताब
इस फिल्म के निर्देशक राहुल रवैल थे, जिनकी पहली दो फ़िल्में असफल हुई थी। लेकिन राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव का डेब्यू कराने वाली फिल्म लव स्टोरी सुपरहिट साबित हुई थी। राहुल रवैल ने अपनी दोनों फिल्मों लव स्टोरी ऑफ़ बेताब में रोमांस और संगीत का बढ़िया मिश्रण किया था नतीजे के तौर पर उनके निर्देशन में सनी देओल की फिल्म बेताब भी हिट हुई।  सनी देओल और अमृता सिंह की उन्मुक्त रोमांस जोड़ी खूब जमी थी।

पिता के सामने होने की हिचक !

पल पल दिल के पास के करण देओल और सहर बाम्बा को राहुल रवैल जैसा कोई निर्देशक नहीं मिला है।  सनी देओल ने दिल्लगी और घायल रिटर्न्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  लेकिन, पल पल दिल के पास में वह अपने बेटे को निर्देशित कर रहे हैं।  देओल परिवार में पिता का बड़ा लिहाज़ किया जाता है।  यही संस्कार करण देओल को भी मिले हैं।  खुद करण ने स्वीकार किया कि उन्हें पिता के सामने सहर से रोमांस करने में झिझक हो रही थी।  ख़ास तौर पर चुम्बन दृश्यों में।  आजकल की युवा रोमांस फिल्मों में चुम्बन क्या स्मूचिंग की भरमार होती है।  सनी देओल के निर्देशन में करण और सहर का ठंडा रोमांस युवा दर्शकों को कैसे आकर्षित करेगा?  

Wednesday, 11 September 2019

साइंस फिक्शन सीरिज में Satyajeet Dubey का प्रस्थानम !


संजय दत्त के साथ फिल्म प्रस्थानम से, हिंदी फिल्मों में वापसी का प्रयास करने वाले अभिनेता सत्यजित दुबे, अब साइंस फिक्शन का शिकार हो गए हैं वह प्रस्थानम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की परवाह किये बिना टेलीविज़न की दुनिया में चमत्कार दिखाने जा रहे हैं  सत्यजीत दुबे, स्टार टीवी की एक साइंस फिक्शन सीरीज में अभिनय करने जा रहे हैं। इस फिनाइट श्रृंखला में साइंस फिक्शन और पौराणिक कथाओं के साथ हास्य का मिश्रण किया गया है । इस शो में टाइम ट्रैवेल के जरिए सत्यजीत महाभारत काल में भी नज़र आ सकते है।

प्रस्थानम में जैकी श्रॉफ के बेटे
स्टार टीवी की विज्ञान फंतासी श्रृंखला शायद ज़ल्द शुरू हो । लेकिन, इससे पहले ही सत्यजीत, पहली बार कोई हिंदी फिल्म निर्देशित कर रहे देव कट्टा की फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त के बेटे की भूमिका में नज़र आयेंगे । २०१० में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की इस रीमेक फिल्म में मनीषा कोइराला ने संजय दत्त की पत्नी, अली फज़ल ने सौतेले बेटे और जैकी श्रॉफ ने संजय दत्त के स्वामिभक्त अंगरक्षक की भूमिका की है । सत्यजीत दुबे की भूमिका काफी जटिल है. क्योंकि, यह किरदार अपने पिता की राजनीतिक विरासत सम्हालना चाहता है, जबकि पिता उसके सौतेले भाई को योग्य मानते हैं । सत्यजीत दुबे का किरदार महत्वाकांक्षा, निराशा, क्रोध और बदले की भावना से जलता किरदार है, जिसे अपनी गलती का एहसास होता है ।

आठ साल पहले ऑलवेज कभी कभी
सत्यजीत दुबे का हिंदी फिल्म करियर आठ साल पहले निर्माता शाहरुख़ खान की रोशन अब्बास निर्देशित कॉलेज ड्रामा फिल्म ऑलवेज कभी कभी से हुआ था । इसके बाद, सत्यजीत की लक लक की बात, बांके की क्रेजी बरात और कैर्री ऑन कुत्तों रिलीज़ हुई थी । यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी । इस लिहाज़ से प्रस्थानम को उनकी सही मायनों में वापसी करने वाली फिल्म कहा जा सकता है ।

महाराज की जय हो !
दस एपिसोड में प्रसारित होने वाली स्टार प्लस की विज्ञान फंतासी श्रंखला के निर्देशक और लेखक डेविड पॉलीकार्प हैं । निर्माता फज़ी डक की इस १० एपिसोड वाली सीरीज का टाइटल महाराज की जय हो रखा गया है । इस शो में सत्यजीत के साथ नितेश पांडे, अश्विन मुशरान और आकाश दाभाडे जैसे कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे होंगे ।

Karan Deol की दूसरी फिल्म Indra Kumar की कॉमेडी !


सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास अभी प्रदर्शित होनी है। लेकिन, करण को दूसरी फिल्म फिल्म गई है। वह इंद्रकुमार की अनाम फिल्म के लिए चुन लिए गए हैं। इस प्रकार से, स्टार सन करण देओल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये बिना ही दूसरी फिल्म के हीरो बन गए हैं।

यानि बेताब २ !
करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास २० सितम्बर को प्रदर्शित होनी है. यह एक रोमांस फिल्म है। कहानी घिसी-पिटी, सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब की याद दिलाने वाली है। शायद फिल्म की लेखक जोडी जसविंदर सिंह बाथ और रवि शंकरण ने इस प्रकार की कहानी फिल्म के निर्देशक सनी देओल के निर्देशन में लिखी होगी। सनी देओल अपने बेटे को भी अपनी तरह से रोमांटिक एक्शन स्टार बनाना चाहते हैं। तभी तो उन्होंने फिल्म का निर्देशन खुद करने का फैसला लिया। इस फिल्म से सहर बाम्बा का डेब्यू हो रहा है। यानि बिलकुल बेताब २ जैसा माहौल  !

रोमांस के बाद कॉमेडी !
लेकिन, करण देओल को अपनी दूसरी फिल्म में बिलकुल अलग विधा से दो चार होना पड़ेगा। इंद्रकुमार की फिल्म की शैली कॉमेडी है। इंद्रकुमार की पिछली कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने बड़ी सफलता हासिल की थी। करण देओल के साथ इंद्रकुमार की फिल्म तो बड़े पैमाने पर, बड़े बैनर द्वारा बनाई जा रही है। करण के साथ इंद्रकुमार की फिल्म भी सितारा-बहुल होनी चाहिए। क्योंकि, इंद्रकुमार की कोई भी कॉमेडी फिल्म सोलो हीरो नहीं बनी है । वैसे भी एक नए चहरे के साथ हिट कॉमेडी फिल्म बनाने की कोशिश करना, खतरा उठाने जैसा होगा। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू भी हो जायेगी।

करण का कॉन्फिडेंस !
इंद्रकुमार ने अपनी कॉमेडी फिल्म में करण का चुनाव उनके कॉन्फिडेंस को देखा कर किया है। इंद्रकुमार की फिल्म में करण का कॉन्फिडेंस कितना नज़र आएगा, यह तो वक़्त की बात है। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शक अपने सनी पाजी के बेटे के कॉन्फिडेंस को २० सितम्बर को पल पल दिल के पास में देख लेंगे। अगर, करण ने अपने कॉन्फिडेंस से दर्शकों को प्रभावित कर लिए तो समझिये कि वह अपने पिता की राह पर चल निकले।


Sunday, 11 August 2019

४ महीने ६ फ़िल्में ७ डेब्यू

२०१९ की पहले छमाही में, अनन्या पाण्डेय, तारा सुतारिया, श्रेया धन्वन्तरी और मृणाल ठाकुर जैसे नवोदित और ताजगी भरे चेहरे देखने के बाद, दूसरी छमाही में भी कुछ नए चेहरों को देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह ६ फ़िल्में ६ सितम्बर से रिलीज़ होनी शरू हो जाएंगी।

तीन हफ्ते तीन फ़िल्में चार डेब्यू
निर्देशक इरफ़ान कमल की एक्शन रोमांस फिल्म सॅटॅलाइट शंकर (६ सितम्बर) में सूरज पंचली के साथ दक्षिण की सितारा मेघा आकाश का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। अगले ही हफ्ते डेब्यूटांट  डायरेक्टर स्नेह तौरानी की कॉमेडी फिल्म भांगड़ा पा ले (१३ सितम्बर) से सनी कौशल के साथ रुखसार ढिल्लों का डेब्यू हो रहा है। रुखसार भी दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री हैं। इसके बाद, २० सितम्बर को सनी देओल, अपने बेटे करण का फिल्म डेब्यू खुद के निर्देशन में फिल्म पल पल दिल के पास से, नया चेहरा सहर बाम्बा के साथ करवा रहे हैं। यह ड्रामा रोमांस एक्शन से भरपूर मसाला फिल्म होगी ।

दो नए चेहरों का टकराव
नवम्बर में दो नए चेहरों का टकराव होगा । ९ नवम्बर को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा की बतौर फिल्म डायरेक्टर रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिल बेचारा और नितिन कक्कर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जवानी जानेमन रिलीज़ हो रही हैं । इन दो फिल्मों से दो नए चेहरे टीवी एक्ट्रेस संजना संघी और कबीर बेदी की नातिन अलिया फर्नीचरवाला का टकरा रहे है । अलबत्ता, अपनी फिल्मों में इन दोनों नए चेहरों को सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान जैसे स्थापित अभिनेताओं का साथ मिला हुआ है ।

और आखिर में सई मांजरेकर
साल के आखिरी शुक्रवार से पहले, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ रिलीज़ हो रही है । प्रभुदेवा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा तो हैं ही, फिल्म के अतीत के दौर में, चुलबुल पाण्डेय के रोमांस के रूप में महेश मांजरेकर की छोटी बेटी सई मांजरेकर नज़र आयेंगी l

Saturday, 3 August 2019

Isabelle Kaif की Time To Dance नहीं Kwatha !


पिछले सालसुपरफ्लॉप फिल्म लवयात्री (Loveyatri) से फिल्म डेब्यू करने वालेलेकिन अब तक सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की दूसरी फिल्म क्वाथा (Kwatha) का ऐलान जून में किया गया था।  निर्माता सुनील जैन (Sunil Jain) और आदित्य जोशी (Aditya Joshi) की इस फिल्म के निर्देशन का भार करण ललित बुटानी (Karan Lallit Butani) को सौंपा गया था। फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होनी थी।

आयुष की इसाबेले
लेकिनउस समय तक फिल्म में आयुष शर्मा की नायिका का नाम घोषित नहीं किया गया था। अब पता चला है कि फिल्म में सलमान खान के बहनोई की नायिका सलमान खान की फिल्मो की नायिका कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेले (Isabelle Kaif) होंगी। इसाबेले की पहली फिल्म टाइम टू डांस (Time To Dance) का ऐलान पिछले साल हुआ था।  इस फिल्म मेंइसाबेले के नायकसलमान खान के एक दूसरे चेले सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) थे।

डांस के बाद एक्शन
इसाबेले कीआयुष शर्मा के साथ फिल्म क्वाथा (Kwatha) की कहानी एक सैन्य अफसर के अभियानों की है। जबकिउनकी पहली फिल्म टाइम टू डांस की कहानी पूरी तरह से पाश्चात्य नृत्य पर केंद्रित है।  सूरज और इसाबेले डांसर की भूमिका में थे।

डांस में बाधा
लेकिनफिल्म टाइम टू डांस को लेकर खबर अच्छी नहीं है। फिल्म के निर्माताओं को फिल्म में गीतों पर नृत्य का फिल्मांकन पसंद नहीं आया है।  दरअसलटाइम टू डांस के निर्माता टी-सीरीज (T-Series) की एक दूसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) भी आधुनिक डांस फिल्म है।  निर्माताओं को लगता है कि टाइम टू डांस और स्ट्रीट डांसर के नृत्य गीतों की तुलना की जाएगी।  इसमें टाइम टू डांस फिल्मांकन की मामले में अपेक्षाकृत कमज़ोर साबित होती है।

फिर शूट होंगे डांस
ऐसी दशा में फिल्म के निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर को कम से कम दो नृत्य गीतों का फिल्मांकन फिर से करने के लिए कहा गया है।  इस कारण सेइसाबेले की नवंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म टाइम टू डांस अब इस साल प्रदर्शित नहीं  हो सकेगी। ऐसे मेंइसाबेले के लिए यह संतोष की बात होगी कि उनकी दूसरी फिल्म की शूटिगं इसी साल शुरू हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इसाबेले की डेब्यू फिल्म कौन साबित होती है- टाइम टू डांस या क्वाथा !

Friday, 2 August 2019

Katrina Kaif की बहन Isabelle का करियर डांवाडोल !



बॉलीवुड के गलियारों में खबरें गर्म हैं कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जहाँ बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की पसंदीदा अभिनेत्री बनी हुई हैं, वही उनकी छोटी बहन इसाबेले कैफ (Isabelle Kaif) का करियर बनने से पहले ही डगमगाने लगा है।

इसाबेले की, स्टैनले डिकोस्टा के निर्देशन में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के साथ डांस फिल्म टाइम टू डांस (Time To Dance) की शूटिंग लन्दन में हुई है। इसी दौरान, रेमो डिसूज़ा (Remo D'Souza) की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3 D) की शूटिंग भी लन्दन में हुई है। हालाँकि, इन दोनों फिल्मों के निर्देशक अलग अलग है, लेकिन दोनों ही फिल्मों के निर्माता टी सीरीज ही है।

फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि उनकी दोनों डांस फिल्मों में डांस की तुलना होगी। इस लिहाज़ से, उन्हें रेमो की फिल्म के सामने स्टैनले की फिल्म फीकी नज़र आ रही थी।  फिल्म टाइम टू डांस के गीतों को डांस में बहुत शानदार तरीके से नहीं पिरोया जा सका था।

अब निर्माता चाहते हैं कि इन्हें फिर से शूट किया जाए। ऐसे में, नवम्बर में रिलीज़ को तैयार टाइम टू डांस का टाइम टाल दिया गया है। अब यह फिल्म कब रिलीज़ होगी, पता नहीं।

कहीं यह फिल्म भी करण जौहर की रेसिंग फिल्म ड्राइव (Drive) के रास्ते पर तो नहीं जा रही !

Tuesday, 16 July 2019

R Madhavan की वापसी में Khushali Kumar के डेब्यू की DAHI-CHIINI



आर माधवन (R Madhavan) की वापसी के साथ खुशाली कुमार ( Khushali Kumar) का डेब्यू दही चीनी वाला संयोग है।

जी हाँ, निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपनी बहन और स्वर्गीय गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की बेटी खुशाली कुमार ( Khushali Kumar) का एक्टिंग डेब्यू करवाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल दही-चीनी (Dahi-Chiini) रखा गया है।

इस फिल्म से, आर माधवन की बतौर रोमांटिक हीरो वापसी हो रही है।  माधवन को पिछली बार, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ( २०१५) में कंगना रनौत के मनु के रूप में देखा गया था।  इसके बाद वह एक बर्बाद बॉक्सर की भूमिका में फिल्म साला खड़ूस में नज़र आये थे। शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो में भी माधवन कार्तिक श्रीनिवासन की छोटी भूमिका में देखे गए ।

दही-चीनी, खुशाली कुमार की बतौर नायिका पहली फिल्म है।  लेकिन, वह कुछ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। उनके कुछ सांग्स वीडियो में मैनु इश्क़ दा लग गया रोग, रात कमाल है, इक याद पुरानी हैआदि हैं।

लेकिन, म्यूजिक वीडियो में डांस करने और एक पूरी लम्बाई के  फिल्म में अभिनय करने में  काफी फर्क है।  इस लिहाज़ से, खुशाली कुमार भाग्यशाली हैं कि उन्हें कैमरा के सामने माधवन जैसे  शानदार एक्टर का सपोर्ट रहेगा।

माधवन, इस समय फिल्म राकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट में व्यस्त है।  इसरो के एक वैज्ञानिक के जीवन पर, अंग्रेजी, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में माधवन ने अभिनय के अलावा निर्देशन भी किया है।

माधवन की मौजूदगी में तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दर्शकों की यादगार फिल्मे बन गई थी। क्या दही-चीनी भी दर्शकों को पसंद आएगी ? खुशाली कुमार के एक्टिंग करियर का भी सवाल है।


Wednesday, 3 July 2019

नए चेहरों को बॉलीवुड से मलाल मिलेगा या होंगे खुशहाल ?


 

आज संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से दो नए चेहरे पेश होने जा रहे हैं। २००७ के बाद, संजय लीला भंसाली फिर दो नए चेहरों पेश कर रहे हैं। फिल्म के नायक मीजान जाफ़री हैं। वह पुराने जमाने के हास्य अभिनेता जगदीप के पोते और जावेद जाफ़री के बेटे हैं। वही, शरमीन सहगल का संजय लीला भंसाली से भांजी का रिश्ता है। वह भंसाली की बहन बेला सहगल की बेटी हैं। २००७ मे, निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया के दो नए चेहरों रणबीर कपूर और सोनम कपूर को दर्शकों से मलाल मिला था। यह बात दीगर है कि फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपूरों की इन संतानों का, बाद में सितारा चमक गया। इस बार, निर्माता संजय लीला भंसाली के इन दो नए चेहरों को मलाल मिलेगा या वह खुशहाल होंगे ?

दो हफ्ते बाद अमरीश पूरी का पोता 
लेकिन, पिक्चर अभी बाकी है दोस्त ! मलाल के दो हफ्ते बाद, निर्देशक चिराग रुपारेल की ड्रामा रोमांस फिल्म पागल से एक दूसरा जोड़ा दर्शकों के सामने होगा। इस फिल्म के नायक वर्धन पुरी,   मशहूर खलनायक अमरीश पूरी के पोते हैं। इस फिल्म का निर्माण वर्धन की घरेलु कंपनी अमरीश पुरी फिल्म्स के अंतर्गत हो रहा है। इस फिल्म की पटकथा और संवाद में भी वर्धन का योगदान हैं। फिल्म में उनकी नायिका शिवालीका ओबेरॉय का फिल्म मे प्रवेश वाया यशराज फिल्म्स हुआ है। वह इस कंपनी के लिए कास्टिंग किया करती थी।

सनी देओल का बेटा 
सितम्बर में, एक्टर और सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  पिता द्वारा निर्देशित फिल्म पल पल दिल के पास में रोमांस, एक्शन और थ्रिल सब कुछ है। यह करण के व्यक्तित्व को सूट करने वाला है। इस फिल्म में करण का साथ खूबसूरत सहर बाम्बा दे रही हैं, उन्होंने २०१६ में टाइम्स फ्रेश फेस अवार्ड जीता था।

कुछ दूसरे सिंगल चेहरे 
इन जोड़ियों के अलावा आने वाले महीनों में, कुछ दूसरे नए चेहरे दर्शकों को लुभाने आ रहे हैं। कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ का हिंदी फिल्म डेब्यू सूरज पंचोली के साथ डांस फिल्म टाइम टू डांस से हो रहा है। कबीर बेदी की नातिन और पूजा बेदी की बेटी अलिया फर्नीचरवाला का फिल्म डेब्यू, सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से होगा। वह इस फिल्म में सैफ की बेटी की भूमिका कर रही हैं। सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को, निर्देशक मिलन लुथरिया, तेलुगु फिल्म आरएक्स १०० के हिंदी रीमेक में तारा सुतारिया के साथ पेश कर रहे है। तारा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ इसी साल रिलीज़ हुई है। 

Friday, 21 June 2019

क्या सनी देओल के कारण रुकी करण की फिल्म ?


ढाई किलो के हाथ वाले बॉलीवुड हीरो सनी देओल के बेटे करण की पहली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था । क्योंकि, सनी देओल, न केवल इस फिल्म के निर्माता हैं, बल्कि अपने बेटे को निर्देशित भी कर रहे हैं । दर्शक देखना चाहते हैं कि सनी ने अपने बड़े बेटे को किस अंदाज़ में पेश किया है !
लेकिन, मई में, सनी देओल लोकसभा चुनाव में कूद पड़े और गुरदासपुर से जीत भी गए । एमपी बनने के बाद, सनी देओल पर राजनीतिक और क्षेत्र की ज़िम्मेदारी भी आ गयी थी । दल के सर्वोच्च नेताओं के निर्देश पर, उन्हें अपने क्षेत्र को पहले देखना ज़रूरी हो गया । सनी देओल, अपने चुनाव क्षेत्र गुरदासपुर की समस्या से रु-ब-रु होने में जुट गए ।

क्या सनी देओल की राजनीतिक व्यस्तताओं ने, करण देओल की फिल्म को १९ जुलाई को रिलीज़ नहीं होने दिया ? यह काफी हद तक सही भी है । सनी देओल फिल्म के निर्माता और निर्देशक होने के अलावा करण देओल के पिता भी हैं । वह अपने बेटे को हर तरह से तैयार पेश करना चाहते हैं । पल पल दिल के पास के साथ हुआ यह कि इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग अभी फिल्माया नहीं जा सका है । इसे फिल्माने में तीन दिन लगेंगे । संभव है कि खबर छपने तक सनी देओल इस गीत को शूट कर लें ।

सनी देओल की व्यस्तता और टाइटल गीत की शूटिंग का नतीजा है कि पल पल दिल के पास को, अब १९ जुलाई के बजाय, २० सितम्बर को रिलीज़ किया जाएगा । इस प्रकार से, १९ जुलाई की सोलो रिलीज़ के बजाय पल पल दिल के पास अब मुकाबले में आ गई है । २० सितम्बर को, सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर भी रिलीज़ हो रही है । यह फिल्म क्रिकेट के लकी मैस्कॉट पर फिल्म है ।

यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा । द जोया फैक्टर के मुकाबले पल पल दिल के पास का बढ़िया कारोबार नए चेहरों करण देओल और सहर बामबा के स्टारडम की परीक्षा भी होगा । यह भी पता चल जाएगा कि सनी देओल की अपने प्रशंसक दर्शकों में कितनी पकड़ है ? 

Monday, 3 June 2019

Anveshi Jain की बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म Ghostana


एकता कपूर (Ekta Kapoo) की डिजिटल सीरीज (Digital Series) गंदी बात से मशहूर अभिनेत्री अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) इस समय बैक टू बैक वेब शो, प्रादेशिक फिल्मो और अब बॉलीवुड फिल्म के साथ अपनी ड्रीम लाइफ जी रही हैं।

Anveshi Jain ने हाल ही में गुजरात के सबसे कम उम्र के निर्माता अर्जुन सिंह हाड़ा और नितेश पिपारेकर के होम प्रोडक्शन मां एंटरटेनमेंट हाउसके साथ अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट फिल्म घोस्टाना (Ghostana) साइन की है। इस फिल्म की शूटिंग जून के मध्य से शुरू की जाएगी।

हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने को लेकर उत्साहित अन्वेशी जैन (Anveshi Jain) ने कहा, "मैं 'घोस्टाना' ( Ghostana) का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं। इस फिल्म का पोस्टर पिछले हफ्ते ही अहमदाबाद और गुजरात में लॉन्च किया गया है। मैं इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन यह एक भूत और चार पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक डरावनी कॉमेडी है और मैं इस फिल्म में भूत का केंद्रीय किरदार निभा रही हूं।

Anveshi Jain ने हाल ही में अपनी गुजराती फिल्म 'जीकी शूटिंग  पूरी की है।

जी के निर्देशक मयूर कछाड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरानी अन्वेशी के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अन्वेशी को अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म घोस्टाना (Ghostana) के लिए भी साइन कर लिया।

Ghostana की शूटिंग राजस्थान के एक महल में की जाएगी ।