Showing posts with label Indra Kumar. Show all posts
Showing posts with label Indra Kumar. Show all posts

Wednesday, 18 December 2019

Indrakumar की फिल्म में Siddharth Malhotra और Rakul Preet


निर्देशक इंद्रकुमार भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करने वाले फिल्मकार निकले। जब सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास प्रदर्शित होने वाली थी, उस समय इंद्रकुमार ने, करण के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म में करण का साथ फ्लॉप लवयात्री की नायिका वारिना हुसैन देने वाली थी।

लेकिन, पल पल दिल के पास के रिलीज़ होते ही सब कुछ बदल गया। इंद्रकुमार ने, फ्लॉप करण देओल को फिल्म से बाहर कर दिया।  उनकी जगह हिट फिल्म मरजावां के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया । पिछले दिनों ही, इंद्रकुमार ने अपनी अगली फिल्म अजय देवगन के साथ बनाने का ऐलान किया था। यह वही फिल्म है, जिसमे करण देओल काम करने वाले थे और अब उनकी जगह सिद्धार्थ आ गए हैं।

इंद्रकुमार की फिल्म में बदलाव यहीं तक नहीं रुका है।  इस फिल्म से वारिना हुसैन को भी निकाल दिया गया है। वारिना की जगह रकुल प्रीत सिंह ने ले ली है। अब इंद्रकुमार की फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी जमने जा रही है। रकुल सिंह की फिल्मों की सफलता ने सलमान खान की चेली वारिना की फिल्म दिला दी है।

निर्देशक दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह के हिंदी फिल्म करियर को उस समय झटका लगा था, जब उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के साथ निर्देशक नीरज गुप्ता की फिल्म ऐय्यारी (२०१८) फ्लॉप हो गई। लेकिन, इस साल, पहले अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे और बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां की सफलता ने रकुल के करियर को संवारने की शुरुआत कर दी है। इंद्रकुमार की फिल्म इसी सफलता का नतीजा है।


इंद्रकुमार ने, अजय देवगन के साथ इश्क़, मस्ती और टोटल धमाल जैसी हिट फ़िल्में की हैं। वह, अजय देवगन के साथ चौथी फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के साथ वह पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी बनाई जायेगी। 

Wednesday, 11 September 2019

Karan Deol की दूसरी फिल्म Indra Kumar की कॉमेडी !


सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास अभी प्रदर्शित होनी है। लेकिन, करण को दूसरी फिल्म फिल्म गई है। वह इंद्रकुमार की अनाम फिल्म के लिए चुन लिए गए हैं। इस प्रकार से, स्टार सन करण देओल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किये बिना ही दूसरी फिल्म के हीरो बन गए हैं।

यानि बेताब २ !
करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास २० सितम्बर को प्रदर्शित होनी है. यह एक रोमांस फिल्म है। कहानी घिसी-पिटी, सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब की याद दिलाने वाली है। शायद फिल्म की लेखक जोडी जसविंदर सिंह बाथ और रवि शंकरण ने इस प्रकार की कहानी फिल्म के निर्देशक सनी देओल के निर्देशन में लिखी होगी। सनी देओल अपने बेटे को भी अपनी तरह से रोमांटिक एक्शन स्टार बनाना चाहते हैं। तभी तो उन्होंने फिल्म का निर्देशन खुद करने का फैसला लिया। इस फिल्म से सहर बाम्बा का डेब्यू हो रहा है। यानि बिलकुल बेताब २ जैसा माहौल  !

रोमांस के बाद कॉमेडी !
लेकिन, करण देओल को अपनी दूसरी फिल्म में बिलकुल अलग विधा से दो चार होना पड़ेगा। इंद्रकुमार की फिल्म की शैली कॉमेडी है। इंद्रकुमार की पिछली कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने बड़ी सफलता हासिल की थी। करण देओल के साथ इंद्रकुमार की फिल्म तो बड़े पैमाने पर, बड़े बैनर द्वारा बनाई जा रही है। करण के साथ इंद्रकुमार की फिल्म भी सितारा-बहुल होनी चाहिए। क्योंकि, इंद्रकुमार की कोई भी कॉमेडी फिल्म सोलो हीरो नहीं बनी है । वैसे भी एक नए चहरे के साथ हिट कॉमेडी फिल्म बनाने की कोशिश करना, खतरा उठाने जैसा होगा। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू भी हो जायेगी।

करण का कॉन्फिडेंस !
इंद्रकुमार ने अपनी कॉमेडी फिल्म में करण का चुनाव उनके कॉन्फिडेंस को देखा कर किया है। इंद्रकुमार की फिल्म में करण का कॉन्फिडेंस कितना नज़र आएगा, यह तो वक़्त की बात है। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शक अपने सनी पाजी के बेटे के कॉन्फिडेंस को २० सितम्बर को पल पल दिल के पास में देख लेंगे। अगर, करण ने अपने कॉन्फिडेंस से दर्शकों को प्रभावित कर लिए तो समझिये कि वह अपने पिता की राह पर चल निकले।


Thursday, 21 February 2019

क्या गली बॉय की रफ़्तार रोक पाएगी टोटल धमाल ?


कल, शुक्रवार २२ फरवरी को इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है। धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में, अभिनेता अजय देवगन पहली बार शामिल हो रहे हैं।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी पहली बार धमाल सीरीज में जमाई गई है।  यह तीनों एक्टर, डायरेक्टर इंद्रकुमार के साथ पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं।  इस फिल्म में दूसरे कलाकारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, एषा गुप्ता, राजपाल यादव, निहारिका रायज़ादा और आफताब शिवदासानी की स्टार कास्ट जुटाई गई है।  


अजय देवगन की फिल्म होने के कारण, टोटल धमाल के बड़ी ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही।ट्रेड पण्डितो को भरोसा है कि फिल्म का पहले दिन का कारोबार २५ करोड़ के आसपास हो सकता है।कुछ ट्रेड पंडित इसके २० करोड़ से नीचे रहने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।  वैसे यह फिल्म घरेलु बाज़ार में ३५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।


तमाम निगाहें २२ फरवरी और टोटल धमाल के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।  बड़ा सवाल यह है कि क्या टोटल धमाल की मैड कॉमेडी गली बॉय की रैप यात्रा को रोक पाएगी? रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय, घरेलु बाजार में ३३५० स्क्रीन्स में और वर्ल्डवाइड ४ १०१ स्क्रीन्स रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन १९.४० करोड़ का कारोबार किया था ।  यह फिल्म ५ दिनों में ८१ करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी थी । क्या गली बॉय की रफ़्तार धीमी होगी ?



रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दिन २० करोड़ का कारोबार किया था। सिम्बा ने २०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  सिम्बा की रफ़्तार को रोका था, विक्की कौशल की भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने।  इस प्रकार से, सिम्बा को दो हफ्ते का खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया था।  लेकिन, इस बार एक हफ्ते में ही टोटल धमाल की चुनौती है।  क्या गली बॉय इस चुनौती को पार पा सकेगी ? क्या टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए, गली बॉय के रैप का द एन्ड कर देगी? इंतज़ार कीजिये शुक्रवार २२ फरवरी २०१९ तक।  

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर लांच- क्लिक करें 

Wednesday, 6 February 2019

टोटल धमाल (Total Dhamaal): बिछुड़े सितारों का कमाल


अगले महीने रिलीज़ होने जा रही निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आशीष चौधरी (Asheesh Chaudhary) नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के कलाकारों का पुनर्मिलन होने जा रहा है।

तीसरी बार बनेगी धमाल तिकड़ी
फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । पहली दो फिल्मों की तरह इस तीसरी फिल्म में भी, रितेश देशमुख देशबंधु रॉय, अरशद वारसी आदित्य श्रीवास्तव और जावेद जाफ़री मानव श्रीवास्तव की भूमिकाये कर रहे हैं ।

१८ साल बाद अनिल और माधुरी
१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों की अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे। लेकिन, फिल्म में इनकी रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी ।

हिट बेटा के बावजूद
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार (Indrakumar) २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म एक साथ नहीं की थी। हालाँकि, इंद्रकुमार ने, बेटा के बाद, माधुरी दीक्षित को फिल्म राजा में और अनिल कपूर को मन (स्पेशल अपीयरेंस में) और रिश्ते में निर्देशित किया था ।

तीसरी बार अजय देवगन और इंद्रकुमार
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है। यह अजय  देवगन (Ajay Devgan) और इंद्रकुमार का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अजय देवगन ने, आमिर खान (Aamir Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और काजोल (Kajol) के साथ इंद्रकुमार की फिल्म इश्क भी की थी ।

दूसरी बार अनिल, अजय, माधुरी तिकड़ी

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।

जॉन अब्राहम को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में - क्लिक करें 

Wednesday, 23 January 2019

बॉक्स ऑफिस पर अभी दो बार और मचेगा धमाल !


आजकलनिर्माता-निर्देशक इंद्रकुमार अपनी २२  फरवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म टोटल धमाल की तैयारियों में लगे नज़र आते हैं। लेकिनवह चुपचाप चौथी बार धमाल मचाने की तैयारी भी कर रहे हैं।

उन्होंने धमाल सीरीज की चौंथी और पांचवी फिल्म के लिए टाइटल भी रजिस्टर भी करा लिए हैं। धमाल सीरीज में  चौथी फिल्म का टाइटल ट्रिपल धमाल होगा और पांचवी फिल्म का टाइटल फुल ऑफ़ धमाल होगा।


इंद्रकुमार नेटोटल धमाल पूरी होने के बाद हीऐलान कर दिया था कि उनकी आगे की धमाल फिल्मों मेंअजय देवगन ज़रूर धमाल मचा रहे होंगे।  मगरसाथ हीइंद्रकुमार का इरादा धमाल और डबल धमाल की स्टारकास्ट को भी आगे की धमाल फिल्मों में दोहराने का है। खास तौर परवह संजय दत्त को ट्रिपल धमाल में लाना चाहते हैं।

धमाल और डबल धमाल में संजय दत्त धमाल मचा रहे थे।  टोटल धमाल की शूटिंग करते समयइंद्रकुमार को संजय दत्त की कमी खली थी। क्योंकितारीखों की समस्या के कारण संजय दत्त टोटल धमाल की स्टारकास्ट में शामिल नहीं हो पाए थे। कुछ लोगों का कहना है कि संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित के कारण टोटल धमाल छोड़ दी थी।


ऎसी दशा में हो सकता है कि ट्रिपल धमाल या फुल ऑफ़  धमाल में अजय देवगन और संजय दत्त साथ साथ धमाल मचाते नज़र आये। दिलचस्प तथ्य यह है कि अजय देवगन और संजय दत्तन केवल मुंबई के एक ही इलाके के रहने वाले हैंबल्कि आपस में अच्छे दोस्त भी हैं।

इन दोनों नेसन  ऑफ़ सरदाररास्कल्सआल द बेस्टमेहबूबाटैंगो चार्लीएलओसी कारगिलहम किसी से कम नहीं और राजू चाचा जैसी फ़िल्में साथ की थी। अजय देवगन और संजय दत्त के साथइंद्रकुमार ने दो दो फ़िल्में की हैं।


अजय देवगन के साथ इंद्रकुमार की तीसरी फिल्म टोटल धमाल २२ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है।




फिल्म रोमियो वालटर अकबर का जॉन अब्राहम का करैक्टर पोस्टर - क्लिक करें 

Friday, 18 January 2019

Anil Madhuri's favourite ride for Total Dhamaal


Indra Kumar's Total Dhamaal has reunited the iconic duo of Anil Kapoor and Madhuri Dixit after 26 years. While the actors will be seen creating sizzling chemistry onscreen the duo will be seen in the movie with a twist.

In a never seen before avatar, Anil & Madhuri will be performing adventurous stunts for the film. For a scene in the film the duo had to drive on a wrecked bridge over a valley, to take it to the next level the duo performed stunts on a real rapid!


Indra Kumar shares, "Anil and Madhuri for both of them, its been a long time and they generally don’t do this kind of stunts anymore, but I made them jump from a height of maybe around 300 feet! And Anil and Madhuri both themselves did their actual stunts! They had to jump through a waterfall, their car goes over the waterfall and they are sitting on top of the car and they jump off and the car also comes down with them. So it was a shot which required them to do this. I didn’t want to use duplicates or stunt doubles and told them that they have to give this shot themselves.

I wanted a wide shot and looking at the scene, even i was quite apprehensive. If you told me to jump I wouldn’t! But they had the guts and bravado, being such great professionals that they jumped and it is a beautiful shot in the film. And there was a bridge which they needed to cross, it was again 200 feet in height and it was very weak and on that they had to drive.


We had the fear that it might just collapse if there was the slightest pressure. But God has been kind and we got a great shot. Being a never seen before adventure comedy and with so much of stunts involved, you have to take a risk. We took the risks and the result is there for the audiences to see when the film releases!"


Total Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.

दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच - क्लिक करें 

Thursday, 17 January 2019

Ajay Devgn will continue to be a part of this franchise


Indra Kumar is all set to take his audiences on a roller coaster ride with his much awaited adventure comedy, Total Dhamaal. The film features an eclectic starcast of Ajay Devgn, Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Riteish Deshmukh, Arshad Warsi, Jaaved Jaaferi, Sanjay Mishra and Pitobash,

Director Indra Kumar who has brought one of the most beloved family blockbusters and franchises to the audience (Dhamaal series, Dil, Beta, Ishq, Masti franchise, etc), speaks on the amazing casting coup of getting superstars Ajay Devgn, Anil Kapoor and Madhuri Dixit in one film. 

“It was nostalgic as I was teaming up with Ajay, Anil and Madhuri after a long time. There was no trouble getting any of the actors on board because their tracks had them laughing out loud. It took just one narration to get the cast in place. And as a director I’ve played to everyone’s strengths.” Director Indra Kumar said.

He also credits Ajay Devgn for Total Dhamaal, saying, “A talented actor like Ajay can be moulded repeatedly in different ways. He has been around for three decades and given us many comedies, but no two films of his have been alike. This film too will present him in a never-seen-before avatar. Without his support, Total Dhamaal, wouldn’t have been made, as he is involved both creatively and financially. He will continue to be a part of this franchise from hereon.”   


Total Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.  

राधाकृष्ण के प्रेम में बाधा बनेंगे मेघन जाधव -  क्लिक करें 

Thursday, 9 August 2018

टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़

धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद, निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं।

इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी, सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त (कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही, तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है।

इस फिल्म के वीएफएक्स पर १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।

चूंकि, फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था।

इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा सकेगा।

इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं।

इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा।

इस बारे में, वीएफएक्स टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए।

टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।


इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त- पढ़ने के लिए क्लिक करें