Showing posts with label Arshad Warsi. Show all posts
Showing posts with label Arshad Warsi. Show all posts

Sunday 19 April 2020

Arshad Warsi को Amrtia Rao का हैप्पी बर्थडे



अभिनेता हर दिन कई लोगों से मिलते हैं, लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके साथ वे काम करते हैं और सहकर्मियों से मित्र तक का सफर खास बन जाता है। अभिनेत्री अमृता राव और अरशद वारसी ऐसा ही एक उदाहरण हैं। आज अरशद वारसी का जन्मदिन है और उनकी तीन-फिल्म सह-कलाकार अमृता राव ने उन्हें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बड़े अच्छे तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और साथ में COVID 19 महामारी से बचने के लिए एक संदेश भी दिया। सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गए और उनके प्रशंसकों से बहुत प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

" ऑल-राउंडर अभिनेता, डांसर और कलाकार मेरे जॉली गुड को-स्टार @ अरशदवर्सी को जन्मदिन की शुभकामनाएं , हमेशा की तरह चमकते रहें। स्टे होम, स्टे सेफ अमृता ने कैप्शन में लिखा। अमृता और अरशद ने 'शॉर्ट कट', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' और 'जॉली एलएलबी' में एक साथ स्क्रीन शेयर की। लॉकडाउन के कारण, अभिनेता को घर पर अपना जन्मदिन मनाना होगा। अभिनेत्री ने उन दोनों की कुछ मनमोहक तस्वीरें भी एक साथ अपलोड कीं। अरशद वारसी जो अमृता को मिस वाओ कहते हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "थैंक यू मिस वाओ " का जवाब दिया।

अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीरें इंटरनेट पर प्रशंसकों ने काफी पसंद की । फैंस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। कई प्रशंसकों ने यह भी इच्छा व्यक्त की कि दोनों को किसी परियोजना के लिए फिर से सहयोग करना चाहिए। अमृता और अरशद को आखिरी बार जॉली एलएलबी में एक साथ देखा गया था जिसने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।

Tuesday 19 November 2019

Ishqiya 3 की चर्चा गर्म !


पिछले काफी समय से अपनी ठन्डे बस्ते में डाल दी गई फिल्मों के लिए मशहूर हो रहे विशाल भरद्वाज की फिल्म इश्क़िया की तीसरी फिल्म बनने की खबरें पंख फड़फड़ाने लगी है।  इन अफवाहों को पंख दिए, एक अख़बार को इंटरव्यू में अरशद वारसी ने। उन्होंने ऐसा संकेत दिया कि विशाल भरद्वाज, नसीरुद्दीन शाह और वह खुद इश्क़िया फ्रैंचाइज़ी में तीसरी इश्क़िया बनाना चाहते हैं। उन्होंने इसका मज़ाकिया नाम पौने दो इश्क़िया भी रख दिया था।

रण पर भारी पड़ी इश्किया
निर्माता विशाल भरद्वाज की ब्लैक कॉमेडी फिल्म इश्क़िया ने, अमिताभ बच्चन की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म रण के सामने भी जौहर दिखाया था। दर्शक,  नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की मामू-भांजा जोड़ी और विद्या बालन की कृष्णा के ड्रामे को देखने के लिए उत्सुक थे।  इस फिल्म के दूसरे हिस्से डेढ़ इश्क़िया में भी यही मामू-भांजा जोड़ी थी। शायद, इसीलिए अरशद वारसी को ऐसा लगता है कि उनके और नसीर के साथ इश्क़िया ३ बनाई जानी चाहिए।

विद्या बालन की कृष्णा की इश्किया
लेकिन, इश्क़िया की सफलता नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी के मामू-भांजा की सफलता नहीं थी।यह विद्या बालन की कृष्णा की सफलता ज़्यादा थी।  एक चरित्रहीन और अपराधी स्वभाव वाली कृष्णा का चरित्र दर्शकों के लिए अनूठा था।  विद्या बालन ने, इश्क़िया में गज़ब का अभिनय किया था। निर्देशक अभिषेक चौबे ने अपराध का अनूठा संसार रचा था।  गुलजार के गीतों ने कमाल कर दिया था।

नसीर-अरशद की असफल जोड़ी !
इश्क़िया, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की जोड़ी की सफलता होती तो इश्क़िया के बाद, माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी के साथ डेढ़ इश्क़िया और इरादा को भी सफल होना चाहिए था।  यह जोड़ी तो पहले भी रेखा के साथ फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ को सफल नहीं बना सकी थी। इसलिए यह कहना कि सिर्फ नसीर और अरशद की जोड़ी के कारण तीसरी इश्क़िया सफल हो सकेगी, नहीं कहा जा सकता।


Saturday 16 November 2019

मुन्नाभाई में क्यों नहीं Sanjay Dutt और Arshad Warsi की जोड़ी


मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म का पिछले १३ सालों से इंतज़ार कर रहे प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है।  निर्देशक और लेखक राजकुमार हिरानी ने, फिर एक बार, इस फिल्म को ठन्डे बस्ते में डाल दिया है। अंदरखाने की खबर यह है कि राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई ३ के बजाय कुछ दूसरा करना चाह रहे हैं। उनकी इस फिल्म को शाहरुख खान के साथ बनाया जाएगा। कुछ दिनों पहले इस बारे में खबर गर्म भी हुई थी।

बेशक, राजकुमार हिरानी की फिल्म में मुन्ना भाई और सर्किट का सर्किट न जम सका हो। लेकिन, इस किरदार को मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई में करने वाले संजय दत्त और अरशद वारसी का सर्किट जुड़ने वाला है। यह दोनों, साजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं।  वैसे यह फिल्म अगले साल अप्रैल में ही शुरू हो पाएगी।

संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी मुन्ना भाई एमबीबीएस में अच्छी जमी थी। इस सीरीज की दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई भी हिट हुई थी। लेकिन, इतनी साल फ्रैंचाइज़ी फिल्म को निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बहुत तरजीह नहीं दी। इसीलिए २००३ में पहली मुन्ना भाई फिल्म रिलीज़ होने के बावजूद सिर्फ दो फ़िल्में ही मुन्ना भाई सीरीज में बनी।

अलबत्ता, मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी, दूसरे नामों से दूसरी फिल्मों में ज़रूर जमी। संजय दत्त और  अरशद वारसी ने, वह लाइफ हो तो ऐसी, अन्थोनी कौन है, धमाल, शोर्टकट : द कॉन इज ऑन, डबल धमाल और जिला ग़ाज़ियाबाद जैसी फिल्मों में यह जोड़ी  ली गई। लेकिन, इनमे से किसी भी फिल्म को मुन्ना भाई सीरीज की दोनों फिल्मों जैसी सफलता नहीं मिली।

संजय दत्त और अरसद वारसी के साथ साजिद फरहाद की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी दिलचस्प है।  संजय दत्त, एक बार फिर डॉन किरदार में होंगे।  लेकिन, यह डॉन अंधा होगा। इस अंधे डॉन की आँख ही सर्किट मिया यानि अरशद वारसी बने हैं। इस प्रकार से, संजय दत्त एक बार फिर डॉन की भूमिका में नज़र आएंगे।

साजिद फरहाद  की अनाम फिल्म की शूटिंग अगले साथ अप्रैल में शुरू  होगी।  


Wednesday 6 February 2019

टोटल धमाल (Total Dhamaal): बिछुड़े सितारों का कमाल


अगले महीने रिलीज़ होने जा रही निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आशीष चौधरी (Asheesh Chaudhary) नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के कलाकारों का पुनर्मिलन होने जा रहा है।

तीसरी बार बनेगी धमाल तिकड़ी
फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । पहली दो फिल्मों की तरह इस तीसरी फिल्म में भी, रितेश देशमुख देशबंधु रॉय, अरशद वारसी आदित्य श्रीवास्तव और जावेद जाफ़री मानव श्रीवास्तव की भूमिकाये कर रहे हैं ।

१८ साल बाद अनिल और माधुरी
१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों की अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे। लेकिन, फिल्म में इनकी रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी ।

हिट बेटा के बावजूद
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार (Indrakumar) २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म एक साथ नहीं की थी। हालाँकि, इंद्रकुमार ने, बेटा के बाद, माधुरी दीक्षित को फिल्म राजा में और अनिल कपूर को मन (स्पेशल अपीयरेंस में) और रिश्ते में निर्देशित किया था ।

तीसरी बार अजय देवगन और इंद्रकुमार
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है। यह अजय  देवगन (Ajay Devgan) और इंद्रकुमार का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अजय देवगन ने, आमिर खान (Aamir Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और काजोल (Kajol) के साथ इंद्रकुमार की फिल्म इश्क भी की थी ।

दूसरी बार अनिल, अजय, माधुरी तिकड़ी

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।

जॉन अब्राहम को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में - क्लिक करें 

Friday 28 December 2018

फिल्म फ्रॉड सैयां का ट्रेलर

Friday 14 December 2018

फ़्रॉड सैंया के फ्रॉड और उनकी छम्मा छम्मा !







APHARAN WILL KEEP YOU AT THE EDGE OF YOUR SEATS!-  क्लिक करें 

Thursday 6 December 2018

सारा लॉरेन के फ्रॉड सैयां अरशद वारसी


फ्रॉड सैयां का पोस्टर काफी मज़ाकिया किस्म का है।

दूल्हा बने अरशद वारसी नोटों की माला पहने बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। उनके आसपास नोटों की  गड्डियां और जेवरात बिखरे हुए है। लेकिन, उनके गले में दुल्हनों की चुनरियों की मालाएं फांसी के फंदे की तरह है। यह फंदे फिल्म के सात नारी चरित्रों के हाथों में नज़र आ रहे हैं।

अरशद के ठीक पीछे सौरभ शुक्ल बैठे हुए हैं। पोस्टर में लिखा है - सब मर्द कुत्ते नहीं हैं ! लेकिन, इसमें नहीं शब्द कटा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि सब मर्द कुत्त्ते हैं।

यह फिल्म १८ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।

इस फिल्म में सारा लॉरेन के अलावा एली एवरम और फ़्लोरा सैनी  भी हैं। शायद वह, अरशद वारसी के किरदार से धोखा खाई औरते बनी हैं।

सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी ही लिखी हुई पटकथा का निर्देशन किया है।

प्रकाश झा प्रोडक्शंस की प्रस्तुति फिल्म फ्रॉड सैयां के निर्माता दिशा प्रकाश झा और कनिष्क गंगवाल हैं।  

क्या यह निराश उर्वशी रौतेला का कामुक अंग प्रदर्शन है ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जॉन अब्राहम की पागलपंथी में इलीना, अनिल और अरशद


कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि अनीस बज़्मीवेलकम बैक (२०१५) के बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंथी बनाने जा रहे हैं।

अब खबर है कि वह इस फिल्म में मुबारकां (२०१७) के बाद अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ को भी ले आये हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अनीस बज़्मी की इस पागलपंथी में फिर से उनका साथ अनिल कपूर और इलीना डिक्रूज़ भी दे रहे हैं। इसके अलावादर्शकों को अरशद वारसी की पागलपंथी भी देखने को मिलेगी।


मुंबई से प्रकाशित एक टेबलायड की खबर है कि यह एक पूरी तरह से हास्य फिल्म होगी। दर्शक ठहाके लगाने को मज़बूर होंगे। इस फिल्म का पहला शिड्यूल लंदन और लीड्स में होगा। यह शिड्यूल ५० दिनों का होगा।

यह शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई है। अनिल कपूर और अरशद वारसी के जिम्मे दर्शकों को हंसाने का काम दिया गया है। अभी एक और अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक हैं।

यह एस्केप रूम नहीं मौत का खेल है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 9 November 2018

सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का एक्शन ट्रेलर

Friday 21 September 2018

कॉमेडी में फिट, भैयाजी सुपरहिट : टीज़र जारी