Showing posts with label Riteish Deshmukh. Show all posts
Showing posts with label Riteish Deshmukh. Show all posts

Saturday, 14 March 2020

शिवाजी महाराज पर ट्राइलॉजी बनायेंगे Riteish Deshmukh


अशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के बाद, इसी साल प्रदर्शित अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की सफलता के बाद, फिल्मकारों में ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माण की तरह रुझान बढ़ा है। लेकिन, ज़्यादातर फ़िल्में मराठी फिल्मकारों द्वारा मराठा शासकों पर बनाई जा रही है। ऎसी ही एक फिल्म निर्माता रितेश देशमुख की, सैराट निर्देशक नागराज मंजुले के निर्देशन में बनाई जा रही है। यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति शिवजी महाराज पर होगी। यह वास्तव में ट्राइलॉजी फिल्म होगी। इस फिल्म में शिवाजी के जीवन को तीन हिस्सों में दिखाया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म का ऐलान शिवाजी के ३९०वे जन्मदिन पर किया गया। एक्टर रितेश देशमुख की कंपनी मुंबई फिल्म कंपनी की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। अभी इस फिल्म के दूसरे विवरण का पता नहीं चलता है। क्योंकि, इस समय रितेश देशमुख, अपनी टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म बागी ३ के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म ६ मार्च को प्रदर्शित हो रही है। संभव है कि ६ मार्च के बाद, रितेश देशमुख फिल्म के बारे में कुछ बताएं। वैसे, निर्देशक नागराज मंजुले खुद भी अमिताभ बच्चन के साथ फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड में व्यस्त है। झुण्ड ८ मई २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।


Saturday, 26 October 2019

Nora Fatehi के आइटम पर Rakul Preet का डाका Marjaavaan का Haiya Ho



निर्देशक मिलाप ज़वेरी (Milap Zaveri) की एक्शन रोमांस फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का नया गीत हैया हो थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।  तनिष्क बागची (Tanishq Bagchi) द्वारा रीक्रिएट इस गीत को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) ने गया है। इस गीत का वीडियो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पर बनाया गया है।

निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की नायक-खलनायक जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है।  इस फिल्म में दो नायिका अभिनेत्रियां तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं।  

हैया हो को देखते हुए, अनायास ही मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) का दिलबर दिलबर गीत याद आ जाता है।  ऐसा लगता है, जैसे हैया हो गीत को, नोरा फतेही (Nora Fatehi) से छीन कर रकुल प्रीत को दे दिया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी और सेट की सजावट से दिलबर दिलबर गीत बार बार याद आता है।  हैया हो का एक्शन से मिश्रण भी सत्यमेव जयते की चुगली करता है। 

ऐसा शायद फिल्म मरजावां के एक निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) और निर्देशक मिलाप ज़वेरी होने के कारण हुआ है।  क्योंकि, सत्यमेव जयते को हिट बनाने में, नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गीत का भी  बड़ा हाथ था।

क्या, सत्यमेव जयते की तरह मरजावां भी बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ? या यह गीत दर्शकों में यह कसक पैदा करेगा कि काश ! रकुल प्रीत की जगह नोरा फतेही होती! लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि हैया हो गीत में रकुल प्रीत भी पर्याप्त सेक्सी लगी हैं। 

Thursday, 26 September 2019

फिल्म Marjaavaan का ट्रेलर


Monday, 20 May 2019

फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !


अब एक बार फिर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी (Housefulll franchise) की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) का फाइनल शिड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है।

पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था।  अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।

मगर, इस शिड्यूल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म के सभी मुख्य कलाकार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सैनन (Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी शामिल होंगे। खबर है कि इस शूट के दौरान एक गीत भी फिल्माया जायेगा ।

पोस्ट किये गए चित्र में पूरी स्टारकास्ट, इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर बैठी नज़र आ रही है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ डराने वाले दृश्य होंगे। हॉउसफुल ४ (Housefull 4), पुनर्जन्म पर आधारित भूत प्रेत के कथानक वाली Horror Comedy फिल्म है ।

हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है।  इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५  अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।

इसलिए, हाउसफुल (Housefu 4) को हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म नहीं कहा जा सकता है । अलबत्ता, यह फिल्म दिवाली के दूसरे दिन की बंदी का फायदा उठा सकती है।  लेकिन, फिल्म को यह फायदा तभी होगा, जब फिल्म अपनी रिलीज़ के दिन से समीक्षकों और दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया पाएगी।

नागा साधु बने Saif Ali Khan- क्लिक करें 

Saturday, 13 April 2019

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा


धीरे धीरे, हाउसफुल ४ (Housefull 4) के दरबार के राजा और दरबारियों का खुलासा होता जा रहा है। बड़ी खबर यह है कि हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का आधा हिस्सा आज के हिंदुस्तान पर होगा तथा आधे भाग में ४०० साल पहले का भारत देखने को मिलेगा । 

सितारों से फुल हाउस !
हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanaon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), राणा डग्गुबाती  (Rana Daggubati), चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani), आदि ढेरों सितारों की भीड़ इकठ्ठा है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की यही पहचान भी है।



अक्षय  की गंज, बॉबी के लम्बे लम्बे बाल 
सूत्र बताते हैं कि ४०० साल पहले के हिंदुस्तान का माहौल राजसी होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महाराजा सरमन सिंह वाधवा बने हैं। उनके दरबारी की भूमिका में बॉबी देओल (Bobby Deol) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) शामिल नज़र आएंगे । हाउसफुल ४ के इस हिस्से में अक्षय कुमार का गंजा अवतार होगा। वह गंजे राजा बने हैं। लेकिन, इसके विपरीत दरबारी बॉबी देओल का शेखर वर्मा लम्बे बालों वाला किरदार होगा।

तीन राजकुमारियाँ 
हाउसफुल ४ में, हर फ्रैंचाइज़ी की तरह ही एकाधिक नायिकाये होंगी। इस हेतु पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को लिया गया है। यह तीनों राजकुमारी बनी होंगी। ज़ाहिर है कि इस हिस्से में इन तीनों आधुनिक एक्ट्रेस ने भारी जेवरात और वस्त्र पहने होंगे।



दिलचस्प कपूर किरदार 
नायिका के लिहाज़ से दूसरा हिस्सा दिलचस्प लगता है। इस हिस्से में तीनों अभिनेत्रियां आम हिन्दुस्तानी लड़कियाँ बनी होंगी। इनके नाम क्रमशः एकवारी कपूर, एक्रिता कपूर और एकता कपूर होंगे। चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey) अपनी पास्ता की भूमिका में वास्को डा गामा के भतीजे बने होंगे।

दिलचस्प नाम 
निर्देशक फरहद समजी (Farhad Samji) की फिल्म हाउसफुल ४ की स्टारकास्ट जितनी बड़ी है, उनके दिलचस्प नामों का अंदाजा लग ही गया होगा। इस लिहाज़ से राना डग्गुबाती (Rana Daggubati) का किरदार बेहद दिलचस्प लगता है।  राना को नाना पाटेकर (Nana Patekar) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद शामिल किया गया था। वह इस फिल्म में वह जय सिंह भल्लालदेवा (बाहुबली) बने हैं।  

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !- क्लिक करें 

Thursday, 21 February 2019

क्या गली बॉय की रफ़्तार रोक पाएगी टोटल धमाल ?


कल, शुक्रवार २२ फरवरी को इंद्रकुमार की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल रिलीज़ हो रही है। धमाल सीरीज की इस तीसरी फिल्म में, अभिनेता अजय देवगन पहली बार शामिल हो रहे हैं।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी पहली बार धमाल सीरीज में जमाई गई है।  यह तीनों एक्टर, डायरेक्टर इंद्रकुमार के साथ पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं।  इस फिल्म में दूसरे कलाकारों में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, एषा गुप्ता, राजपाल यादव, निहारिका रायज़ादा और आफताब शिवदासानी की स्टार कास्ट जुटाई गई है।  


अजय देवगन की फिल्म होने के कारण, टोटल धमाल के बड़ी ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही।ट्रेड पण्डितो को भरोसा है कि फिल्म का पहले दिन का कारोबार २५ करोड़ के आसपास हो सकता है।कुछ ट्रेड पंडित इसके २० करोड़ से नीचे रहने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।  वैसे यह फिल्म घरेलु बाज़ार में ३५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।


तमाम निगाहें २२ फरवरी और टोटल धमाल के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।  बड़ा सवाल यह है कि क्या टोटल धमाल की मैड कॉमेडी गली बॉय की रैप यात्रा को रोक पाएगी? रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय, घरेलु बाजार में ३३५० स्क्रीन्स में और वर्ल्डवाइड ४ १०१ स्क्रीन्स रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन १९.४० करोड़ का कारोबार किया था ।  यह फिल्म ५ दिनों में ८१ करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी थी । क्या गली बॉय की रफ़्तार धीमी होगी ?



रणवीर सिंह की पिछली फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दिन २० करोड़ का कारोबार किया था। सिम्बा ने २०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।  सिम्बा की रफ़्तार को रोका था, विक्की कौशल की भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने।  इस प्रकार से, सिम्बा को दो हफ्ते का खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया था।  लेकिन, इस बार एक हफ्ते में ही टोटल धमाल की चुनौती है।  क्या गली बॉय इस चुनौती को पार पा सकेगी ? क्या टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए, गली बॉय के रैप का द एन्ड कर देगी? इंतज़ार कीजिये शुक्रवार २२ फरवरी २०१९ तक।  

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म मिलन टॉकीज का ट्रेलर लांच- क्लिक करें 

Wednesday, 6 February 2019

टोटल धमाल (Total Dhamaal): बिछुड़े सितारों का कमाल


अगले महीने रिलीज़ होने जा रही निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आशीष चौधरी (Asheesh Chaudhary) नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के कलाकारों का पुनर्मिलन होने जा रहा है।

तीसरी बार बनेगी धमाल तिकड़ी
फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । पहली दो फिल्मों की तरह इस तीसरी फिल्म में भी, रितेश देशमुख देशबंधु रॉय, अरशद वारसी आदित्य श्रीवास्तव और जावेद जाफ़री मानव श्रीवास्तव की भूमिकाये कर रहे हैं ।

१८ साल बाद अनिल और माधुरी
१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों की अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे। लेकिन, फिल्म में इनकी रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी ।

हिट बेटा के बावजूद
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार (Indrakumar) २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म एक साथ नहीं की थी। हालाँकि, इंद्रकुमार ने, बेटा के बाद, माधुरी दीक्षित को फिल्म राजा में और अनिल कपूर को मन (स्पेशल अपीयरेंस में) और रिश्ते में निर्देशित किया था ।

तीसरी बार अजय देवगन और इंद्रकुमार
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है। यह अजय  देवगन (Ajay Devgan) और इंद्रकुमार का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अजय देवगन ने, आमिर खान (Aamir Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और काजोल (Kajol) के साथ इंद्रकुमार की फिल्म इश्क भी की थी ।

दूसरी बार अनिल, अजय, माधुरी तिकड़ी

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।

जॉन अब्राहम को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में - क्लिक करें 

Tuesday, 18 December 2018

बौने हैं तो क्या हुआ, रितेश बुरे हैं !



शाहरुख़ खान की बौने किरदार वाली फिल्म जीरो इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है। कमल हासन की तमिल फिल्म अप्पू राजा के बौने  किरदार के बाद, इक्का दुक्का एक्टर्स ने ही अपनी फिल्म में बौने की भूमिकाये की। अनुपम खेर (जानेमन) और जॉनी लीवर (आशिक़) ही ऐसे दूसरे एक्टर हैं। अब इस कड़ी में रितेश देशमुख भी शामिल होने जा रहे हैं।

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि मिलाप जावेरी फिल्म मरजावां का निर्देशन करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में एक विलेन की सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की नायक-खलनायक जोड़ी को लिया गया था। अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भी रितेश देशमुख की भूमिका खलनायक वाली ही होगी।


जो लोग, रितेश देशमुख को एक विलेन में देख चुके हैं, वह उनके अभिनय की प्रशंसा करेंगे कि उन्होंने चॉकलेटी चेहरे के बावजूद अपने विलेन किरदार को बखूबी अंजाम दिया था।

मिलाप झावेरी ने ही एक विलेन को लिखा था। इसलिए, अब वह इस बार रितेश देशमुख को ज़्यादा खतरनाक बनाने जा रहे हैं।  ख़ास बात यह होगी कि यह किरदार एक बौने का होगा। यानि रितेश देशमुख के बौने विलेन की दुष्टता में उनकी लम्बाई आड़े नहीं आएगी।


रितेश, फिल्म में साढ़े तीन फ़ीट से थोड़ा अधिक की  लम्बाई वाले अपराधी चरित्र को करेंगे। यानि ५ फ़ीट ११ इंच के रितेश देशमुख, परदे पर ढाई फ़ीट कम नज़र आएंगे।  इसके लिए वीएफएक्स की इफरात होगी।  फिल्म काफी महँगी हो जायेगी। लेकिन, अंदरूनी सूत्र दावा करते हैं कि रितेश देशमुख के चरित्र की लम्बाई से उसकी क्रूरता में कोई कमी नहीं आएगी।

तो तैयार हो जाइये बॉलीवुड के परदे पर बौने बनने वाले चौथे एक्टर से मिलने को ।  


जोश से भर देने वाला मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी का ट्रेलर - क्लिक करें 

Tuesday, 11 December 2018

फिल्म ‘माऊली’ की वजह से रितेश देशमुख की लोकप्रियता


इन दिनों अभिनेता रितेश देशमुख अपनी फिल्म माऊली के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी के चलते उनकी फैन फॉलोविंग भी बढ गयी हैं। और रितेश देशमुख को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर लोकप्रियता के दस पायदान चढने में मदद हुई हैं।

माऊली के प्रमोशन की शुरूआत होने से पहले स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर रितेश की रैंकिंग 19 थी। और अब वह लोकप्रिय अभिनेताओं के सूची में 9 वे स्थान पर हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

 स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "रितेश की लोकप्रियता बढने से पता चलता हैं, की, देशभर में मराठी सिनेमा देखनेवाले दर्शकों में रितेश देशमुख की काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग हैं। माऊली फिल्म के प्रमोशन की वजह से सोशल, वायरल और डिजिटल प्लेटफार्मों में रितेश की लोकप्रियता में काफी वृध्दी हुई है। "


अश्वनी कौल जानकारी देते हुए कहते हैं," 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं


वीडियो जब से मेरा दिल - फिल्म अमावस - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 7 December 2018

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की शूटिंग हुई शुरू


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ७ दिसंबर को, जिस फिल्म मरजावां की शूटिंग शुरू की है, उसमे उनके साथ तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म में, सिद्धार्थ का साथ रितेश देशमुख दे रहे हैं।

मिलाप झावेरी की मरजावां
मरजावां, मिलाप मिलन झावेरी की निर्देशित फिल्म है, जिनकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते सुपरहिट हुई थी। मिलाप की सफलता का परिणाम हैं कि उनकी फिल्म के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा अडवाणी के साथ मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी भी आ जुड़े हैं।

निखिल अडवाणी की शुभकामनाएं 
आज, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो पूरी स्टार कास्ट के साथ भूषण कुमार, मिलाप झावेरी, मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी मौजूद थे। निखिल अडवाणी तो खुद मौजूद नहीं थे।  लेकिन, उनकी शुभकामनायें पहुंच गई थी।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शूटिंग के कुछ चित्र अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट किये।

रितेश देशमुख नदारद क्यों ?
इस शूट में, रितेश देशमुख को मौजूद होना था।  लेकिन, वह अपनी मराठी फिल्म माउली की रिलीज़ में व्यस्त थे। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म माउली १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, वह फिल्म की रिलीज़ के बाद, मरजावां की शूटिंग में हिस्सा लेंगे।


रोमांस नहीं, एक्शन है मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म मरजावां टाइटल के बरख़िलाफ़ रोमांस फिल्म नहीं है।  यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। वह फिल्म में रफ़टफ और क्रुद्ध नज़र आएंगे।  फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

किसी धर्म के खिलाफ नहीं
फिल्म में उनका किरदार किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।  इसकी झलक उनके पोस्ट किये गए चित्र से होती है, जिसमे उनकी मुट्ठी बंधी उँगलियों में भिन्न धर्मों के संकेत वाले टैटू बने हुए हैं।  सिद्धार्थ ट्वीट करते हैं, "इश्क़ और इंतक़ाम का कोई मज़हब नहीं।  कोई एक रब नहीं। द एक्शन पैक्ड मरजावां शूट बिगिन्स टुडे।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ियां
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, रितेश देशमुख के साथ फिल्म एक विलेन में अभिनय किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने, २०१८ में रिलीज़ फिल्म ऐय्यारी में जोड़ी बनाई थी।  मरजावां में वह, रकुल प्रीत सिंह के साथ जोड़ी बना रहे हैं या तारा सुतरिया के साथ, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

मरजावां, २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  


फोर्ब्स टॉप १०० की लिस्ट में दिव्यंका त्रिपाठी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 29 November 2018

रितेश देशमुख की मराठी फिल्म माउली का ट्रेलर

Thursday, 9 August 2018

टोटल धमाल की स्टाइल के लिए १२ करोड़

धमाल फ्रैंचाइज़ी की दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद, निर्देशक इंद्रकुमार टोटल धमाल मचाने के चक्कर में हैं।

इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, एशा गुप्ता, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, पित्तोबाश त्रिपाठी, सुदेश लहरी, राजपाल यादव, संजय दत्त (कैमिया में) और निहारिका रायज़ादा जैसे सितारों की भरमार तो है ही, तकनीकी रूप से भी इसे श्रेष्ठ बनाया जा रहा है।

इस फिल्म के वीएफएक्स पर १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।

चूंकि, फिल्म सह निर्माता अजय देवगन है, इसलिए फिल्म में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का विचार उन्ही का था।

इस तकनीक से फिल्म को स्टाइलिस्ट बनाया जा सकेगा।

इस हेतु, बताते हैं कि निर्देशक इंद्र कुमार ने ज़्यादातर फिल्म हरी स्क्रीन पर फिल्माई हैं।

इनमे से ६० प्रतिशत को सीजीआई वर्क द्वारा स्टाइलिस्ट किया जाएगा।

इस बारे में, वीएफएक्स टीम फिल्म की कहानी पर विचार कर रही है कि इसे किस प्रकार से दर्शनीय बनाया जाए।

टोटल धमाल का टोटल धमाल सिनेमाघरों में ७ दिसंबर २०१८ को देखने को मिलेगा।


इतिहास के पन्नों से निकला करण जौहर का तख़्त- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 13 July 2018

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ बॉबी देओल का हाउसफुल

आठ साल पहले शुरू की गई हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। यह तीनों ही फ़िल्में सफल रही हैं।

अब इस सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। इस शूट में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने भी हिस्सा लिया।

बॉबी देओल हॉउसफुल ४ के नए मेहमान हैं। जबकि रितेश देशमुख भी अक्षय कुमार की तरह हाउसफुल परिवार के स्थाई सदस्य हैं।

हाउसफुल ४ के  निर्माता  साजिद नाडियाडवाला हैं और फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया है।साजिद खान ने चार हाउसफुल फिल्मों में से तीन का निर्देशन किया है।  हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया था।

हॉउसफुल ४ मे अक्षय कुमार ने लंदन के एक नाई की भूमिका की है।

इस फिल्म के तीन नायकों की नायिका कृति सैनन (दिलवाले, राब्ता और बरेली की बर्फी), कृति खरबंदा (गेस्ट इन लंदन, शादी में ज़रूर आना) और पूजा हेगड़े (मोहन जोदड़ो) हैं।

चित्र में हॉउसफुल ४ के तीनों हीरो यानि अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख नज़र आ रहे हैं।

अक्षय कुमार, कॉमेडी जॉली एलएलबी २ के बाद, रियल किरदार फिल्मों टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन में व्यस्त हो गए थे। अब वह एक बार फिर बेतहाशा कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं।

बॉबी देओल का करियर, रेस ३ के बाद, फिर सर उठाने लगा है।  उन्हें अपने बचपन के साथियों का साथ मिल रहा है। उनकी एक फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।

हॉउसफुल फिल्मों के स्थाई सदस्य रितेश देशमुख हाउसफुल ४ में भी बाबू राव की भूमिका ही कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति में जाने का ऐलान कर दिया है। उनके कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।

अगर चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिल गई तो रितेश देशमुख राजनीति में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो जायेंगे। 


पुनर्जन्म पर आधारित हाउसफुल ४ को दिवाली २०१९ पर रिलीज़ किया जाएगा। 



क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की यह अदा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 20 March 2016

रितेश देशमुख का सिक्स पैक लुक फिल्म बैंजो के लिए

​एरोस इंटरनेशनल की फिल्म बैंजो में रितेश देशमुख के लुक को देख कर सभी लोग दंग रह गए थे। ​रितेश को खास कर जाना जाता है उनके ब्रिलियंट सेन्स ऑफ़ ह्यूमर , उनकी मस्ती और मस्करा अंदाज के लिए। ​​कृषिका लूला ,एरोस इंटरनेशनल​ हमेशा ही स्ट्रांग कॉन्टेंट से भरी फिल्म पर पैसा लगाते आये है, उन्होंने हालही में बैंजो फिल्म की घोषणा की इस फिल्म को निर्देशक रवी जाधव निर्देशित कर रहे है। हालही में रितेश न सेट पर से कुछ हास्य से भरपूर फोटो एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपलोड किये। इन फोटोज में एक फोटो ऐसी थी जिसमे रितेश के सिक्स पैक थे , जी हा सिक्स पैक पर वह बिस्किट्स से बने हुए सिक्स पैक एब्स थे , रितेश ने अपने पेट पर ६ बिस्किट रखे और उन्हें मिल गया सिक्स पैक एब लुक। ​कृषिका कहती है " रितेश का सेट पर होना एक मजेदार अनुभव होता है , वे फिल्म इंडस्ट्री में से एक बहुत ही उम्दा अभिनेता है वे उतने ऑफ द कमेरा बहुत ही मजाकिया और एंटरटेनिंग है। ​

Tuesday, 16 February 2016

रितेश देशमुख का 'बैंजो' लुक

पिछले दिनों, ईरोस इंटरनेशनल ने रितेश देशमुख और नर्गिस फाखरी की जोड़ी को लेकर म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'बैंजो' का ऐलान किया था।  इस फिल्म में रितेश के साथ नर्गिस की जोड़ी पहली बार बन रही है।  आज इस फिल्म में रितेश  देशमुख का बैंजो लुक जारी किया गया।  इस चित्र में रितेश के सर पर लम्बे बाल नज़र आ रहे हैं।  रितेश के यह लुक फिल्म में उनके म्यूजिशियन के किरदार के अनुरूप है।  यह एक मराठी करैक्टर है।  यह संगीतकार अपने सपनों को पूरा करने के लिए सात समंदर  पार तक का सफर पूरा करता है।  बैंजो का यह सफर पूरा करने में एक अमेरिकन डीजे मदद करता है।  दोनों मिल कर एक बैंड बनाते हैं।  इसके साथ ही इन दोनों का करियर छलांगे लगाने लगता है।  निर्माता कृषका लुल्ला की फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है।