Showing posts with label kriti Sanon. Show all posts
Showing posts with label kriti Sanon. Show all posts

Monday, 3 August 2020

कृष ४ में Kriti Sanon ?



खबर गर्म है कि कृति सेनन को, निर्देशक राकेश रोशन ने, कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ में हृथिक रोशन की नायिका के तौर पर साइन कर लिया गया है. अब तक की फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में प्रीटी जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने हृथिक रोशन की नायिका की भूमिका की थी. पहले यह खबर थी कि कृष ४ के लिए प्रियंका चोपड़ा को ही लिया जाएगा. लेकिन, प्रियंका की विदेशी प्रोजेक्ट में व्यस्तता के कारण कृति सेनन को मौका मिला है. हीरोपंथी के बाद दिलवाले और राबता जैसी फ्लॉप फिल्मों से शुरुआत करने वाली कृति सेनन को राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्मों ने बड़ा सहारा दिया. कृति सेनन को पिछले साल रिलीज़ तीन फिल्मों ने स्टारडम की सीढियों पर तेज़ी से चढाने का मौका दिया. पानीपत की पार्वती बाई ने उनके अभिनय को परवान चढ़ाया. अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ ने स्टारडम के दरवाज़े छोड़ दिए. इसी का नतीजा कृष ४ है. वह इस समय, जहाँ टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म में काम कर रही हैं, वही अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों बच्चन पाण्डेय और हाउसफुल ५ की नायिका हैं. वह निर्देशक अभिषेक जैन की कॉमेडी फिल्म सेकंड इन्निंग्स में राजकुमार राव, डिंपल कपाडिया और परेश रावल के हंसी के फौव्वारे छुडाने आ रही हैं.

Friday, 15 May 2020

न हेडलाइट न बम्पर !


ज़्यादातर हिंदी फिल्म दर्शक, अभिनेत्री कृति सेनन से परिचित हैं। वह दिलवाले, लुका छुपी और पानीपत जैसी फ़िल्में कर चुकी है। अक्षय कुमार की पिछले साल की बड़ी हिट फिल्म हाउसफुल ४ की एक नायिका कृति सेनन भी थी। एक अन्य एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी से शायद कुछ ही दर्शक परिचित होंगे। उनका नाम याद दिलाने के लिए बता दें कि मॉडल से अभिनेत्री बनी भैरवी गोस्वामी ने मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी (२०१२) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। हेट स्टोरी और भेजा फ्राई की इस एक्ट्रेस की अभिनय की पारी कामसूत्र द पोएट्री ऑफ़ सेक्स (२०१४) के साथ ख़त्म हो गई। भैरवी और कृति का टकराव हुआ एक विडियो के कारण। कृति ने अपनी फिल्म मुबारकां के एक गीत हवा हवा पर अपने डांस का विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस विडियो पर भैरवी गोस्वामी का कमेंट था, “यह (कृति) एक्ट्रेस कैसे बन गई ? न हेडलाइट, न बम्पर ! इससे सुंदर तो कॉलेज की छात्रा लगती है !जब भैरवी के इस कमेंट पर कृति से पूछा गया तो उन्होने जवाब दिया, “यह कौन है ? मैं इसके लिए खुश हो सकती हूँ कि इसे इतनी पब्लिसिटी मिल गई। आप लोग भी इसे जान गए न !इसे कहते हैं ब्यूटी विथ ब्रेन।

Monday, 20 January 2020

Kriti Sanon ने बढ़ाया १५ किलो वजन



जब अपनी भूमिका के लिए कुछ हटकर करने की बात आती है तो कृति सेनन का ज़िक्र करना ज़रूरी हैं। २०१९ कृति सेनन ने के लिए शानदार रहा। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में पारवती बाई की भूमिका में कृति सेनन की प्रशंसा हुई। वह लुका छुपी में छोटे शहर की, लिव-इन रिलेशनशिप रहने वाली रश्मि की बोल्ड भूमिका कर रही थी। अर्जुन पटियाला में वह एक पत्रकार की भूमिका कर रही थी। कलंक और पति पत्नी और वह उनके विशेष भूमिका थी। २०१९ में कृति की सबसे सफल फिल्म रही अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४। इस सफलता के नतीजे में, कृति को अगली हाउसफुल फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शामिल कर लिया गया है। वह अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म बच्चन पांडेय भी कर रही हैं। कृति ने पानीपत में पारवती बाई की भूमिका के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने मराठी उच्चारण पर मेहनत की। तलवार चलना सीखा। पानीपत को सफलता चाहे न मिली हो, कृति को प्रशंसा मिली। इसी का नतीजा है कि वह अगली फिल्म मिमी के लिए ज़ोरदार तैयारी कर रही हैं। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म मिमी में वह कोख उधार देने वाली माँ की भूमिका कर रही हैं। इस भूमिका के लिए कृति सेनन ने अपना वजन १५ किलो तक बढ़ाया है। सूत्र बताते हैं कि कृति अपनी इस भूमिका के लिए बहुत मेहनत कर रही है। उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए, उन्हें अपने भोजन में कार्ब्स और फैट का सेवन बढ़ाना पड़ा। इसमें पनीर, मिठाई, घी, जंक फूड, तली हुई चीजें, आलू और शकरकंद शामिल हैं। अपने संतुलित शरीर के लिए पहचानी जाने वाली कृति सेनन को तो कभी कभी उस समय भी खाना पड़ा जब उन्हें भूख भी नहीं होती थी।

Monday, 25 November 2019

Kriti Sanon का देसी अंदाज़





Wednesday, 13 November 2019

फिल्म Panipat गीत Mard Maratha एक समीक्षा


आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh  Gowarikar) निर्देशित फिल्म पानीपत (Panipat) का गीत मर्द मराठा थोड़ी देर पहले रिलीज़ हुआ है।  इस गीत को अजय-अतुल (Ajay-Atul) जोड़ी ने संगीतबद्ध किया है। बोल जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखे हैं। गीत को अजय-अतुल के साथ सुदेश भोसले (Sudesh Bhosle), कुणाल गांजावाला (Kunal Ganjawala), स्वप्निल भांडोडकर (Swapnil Bandodkar), पद्मनाभ गायकवाड़ (Padmanabh Gaikwad) और प्रियंका बर्वे (Priyanka Barve) ने गाया है।
, ,.
इस गीत में फिल्म की लगभग पूरी स्टारकास्ट (संजय दत्त (Sanjay Dutt), ज़ीनत अमान (Zeenat Amaan), आदि को छोड़ कर) अर्जुन  कपूर (Arjun Kapoor),कृति सैनन (Kriti Sanon), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure), मोहनीश बहल (Mohnish Bahl), सुहासिनी मुले (Suhasini Muley), रविंद्र महाजनी (Ravindra Mahajani), आदि शामिल है। यह गीत मराठा जश्न को दर्शाता जोश से भरा गीत है।

इसमें कोई शक नहीं कि गीत में भव्य सेट्स, वस्त्राभूषण, हथियार, दरबार और  दरबारी मुस्तैद है।  गीत में शामिल चरित्र गीत की चंद पंक्तियों में अपनी भावनाये भी प्रकट कर जाते हैं।  एक ही गीत में इतना सब कुछ तारीफ के काबिल है।

पानीपत में, अफगान बादशाह और आक्रमणकारी अहमद शाह  दुर्रानी या अब्दाली की भूमिका संजय दत्त ने की है।   बाजीराव पेशवा के सेनापति सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं। फिल्म में इन्ही दोनों किरदारों का महत्त्व है।  इसीलिए इन दोनों चरित्रों के  एक्टरों संजय दत्त और अर्जुन कपूर का भी महत्व है।  संजय दत्त, शायद इस प्रकार की भूमिकाओं के लिए ही बने हैं।इसलिए, उनके अहमद शाह अब्दाली के तौर पर फबने में कोई शक नहीं।

मगर, तस्वीर तब पूरी होगी, जब अर्जुन कपूर अपनी भूमिका में खरे उतरेंगे। अर्जुन कपुर, पहली बार किसी कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं।  वह एक राजसी भूमिका, वह भी योद्धा की, को अंजाम दे रहे हैं। फिल्म पानीपत में, अर्जुन कपूर, मराठा शासक पेशवा बाजीराव के भतीजे की भूमिका कर रहे है।  इस पेशवा बाजीराव को रील लाइफ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) में सफलतापूर्वक कर चुके हैं। शायद यह कारण है कि पानीपत का ट्रेलर देखते समय दर्शकों को बरबस रणवीर सिंह और उनके पेशवा बाजीराव की याद आ जाती है।  दर्शक, रणवीर के मुक़ाबले अर्जुन कपूर को तौलने लगता है।  हालाँकि, यह गलत होगा। लेकिन दर्शकों का क्या !


ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अर्जुन कपूर ने, सदाशिव राव भाऊ की भूमिका सही तरह से अंजाम दी होगी ? सब कुछ निर्भर करेगा आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन और फिल्म की स्क्रिप्ट पर।  आशुतोष गोवारिकर को अर्जुन कपूर के अभिनय और शारीरिक संरचना को ध्यान में रखते हुए, अभिनय करना होगा।  अगर वह ऐसा  करा ले गए तो अर्जुन कपूर परदे पर इस वीर मराठा को अमर कर देंगे।










Tuesday, 5 November 2019

इतिहास के भुलाए जा चुके पन्नों को याद दिलाने आ रही Panipat (ट्रेलर)


Monday, 4 November 2019

Panipat की पारवती बाई Kriti Sanon


Friday, 1 November 2019

पानीपत के तीसरे युद्द के विश्वासघात की कहानी है Paanipat !


आज प्राचीन भारतीय इतिहास के बेशक़ीमती पन्नों के रूपहले परदे पर खुलने का ऐलान किया गया।निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने, अपनी ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के ६ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने का ऐलान किया।

संजय दत्त के साथ अर्जुन कपूर, कृति सैनन, पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान, मिलिंद गुणाजी, आदि की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म पानीपत, १४ जनवरी १७६१ को, पानीपत में मराठा सरदार सदाशिव राव भाउ और अफगान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़े गए तीसरे युद्ध पर केंद्रित घटनाओं पर है।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव और संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की है।

आशुतोष गोवारिकर को, भारतीय इतिहास के पन्ने पलटना काफी पसंद है।  उनकी फ़िल्में लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया, जोधा अकबर, खेले हम जी जान से और मोहन जोदड़ो इसका प्रमाण है।

पानीपत के पोस्टर की टैग लाइन 'द ग्रेट बिट्रेयल' ख़ास है।  पानीपत का युद्ध मराठा सेना और अब्दाली की मुग़ल सेना के बीच लड़ा गया था।  एक समय ऐसा था, जब अब्दाली को बुरी तरह से हार कर, भारत से भागना पड़ता।  लेकिनयुद्ध लड़ते लड़ते दिल्ली के उत्तर मे आ पहुंचे मराठा सैनिकों के पास रसद की कमी हो गई।  उन्होंने जाटों से रसद की मदद करने को कहा।  उधर रोहिला सरदारों और दोआब के अफगानों की सेना के साथ के बावजूद पस्त हो चुका था।  ऐसे समय में अब्दाली ने इस्लामिक कार्ड खेला। उसने इस्लाम के नाम पर अवध के नवाज़ शुज़ाउद्दौला से मदद मांगी।  नवाब भारतीय शासक होते हुए भी, इस्लाम के नाम पर तुरंत सेना सहित तैयार हो गया।  जबकि, जाटों ने सदाशिव राव की किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की।  हिन्दुओं के इसी विश्वासघात की कहानी है पानीपत। 
पानीपत का भारतीय इतिहास में महत्त्व है, क्योंकि इस युद्ध के बाद अब्दाली को इतना नुकसान पहुंचा की उसे वापस भागना पड़ा। इस्लाम के नाम पर देशद्रोह करने वाले मुग़ल शासन की भारत में नीव भी हिल गई। इसके बाद ही, हिंदुस्तान से मुग़ल शासन के अंत की शुरुआत हो गई। दिल्ली की गद्दी ब्रितानी शासन ने हडप ली। 

Sunday, 6 October 2019

दूसरी बार लुकाछुपी करेंगे Kartik Aryan और Kriti Sanon !


निर्माता दिनेश विजन की फ़िल्में, आम तौर पर हल्कीफुल्की शैली में, आम जीवन से जुड़ी समस्याओं का चित्रण करती हैं। इन फिल्मों में, रोमांस की छौंक भी होती है और हास्य का तड़का भी।  उनकी मैडॉक फिल्म्स की, इसी साल प्रदर्शित फिल्म लुकाछुपी में छोटे शहर का रोमांस था, लेकिन यह इस लिहाज़ से बोल्ड थी कि फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप का चित्रण किया गया था। आम तौर पर, ऐसे सम्बन्ध मेट्रो शहर के युवाओं का शगल है। इस फिल्म को, निर्देशक लक्षमण उतेकर ने रोमांस-हास्य में लपेट का पेश किया था। कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अभिनीत लुकाछुपी का निर्माण ३४ करोड़ के बजट से हुआ था तथा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १११ करोड़ का ग्रॉस किया था।  इसी सफलता का नतीजा है कि दिनेश विजन ने लुकाछुपी का सीक्वल बनाने का ऐलान किया है।  सीक्वल फिल्म में भी कार्तिक आर्यन और कृति सैनन नायक-नायिका की भूमिका करेंगे। लुकाछुपी के  पहले संस्करण में जहाँ लिव इन रिलेशनशिप का विषय था, वहीँ लुकाछुपी २ में 'तलाक, परिवार के साथ' होगा।  यानि, यह फिल्म ऐसे जोड़े की होगी, जो तलाक़ तो ले लेता है, मगर अपने परिवार को नहीं बताता। यह दोनों  तलाक़ के बाद भी परिवार में साथ रहते हैं। यानिलुकाछुपी २ में परिवार काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन यह सब काफी हल्केफुल्के ढंग से दिखाया जाएगा। फिल्म का बाकी का विवरण अभी बताया नहीं गया है. क्योंकि यह प्रोजेक्ट फिलहाल स्क्रिप्टिंग की स्टेज पर है। स्क्रिप्ट पूरी होने में एक साल का समय लगेगा।  

Tuesday, 30 July 2019

Kriti Sanon की फिल्मों का किस्मत कनेक्शन !


किस्मत हो तो कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसी। २७ जुलाई को वह २९ साल की हो गई। एक दिन पहले उनकी पत्रकार भूमिका वाली फिल्म अर्जुन पटियाला (Arjun Patiala) रिलीज़ हुई। फिल्म को ख़राब ओपनिंग मिली। इसके बावजूद कृति को एक नई फिल्म का ऐलान भी हो गया। यह किस्मत नहीं तो और क्या है ?

हिट कृति 
कृति सेनन की दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ फिल्म अर्जुन पटियाला ने, पहले दिन १ करोड़ का कारोबार किया। यह निराशाजनक ओपनिंग थी। यानि फिल्म पहले ही दिन फ्लॉप ! मगर, इस फिल्म की नायिका कृति सेनन तो पहले से ही हिट है।

Bachcan Pandey की नायिका 
अर्जुन पटियाला की रिलीज़ के दिन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अपनी नई फिल्म बच्चन पाण्डेय (Bachcan Pandey) का ऐलान किया। इस फिल्म के बच्चन पाण्डेय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है। लेकिन, साजिद ने अक्षय से रोमांस करने के लिए कृति सेनन को चुना। यह वही कृति सेनन हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म के लिए अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी थी। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) में कृति सेनन है, लेकिन अक्षय कुमार की नायिका नहीं हैं।

साजिद की कृपा 
कृति सेनन पर साजिद नाडियाडवाला की इनायत हमेशा बनी रहती हैं। कृति का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी से हुआ था। साजिद ने, दिलवाले और राबता जैसी बड़ी असफलता के बावजूद कलंक का आइटम दिया और हाउसफुल ४ की एक नायिका बना दिया। और अब बच्चन पाण्डेय।

दिनेश विजन का कृति विजन 
कृति के साथ दिनेश विजन का विजन भी है. फ्लॉप दिलवाले एक्ट्रेस को राबता की नायिका बनाया. राबता के फ्लॉप होने के बावजूद स्त्री में आइटम करने का मौक़ा दिया. फिल्म लुका छुपी और अर्जुन पटियाला की नायिका बनाया. बॉलीवुड के दो बड़े निर्माताओं की नज़रे इनायत का नतीजा है कि फिल्मों में छोटे शहर की नायिका बनने वाली कृति सेनन बड़ी अभिनेत्री मानी जाती हैं।

कृति सेनन की इस साल हाउसफुल ४ और पानीपत रिलीज़ होनी हैं। अब उनके पास बच्चन पाण्डेय भी आ गई है। तब क्यों न कहा जाए किस्मत हो तो कृति जैसी !

Wednesday, 19 June 2019

पोस्टरों में Arjun Patiala के करैक्टर


वरुण शर्मा की भूमिका ओनिडा सिंह की है।  वह दिलजीत दोसांझ के साथी बने हैं। इस पोस्टर में वह सब्जी और फल लादे चले जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस वर्दी पहन रखी है। यानि वह मश्केबाज़ हैं।  पोस्टर में लिखा है करने आये है यह हंगामा। लेके फुल ऑन ड्रा-मा।  मिलिए ओनिडा सिंह से। 


कृति सेनन एक रिपोर्टर ऋतू की भूमिका में है। इस लड़की को रिपोर्टिंग का क्रेज है। यह बिजली से भी तेज़ है। यानि खबर से पहले खुद पहुँच जाने वाली।



दिलजीत दोसांझ फिल्म अर्जुन पटियाला में एक सिख पुलिसवाला अर्जन की भूमिका कर रहे हैं। पोस्टर में इसका परिचय यह है कि यह लम्बा तडंगा नहीं, क्यूट है। हमेशा दूसरों के लिए दूसरों के साथ रहने वाला। 


Monday, 20 May 2019

फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !


अब एक बार फिर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी (Housefulll franchise) की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) का फाइनल शिड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है।

पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था।  अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।

मगर, इस शिड्यूल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म के सभी मुख्य कलाकार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सैनन (Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी शामिल होंगे। खबर है कि इस शूट के दौरान एक गीत भी फिल्माया जायेगा ।

पोस्ट किये गए चित्र में पूरी स्टारकास्ट, इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर बैठी नज़र आ रही है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ डराने वाले दृश्य होंगे। हॉउसफुल ४ (Housefull 4), पुनर्जन्म पर आधारित भूत प्रेत के कथानक वाली Horror Comedy फिल्म है ।

हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है।  इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५  अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।

इसलिए, हाउसफुल (Housefu 4) को हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म नहीं कहा जा सकता है । अलबत्ता, यह फिल्म दिवाली के दूसरे दिन की बंदी का फायदा उठा सकती है।  लेकिन, फिल्म को यह फायदा तभी होगा, जब फिल्म अपनी रिलीज़ के दिन से समीक्षकों और दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया पाएगी।

नागा साधु बने Saif Ali Khan- क्लिक करें 

Thursday, 2 May 2019

कोख उधार देंगी Kriti Sanon और Kiara Advani !


निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की अगली फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) सरोगेट मदर बनेगी । इस फिल्म में, कृति किसी के बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी कोख उधार देने वाली महिला बनी है। अभी यह जानकारी नहीं है कि दिनेश विजन की फिल्म सरोगेसी के कारोबार पर है या नए बनने वाले रिश्तों पर !


सरोगेसी के ज़रिये गुड न्यूज़
पहली बार निर्देशन कर रहे राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की कहानी भी सरोगेसी पर है। गुड न्यूज़ दो जोड़ों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) तथा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) पर केंद्रित है। करीना कपूर माँ नहीं बन सकती। उस समय कियरा उनका बच्चा पैदा करने के लिए अपनी कोख उधार देती है।


रिश्तों की पड़ताल करने वाली फ़िल्में
सरोगेसी पर बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्में रिश्तों की पड़ताल करती है।  इन फिल्मों में गहरा इमोशन और रिश्तों का टकराव होता है।  निर्देशक लेख टंडन (Lekh Tandon) ने १९८३ में सरोगेसी पर फिल्म दूसरी दुल्हन (Dusri Dulhan) बनाई थी।  इस फिल्म का विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) और शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) का संतानहीन जोड़ा एक वैश्या शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को अपना बच्चा पैदा करने के लिए घर ले आता है। संबंधों का यह विचित्र त्रिकोण उस समय विषम बन जाता है, जब वैश्या पति पर अपना हक़ जमाने लगती है। सलमान खान (Salman Khan), रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) और प्रीटी ज़िंटा (Pretty Zinta) अभिनीत अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) की  फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) इसी फिल्म का रीमेक थी ।


मेघना की पहली फिल्म फिलहाल
गुलजार (Guljar) और राखी (Rakshi) की बेटी मेघना (Meghna) की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म फिलहाल (Filhaal) भी सरोगेसी पर थी।  तब्बू (Tabu), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और संजय सूरी (Sanjay Suri) की फिल्म फिलहाल में संतानहीन दम्पति तब्बू और संजय सूरी का बच्चा पैदा करने के लिए उनकी दोस्त सुष्मिता सेन आगे आती है।  यहाँ भी बच्चा पैदा करने के दौरान तीनों के संबंधों में खटास आ जाती है।


सरोगेसी पर दो दूसरी फ़िल्में
वही सरोगेसी दो अन्य फ़िल्में आई एम् आफ़िया (२०१०) और विक्की डोनर (Vicky Donor) इसे व्यवसाय बनाने की पड़ताल करती है। ओनिर (Onir) की फिल्म आई एम् आफिया की कहानी डॉक्टर की क्लिनिक में बैठी नंदिता दास (Nandita Das) के किरदार पर केंद्रित रहती है, जो खुद की कोख लिए जाने की प्रतीक्षा कर रही है।


सरोगेसी में हास्य विक्की डोनर
दूसरी दुल्हन , फिलहाल, चोरी चोरी चुपके चुपके और आई एम् आफ़िया, जहाँ गंभीर फ़िल्में थी, वही शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के चरित्र के ज़रिये हलके फुल्के ढंग से सरोगेसी पर व्यंग्य किया गया था।  इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) का करैक्टर अपने स्ट्रांग स्पर्म का कारोबार कर पैसे कमाता है।  

Sunday, 28 April 2019

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर  को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।

दक्षिण में पूजा !
लेकिनदक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।



हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं।  हाउसफुल ४ मेंजहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैंवहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़ेकृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा।  पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !


मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगरतेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।



बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्मउनकी छवि के खिलाफ होगी।  इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडरएंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी।  इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।

Sunday, 21 April 2019

फिल्म के लिए कलंक (Kalank) होते हैं हिट Item Song !


कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म कलंक (Kalank) में अपने मुजरानुमा आइटम नंबर ऐरा गैरा   पर दो मुस्टंडों वरुण धवन (Varun Dhawan) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) को साथ नाचने के लिए तो मज़बूर कर पाई।  लेकिनदर्शकों ने कदम ताल देने तक से इंकार कर दिया। संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों की भीड़ वाली फिल्म दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में नाकामयाब हो रही है।  यहबड़े बजट और बड़े सितारों वाली उन फिल्मों की भीड़ में शामिल हो जाती हैजो हिट आइटम सांग के बावजूद असफल हो गई।


आइटम गीतों की चेतावनी !
फिल्म शक्ति में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के इश्क़ कमीनाअक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म तीस मार खान के कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शीला की जवानी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रॉय के जैक्विलिन फर्नांडेज़ (Jacquiline Ferandez) के चित्तियाँ कलाइयां जैसे हिट आइटम गीतों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि आइटम सांग किसी फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं।  लेकिन,बॉलीवुड है कि मानता नहीं।


हीरिये के बावजूद पंक्चर रेस
हिट आइटम नम्बरों की पहली चेतावनी १५ जून २०१८ को हीरिये ने दे दी थी। फिल्म रेस ३ (Race 3) के इस आइटम सॉंग में सलमान खान (Salman Khan) के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) का किरदार अद्भुत पोल डांस कर रहा था। इसके बावजूद कि ईद पर सलमान खान को ईदी ज़रूर मिलती हैदर्शकों को सलमान खान की रेस देखना नागवार गुजरा।


जब ठग को जमीन पर पटका
यशराज फिल्मस (Yashraj Films) को आमिर खान (Aamir Khan)अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) और एक्सटेंडेड कैमिया में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) से काफी उम्मीदें थी। दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने के लिए चिकनी चमेली कैटरीना कैफ पर दो आइटम गीत सुरैया (Suraiya) और मंज़ूर ए खुदा (Manzoor-e- Khuda) भी शामिल किये गए थे। लेकिन दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म की ठगी से नाराज़ दर्शकों ने फिल्म को रगड़ कर पटखनी दी।


सिर्फ ४४ दिनों में दो फ्लॉप
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के नाम ४४ दिनों में दो बड़ी फ़िल्में फ्लॉप करवाने का अनोखा कीर्तिमान दर्ज हो गया । ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) के बादशाहरुख़ खान की फिल्म जीरो (Zero) में भी कैटरीना कैफ (Katrina Kafi) पर एक आइटम  हुस्न परचम (Husn Parcham) फहरा रहा था। मगर दर्शकों को कैटरीना का हुस्न और परचम दोनों ही नागवार गुजरा। फिल्म पहले दिन ही धराशाई हो गई।


पुराने हिट गीतों के फ्लॉप आइटम
तीन ऎसी फ़िल्में भी फ्लॉप हुईजिनमे पुराने गीतों को आइटम सांग के बतौर शामिल किया गया था । इनमे डायना पेंटी (Diana Penty) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की दो हैप्पियों वाली फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (Happy Phir Bhag Jayegi) में १९५८ की फिल्म हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge)का मेरा नाम चिन चिन चूअनिल कपूर (Anil Kapoor) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फ्लिम फन्ने खान (Fanne Khan) में फिल्म प्रिंस का बदन पे सितारे लपेटे हुए और धर्मेंद्र (Dharmendra)सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म यमला पगला दीवाना ३ (Yamla Pagla Deewana 3) का फिल्म किस्मत का रफ्ता रफ्ता गीत बतौर आइटम नंबर रिप्राइज किया गया था। मगरबावजूद इन मशहूर गीतों के आइटम केयह तीनों फ़िल्में  बुरी तरह से असफल हुई।

बॉलीवुड न्यूज़ २१ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Saturday, 13 April 2019

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा


धीरे धीरे, हाउसफुल ४ (Housefull 4) के दरबार के राजा और दरबारियों का खुलासा होता जा रहा है। बड़ी खबर यह है कि हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का आधा हिस्सा आज के हिंदुस्तान पर होगा तथा आधे भाग में ४०० साल पहले का भारत देखने को मिलेगा । 

सितारों से फुल हाउस !
हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanaon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), राणा डग्गुबाती  (Rana Daggubati), चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani), आदि ढेरों सितारों की भीड़ इकठ्ठा है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की यही पहचान भी है।



अक्षय  की गंज, बॉबी के लम्बे लम्बे बाल 
सूत्र बताते हैं कि ४०० साल पहले के हिंदुस्तान का माहौल राजसी होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महाराजा सरमन सिंह वाधवा बने हैं। उनके दरबारी की भूमिका में बॉबी देओल (Bobby Deol) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) शामिल नज़र आएंगे । हाउसफुल ४ के इस हिस्से में अक्षय कुमार का गंजा अवतार होगा। वह गंजे राजा बने हैं। लेकिन, इसके विपरीत दरबारी बॉबी देओल का शेखर वर्मा लम्बे बालों वाला किरदार होगा।

तीन राजकुमारियाँ 
हाउसफुल ४ में, हर फ्रैंचाइज़ी की तरह ही एकाधिक नायिकाये होंगी। इस हेतु पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को लिया गया है। यह तीनों राजकुमारी बनी होंगी। ज़ाहिर है कि इस हिस्से में इन तीनों आधुनिक एक्ट्रेस ने भारी जेवरात और वस्त्र पहने होंगे।



दिलचस्प कपूर किरदार 
नायिका के लिहाज़ से दूसरा हिस्सा दिलचस्प लगता है। इस हिस्से में तीनों अभिनेत्रियां आम हिन्दुस्तानी लड़कियाँ बनी होंगी। इनके नाम क्रमशः एकवारी कपूर, एक्रिता कपूर और एकता कपूर होंगे। चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey) अपनी पास्ता की भूमिका में वास्को डा गामा के भतीजे बने होंगे।

दिलचस्प नाम 
निर्देशक फरहद समजी (Farhad Samji) की फिल्म हाउसफुल ४ की स्टारकास्ट जितनी बड़ी है, उनके दिलचस्प नामों का अंदाजा लग ही गया होगा। इस लिहाज़ से राना डग्गुबाती (Rana Daggubati) का किरदार बेहद दिलचस्प लगता है।  राना को नाना पाटेकर (Nana Patekar) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद शामिल किया गया था। वह इस फिल्म में वह जय सिंह भल्लालदेवा (बाहुबली) बने हैं।  

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !- क्लिक करें 

Wednesday, 10 April 2019

लुका चुप्पी (Luca Chhupi) के साथ १०० करोड़ क्लब में कृति सैनन (Kriti Sanon) के


अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने सुपरहिट फिल्म हीरोपंती (Heropanthi) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद १०० करोड़ की कमाई करनेवाली फिल्म दिलवाले में दिखाई दी और २०१७ में बरेली की बर्फी जैसी और एक हिट फिल्म उन्होंने दी|

लुका चुप्पी की सफलता की वजह से कृति सेनन ने, ट्रैक रिकॉर्ड के साथ बॉक्स ऑफिस पर पसंदीदा अभिनेत्री साबित हुई हैं और यह सब कोई पुराना बॉलीवुड कनेक्शन या गॉडफादर के होने के बावजूद नहीं हुआ है।

सुत्रों के अनुसार "राब्ता यह एक ही ऐसी फिल्म में है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया, कृति का करियर में सिर्फ हिट फिल्मे ही दी है| हीरोपंती, दिलवाले, बरेली की बर्फी और हाल ही में लुका चुप्पी भी ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हैं, जिसने उन्हें सबसे सफल बनाया| फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न होना और इतनी सफलता पाना यह बहुत ही दुर्लभ है।

पीरियड फिल्म पानीपत, अर्जुन पटियाला और कॉमिक फ्रैंचाइज़ी हाउसफुल 4 के साथ क्रीती  एक रोमांचक अंदाज में नजर आएगी।


सूत्रो ने आगे कहा की , "न केवल कृति काफी लोकप्रिय हैं, बल्कि उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है की वो  वरुण धवन, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, सुशांत सिंह राजपूत, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार जैसे युवा सितारों के साथ जोड़ी बनाने की क्षमता रखती है|

Zee Studios records bumper Q4 grossing Rs. 375 crores at worldwide BO- क्लिक करें