धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) कर रहे हैं।
सरोगेसी पर आधारित इस फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी नौ साल बाद फिर
बनने जा रही है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म कम्बख्त इश्क़ (Kambakht Ishq) २००९ में रिलीज़ हुई थी।
फिल्म गुड न्यूज़ में,
अक्षय कुमार और करीना कपूर ऐसा शादीशुदा जोड़ा बने हैं, जिन्हे
बच्चा नहीं हो सकता। वह सरोगेसी के ज़रिये
यह बच्चा प्राप्त करते हैं।
पहली फिल्म अजनबी
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक साथ ११ फ़िल्में की हैं। यह दोनों छह फिल्मों में नायक-नायिका थे। अक्षय
कुमार और करीना कपूर की पहली फिल्म २००१ में रिलीज़ अजनबी (Ajnabee) थी। लेकिन, इस फिल्म
में करीना कपूर के नायक अक्षय कुमार नहीं बॉबी देओल (Bobby Deol) थे। अक्षय कुमार और बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने कॉन जोड़ी बनाई
थी।
अक्षय-करीना की तलाश
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी पहली बार २००३ में रिलीज़ फिल्म तलाश- द
हंट बेगिंस में बनी थी। इसके बाद, इन दोनों ने ऐतराज़, बेवफा, दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर, टशन और
कम्बख्त इश्क़ की। इन सभी फिल्मों में, अक्षय कुमार से १३ साल छोटी करीना कपूर की
जोड़ी खूब जमी थी। यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर से छह साल बड़ी बहन
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor),
दोनों का फिल्म डेब्यू १९९१ में ही हुआ था। प्रमोद चक्रवर्ती निर्देशित
फिल्म दीदार,
अक्षय कुमार के करियर की पांचवी और करिश्मा कपूर के करियर की छठी फिल्म
थी।
अक्षय की फिल्म, करीना का कैमियो
करीना कपूर ने अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर, ब्रदर्स और
गब्बर इज बैक में कैमिया किया था। यह
दोनों, फराह खान की
बतौर निर्देशक पहली फिल्म ओम शांति ओम के एक गीत दीवानगी दीवानगी में खुद की
भूमिका में कैटवाक कर रहे थे।
क्या तैमूर का फिल्म डेब्यू
खबर है कि गुड न्यूज़ से, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर का
फिल्म डेब्यू होगा। गुड न्यूज़ में, संतानहीन पति
पत्नी अक्षय कुमार और करीना कपूर को कियरा अडवाणी (Kiara Advani) की कोख उधार लेकर बच्चा पैदा
करना पड़ता है। शायद फिल्म के अंत में यही बच्चा तैमूर हो। लेकिन, अभी यह पुख्ता खबर नहीं है।
म्यूजिक विडियो मुझसे जुदा होना नहीं - Mandakini Bora- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment