मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) के बॉलीवुड डेब्यू
की खबरें काफी दिनों से सुनाई दे रही थी।
कुछ समय पहले, मानुषी का फिल्म डेब्यू फराह खान (Farah Khan) की फिल्म के साथ होने की खबरें भी गर्म थी। हालाँकि, इससे पहले ही यशराज बैनर (Yashraj banner) ने, मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) को अपनी ऐतिहासिक फिल्म में लिए जाने का ऐलान किया था।
मगर, यह खबर ऐलान के बाद फिर चर्चा में नहीं रह सकी। इस फिल्म को चाणक्य (Chanakya) सीरीज में मुख्य भूमिका करने वाले और इसके निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) को करना था।
अब इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हो गई है । डॉक्टर चंद्रप्रकाश की फिल्म का ऐतिहासिक कथानक १२वी शताब्दी के चौहान वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान के कार्यकाल पर होगा। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता के प्रेम को भी दिखाया जाएगा।
इसी फिल्म में, अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करेंगे। पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ही होंगी। सूत्र बताते हैं कि मानुषी ने अपनी भूमिका के उपयुक्त प्रशिक्षण भी लेना शुरू कर दिया है। वह पात्र के अनुरूप अभिनय के गुर सीख रही है, संवाद अदायगी पर ध्यान दे रही है और नृत्य सीख रही हैं।
वह अपने स्तर पर पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता के इतिहास को भी खंगाल रही हैं।
कुछ समय पहले, मानुषी का फिल्म डेब्यू फराह खान (Farah Khan) की फिल्म के साथ होने की खबरें भी गर्म थी। हालाँकि, इससे पहले ही यशराज बैनर (Yashraj banner) ने, मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) को अपनी ऐतिहासिक फिल्म में लिए जाने का ऐलान किया था।
मगर, यह खबर ऐलान के बाद फिर चर्चा में नहीं रह सकी। इस फिल्म को चाणक्य (Chanakya) सीरीज में मुख्य भूमिका करने वाले और इसके निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) को करना था।
अब इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हो गई है । डॉक्टर चंद्रप्रकाश की फिल्म का ऐतिहासिक कथानक १२वी शताब्दी के चौहान वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान के कार्यकाल पर होगा। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता के प्रेम को भी दिखाया जाएगा।
इसी फिल्म में, अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करेंगे। पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ही होंगी। सूत्र बताते हैं कि मानुषी ने अपनी भूमिका के उपयुक्त प्रशिक्षण भी लेना शुरू कर दिया है। वह पात्र के अनुरूप अभिनय के गुर सीख रही है, संवाद अदायगी पर ध्यान दे रही है और नृत्य सीख रही हैं।
वह अपने स्तर पर पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता के इतिहास को भी खंगाल रही हैं।
Maniratnam की
Period
film की विलेन Aishwarya Rai- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment