अजय बहल (Ajay Bahl) द्वारा निर्देशित
फिल्म धारा ३७५, भारतीय दंड संहिता की बलात्कार से सम्बंधित
महत्वपूर्ण धारा की पड़ताल करती फिल्म है। इस धारा के दुरुपयोग की खबरे आये दिन
अखबारों में छपती रहती है।
फिल्म धारा ३७५, समस्या के इसी पहलू को छूने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye
Khanna) एक क्रिमिनल लॉयर की
भूमिका में हैं। दीवानगी (Deewangee) के बाद, अक्षय खन्ना दूसरी बार वकील की भूमिका में नज़र
आयेंगे।
फिल्म की कहानी
बलात्कार के मुक़दमे पर कोर्ट
की कार्यवाही पर केंद्रित है। अक्षय खन्ना, (Akshaye
Khanna) बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार राहुल भट (Rahul Bhat)
के वकील हैं। जबकि, ऋचा चड्डा (Richa
Chadda) सरकारी पक्ष की वकील हैं।
ऋचा पहली बार वकील की
भूमिका में नज़र आएंगी। अक्षय
खन्ना (Akshaye Khanna) अपने काम में माहिर वकील हैं। पर ऋचा चड्डा (Richa Chadda) भी आसानी से हार नहीं
मानने वाली हैं।
इस फिल्म में बलात्कार
की शिकार महिला की भूमिका मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) कर रही है। मीरा चोपड़ा, दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री है। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka
Chopra) की कजिन हैं। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू गैंग ऑफ़ घोस्ट्स से
हुआ था। वह अब तक पांच हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म कलंक
थी।
यह फिल्म २ अगस्त २०१९
को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के छः दिन बाद, प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो रिलीज़ हो रही है।
Vidya Balan बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment