एकता कपूर (Ekta Kapoor) की डिजिटल सीरीज Digital Series) मेंटलहुड (Mentalhood) से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का डिजिटल माध्यम में डेब्यू हो रहा है।
मेंटलहुड, पूरी लम्बाई की भूमिका में इन दोनों की वापसी कराने वाली सीरीज है। इस सीरीज से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) १६ साल बाद फिर साथ भी आ रहे है।
डिनो मोरया (Dino Morea) का हिंदी फिल्म डेब्यू १९९९ में रिलीज़ फिल्म प्यार में कभी कभी (Pyaar Mein Kabhi Kabhie) से हुआ था। बिपाशा बासु (Bipasha Basu) के साथ फिल्म राज़ (Raaz) ने डिनो मोरया को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर दिया। लेकिन, वह ए ग्रेड हिंदी फिल्मों में अपना कोई स्थान नहीं बना सके। २०१० में रिलीज़ फिल्म प्यार इम्पॉसिबल उनकी बतौर नायक आखिरी फिल्म थी।
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का फिल्म डेब्यू, डिनो मोरया (Dino Morea) के फिल्म डेब्यू से आठ साल पहले, फिल्म प्रेम कैदी (Prem Qaidi) से हुआ था। करिश्मा कपूर की गोविंदा (Govinda) के साथ केमिस्ट्री खूब जमी। करिश्मा कपूर ने, बॉलीवुड के ज़्यादातर बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में की।
डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) सिर्फ एक फिल्म बाज़ अ बर्ड इन डेंजर (Baaz A Bird In Danger) में साथ आये। अब इन दोनों की जोड़ी इस डिजिटल सीरीज में बन रही है।
लेकिन, इस सीरीज में दूसरी अभिनेत्रियाँ भी हैं। इस डिजिटल सीरीज की कहानी कामकाजी और आत्म निर्भर महिलाओं के एक समूह की है। इस समूह में करिश्मा के अलावा संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) और श्रुति सेठ (Shruti Seth) भी है। यह दोनों अभिनेत्रियाँ हिंदी फिल्मों में बुरी तरह से असफल रही है।
इस लिहाज़ से मेंटलहुड (Mentalhood) के दर्शकों को डिनो मोरया-करिश्मा कपूर (Dino Morea-Karishma Kapoor) जोडी को ही देखने का ही इंतज़ार रहेगा ।
Akshay Kumar की लक्ष्मी बॉम्ब के बहाने Transgender- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment