Showing posts with label Karishma Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Karishma Kapoor. Show all posts

Wednesday, 26 February 2020

Mentalhood से Karishma Kapoor की वापसी


बॉलीवुड की सेक्सी सेक्सी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का वेब सीरीज डेब्यू होने जा रहा है।  वह ऑल्ट बालाजी और ज़ी५ के लिए वेब सीरीज मेन्टलहुड में किसी खिसके दिमाग वाली महिला की भूमिका नहीं कर रही। बल्कि, वह अपनी उम्र के अनुरूप एक माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और पालन-पोषण देने की कोशिश कर रही है और इसी कोशिश के कारण वह खुद को मेन्टल कहने लगती है।

पांच माताओं की कहानी
दरअसल, ऋतू भाटिया की लिखी और करिश्मा कोहली निर्देशित वेब सीरीज मेन्टलहुड, एक नहीं पांच माओं की कहानी है। यह पाँचों भिन्न पृष्ठभूमि वाली, मगर एक मकसद  परिवार और  बच्चो की देखभाल, वाली माँ हैं।  यह पांचो अपने परिवेश से तालमेल बैठाते हुए, अपने बच्चों को अच्छे और सच्चे संस्कार देने की सोच रखने वाली महिलाएं हैं। पूरी सीरीज में इन पांचो महिला चरित्रों की दैनिक आपाधापी का चित्रण हुआ है।

करिश्मा कपूर की वापसी
करिश्मा कपूर, कभी बॉलीवुड के टॉप की एक्ट्रेसों में शामिल हुआ करती थी। सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, गोविंदा, सुनील शेट्टी, शाहरुख़ खान और संजय दत्त के साथ फ़िल्में करने वाली करिश्मा कपूर के करियर पर २००६ में रिलीज़ सुनील दर्शन की फिल्म मेरे जीवन साथी के बाद विराम लग गया । मेंटलहुड से उनकी अभिनय के क्षेत्र में वापसी हो रही है ।

चार फ्लॉप अभिनेत्रियाँ
लेकिन, उनके साथ सीरीज में चार दूसरी माताओं की भूमिका करने वाली अभिनेत्रियों संध्या मृदुल (अनुजा), श्रुति शेठ (दीक्षा), शिल्पा शुक्ल (नम्रता) और तिलोत्तमा शोम (प्रीती)का करियर हिंदी फिल्मों में बिलकुल नहीं जम सका । इन फ्लॉप एक्ट्रेसों के अलावा दीनो मोरा और संजय सूरी भी पुरुष चरित्रों में नज़र आयेंगे । यह सीरीज ११ मार्च से स्ट्रीम होगी । 

Sunday, 26 May 2019

Dino Morea और Karishma Kapoor फिर साथ


एकता कपूर (Ekta Kapoor) की डिजिटल सीरीज Digital Series)  मेंटलहुड (Mentalhood) से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का डिजिटल माध्यम में डेब्यू हो रहा है।

मेंटलहुड, पूरी लम्बाई की भूमिका में इन दोनों की वापसी कराने वाली सीरीज है। इस सीरीज से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) १६ साल बाद फिर साथ भी आ रहे है।

डिनो मोरया (Dino Morea) का हिंदी फिल्म डेब्यू १९९९ में रिलीज़ फिल्म प्यार में कभी कभी (Pyaar Mein Kabhi Kabhie) से हुआ था। बिपाशा बासु (Bipasha Basu) के साथ फिल्म राज़ (Raaz) ने डिनो मोरया को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर दिया। लेकिन, वह ए ग्रेड हिंदी फिल्मों में अपना कोई स्थान नहीं बना सके। २०१० में रिलीज़ फिल्म प्यार इम्पॉसिबल उनकी बतौर नायक आखिरी फिल्म थी।

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का फिल्म डेब्यूडिनो मोरया (Dino Morea) के फिल्म डेब्यू से आठ साल पहले, फिल्म प्रेम कैदी (Prem Qaidi) से हुआ था। करिश्मा कपूर की गोविंदा (Govinda) के साथ केमिस्ट्री खूब जमी। करिश्मा कपूर ने, बॉलीवुड के ज़्यादातर बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में की।

डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) सिर्फ एक फिल्म बाज़ अ बर्ड इन डेंजर (Baaz A Bird In Danger) में साथ आये। अब इन दोनों की जोड़ी इस डिजिटल सीरीज में बन रही है।

लेकिन, इस सीरीज में दूसरी अभिनेत्रियाँ भी हैं। इस डिजिटल सीरीज की कहानी कामकाजी और आत्म निर्भर महिलाओं के एक समूह की है। इस समूह में करिश्मा के अलावा संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) और श्रुति सेठ (Shruti Seth) भी है। यह दोनों अभिनेत्रियाँ हिंदी फिल्मों में बुरी तरह से असफल रही है।

इस लिहाज़ से मेंटलहुड (Mentalhood) के दर्शकों को डिनो मोरया-करिश्मा कपूर (Dino Morea-Karishma Kapoor) जोडी को ही देखने का ही इंतज़ार रहेगा ।  


Akshay Kumar की लक्ष्मी बॉम्ब के बहाने Transgender- क्लिक करें 

Monday, 19 November 2018

अक्षय कुमार की नायिकाएँ कपूर सिस्टर्स


पिछले दीनों, करिश्मा कपूर और  करीना कपूर लक्स गोल्ड अवार्ड्स में मौजूद थी।  वही अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे थे।  यह तीनों मिले तो पुराने दिन याद आ गए।  तीनों ने एक साथ खूब चित्र खिंचाए और कैमरामैनों को खींचने दिए।

करिश्मा कपूर के साथ दीदार !
खिलाड़ी कुमार टाइटल से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने दोनों कपूर बहनों करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ कई फिल्में की हैं । अक्षय कुमार का फिल्म डेब्यू, १९९१ में रिलीज़ फिल्म सौगंध से हुआ था।  अगले ही साल, अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर के साथ फिल्म दीदार की, जो सुपर  हिट साबित हुई।  उस समय, करीना कपूर सिर्फ १८ साल की थी।  इस जोड़ी ने कोई ११ फ़िल्में एक साथ की।

करीना कपूर के साथ अजनबी !
अक्षय कुमार ने, करिश्मा कपूर की छह साल छोटी बहन करीना कपूर के  साथ पहली बार २००१ में रिलीज़ अब्बास मस्तान की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अजनबी में पहली बार जोड़ी बनाई।  उस समय करीना कपूर २१ साल की थी।  इन दोनों ने ७ फ़िल्में एक साथ की।

अक्षय के साथ कपूर बहनों का करियर
साफ़ तौर पर, दोनों ही बहनों ने अपने करियर की शुरुआत में ही अक्षय कुमार के साथ सफल जोड़ी बना कर फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम पुख्ता तरीके से जमाये। ख़ास बात यह रही कि अक्षय कुमार की कपूर बहनों के साथ ज़्यादातर फ़िल्में हिट साबित हुई।

नौ साल बाद करीना और अक्षय की गुड न्यूज़
करिश्मा कपूर, फिलहाल फिल्मों से दूर हैं।  लेकिन, अक्षय कुमार, अब करीना कपूर के साथ कोई ९ साल बाद फिर एक साथ करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज़ में काम करने जा रहे हैं।  इन दोनों की पिछली फिल्म कम्बख्त इश्क़ (२००९) थी।  इस जोड़ी का तकाज़ा था कि फिल्म को ज़बरदस्त ओपनिंग मिली थी।


क्या करीना कपूर और अक्षय कुमार की परिपक्व रोमांस वाली फिल्म गुड न्यूज़ भी हिट होगी ?


वैलेंटाइन डे २०१९ से करण देओल होगा पल पल दिल के पास -क्लिक करें 

Sunday, 19 August 2018

करिश्मा कपूर ने सलमान खान से कहा- मेन्टल दे दे न !

एकता कपूर, अब अपनी अगली वेब सीरीज की तैयारी में लगी हुई हैं।

यह सीरीज, करिश्मा कपूर का डिजिटल डेब्यू कराएगी।

एकता कपूर ने, इस सीरीज के टाइटल के लिए करिश्मा कपूर को सलमान खान के पीछे लगा दिया है।

करिश्मा कपूर ने सलमान खान के साथ, जीत, जुड़वाँ, बीवी नंबर वन और हम साथ साथ हैं जैसी सुपरहिट फिल्मों सहित १० फ़िल्में की हैं। हालाँकि, सलमान खान ने, करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर के साथ बजरंगी भाईजान और बॉडीगार्ड जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। लेकिन, वह करिश्मा कपूर के ज़्यादा करीब हैं।

इसीलिए, करीना कपूर के साथ वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्म बनाने वाली एकता कपूर ने करिश्मा कपूर को सलमान खान से मेन्टल टाइटल लाने के लिए लगा दिया है। एकता कपूर, किसी भी तरह चाहती है कि उनकी इस सीरीज का टाइटल मेन्टल हो।

लेकिन, चूंकि सलमान खान ने मेन्टल टाइटल रजिस्टर करा रखा है, इसलिए एकता कपूर को यह टाइटल बिना सलमान खान की रजामंदी के नहीं मिल सकता।

ख़ास बात यह है कि सलमान खान ने इस टाइटल को स्पेलिंग में कुछ बदलाव और एक आध शब्द जोड़ कर भी रजिस्टर करा रखा है, ताकि कोई दूसरा इस टाइटल को नहीं ले सके।

२०१३ में, सलमान खान ने इस टाइटल के साथ फिल्म बनाना शुरू भी किया था।  लेकिन, फिल्म ख़त्म होते होते फिल्म का टाइटल मेन्टल के बजाय जय हो हो गया।

सलमान खान, इस टाइटल के साथ फिल्म बनाएंगे या नहीं, यह तो वक़्त बताएगा।

लेकिन, इतना तय है कि सलमान खान से यह टाइटल कम से कम एकता कपूर को नहीं मिलने जा रहा। वह एकता कपूर से छांछ के भी जले हैं।

एकता कपूर ने अपनी एक फिल्म के लिए मेन्टल टाइटल लेने के लिए कंगना रनौत को भी भेजा था। लेकिन, सलमान ने कंगना को न कर दी।

इस पर एकता कपूर ने मेन्टल के साथ दो शब्द 'है क्या' जोड़ कर, फिल्म मेन्टल है क्या बना डाली।

सलमान खान तिलमिला कर रह गए।  


अन्तरिक्षम: तेलुगु में पहली स्पेस फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 12 February 2016

वरुण धवन की जुडवा २ में करिश्मा कपूर का एक आइटम

खबर है कि बॉलीवुड की पांच साल से परदे का मुंह न देख सकी अभिनेत्री करिश्मा कपूर जुड़वा २ फिल्म में आइटम सांग करके अपनी वापसी करने वाली है।  जुडवा २, करिश्मा कपूर की १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वाँ का सीक्वल है। डेविड धवन के निर्देशन में सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने रम्भा के साथ सलमान खान के एक किरदार की प्रेमिका का किरदार किया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। अब  २० बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है तो तमाम किरदार बदली शक्लों में नज़र आएंगे।  सलमान खान की जगह वरुण धवन ने ले ली है।  अभी उनकी नायिकाओं का चुनाव नहीं हुआ है।  लेकिन, जुडवा (१९९७) के डायरेक्टर डेविड धवन ही जुडवा २ को डायरेक्ट करेंगे।  इस तरह से मैं तेरा हीरो के बाद दूसरी बार बाप बेटा जोड़ी एक साथ काम कर रही है। जुडवा के समय में २३ साल की करिश्मा कपूर अब ४३ साल की हो गई है।  क्या इस उम्रदराज अभिनेत्री का आइटम आज का युवा देखना चाहेगा ?