सोनी पिक्चर्स और डिनो मोरया ने फिल्म निर्माण करने का समझौता किया
है। इसके तहत जो फ़िल्में बनाई जानी हैं,
उनमे पहली फिल्म का टाइटल हेलमेट रखा गया है। यह फिल्म सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट
पहनने की अपील करने वाली गंभीर फिल्म नहीं है।
बल्कि यह एक विचित्र कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का विषय,
भारत के लोगों में शर्म का विषय बनने वाले कंडोम पर है। कैसे नायक को
दूकान से कंडोम खरीदने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं। फिल्म हेलमेट के निर्देशक
सतराम रमणी की यह पहली फिल्म है। वह
प्रभुदेवा, पूजा भट्ट और सोहेल खान के सहायक के तौर पर
काम कर चुके हैं। इस फिल्म की कहानी लुका छिपी के लेखक रोहन सरकार ने लिखी है। लुका छुपी, छोटे शहर में लिव-इन रिलेशन पर फिल्म थी। इसलिए, हेलमेट का विषय भी छोटे शहर पर कंडोम माँगने
की शर्म का है। फिल्म के नायक अपारशक्ति खुराना ने फिल्म लुका छिपी,
पति पत्नी और वह में सह भूमिकाये की हैं। हेलमेट उनकी बतौर लीड एक्टर पहली
फिल्म होगी। इस फिल्म में नूतन की पोती प्रनुतन बहल उनकी नायिका हैं। प्रनुतन बहल
का हिंदी फिल्म डेब्यू नोटबुक (२०१९) से हुआ था। फिल्म की शूटिंग बनारस में की
जायेगी तथा यह फिल्म २०२० में ही प्रदर्शित होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Dino Morea. Show all posts
Showing posts with label Dino Morea. Show all posts
Sunday, 29 December 2019
Sony Pictures के साथ Dino Morea की हेलमेट
Labels:
Dino Morea,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 26 May 2019
Dino Morea और Karishma Kapoor फिर साथ
एकता कपूर (Ekta Kapoor) की डिजिटल सीरीज Digital Series) मेंटलहुड (Mentalhood) से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का डिजिटल माध्यम में डेब्यू हो रहा है।
मेंटलहुड, पूरी लम्बाई की भूमिका में इन दोनों की वापसी कराने वाली सीरीज है। इस सीरीज से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) १६ साल बाद फिर साथ भी आ रहे है।
डिनो मोरया (Dino Morea) का हिंदी फिल्म डेब्यू १९९९ में रिलीज़ फिल्म प्यार में कभी कभी (Pyaar Mein Kabhi Kabhie) से हुआ था। बिपाशा बासु (Bipasha Basu) के साथ फिल्म राज़ (Raaz) ने डिनो मोरया को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर दिया। लेकिन, वह ए ग्रेड हिंदी फिल्मों में अपना कोई स्थान नहीं बना सके। २०१० में रिलीज़ फिल्म प्यार इम्पॉसिबल उनकी बतौर नायक आखिरी फिल्म थी।
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का फिल्म डेब्यू, डिनो मोरया (Dino Morea) के फिल्म डेब्यू से आठ साल पहले, फिल्म प्रेम कैदी (Prem Qaidi) से हुआ था। करिश्मा कपूर की गोविंदा (Govinda) के साथ केमिस्ट्री खूब जमी। करिश्मा कपूर ने, बॉलीवुड के ज़्यादातर बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में की।
डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) सिर्फ एक फिल्म बाज़ अ बर्ड इन डेंजर (Baaz A Bird In Danger) में साथ आये। अब इन दोनों की जोड़ी इस डिजिटल सीरीज में बन रही है।
लेकिन, इस सीरीज में दूसरी अभिनेत्रियाँ भी हैं। इस डिजिटल सीरीज की कहानी कामकाजी और आत्म निर्भर महिलाओं के एक समूह की है। इस समूह में करिश्मा के अलावा संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) और श्रुति सेठ (Shruti Seth) भी है। यह दोनों अभिनेत्रियाँ हिंदी फिल्मों में बुरी तरह से असफल रही है।
इस लिहाज़ से मेंटलहुड (Mentalhood) के दर्शकों को डिनो मोरया-करिश्मा कपूर (Dino Morea-Karishma Kapoor) जोडी को ही देखने का ही इंतज़ार रहेगा ।
Akshay Kumar की लक्ष्मी बॉम्ब के बहाने Transgender- क्लिक करें
Labels:
Dino Morea,
Ekta Kapoor,
Karishma Kapoor,
खबर चटपटी,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 19 February 2019
समाज पर व्यंग्य करेगी डिनो मोरिया की फिल्म
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर अभिनेता डिनो मोरिया अपनी बतौर निर्माता
दूसरी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। डिनो इस फिल्म को जूनो चोपड़ा के साथ
बना रहे हैं । डिनो ने इससे पहले फिल्म जिस्म २ के सह निर्माता थे ।
यह फिल्म आने वाले तीन महीने में शुरू होगी। इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र
ने खुलासा किया कि फिल्म का निर्देशन डेब्यू डायरेक्टर सतराम रमानी करेंगे,
जिन्होंने 'जिस्म २, 'जय हो'
और 'फ्रीकी अली' जैसी फिल्मो
में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।
यह फिल्म एक सोशल सटायर यानि समाज पर व्यंग्य करती फिल्म होगी। फिल्म की
कहानी उत्तर भारत के एक छोटे शहर की होगी। यह फिल्म पुरुष जनसंख्या के मुद्दे को
उठाएगी। फिलहाल सतराम लोकेशन्स की तलाश कर रहे हैं।
यहाँ एक ख़ास बात यह कीं अभी साफ़ नहीं किया गया है कि फिल्म में डिनो
मोर्या खुद अभिनय करेंगे या नहीं।
सूत्रों से पता चला है की डिनो एक और प्रॉडक्शन की तैयारी कर रहे
हैं। इस फिल्म की कास्ट का वह भी हिस्सा
बन सकते है|
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को तपसी पन्नू की बदला ! -क्लिक करें
Labels:
Dino Morea,
नई फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 29 January 2019
डिनो मोरिया का डिजिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू
बॉलीवूड अभिनेता डिनो
मोरिया (Dino Morea) जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखने जा रहे है| डिनो, अपने कई व्यावसायिक उपक्रम
स्थापित करने के बाद अब अभिनय की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार है। उन्हें,जो ऑफर मिल रहे हैं उससे डिनो काफी उत्साहित है|
डिनो बताते हैं, "मै
फिल्म और वेब इन दोनों ही मनोरंजन के माध्यम मानता हूं| फ़िलहाल हम एक स्क्रिप्ट
पर भी काम कर रहे हैं।
वेब स्पेस में विविध प्रकार के ऑफर्स और किरदार अधिक हैं और
मेरा मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ विशेष अंश तक ही
सिमित नहीं है बल्कि विश्वस्तर पर भी दर्शक इसे खाफी पसंद करते है l
सूत्रों के अनुसार
"डिनो को वेब सीरीज स्पेस में कई ऑफर मिले हैं। हाल ही में निर्माताओं ने
डिनो को एक डिजिटल शो के लिए एक महत्वपूर्ण किरदार का प्रस्ताव दिया है|" वेब सीरीज के लिए डिनो ने
अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अगले महीने से शूटिंग भी शुरू करेंगे|
डिनो के हिसाब से एक अभिनेता के रूप में यह प्लेटफार्म उनकी एक्टिंग की
काबिलियत को बढ़ाने और निखारने में मदद कर सकता है और यह बात को ध्यान में रखते हुए
डिनो ने २-३ स्क्रिप्ट का चयन कर रखा है|
शान की शान में हो रहा है झोल ! - क्लिक करें
Labels:
Dino Morea,
डिजिटल डिजिटल,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)