Showing posts with label Ekta Kapoor. Show all posts
Showing posts with label Ekta Kapoor. Show all posts

Wednesday, 18 March 2020

Ek Villain 2 में एक दो नहीं चार चार विलेन !


फिल्मकार मोहित सूरी की, एक विलेन (२०१४) की सीक्वल फिल्म एक विलेन २ की पूरी स्टारकास्ट का ऐलान हो गया है। जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की फीमेल लीड के तौर पर दिशा पाटनी के नाम का ऐलान पहले ही किया जा चुका था।  अब दूसरी फीमेल लीड के लिए तारा सुतरिया को फाइनल कर लिया गया है।

एक विलेन से अलग कथानक  
एकता कपूर की २०१४ की फिल्म एक विलेन का निर्दशन मोहित सूरी ने ही किया था।  एक विलेन २ का निर्देशन भी मोहित सूरी ही कर रहे हैं।  एकता कपूर का इरादा एक विलेन को फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित करने का है। इसके बावजूद एक विलेन २ की कहानी एक विलेन से बिलकुल अलग और नई होगी।  एक विलेन में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के दुश्मन रितेश देशमुख थे।  एक विलेन २ में यह तीनों नहीं है। एक विलेन २ में, जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर आमने-सामने होंगे।  एक विलेन २ की ख़ास बात यह होगीकि फिल्म में एक विलेन नहीं दो दो  विलेन होंगे  । जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर , दोनों की ही भूमिकाये नकारात्मक हैं।

पहली बार एक साथ पांच
निर्देशक मोहित सूरी की पिछली फिल्म मलंग थी। इस फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू के साथ दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख  भूमिका में थे।  मलंग, मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी की पहली फिल्म थी। इस प्रकार से  मोहित सूरी, दिशा पाटनी के दूसरी फिल्म कर रहे हैं। लेकिन यह आदित्य रॉय कपूर के साथ मोहित सूरी की तीसरी फिल्म है। यह दोनों मलंग के अलावा आशिक़ी २ भी कर चुके हैं। अलबत्ता,  जॉन अब्राहम और तारा सुतरिया इन तीनों के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। यानि पहली बार एक साथ यह पांच !

चार खिलाफ किरदार
फिल्म एक विलेन २ के बारे में जो थोड़ी बहुत जानकारी है, उससे पता चलता है कि फिल्म में तारा सुतरिया एक गायिका की भूमिका कर रहे हैं। उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनाई गई है। जॉन अब्राहम की जोड़ीदार  दिशा पाटनी होंगी। अपुष्ट समाचार के अनुसार यह चारों किरदार आपस में खिलाफ नज़र आएंगे। यह फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी तथा ८ जनवरी  २०२१ को प्रदर्शित होगी। ८ जनवरी को, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर भी रिलीज़ हो रही है।

Friday, 28 February 2020

फिर Ekta Kapoor के साथ Akshay Kumar


फिल्म निर्माता एकता कपूर और अभिनेता अक्षय कुमार के एक साथ आने की खबरें फिर गर्म है। खबर यह है कि एकता कपूर के बैनर की फिल्म, अक्षय कुमार की २०२१ में रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म होगी। हालाँकि, अभी इस फिल्म को अक्षय कुमार ने स्वीकार नहीं किया है। लेकिन, अगर एकता कपूर की फिल्म बनी तो यह अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जो २०२१ के मध्य में प्रदर्शित होगी।

२०१३ में पैदा हुई थी खटास
अक्षय कुमार और एकता कपूर की अभिनेता- निर्माता जोड़ी की पिछली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा थी, जो २०१३ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के प्रचार के दौरान अक्षय कुमार और एकता कपूर के बीच खटास पैदा हुई। क्योंकि, अक्षय कुमार ने महसूस किया था कि एकता कपूर फिल्म का सही ढंग से प्रचार नहीं कर रही। अक्षय चाहते थे कि वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा को आईपीएल के दौरान प्रचारित किया जाए। फिल्म की असफलता के बाद, एकता कपूर और अक्षय कुमार के रास्ते अलग हो गए।

बर्फ काटने की कोशिश
ऐसा नहीं कि अक्षय और एकता के रिश्तों की बर्फ कटने की शुरुआत अभी ही हुई है। २०१८ में यह खबरे आम हुई थी कि एकता कपूर, भारत में दुग्ध क्रांति लाने वाले वर्गीस कुरियन के जीवन पर फिल्म का निर्माण करने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के कुरियन की भूमिका करने की खबर थी। उस समय अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन हिट हो चुकी थी।  एकता कपूर को अक्षय कुमार का चेहरा रियल लाइफ करैक्टरो में फिट लग रहा था। लेकिन बात नहीं बन पाई।

कौन सी तीन फ़िल्में !
२०२१ में अक्षय कुमार की रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय होगी, जो २२ जनवरी को प्रदर्शित होगी। इसके बाद, अक्षय कुमार को दर्शक रंजित तिवारी निर्देशित थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम (२ अप्रैल २०२१) में जासूस की भूमिका में देख सकेंगे। तीसरी फिल्म आनंद एल राय की रोमांस फिल्म अतरंगी रे होगी।

Friday, 29 November 2019

Shweta Tiwari और Ekta Kapoor की Hum Tum and Them का ट्रेलर

Sunday, 27 October 2019

क्या Ekta Kapoor की बायोपिक है Disha Patani की फिल्म KTina ?


दिवाली के पहले दिन, फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपनी नई फिल्म के टाइटल और एक्ट्रेस के नाम का ऐलान किया।  इस फिल्म का टाइटल केटीना रखा गया है।  फिल्म की नायिका दिशा पाटनी को बनाया गया है। इस फिल्म के लिए दिशा का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया।  इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई।

केटीना में दिशा पाटनी के फर्स्ट लुक पर एक नज़र डालिये।  उनके दोनों हाथ चहरे पर जुड़े हुए हैं।  उनकी  उँगलियों  में कई प्रकार की अंगूठियां ठुंसी हुई हैं।  दाहिने हाथ में मोतियों वाले कई बैंड हैं।उन्होंने शर्ट पहन रखी है।

फिल्म के फर्स्ट लुक में दिशा पाटनी का लुक और फिल्म का टाइटल केटीना, फिल्म के एकता कपूर के जीवन पर होने की चुगली करता सा लगता है।  फिल्म में, दिशा पाटनी की भूमिका एक पंजाबी लड़की की है।  इसीलिए सोशल मीडिया पर पूछा जाने लगा कि क्या केटीना एकता कपूर के जीवन पर फिल्म है ? इस बहस को हवा मिली एकता कपूर की उस ट्वीट से, जिसमे उन्होंने लिखा, "केटीना का सब को जय माता दी !(शी यूज़ड टू बी टीना अब केटीना एज़ के सूटस हर...हर एस्ट्रो सेड) बट यार हु वेअर्स सो मैनी रिंग्स ??? @दिशापाटनी एज़ नेवर बिफोर !

दिशा पाटनी की भूमिका और फर्स्ट लुक तथा  एकता कपूर के  ट्वीट से तो फिल्म एकता कपूर बायोपिक लगती है।  लेकिन, एकता कपूर खुद पर फिल्म बनाएं ! उन पर कोई फिल्म तो कोई मधुर भंडारकर ही बना सकता है।  एकता कपूर क्यों अपनी सफलता के रहस्य खोलेंगी ? वह तो अपने या अपने खिलाफ किसी ट्वीट को तक पसंद नहीं करती हैं।

बहरहाल, फिल्म केटीना की शूटिंग २५ अक्टूबर से शुरू भी हो चुकी है।  इस फिल्म को, एकता कपूर की हिट फिल्म ड्रीम गर्ल के निर्देशक राज शांडिल्य ने लिखा है।  फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर कर रही हैं।  अब तक छप्पन, चक दे इंडिया, काइट्स और रॉकस्टार जैसी फिल्मों की सह निर्देशक रह चुकी आशिमा छिब्बर ने अभी तक केवल के फिल्म मेरे डैड की मारुती ही निर्देशित की है।  

Wednesday, 12 June 2019

Aksha Kumar के मिशन पर Ekta Kapoor का Mission Mars


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की, इसरो की महिला वैज्ञानिकों के सीमित समय और बजट में मिशन मार्स ऑर्बिट सफलतापूर्वक पूरा करने की कहानी पर फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) ९ अगस्त को रिलीज़ होगी। लेकिन, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के अन्तर्गत इस मिशन को पहले ही पूरा करने की ठान ली है।  उनकी वेब सीरीज एमओएम : मिशन ऑन मार्स (MOM: Mission Over Mars) का कथानक भी, वही प्रमुख रूप से इसरो की महिला वैज्ञानिकों द्वारा पूरा किये गए इस मिशन मार्स का ही है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अहम् भूमिका वाली, निर्देशक जगन शक्ति (Jagan Shakti) की पहली फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) में विद्या बालन (Vidya Baalan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), नित्या मेनन (Nithya Menan), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और कीर्ति कुलहरि (Kirti Kulhari) इसरो की महिला वैज्ञानिकों की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में शरमन जोशी (Sharman Joshi) की भी भूमिका ख़ास है।

एकता कपूर की वेब सीरीज MOM: Mission Over Mars की कहानी भी मिशन मंगल (Mission Mangal) वाली है। यह सीरीज चार महिला वैज्ञानिकों के दृढं निश्चय संघर्ष और विजय की कहानी है।  इस सीरीज में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), मोना सिंह (Mona Singh), निधि सिंह (Nidhi Singh) और पॉलोमी घोष (Polomi Ghosh) महिला वैज्ञानिकों की भूमिका में हैं।  इस सीरीज को ३५ करोड़ के भारी बजट से बनाया जा रहा है।

आजकल वेब माध्यम और सिनेमा माध्यम का टकराव आम हो गया है। जिस दौरान, भारतीय प्रधान मंत्री के जीवन पर ओमंग कुमार (Omang Kumar) की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रिलीज़ हो रही थी, उसी समय इरोस नाउ (Eros Now) पर वेब सीरीज मोदी जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन (Modi Journey of a Common Man) स्ट्रीम हो रही थी।  संभव है कि कुछ ऐसा ही नज़ारा मिशन मंगल के रिलीज़ होने के दौरान देखने को मिले।

Sunday, 26 May 2019

Dino Morea और Karishma Kapoor फिर साथ


एकता कपूर (Ekta Kapoor) की डिजिटल सीरीज Digital Series)  मेंटलहुड (Mentalhood) से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का डिजिटल माध्यम में डेब्यू हो रहा है।

मेंटलहुड, पूरी लम्बाई की भूमिका में इन दोनों की वापसी कराने वाली सीरीज है। इस सीरीज से डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) १६ साल बाद फिर साथ भी आ रहे है।

डिनो मोरया (Dino Morea) का हिंदी फिल्म डेब्यू १९९९ में रिलीज़ फिल्म प्यार में कभी कभी (Pyaar Mein Kabhi Kabhie) से हुआ था। बिपाशा बासु (Bipasha Basu) के साथ फिल्म राज़ (Raaz) ने डिनो मोरया को हिंदी फिल्मों में स्थापित कर दिया। लेकिन, वह ए ग्रेड हिंदी फिल्मों में अपना कोई स्थान नहीं बना सके। २०१० में रिलीज़ फिल्म प्यार इम्पॉसिबल उनकी बतौर नायक आखिरी फिल्म थी।

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का फिल्म डेब्यूडिनो मोरया (Dino Morea) के फिल्म डेब्यू से आठ साल पहले, फिल्म प्रेम कैदी (Prem Qaidi) से हुआ था। करिश्मा कपूर की गोविंदा (Govinda) के साथ केमिस्ट्री खूब जमी। करिश्मा कपूर ने, बॉलीवुड के ज़्यादातर बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में की।

डिनो मोरया (Dino Morea) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) सिर्फ एक फिल्म बाज़ अ बर्ड इन डेंजर (Baaz A Bird In Danger) में साथ आये। अब इन दोनों की जोड़ी इस डिजिटल सीरीज में बन रही है।

लेकिन, इस सीरीज में दूसरी अभिनेत्रियाँ भी हैं। इस डिजिटल सीरीज की कहानी कामकाजी और आत्म निर्भर महिलाओं के एक समूह की है। इस समूह में करिश्मा के अलावा संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) और श्रुति सेठ (Shruti Seth) भी है। यह दोनों अभिनेत्रियाँ हिंदी फिल्मों में बुरी तरह से असफल रही है।

इस लिहाज़ से मेंटलहुड (Mentalhood) के दर्शकों को डिनो मोरया-करिश्मा कपूर (Dino Morea-Karishma Kapoor) जोडी को ही देखने का ही इंतज़ार रहेगा ।  


Akshay Kumar की लक्ष्मी बॉम्ब के बहाने Transgender- क्लिक करें 

Tuesday, 14 May 2019

गर्मागर्म जोड़ियों की डिजिटल रागिनी !


ऑल्टबालाजी की डिजिटल सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। २०१७ में स्ट्रीम रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के पहले सीजन में, करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) और सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta) की जोड़ी ने आग लगा दी थी। यह जोड़ा बेहद बोल्ड कामुकता भरे दृश्य कर रहा था। अब जबकि इस हॉररेक्स सीरीज (Horrex Series) के दूसरे सीजन की शुरुआत हो रही है, तो दर्शक पहले सीजन जितनी कामुकता का इंतज़ार कर रहा है।  एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी दर्शकों को निराश भी नहीं करने जा रही।



Horrex यानि Horro और Sex
हॉररेक्स (Horrex) शब्द एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ईज़ाद है।  इसका अर्थ वह फिल्म या डिजिटल सामग्री, जिसमे हॉरर यानि भय के साथ सेक्स भी हो। यानि अभिनेत्री का स्किन शो और कामुक हावभाव और दृश्य। जिस्म २ (Jism 2) और रागिनी एमएमएस सीरीज (Ragini MMS Series), एकता कपूर के इस हॉररेक्स जॉनर की शुरुआत थी। इसके लिए, एकता कपूर अपनी अभिनेत्री से ख़ास क्लॉज़ भी साइन करवा लेती हैं।



स्प्लिट्सविला और रोडीज की दिव्या और वरुण
Ragini MMS Returns Season 2 में, दिव्या अगरवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद की रियल लाइफ जोडी दर्शकों में उत्तेजना फैलाने आ रही है। दिव्या अगरवाल को इन्टनेट सनसनी कहा जाता है। वह स्प्लिट्स विला में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने इस सीजन को प्रियंक शर्मा के साथ जीता था। वही वरुण सूद रोडीज के सदस्य थे। वह, दिव्या से पहले स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) के ९वे सीजन के सदस्य थे। वरुण और दिव्या ने एस ऑफ़ स्पेस में सनसनीखेज जोड़ी बनाई थी।



एस ऑफ़ स्पेस से रियल रोमांस
एस ऑफ़ स्पेस (Ace of Space)के दौरान, दिव्या अगरवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) के बीच रोमांस पैदा हुआ। अपनी दिल की बात को समझते हुए, इन दोनों ने इस रोमांस को शो के दौरान ही व्यक्त भी किया। इसके बाद से यह जोड़ा अपने पहले के रोमांस को भूल कर एक साथ नज़र आता है।



रील पर रियल जोड़ी के फायदे
रियल लाइफ (जोड़ी के रील लाइफ में होने के अपने फायदे हैं।  एकता कपूर (Ekta Kapoor), वरुण सूद (Varun Sood) और दिव्या अगरवाल (Divya Agarwal) की रियल लाइफ जोड़ी का भरपूर इस्तेमाल करने जा रही हैं।  इस शो के टीज़र में इसकी झलक भी मिलती है। यह दोनों एक दूसरे से लिपटे-चिपटे और चूमते अपने प्यार का गर्मागर्म प्रदर्शन कर रहे है। ज़ाहिर है कि रागिनी एमएम रिटर्न्स (Ragini MMS Returns) की दूसरी वापसी भी बेहद गर्मागर्म और उत्तेजक होने जा रहे है। 

Kabir Singh का होगा अपना थिएटर !- क्लिक करें 

Wednesday, 1 May 2019

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !


मेन्टल है क्या के सामने दो रास्ते हैं । निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या  (Mental Hai Kya) २१ जून को रिलीज़ होनी है । इस समय इसके सामने दो रास्ते हैं । पहला यह कि फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए । दूसरा कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए। 

फिल्म की रिलीज़ टालना घाटे का सौदा ही होगा । क्योंकि, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पहले भी दो तीन बार बदली जा चुकी हैं । इस प्रकार से तारीखों की बदल से दर्शकों के दिलो दिमाग पर फिल्म का प्रभाव गलत पड़ता है । तारिख के बदलाव से परिस्थितियां बदलने वाली भी नहीं है ।

दूसरा विकल्प रह जाता है टाइटल बदलने का । इसमे खर्च ज़रूर है । क्योंकि, मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के बदले टाइटल को नए सिरे से प्रचारित करना पड़ेगा । मगर, इससे फिल्म का और ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अगर टाइटल नहीं बदला जाता और इसी टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ होती है तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता है ।


यह मामला क्या है ? दरअसल, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) की पहली फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों पर केन्द्रित फिल्म है । इस फिल्म के पोस्टरों से भी फिल्म के मनोरोगियों पर होने का पता चलता है ।

इन पोस्टरों के जारी होने के बाद साइकेट्रिस्ट सोसाइटी द्वारा फिल्म पर आपत्ति की गई कि फिल्म के इस टाइटल से मनोरोगियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है । यह आपत्ति समय के साथ जोर पकड़ती जा रही है ।

अगर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी टीम कोई फेरबदल नहीं करती तो उन्हें कानूनी पेचीदिगियों का सामना करना पड़ सकता है । संभव है कि फिल्म पर कानूनी कार्यवाही हो जाए । ऐसे में मेंटल है क्या के टाइटल को बदला जाना ही एकमात्र विकल्प लगता है । लगता है फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) की हाय लग गई !

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी- क्लिक करें 

Saturday, 13 April 2019

Mohit Suri के लिए Ekta Kapoor की आशिकी ३ ?


क्या निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor), निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) के साथ आशिक़ी ३ (Aashiqui 3) का निर्माण करने जा रही हैं?

यह सवाल उछला, मोहित सूरी (Mohit Suri) के जन्मदिन पर, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ट्वीट के बाद ।

एकता कपूर और मोहित सूरी ने दो हिट फ़िल्में एक विलेन (Ek Vilain) और हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend) दी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर थी तथा नायक के तौर पर क्रमशः सिद्धार्थ  मल्होत्रा और अर्जुन कपूर थे।

एकता कपूर ने, जब मोहित सूरी को जन्मदिन की बधाइयाँ दी, तब वह उपरोक्त दोनों फिल्मों का जिक्र करना नहीं भूलीं। उन्होंने ट्वीट किया, "Yest this man narrated a FANTASTIC script ..n TODAY is his bday ! Happie bday mo!!! No ‘ villian ‘ can stop u now ! # ashiquiforever"

इस ट्वीट के आखिर में आशिक़ी फॉरएवर के ज़िक्र से यह अफवाह उड़ी। इसे एकता कपूर का मोहित सूरी को तीसरी फिल्म का इशारा समझा गया कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म होगी।

आशिक़ी (१९९०) का निर्देशन मामा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया था।  २०१३ में इस फिल्म का सीक्वल आशिक़ी २ बनाया गया।  इसे मोहित सूरी (Mohit Suri) ने ही निर्देशित किया था।

वैसे एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ट्वीट को मोहित का जवाब नहीं मिला है। लेकिन, फिल्म वाले जिस प्रकार से ट्वीट के ज़रिये अपनी फिल्मों का ऐलान करते हैं, उससे इस अफवाह को पंख मिल गए हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आशिक़ी फ्रैंचाइज़ी (Ashiqui Franchise) की तीसरी फिल्म मे मुख्य भूमिका किसकी होती है ? क्या इन दोनों की पिछली दो फिल्मों एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड की नायिका श्रद्धा कपूर को आशिक़ी ३ में जगह मिलेगी?  

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा- क्लिक करें 

Wednesday, 20 March 2019

एकता कपूर का सुपरनेचुरल ‘यू टर्न’ !

फिल्म यू टर्न


कन्नड़ फिल्म यू टर्न (२०१६) की कहानी एक महिला रिपोर्टर की है, जो उन सड़क दुर्घटनाओं की जांच कर रही हैं, जिसमे एक ख़ास यू टर्न पर टकरा कर काफी लोग मारे जा चुके हैं। इस जांच के दौरान उसे सुपरनेचुरल अनुभव होते हैं।

लेखक और निर्देशक पवन कुमार (Pawan Kumar) की इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इसी सफलता का तकाजा था कि फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करण कुछ बदलाव के साथ बनाए गए।

कुछ हिंदी फिल्म निर्माता भी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे।  मगर, उन्हें इस फिल्म का अधिकार खरीद पाने में नाकामयाबी मिली, क्योंकि पवन चाहते थे कि वह फिल्म के हिंदी संस्करण का लेखन और निर्देशन खुद करें।

खबर है कि अब भूतिया रहस्य फिल्मों की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) को यू टर्न का अधिकार खरीद पाने में कामयाबी मिल गई है। खबर यह भी है कि यू टर्न के हिंदी संस्करण की बागडोर पवन कुमार के हाथों में ही होगी।

अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया गया है। मगर, उत्सुकता इस बात को लेकर है कि एकता कपूर फिल्म के हिंदी संस्करण में तमिल और तेलुगु संस्कारों की तरह कोई बदलाव करती हैं या इसे कन्नड़ फिल्म की तरह ही हिंदी में बनवाती हैं!


एंडी हग के लुक में गुलशन देवैया - क्लिक करने 

Friday, 14 December 2018

APHARAN WILL KEEP YOU AT THE EDGE OF YOUR SEATS!


Action, Drama, Emotions & Mystery… ALTBalaji’s upcoming series Apharan has been the talk of the town since it’s trailer launch.  Capturing the entire magic of Bollywoods 70’s masala entertainment, this thriller drama with epic one-liners and outstanding performances has  left the audience asking for more.  The wait is finally over and Apharan, a 12 episodes thriller is streaming now on the ALBalaji app.


Apharan is a story of a celebrated cop, who lands himself in a situation where he is desperate not only for money, but to fight for his one true love, his wife. In this fight for survival, he has to navigate his way through a kidnapping which evolves into an unknowing murder. The series takes an unexpected turn when he is assigned to investigate his own crime.  


The power-packed series comprises a stellar star cast with renowned actor Arunoday Singh essaying the role of a top cop – Rudra. A sharp officer who is a specialist in kidnapping cases. He rose the ranks because of his manipulative ways but unfortunately was booked under a false accusation by a minister whose son dies in a kidnapping case, cop Rudra was looking into. When he comes out of the jail, his world has turned upside down and he resorts to alcohol to drown his sorrows.  The spunky Nidhi Singh perfectly portrays the character of cop Rudra’s wife, Ranjana. A rustic, raw, middle-class girl who thought he dreams have come true when she got married to the handsome officer. Her life changes when her husband goes behind bars and she is left lurching to make ends meet, which ends up forcing to sleep with her employer occasionally for money. The extraordinary Mahie Gill will charm the spectators with her performance as the mysterious Madhu and the extremely talented Varun Badola entertains with his character of a head security agent Mr. Suryakant. It is the ace actor Varun Badola who has also penned down the dialogues of the web-series.



This explosive entertainer with a captivating storyline, spiced with brilliant performances and a desi tadka will definitely set new benchmarks for thriller series in the web space. Binge watch the gripping 12 episodes series - Apharan on ALTBalaji from 14th December 2018.



म्यूजिक वीडियो विथ यू - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 27 November 2018

‘Broken But Beautiful’ starts streaming from Today


It is a well-known fact that the queen of Television – the multitalented Ekta Kapoor seeks blessings of God before every auspicious occasion and believes in the higher power of almighty. 


With AltBalaji's much anticipated series Broken But Beautiful which is all set to launch today, the cazrina of television, Ekta Kapoor along with the lead actress of the series Harleen Sethi walked all the way to Siddhivinayak Temple early this morning to seek blessings for the show. They were also accompanied by producer Vikas Gupta. 


Speaking on her visit to the temple, Harleen Sethi quipped, " I am a spiritual person and I guess that is one of the reason I connected instantly with Ekta. The walk towards the temple early morning has been an experience in itself. We hope and pray that ‘Broken But Beautiful’ becomes a huge success as we all have worked tremendously hard. This project will always remain special and close to me." 


Watch Harleen's phenomenal performance in the 11 beguiling episodes of ‘Broken But Beautuful’ streaming on the ALTBalaji app !

रामजी गुलाटी का 'ट्रेंड' - क्लिक करें 

Wednesday, 7 November 2018

एकता कपूर के साथ दीवाली मूड में मौनी रॉय

Tuesday, 23 October 2018

ऑल्टबालाजी पर रूपांतरित डबल ट्रबल !


ऑल्ट बालाजी पर डबल ट्रबल होने जा रहा है। लेकिन, यह डबल ट्रबल हिंदी में होगा।

एकता कपूर ने परितोष पेंटर के इस डबल ट्रबल को नाम दिया है बेबी कम न !

मूल नाटक का नायक आदित्य एक ही समय में दो महिलाओं का अलग अलग दिनों में मनोरंजन कर अपनी पैसे की ज़रूरतों को पूरा करता है। ख़ास बात यह है कि यह दोनों औरते एक दूसरी के बारे में नहीं जानती।

अब आदित्य की ट्रबल उस समय डबल हो जाती है, जब यह दोनों महिला किरदार एक साथ आदित्य के अपार्टमेंट जा पहुंचते ही हैं, कुछ दूसरे किरदार भी आदित्य के घर पहुँच जाते हैं।

कैसे निबटता है या निबटाया जाता है आदित्य ! यह बेबी कम न का कथासार है।

इस सीरीज में श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, नीता शेट्टी, चंकी पांडेयमानसी स्कॉट और राजेंद्र चावला उक्त  किरदारों को अंजाम देंगे।

इस सीरीज से शेफाली जरीवाला कैमरे की चकाचौंध कर देने वाली दुनिया में वापसी हो रही है।  कभी शेफाली ज़रीवाला काँटा लगा गर्ल टाइटल से फेमस हुई थी।

इस सीरीज की स्ट्रीमिंग जल्द ही ऑल्ट बालाजी के ओटीटी प्लेटफार्म से होने लगेगी ।



हिंसा, गाली गलौच और सेक्स से भारी मिर्ज़ापुर सीरीज का ट्रेलर - क्लिक करें 

Friday, 28 September 2018

काउच और आउच देखने का निमंत्रण है एक्सएक्सएक्स



एकता कपूर के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर कल (२७ सितम्बर) से एक वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स स्ट्रीम हो रही है।

खबर है कि इस वेब सीरीज में पांच कहानियों को दिखाया जायेगा, जिनकी सबसे बड़ी एक खासियत यह होगी कि इनमे टाइटल के अनुरूप सेक्सी मसाले और महिला चरित्रों की बोल्डनेस होगी।

इस सीरीज मे टेलीविज़न के ऋत्विक धनजानी, कयरा दत्त, अंकित गेरा, आदि दर्जनों एक्टर हिस्सा लेंगे।

अपनी, देव डीडी, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, गन्दी बात, आदि बोल्ड वेब सीरीज से चर्चित निर्माता एकता कपूर की नई सीरीज ट्रिपल एक्स, दरअसल एक फिल्म के तौर पर शुरू हुई थी।

इस फिल्म के लिए, अभिनेत्री कयरा दत्त को साइन करते समय, एकता कपूर ने न्यूडिटी क्लॉज़ साइन करवाया था। कयरा इस क्लॉज़ को साइन करने वाली पहली फिल्म एक्ट्रेस बन गई थी। 

लेकिन, यह फिल्म बन नहीं हो सकी। क्योंकि, एकता कपूर को उस समय के सेंसर बोर्ड की कैंची का डर सता रहा था।

इसी समय, वेब सीरीज का चलन शुरू हो गया। ऐसी सीरीज में सेंसर बोर्ड की कैंची का कोई भय नहीं होता तथा मनचाहा बोल्ड सीन फिल्माया और दिखाया जा सकता है।

इसलिए, एकता कपूर ने, फिल्म ट्रिपल एक्स को वेब सीरीज के तौर पर विकसित करना ज़्यादा ठीक समझा।

इस सीरीज का निर्देशन केन घोष ने किया है।

इस सीरीज के बोल्ड कंटेंट के बारे में ज़्यादा जानना हो तो ऊपर के वीडियो को देखिये, काफी कुछ साफ़ हो जायेगा।  

गुरु रंधावा का गाया फिल्म बधाई हो का मोरनी बनके गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें