Showing posts with label Zee5. Show all posts
Showing posts with label Zee5. Show all posts

Tuesday, 30 May 2023

Taj: Divided by Blood कमज़ोर अकबर का ताज

 


#Zee5 पर मुग़ल साम्राज्य के कथित स्वर्ण युग को #TajDividedByBlood और #TajReignOfRevenge पार्ट १ में देखना आँखें खोल देने वाला है. वामपंथी इतिहासकारों ने, किस प्रकार से मुग़ल शासन को स्वर्ण युग बता कर हिन्दुओं का मानसिक शोषण किया है, उसकी पोल #RonScalpelo और Vibhu Puri द्वारा निर्देशित यह सीरीज बखूब्नी बताती है. अकबर को महान समझाने वाले दर्शकों को भी अच्छी तरह से पता चल जाता है कि वह एक लम्पट, औरतबाज और कमजोर बादशाह था. वह इतना कमजोर था कि अपने भिन्न बीवियों से हुए तीन बच्चों तक को नहीं सम्हाल सकता था. इतिहासकार जिस दीन ए इलाही को उसकी उदारता का प्रतीक बताते नहीं थकते थे, वह दरअसल एक कमजोर बादशाह का अपनी मूर्ख हिन्दू प्रजा पर शिकंजा कसने का प्रयास भर था. अब यह बात दूसरी है कि उसका यह प्रयास उस पर ही उस समय भरी पड़ गया, जब मुसलमानों ने ही उसका कडा विरोध किया.




यह सीरीज मुगलों के मानसिक दास उन राज्पूर्तों की भी पोल खोलती है, जिनकी बहन बेटियां मुग़ल हरम के लालच में कूद कूद कर निकाह पढवाती है. हिन्दू राजा मानसिंह का चरित्र भी इस शो में स्पष्ट हो जाता है. अब यह बात दीगर है कि यह हिन्दू औरते हरम में गुलाम जिंदगी जीती रहती है. यह शो @agppl की फिल्म #jodhaAkbar की जोधा के ऐश्वर्या और सम्मान को भी तार तार कर देती है, जो वास्तव में एक उपेक्षित रानी बन कर ही रह गई थी, क्योंकि अकबर अपनी पहली पत्नी रुकैया को ही चाहता था, उसकी बात मानता था.




ताज सीरीज को जीवंत बनाया है लेखक चौकड़ी @WilliamBorthwick  @ChristopherButera @vibhupuri @SimonFantauzzo की कलम ने. हर दृश्य और संवाद फिल्म के पात्रों, घटनाओं और घटनाक्रम को स्वाभाविक और गहराई वाला बना दिया है.




इस शो को परदे पर दर्शनीय बनाते हैं अकबर बने @NaseeruddinShah, विद्रोही सलीम बने @AashimGulati ने. नसीर अब थक चुके है, इसलिए उनकी रियल लाइफ इस रील को जीवंत बना देती है. आशिम तो लाजवाब है. वह जम कर अभिनय करते है शहजादा सलीम के रूप में. अन्य भूमिकाओं में @Dharmendra (सलीम चिश्ती), @Rahul Bose (मिर्जा मोहम्मद हाकिम), @AditiRaoHydari (अनारकली), @ZarinaWahab (सलीमा सुल्तान बेगम), @SandhyaMridul (जोधाबाई), @TaahaShah (मुराद) शो को दर्शनीय बना देते है. ऐसा लगता है कि मेहरुन्निसा की भूमिका ने @SauraseniMaitra कहर ढाने जा रही .




इस प्रभावशाली सीरीज के लिए @Zee5 #contiloepictures #abhimanyusingh @RupaliSingh बधाई के पात्र है.




दर्शक इस सीरीज को अवश्य देखें.

Wednesday, 12 April 2023

Zee5 पर U- Turn में AlayaF

 


जी ५ पर २८ अप्रैल २०२३ से एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म यू-टर्न प्रसारित होने जा रही है. यह फिल्म एक उत्साहित नवोदित महिला पत्रकार की है, जो एक रहस्यमय यू टर्न से मुड़ने वाले मोटर साइकिल सवारों की मृत्यु के रहस्य को जानना चाहती है. अब यह बात दूसरी है कि इस खोज में स्वयं उसकी जान पर बन आती है.




यू टर्न, रीमेक फिल्म है. यह २०१८ में  प्रदर्शित, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म यू टर्न की अधिकारिक रीमेक है. तमिल- तेलुगु यू टर्न में पत्रकार की भूमिका सामंथा अक्किनेनी (सामंथा) ने की थी. हिंदी रीमेक में इस भूमिका को अलिया एफ कर रही है.



जैसा कि फिल्म प्रेमी जानते हैं कि अलिया, गुजरे ज़माने के अभिनेता कबीर बेदी की नातिन है तथा पूजा बेदी की बेटी है. अलिया का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन (२०२०) से हुआ था. फिल्म विशेष सफल नहीं रही. पर अलिया को पहचान मिली. उनकी दूसरी फिल्म फ्रेडी (२०२२) प्रदर्शित हुई थी. यू टर्न उनकी तीसरी फिल्म है.




मूल यू टर्न को पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया था. तेलुगु फिल्म, पवन कुमार की ही कन्नड़ फिल्म की रीमेक थी. हिंदी यू टर्न को. आरिफ खान ने, राधिका आनंद और परवेज शेख के साथ लिखा है. हिंदी फिल्म २ घंटा २० मिनट के अंतराल की है.

Friday, 28 May 2021

मुन्नी बदनाम हुई रीक्रिएट करेंगी संदीपा धर



डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आज से स्ट्रीम हो रहे शो छत्तीस और मैना में लखनऊ की संदीपा धर एक डांसर की भूमिका कर रही हैं. जो अपने ट्रुप के साथ शादी ब्याह में घूम घूम कर डांस करती है.


हर दिन एक नया एपिसोड प्रसारित होने वाले इस शो छत्तीस और मैना की कहानी मैना और छत्तीस के फेसबुक रोमांस की कहानी है.


इस शो के एपिसोड में संदीपा धर मुन्नी बदनाम हुई गीत को पेश करेंगी. यह गीत सलमान खान की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म दबंग का है.


दबंग २ में संदीपा धर ने भी अभिनय किया था. इसलिए, संदीपा के लिए मुन्नी बदनाम हुई करना अपना सपना पूरा करने जैसा था. छत्तीस और मैना में छत्तीस की भूमिका विक्रम सिंह चौहान ने की है.

क्लाइमेक्स हैक्ड कर देता है फिल्म हैक्ड



#Zee5 पर निर्देशक विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म हैक्ड का प्लॉट बॉंधे रखता है।


फिल्म एक हैकर की एक मैगजीन में काम करने वाली समीरा खन्ना के प्रति आसक्ति की कहानी है। फिल्म की पटकथा रिया आनन्द, राजकुमार जंघारे और संदीप प्रभु ने दिलचस्प लिखी है। पर झोल भी कम नहीं हैं ।


यह साफ़ करने की कोशिश नहीं की गई है कि लोगो के छोटे मोटे काम करने वाला हैकर महंगे उपकरण कैसे खरीद पाता है? यही फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी है।


फिल्म में टीवी के मशहूर चरित्र अक्षरा को करने वाली अभिनेत्री हिना खान ने समीरा उर्फ़ सैम की भूमिका की है । उन्होंने अक्षरा की इमेज को भाड़ मे झोंकते हुए कामुकता का प्रदर्शन किया है। 


फिल्म मे हैकर विवेक की भूमिका गुजराती अभिनेता रोहन शाह ने की है । वह रह रह कर डर के शाहरुख़ खान की याद दिला रहे थे । उनका मेकअप भी शाहरुख़ खान की ही फिल्म फैन के चरित्र गौरव चन्दन की याद दिला देता है  


फिल्म को बेमन से समेटने विक्रम भट्ट हिना खान के चरित्र के हाथों से हैकर की हत्या करवा कर कहानी को बिखेर देते है। 

Sunday, 9 May 2021

Zee5 पर Silence Can You Hear It को सुनने की ?


२६ मार्च २०२१ से, जी५ पर स्ट्रीम हो रही २ घंटा १६ मिनट की रहस्य रोमांच फिल्म साइलेंस कैन यू हेअर इट ! की कहानी बस इतनी है कि एक सेवानिवृत जज की बेटी का रहस्यमई परिस्थितियों में क़त्ल हो जाता है. वह पुलिस कमिश्नर के पास, एक ख़ास अधिकारी की जांच में नियुक्ति के लिए जाता है. उस पुलिस अधिकारी की खासियत क्या है ? यह कि वह ट्रिगर हैप्पी है. यानि अपराधियों को पकड़ने के बजाय मारना पसंद करता है. सोचिये ऐसे घिसे पिटे किरदार को परदे पर कौन अभिनेता करेगा? आप सही पकडे हैं. जी हाँ, मनोज बाजपेई ACP अविनाश माथुर की भूमिका कर रहे हैं.

अब फिल्म में अर्जुन माथुर पुलिस की भूमिका कर रहे हैं तो वह इसे मिसेज सीरियल किलर,  द फॅमिली मैन, आदि की तरह ही करेंगे. इन भूमिकाओं में मनोज की एक ख़ास अभिनय शैली हो गई है. वह कही सनकी बने होते हैं तो कहीं टूटे हुए घर के मुखिया. उन्हें अपने परिवार से ज्यादा काम की परवाह होती है. गोया कि जो परिवार से प्यार करते हैं, वह अच्छे सच्चे पुलिस अधिकारी नहीं होते. इस फिल्म में भी उनकी पत्नी एक बच्ची के बाद, उन्हें छोड़ कर दूसरे आदमी के साथ घर बसा चुकी होती है.

तो साइलेंस कैन यू हेअर इट का किस्सा यह है कि अविनाश माथुर को पूजा की ह्त्या का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौंपा जाता है. अविनाश माथुर खड़े खड़े बैठे बैठे इस रहस्य को अपनी छटी हिस के जरिये खुलता है. इस दरमियान कई चरित्रों पर ह्त्या का शक पैदा होता है. अंत में घिसी हिंदी फिल्मों की तरह हत्यारा वह निकलती है, जिस पर किसी को शक नहीं हो सकता.

इस फिल्म में अर्जुन बाजपेई की मदद करने के लिए इंस्पेक्टर संजना की भूमिका में प्राची देसाई हैं. इनके अलावा, बरखा सिंह (पूजा चौधरी), अर्जुन माथुर (रवि खन्ना), साहिल वैद (इंस्पेक्टर अमित), शिशिर शर्मा (जस्टिस चौधरी), सोहिला कपूर (नीला चौधरी) और वकार शेख (इंस्पेक्टर राज) की भूमिकाये भी ख़ास हैं. इस शो को अबान भरुचा देवहंस ने क्रिएट और निर्देशित किया है.

Zee5 पर लन्दन से ज्यादा कमज़ोर Lahore Confidential


 

जी५ पर, पिछले साल, कोरोना महामारी के दौर में, क्राइम ड्रामा थ्रिलर ओरिजिनल फिल्म London Confidential स्ट्रीम हुई थी. कँवल सेठी निर्देशित इस फिल्म में देवों के देव महादेव की सती मौनी रॉय ने रॉ एजेंट उमा कुलकर्णी की भूमिका की थी. हुसैन जैदी के साथ अक्षय सिंह के लिखे इस मामूली ड्रामे का आकर्षण चीन और उसका वायरस का था. लेकिन, कथानक के लिहाज़ से यह फिल्म बेहद कमज़ोर और निरर्थक साबित हुई. रही सही कसार कँवल सेठी के बेजान निर्देशन ने पूरी कर दी. यही कारण था कि मौनी रॉय के आकर्षण के बावजूद यह फिल्म प्रभावहीन साबित हुई.

अब जी५ पर ही, ४ फरवरी २०२१ से, इसका दूसरा Confidential यानि Lahore Confidential स्ट्रीम हो रहा है. पाकिस्तान में रॉ एजेंट की कारनामों पर यह फिल्म विभा सिंह और हुसैन जैदी ने लिखी है. London Confidential के लिहाज़ से Lahore Confidential में थोड़ी थ्रिल है. पर जान बिलकुल नहीं है. यह शो रॉ एजेंट की बहादुरी और चतुराई का बड़ा सतही चित्रण करती है.

Lahore Confidential में निर्देशक कुणाल कोहली और विभा सिंह और हुसैन जैदी की जोड़ी किस कदर फिसली है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म की रॉ एजेंट युक्ति (करिश्मा तन्ना) ज़ोरदार सेक्स करती नज़र आती है. वह इसे जस्टिफाई करते हुए कहती है कि उगलवाने के लिए यह सब करना ही पड़ता है. भाई वाह...क्या फंडा है! इसके बाद, अनन्या के रूप में एक अन्य रॉ एजेंट की एंट्री होती है. इस भूमिका को ऋचा चड्डा करती है. बेडौल और भद्दे जिस्म वाली ऋचा चड्डा कुरूप तो लगती ही है, बेजान पुतले जैसी भी है. वह अपनी सीनियर युक्ति के मुताबिक़ उगलवाने के लिए रउफ (अरुणोदय सिंह) के साथ पूल सेक्स करती दो तीन बार दिखाई गई हैं, पर ऐसा करते हुए वह खुद रॉ के राज उगल देती है. अब यह बात दीगर है कि रॉ भी आदत के मुताबिक उनका पाकिस्तान में ही सफाया करने के बजाय वापस बुला कर, उन्हें फिर प्लांट करता है. त्राहिमाम.

जी५ और कुणाल कोहली का इरादा ऋचा चड्डा को आगे कर तीसरी Confidential फिल्म बनाने का है. लेकिन, लगता नहीं कि ऋचा चड्डा के प्रति दर्शकों में इतना आकर्षण बचा होगा कि वह इसे झेल पायें.

Thursday, 18 March 2021

Zee 5 पर Gurmeet Choudhary की The Wife


कल १९ मार्च को, जहाँ सिनेमाघरों में दो हिंदी फ़िल्में मुंबई सागा और संदीप और पिंकी फरार प्रदर्शित हो रही है. वही एक फिल्म द वाइफ ओटीटी प्लेटफार्म जी५ से स्ट्रीम होने जा रही है.


रामानंद सागर के धार्मिक शो रामायण के आनंद सागर द्वारा पुनः निर्मित शो रामायण के राम गुरमीत चौधरी, सरमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म द वाइफ के एकल नायक  हैं.


द वाइफ, पति पत्नी की रीढ़ कंपा देने वाले भय की कहानी है. यह जोड़ा एक घर में रहने आता है. वह दोनों यह महसूस करते हैं कि इस अपर्मेंट में कोई है. ज़ल्द ही उन्हें पता चल जाता है कि उन्हें खुद को और खुद की शादी को बचाने के लिए हर समय साथ रहना पड़ेगा.


पत्नी की भूमिका गुरमीत के साथ सयानी दत्ता ने की है. बताते चलें कि इस कथानक पर, २००३ में राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के साथ फिल्म भूत का निर्माण किया था. यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. क्या द वाइफ भी हिट साबित होगी ?

Friday, 5 February 2021

LSD - Love. Scandal & Doctors is streaming on ALTBalaji and ZEE5



LSD - Love. Scandal & Doctors has been generating a lot of excitement right from the day it was announced. It was only to be expected, with the epic cast and the murder-mystery genre. Curiosity has increased by the minute with the pre teaser, teaser, and trailer, and it can finally satiate with the launch on the ALTBalaji and ZEE5 platforms.

has been generating a lot of excitement right from the day it was announced. It was only to be expected, with the epic cast and the murder-mystery genre. Curiosity has increased by the minute with the pre teaser, teaser, and trailer, and it can finally satiate with the launch on the ALTBalaji and ZEE5 platforms.

LSD - Love, Scandal & Doctors talks about five cut-throat medical interns doing everything in their power to ensure they make it in the chosen field, sometimes even pulling each other down. This increases to unbelievable levels when the interns get looped into a murder they may or may not have been a part of. Who was actually behind it? Why did it happen? Was it justified on some level? One can only get the answers to these questions only once they watch the show. In the face of adversity the choices these interns make, the alliances they form, the people they fall in and out of love, make the series even more interesting than it already is.

KMRC hospital is one of the most prestigious medical institutes in Delhi. The whole story takes place inside the four walls of this hospital. The irony in this series is that murder happens inside hospital premises, the exact place lives are saved, the same place where people go to survive.

Rahul Dev plays the chief Dr. Rana's character, an esteemed cardio surgeon; however, he has a sinister air about him, his son worships him. Tanaya Sachdeva plays Sara, the headstrong intern who will stop at nothing to get what she wants. Tanaya's character Sara is very raw, very real, borderline crass. Ishaan A Khanna plays Karthik, who is Dr. Rana's son, and Chitra's brother. Vik, Karthik's loyal best friend, is played by Siddharth Menon, in the words of the actor himself, Vik is a multi-layered character. Rahima, the intern whose husband is murdered, is played by Srishti Ganguli Rindani. Tavish the cool cop is played by everyone's beloved dancer-turned-actor Punit J Pathak. Tavish is the only non-medical character in this series but is hugely instrumental in the murder investigation. The show is an out and out youth murder mystery with the suspect needle, moving after each episode, keeping viewers on the edge of their seat.

"This show would be my OTT debut, and there isn't any other show I would pick over this for my first. Unlike my usual roles, here I play a cop who is a relatively serious character. It was a learning experience, and I am so excited to see the audience reaction, and I would be thrilled to be a part of this for another season as well." - Punit J Pathak, Actor (Tavish)

“Working with young talent was a wonderful experience ... fun while filming and behind the scenes. The story has different layers and touches upon relationships, competitiveness with a large element of mystery. The first time I am playing a doctor, Dr. Rana who is also the Dean is a very crucial part of the series” - Rahul Dev, Actor (Dr.Rana)

Produced by Balaji Telefilms and directed by Sattwik Mohanty and Preya Hirji, binge-watch the first 15 episodes, only on the ALTBalaji & ZEE5 app today!


Wednesday, 25 November 2020

मी रक्सम को पुरस्कार


मशहूर सिनेमेटोग्राफर बाबा अजमी, जो कि आम तौर पर शबाना आज़मी के भाई के तौर पर पहचाने जाते हैं, को डबलिन आयरलैंड में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में, फिल्म मी रक्सम के लिए श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. यह फिल्म बाबा की पहली निर्देशित फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम लड़की की है, जो भारत नाट्यम सीखना चाहती है और इसी डांस के ज़रिये सफलता प्राप्त करती है. इस पुरस्कार समारोह से पहले ही इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और प्रमुख बालिका की भूमिका में अदिति सुबेगी की प्रशंसा हो रही थी. यह फिल्म जी ५ से स्ट्रीम होती है.

Sunday, 1 November 2020

Purnima Lamchhane's Driving Me Crazy


 

Took her places. Literally. Pretty Purnima Lamchhane makes her mark on the silver screen as  turns director with Tina Ahuja-Mudit Nair starrer Driving Me Crazy on Zee5.

She is a diehard romantic who wears her heart on her sleeve. She is journalist-animal activist Purnima Lamchhane, who has now turned director with her short film Driving Me Crazy.

The slice-of-life romance speaks of online dating apps and the ishq vishk that follows. Purnima who admits finding her soulmate through the app speaks of the online and offline personas of the youth that pours their hearts out on the app, and still conveniently forgets to mention basic facts of their life. "Sometimes, the connect you have with the person drives you crazy. But is the chemistry going to be the same as the one who makes your heart go wild peels one layer after another," grins Purnima, who has aptly cast Tina Ahuja, the pretty daughter of actor Govinda and television heartthrob Mudit Nair of Ishaaron Ishaaron Mein fame.

"Both of them were just the perfect fit. Tina's histrionics are inherited, she is pretty, vivacious and her smile lights up the room. Mudit has a contagious energy about him..and the story could be of you or me. It is so relatable," avers Purnima, whose film is being talked about for its narrative.

Watch out for Driving Me Crazy, directed by Purnima Lamchhane, produced by Surendra Bhatia under the banner Glimpses, the film boasts of Cinematography by Nigam Bomzan, editing by Anurag Singh, music by Satya Kashyap starring Tina Ahuja and Mudit Nair in principal role. Only on Zee5. 

Tuesday, 15 September 2020

ब्लैक विडोज अब हिंदी में भी

२०१४ में प्रसारित फिनिश टीवी सीरीज पर आधारित सीरीज ब्लैक विडोज का अब तक आठ अंतर्राष्ट्रीय रीमेक, यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मध्य पूर्व, मेक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक रिपब्लिक में बनाए जा चुके हैं. अब यह सीरीज हिंदी में प्रसारित होने जा रही है. पहले इसका, जी ५ पर इसी साल प्रीमियर होना था.

तीन हत्यारी महिला मित्र -ब्लैक विडोज का कथानक तीन अच्छी दोस्तों का है. तीनों अपने अपने पतियों से परेशान है. वह अपने पतियों को मार डालना चाहती हैं. तीनों के पति एक ही ऑफिस में काम करते हैं. एक दिन एक बोट ट्रिप के दौरान बोट में धमाका होता है. लेकिन, इस हादसे एक मित्र बाख जाता है. इसके बाद, इन तीनों औरतों की जिंदगी में उलटफेर जैसा हो जाता है. अब इनकी दोस्ती भी शक के घेरे में हैं.

मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी, शमिता शेट्टी - ब्लैक विडोज का हिंदी रूपंतारांत बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. इस सीरीज को भारतीय दर्शकों की समझ और पसंद के अनुसार विकसित किया गया है. इस सीरीज में तीन विधवा सहेलियों की भूमिका मोना सिंह, स्वस्तिक मुख़र्जी और शमिता शेट्टी कर रही हैं. बिरसा दासगुप्ता निर्देशित इस सीरीज में, शरद केलकर, राइमा सेन, परम्ब्रता चट्टोपाध्याय, आमिर अली और सब्यसाची चक्रवर्ती की भूमिकाये भी काफी गुथी हुई हैं.

दो सीजन में ब्लैक विडोज -भारतीय दर्शकों के लिए भारतीय ब्लैक विडोज के दो सीजन होंगे. हर सीजन कुल १२-१२ घंटो का होगा. इसके कुल २४ एपिसोड होंगे. इस शो की शूटिंग कलकत्ता में की जा रही है. अगर, सब कुछ ठीक रहा तो हिंदी दर्शक ओटीटी प्लेटफार्म जी५ पर, डार्क कॉमेडी ड्रामा सीरीज ब्लैक विडोज की दिसम्बर में देख सकेंगे.


Friday, 28 August 2020

क्या दूसरे सीजन में अपना कौमार्य खो पायेगा भास्कर ?

एकता कपूर के सीरियलों की समस्या, सेक्स समस्या होती है. उनका शो वर्जिन भास्कर, एक छोटे शहर के लडके भास्कर त्रिपाठी पर है, जो अपनी वर्जिनिटी यानि कौमार्य खोना चाहता है. उसके मित्र उसे कौमार्य खोने के रास्ते बताते हैं, एक लड़की उसके जीवन में आती है. पर इसके बावजूद वह अपना कौमार्य खोने के रास्ते की तलाश में ही है.

डिजिटल प्लेटफार्म पर इस प्रकार के सीरियल जगह बना पाने में कामयाब होते हैं, क्योंकि इनकी सामग्री और दृश्यों को सेंसर की कैंची का कोई डर नहीं रहता. कोई आलोचना मायने नहीं रखती. युवा पीढ़ी के दर्शकों में ऐसे विषय उत्सुकता भी जगाते हैं. इसलिए, ऐसे शो बड़ी संख्या में दर्शक जुटा ले जाते हैं. वर्जिन भास्कर ऐसा ही एक शो है, जो अपनी वयस्क सामग्री के कारण काफी पसंद किया गया.

इसी पसंदगी का नतीजा है वर्जिन भास्कर का दूसरा सीजन. भास्कर त्रिपाठी, अपना कौमार्य तो नहीं खो पाया. लेकिन, वह एक एडल्ट नावेल का लेखक बैड बॉय ज़रूर बन गया है. दूसरा सीजन भी उसकी इसी समस्या पर केन्द्रित है. लेकिन, कुछ नए किरदार ज़रूर जुड़ गए हैं. मसलन, उसके जीवन में आई पहली लड़की चली जाती है, दूसरी लड़की आ जाती है.

वर्जिन भास्कर की सफलता को देखते हुए, एकता कपूर ने वर्जिन भास्कर का दूसरा सीजन तैयार किया है, तो इसमे पहले सीजन के ज़्यादातर कलाकार शामिल हैं. मसलन, सीजन २ में भी वर्जिन भास्कर की भूमिका अनंत जोशी ही कर रहे है. पहले सीजन में उनकी प्रेमिका नंबर १, रुतपन्ना ऐश्वर्य बनी थी. इस सीजन में उनका किरदार भास्कर के जीवन से निकल गया है. लेकिन, ट्विस्ट के लिए वह बना हुआ है. इस सीजन में बैड बॉय की प्रशंसक पाखी का एक नया किरदार शामिल हुआ है. इस भूमिका को अभिनेत्री जिया शंकर कर रही है.

अगर, आपको यह जानना है कि क्या पाखी का भास्कर के जीवन में प्रवेश उसकी कौमार्य खोने की इच्छा पूरी कर सकेगा? या फिर रुतपन्ना का किरदार पुनः कोई पेंच फसायेगा? इन सवालों के जवाब ऑल्टबालाजी और जी५ के शो वर्जिन भास्कर सीजन २ में कल २९ अगस्त से मिलने शुरू हो जायेगे.

Tuesday, 28 July 2020

इस शुक्रवार ओटीटी पर दिलचस्प टकराव

आम तौर पर निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हर शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर लगी होती है। अगर किसी शुक्रवार एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ हो रही होती है तो मुक़ाबला दिलचस्प हो जाता है।  परन्तु, पिछले चार महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला नहीं हो रहा। लेकिन, अब ओटीटी प्लेटफार्म ऐसे मुक़ाबलों के गवाह बनने जा रहे हैं। इस शुक्रवार चार ओटीटी प्लेटफार्म पर चार नई हिंदी फ़िल्में स्ट्रीम होने जा रही है। दर्शक, इनमे से किस एक्टर फिल्म सबसे पहले देखना चाहेंगे, अनुमान लगाए जा  रहे है 
अमेज़न प्राइम पर शकुंतला देवी
विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जोशुआ सेनगुप्ता जैसे सितारों के कारण बायोग्राफिकल फिल्म शकुंतला देवी शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। यह फिल्म ८ मई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी थी। परन्तु, अब यह अमेज़न प्राइम पर ३१ जुलाई से देखी जा सकेगी।
नेटफ्लिक्स पर रात अकेली है
विशाल भरद्वाज के सहायक हनी त्रेहन रात अकेली है से पहली बार निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं। उनकी इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी और तिग्मांशु धुलिया, छोटे शहर के एक राजनेता की हत्या की जांच करने के लिए बुलाये जाने की कहानी को अपने अभिनय से परदे पर उतारेंगे।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लूटकेस
राजेश कृष्णन भी लूटकेस से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं। कुणाल खेमू, गजराज राव, विजय राज़ और रसिका दुग्गल की कॉमेडी फिल्म में रुपयों से भरे एक सूटकेस के पीछे एक नेता, एक पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर लगे हुए हैं। इस फिल्म पर दर्शकों की निगाहें कुणाल खेमू के कारण ही होंगी।
ज़ी५ पर यारा
चार अपराधी दोस्तों की यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही थी। इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। चार दोस्तों के अपराध की दुनिया में उतरने और उनके अंत  की इस कहानी में विद्युत् जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हासन, आदि अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म फ्रेंच फिल्म अ गैंग स्टोरी की रीमेक है।
दिलचस्प स्थितियां
इन चार फिल्मों के कारण दिलचस्प  संयोग बन रहे हैं। लूटकेस राजेश कृष्णन और रात अकेली है हनी त्रेहन की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। शकुंतला देवी और यारा के कारण अमित साध खुद के ही मुक़ाबले में होंगे। तिग्मांशु धुलिया, फिल्म यारा से बतौर निर्देशक अपने रात अकेली है के एक्टर के खिलाफ नज़र आएंगे। है न दिलचस्प मुक़ाबला !  

Tuesday, 21 July 2020

Netflix ने खोला मनोरंजन का पिटारा


नेटफ्लिक्स ने, जिन बॉलीवुड फिल्मों और ओरिजिनल को अपने बकेट में शामिल किया है, उनसे  प्लेटफार्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढेगा, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता। हालाँकि, इस बकेट में सितारों से भरी फ़िल्में भी हैं। लेकिन, यह तमाम फ़िल्में काफी समय से बन रही थी या किसी न किसी कारण से रिलीज़ नहीं हो पाई थी। इससे इन फिल्मों को मज़बूरी में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया माना जा सकता है। अलबत्ता, ओरिजिनल सीरीज से कुछ आशा बंध सकती है। यह सभी फ़िल्में और सीरीज इस साल के बाकी महीनों में स्ट्रीम होंगी।
१२ अगस्त को गुंजन सक्सेना
कारगिल युद्ध में अपनी एक साथी के साथ, युद्ध के बीच से घायल सैनिकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की दिलेरी दिखाने वाली वायु सेना अधिकारी गुंजन सक्सेना पर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल ऎसी फिल्म है, जिसकी स्ट्रीमिंग की तारीख़ भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दी है । जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी की भूमिका वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत १२ अगस्त से स्ट्रीम होने लगेगी।
लूडो - अनुराग बासु की अन्थोलोजी फिल्म चार लोगों का अनोखा का ड्रामा है, जिनकी जिंदगियां अनायास ही आपस में टकरा जाती हैं। यह भूमिकाये अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी ने की है।
तोरबाज़- अगर कोई नर्गिस फाखरी का प्रशंसक है तो उसके लिए खुशखबर है कि नर्गिस फाखरी तोरबाज़ में एक एनजीओ की सदस्य के तौर पर अफगानिस्तान में संजय दत्त के बेटे की खोज में मदद करती हैं, जिसे मानव बम बनाने के लिए उठा लिया गया है। यह फिल्म लम्बे समय से बन रही थी तथा इसकी रिलीज़ की तारीख़ भी नहीं तय हो पा रही थी। एक समय तो गिरीश मलिक की इस फिल्म को डब्बा बंद कर दिए जान की भी खबरें भी थी।
रात अकेली है- क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है का निर्देशन करने वाले हनी त्रेहन, विशाल भारद्वाज के सहायक रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव, तिग्मांशु धुलिया, निशांत दाहिया और श्वेता त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में है। राधिका आप्टे को तो नेटफ्लिक्स की हीरोइन कहा जाता है। लेकिन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की प्रतिष्ठा भी ऐसे एक्टर की हो गई है, जिसकी फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती है। नवाज़ की घूमकेतु और बोले चूड़ियाँ जैसी फ़िल्में सीधे डिजिटल माध्यम पर प्रसारित हुई है।
डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे- इस फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय दुनिया के फिल्म मेलों में दिखाई जाती है और वही से इन फिल्मों की रिपोर्टिंग होती है। डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे दो चचेरी बहनों की कहानी है, जो अपनी स्वतंत्रता की तलाश में है। इन भूमिकाओं को कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेड्नेकर ने किया है।

बॉम्बे रोज- इस फिल्म में कोई सजीव चरित्र नहीं। इसे ठेठ एनीमेशन फिल्म भी नहीं कहा जा सकता। गीतांजलि राव निर्देशित इस फिल्म को ६० कलाकारों ने १८ महीने की मेहनत से फूलवाले प्रेमी को कैनवास पर उतार कर कहानी की शक्ल दी है।
गिन्नी वेड्स सनी- इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गिन्नी और सनी यमी गौतम और विक्रांत मैसी बने हैं। सनी, परिवार की सहमति से शादी के लिए गिन्नी को देखने जाता है। पर गिन्नी साफ इनकार कर देती है। तब वह गिन्नी की माँ की मदद से गिन्नी का प्यार जीतता है। फिल्म के निर्देशक पुनीत खन्ना पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।
त्रिभंगा- काजोल अभिनीत त्रिभंगा- टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी टूटे परिवार की कहानी है। निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म में काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर जैसी सशक्त अभिनेत्रियाँ अपने अभिनय के जौहर दिखाएंगी।
काली खुली- शबाना आज़मी की इस हॉरर फिल्मे पंजाब के एक गाँव की है। इसमे सत्यदीप मिश्र, संजीदा शेख और रीवा अरोड़ा की प्रमुख भूमिकाये हैं।
सीरियस मैन- मनु जोसफ के उपन्यास पर ड्रामा फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नासर, श्वेता बासु प्रसाद नज़र आयेंगे।
क्लास ऑफ़ ८३- बॉबी देओल की इस वर्दी पहने फिल्म में पुलिस कर्मियों पर कैमरा फोकस किया गया है। इस फिल्म के निर्माता शाहरुख़ खान हैं।
एके वर्सेज एके- अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की इस अनोखी फिल्म में एक निर्देशक अपनी फिल्म को इनकार कर देने वाले एक्टर के साथ बिना उसकी जानकारी में आये फिल्म बनाता है।
अ सूटेबल बॉय, मिसमैचड तथा ३ दूसरी सीरीज
ओरिजिनल भारतीय कथानक वाली सीरीज के लिहाज़ से नेटफ्लिक्स का ऐलान उत्साह बढ़ाने वाला है। क्योंकिइसके तहत कुछ दिलचस्प कथानक देखने को मिलेंगे।
उम्रदराज़ तवायफ का रईस युवा से रोमांस
विक्रम सेठ के १९९३ में प्रकाशित उपन्यास अ सूटेबल बॉय पर मीरा नायर ने पिछले साल एक सीरीज बनानी शुरू की थी। नेटफ्लिक्स के लिए इस सीरीज की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास हुई थी। इस फिल्म में तब्बू और ईशान खट्टर ने प्रमुख भूमिका की है। फिल्म में इनके अलावा तान्या मानिकतला, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, शहाणा गोस्वामी और नामित दास की भूमिकाये भी काफी ख़ास है। यह सीरीज इस साल किसी समय स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी।
मिसमैचड रोमांटिक जोड़ा 
मिसमैचड की कहानी युवा जोड़े की है, जो सब कुछ जानता है और नहीं भी जानता है। डिम्पल और ऋषि अनायास ही एक दुसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। प्यार उन्हें सिर्फ प्यार करना ही नहीं सिखाता, और भी बहुत कुछ सिखाता है। इसे नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज में देख कर ही जान पायेंगे। इस सीरीज में डिंपल की भूमिका यूट्यूबर प्रजाक्ता कोली और ऋषि की भूमिका रोहित शराफ ने की है। इस सीरीज का निर्देशन निपुण धर्माधिकारी ने किया है।
बॉम्बे बेगम और मसाबा मसाबा
सीरीज मसाबा मसाबा में वास्तविक माँ बेटी नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स से उनकी बेटी मसाबा गुप्ता, नील भूपलम के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। यह सीरीज मसाबा गुप्ता के जीवन से प्रेरित है। बॉम्बे बेगम, पुरुष प्रधान समाज में ५ महिलाओं की अपनी इच्छाओं और अपनी कठिनाइयों की कहानी है। पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाणा गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद भिन्न आयु वर्ग की ५ महिलओं की भूमिका कर रही हैं। मेसी को भाग बेनी भाग कर दिया गया है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर, रवि पटेल, डॉली सिंह और वरुण ठाकुर की प्रमुख भूमिकाये हैं। 


Tuesday, 30 June 2020

आज से Zee5 पर तेलुगु ४७ डेज



महामारी के कारण, सिनेमाघरों में न रिलीज़ हो पाने के कारण सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली फिल्मों में से एक तेलुगु ड्रामा थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म ४७ डेज भी है. इस फिल्म की कहानी एक निलंबित पुलिस कर्मी की है, जिसकी पत्नी की रहस्यमय मौत हो जाती है. एक मामले की जांच करते समय, पुलिसकार्मिक को इस हत्या से पत्नी की ह्त्या का रहस्य जुड़ता नज़र आता है. इसके साथ ही वह बड़े झमेले में फंसता चला जाता है. इस फिल्म में निलंबित पुलिस अधिकारी की भूमिका सत्यदेव कन्चाराना कर रहे है. वह लगभग दो दर्जन तेलुगु फ़िल्में कर चुके हैं. गाजी अटैक उनकी पहली हिंदी डब थी. वह ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में नक़ाब की भूमिका कर चुके हैं. इनके बारे में दिलचस्प तथ्य यह है कि वह हिंदी टाइटल वाली तेलुगु फिल्म मैंने प्यार किया के नायक थे. ४७ डेज, प्रदीप निर्देशित पहली फिल्म है. इस फिल्म से पूजा झवेरी और रोशिनी प्रकाश का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है.

Wednesday, 24 June 2020

जी५ पर Urvashi Rautela की वर्जिन भानुप्रिया!



उर्वशी रौतेला को, करियर की शुरुआत के सात साल बाद, खुद पर केन्द्रित फिल्म में काम करने का मौका मिला था। छोटे शहर की कुंवारी कन्या की अपने योग्य दूल्हा ढूँढने की रोचक दास्तान वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी रौतेला ने भानुप्रिया की भूमिका की है। उर्वशी को उम्मीद थी कि वह इस फिल्म की भानुप्रिया अवस्थी से दर्शकों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेंगी. मगर...!

सनी देओल की फिल्म से शुरुआत
उर्वशी रौतेला का हिंदी फिल्म डेब्यू सिंह साब द ग्रेट फिल्म में सनी देओल की पत्नी की भूमिका से हुआ था। लेकिन, उन्हें दूसरी हिंदी फिल्म मिलने में तीन साल लगे। इस बीच उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म और हिंदी फिल्म भाग जोहनी में आइटम सांग किया। २०१६ में प्रदर्शित दो फिल्मों सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में वह सपोर्टिंग भूमिका में थी। दूसरे आकर्षक चेहरों की वजह से उर्वशी पर किसी का ध्यान नहीं गया।

काबिल से सारा जमाना
उर्वशी ने दर्शकों का ध्यान खींचने में सफलता पाई हृथिक रोशन और यमी गौतम की थ्रिलर फिल्म काबिल में अपने आइटम सांग हसीनों का दीवाना से। इसके बाद, उर्वशी को हेट स्टोरी ४ और पागलपंथी से दर्शकों को आकर्षित करने का मौक़ा मिला । पागलपंथी के बाद ही उर्वशी को निर्देशक अजय लोहान की कॉमेडी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया मिल गई। उन्हें उम्मीद थी कि वर्जिन भानुप्रिया उनके करियर में अहम् मोड़ लाने वाली फिल्म साबित होगी। लेकिन, आज उर्वशी फिर वही खड़ी  नज़र आ रही हैं।

वर्जिन भानुप्रिया पर भारी कोरोना
गौतम गुलाटी, रूमाना मोल्ला, अर्चना पूरण सिंह और डेलनाज़ ईरानी की भूमिका वाली वर्जिन भानुप्रिया १२ जून को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन की वजह से, तमाम दूसरी फिल्मों की तरह वर्जिन भानुप्रिया भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो पाएगी। अब यह फिल्म जुलाई में किसी तारीख़ को जी५ से स्ट्रीम होगी। यानि अब उन्हें एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित करने की फिर कोशिश करने होगी।  

Wednesday, 17 June 2020

डिजिटल प्लेटफार्म पर ब्लैक विडोज

डिजिटल प्लेटफार्म ज़ी५ के दर्शकों को अनोखा अनुभव होने जा रहा है । भारतीय दर्शकों को यह अनुभव जी५, यूके के नेंट स्टूडियोज और बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड के बीच हुए एक समझौते के कारण मिलेगा । यह तीनों ब्लैक विडोज का स्थानीय संस्करण बनाने जा रहे हैं । इस स्थानीय ब्लैक विडोज के दो सीजन होंगे तथा प्रत्येक सीजन में २४ एपिसोड होंगे ।

ब्लैक विडो नहीं ब्लैक विडोज
परन्तु यह सीरीज फंतासी या सुपर हीरो सीरीज नहीं है । इस सीरीज का मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ब्लैक विडो से कोई सरोकार नहीं है । क्योंकि, यह सीरीज ब्लैक विडो टाइटल वाली नहीं बल्कि ब्लैक विडोज है । यह ब्लैक विडोज महिला सुपर हीरो नहीं, बल्कि विधवा होने के लिए तैयार तीन महिलाओं की अपराध कथा है ।

फिनिश सीरीज
जी५ सीरीज की कहानी फिनिश सीरीज ब्लैक विडोज पर आधारित है । कई पुरस्कार जीत चुकी ब्लैक विडोज की कहानी तीन अच्छी सहेलियों की हैं, जो अकेला और खुशगवार जीवन जीने के लिए अपने अपने पतियों की हत्या कर देना चाहती हैं । वह इसमे सफल भी हो जाती, अगर उन पर एक डिटेक्टिव की निगाह न लगी होती और एक पति जिंदा न बच गया होता है । जिंदा बचा पति तीनों से बदला लेना चाहता है । ऐसे उन तीन सहेलियों को खुद को बचाना है ।

दिलचस्प अपराध कथा
ज़ाहिर है कि ब्लैक विडोज की कहानी दिलचस्प है । इसकी तीनों महिला चरित्र दृढ इच्छा शक्ति वाली है । सीरीज में रहस्य, अपराध और हास्य का बढ़िया मिश्रण है । ऎसी अपराध कथाएं परदे पर बहुत कम प्रसारित होती है । इस फिनिश सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है ।

आठवा अंतर्राष्ट्रीय संस्करण  
ब्लैक विडोज का भारतीय संस्करण, इस शो का आठवा संस्करण होगा । इसके पहले इस सीरीज को यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मिडिल ईस्ट, मेक्सिको, स्कैंडेनेविया और चेक रिपब्लिक में रीमेक किया जा चुका है । इस सीरीज का भारतीय संस्करण इस साल के आखिर में जी५ से स्ट्रीम होने लगेगा ।