एक ओर, स्वतंत्रता दिवस सप्ताह की पूर्व संध्या पर, जहाँ देश के छविगृहों में, अखिल भारतीय फिल्म कुली से, बॉलीवुड की तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होने जा रही फिल्म वॉर २ का बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा। वही दूसरी ओर घर बैठे दर्शकों के लिए विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म पर कुछ विशेष फिल्मे और सीरीज स्ट्रीम होने लगेंगी। आइये बात करते है, ऎसी ही तीन फिल्मों और वेब सीरीज की।
ज़ी ५ पर जानकी बनाम स्टेट ऑफ़ केरल - प्रवीण नारायणन द्वारा निर्देशित कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जानकी बनाम स्टेट ऑफ़ केरल का प्रसारण ज़ी ५ पर १५ अगस्त २०१५ से होने लगेगा। सुरेश गोपी की परदे पर वापसी वाली यह फिल्म महिलाओं की रक्षा के कानूनों के निरंतर उपेक्षा की समस्या को जस्टिस वर्मा की रिपोर्ट का हवाला देती है। इस फिल्म में अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली जानकी की भूमिका अनुपमा परमेश्वरन ने की है। यह मलयालम फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओँ में भी देखी जा सकेगी।
नेटफ्लिक्स इंडिया पर सारे जहाँ से अच्छा- स्वतंत्रता दिवस के पूर्व किसी देश भक्ति की सीरीज को स्ट्रीम किया जाना स्वभाविक है। सारे जहाँ से अच्छा ऎसी ही देशभक्तिपूर्ण वेब श्रृंखला है। इस सीरीज में प्रतीक गाँधी भारतीय जासूस की भूमिका की है। रॉ एजेंट विष्णु शंकर, पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकवादी गतिविधियों की समाप्त करता है। इस सीरीज में सनी हिंदुजा आईएसआई एजेंट मुर्तज़ा मलिक की भूमिका कर रहे है।अन्य भूमिकाओं में रजत कपूर, कृतिका कामरा, अनूप सोनी और तिलोत्तमा सोम है। यह सीरीज कल १३ अगस्त से नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होने लगेगी।
प्राइम वीडियो पर अँधेरा - जहाँ एक ओर दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर देशभक्ति या कोर्ट रूम ड्रामा होगा, वही प्राइम वीडियो पर भय का अँधेरा होगा। जी हाँ, प्राइम वीडियो पर, १४ अगस्त २०२५ से गौरव देसाई द्वारा रचित और राघव डार द्वारा निर्देशित अन्धेरा स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की पृष्ठभूमि मुंबई की है। फिल्म में यह देखना रुचिकर होगा कि एक निडर पुलिस वाला आत्मा से ग्रस्त मेडिकल छात्र की कैसी रक्षा करता है! इस फिल्म में मराठी फिल्म अभिनेत्री प्रिया बापट मुख्य भूमिका में है। अन्य भूमिकाओं में सुरवीन चावला, प्राजक्ता कोली, करणवीर मल्होत्रा, वत्सल सेठ, प्रवीण डबास और प्रणय पचौरी है।
ज़ी ५ पर तेहरान- इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम देशभक्तिपूर्ण थ्रिलर तेहरान में देश की सीमाओं से परे मिशन पर जाते है। इस मिशन में अब्राहम का व्यक्तिगत भी है। ट्रेलर से ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म १९७० के इजराइली संकट के दौरान तेहरान में गए अमेरिकी राष्ट्रपति को मार डालने के घटनाक्रम से प्रेरित है, जिसमे आतंकी इरादों को जॉन अब्राहम का चरित्र निष्फल कर देता है। तेहरान में, जॉन अब्राहम का साथ नीरू बाजवा, मधुरिमा तुली और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपनी पूरी शक्ति से दे रही है। यह फिल्म १४ अगस्त से ज़ी ५ पर स्ट्रीम होने लगेगी। फिल्म के निर्देशक अरुण गोपालन है।




No comments:
Post a Comment