Tuesday, 19 August 2025

#LokeshKanagraj की गैंगस्टर फिल्म के वृद्ध गैंगस्टर #Rajanikanth और #KamalHaasan



जब, २०२३ में, दक्षिण के निर्देशक एटली की फिल्म जवान सुपरहिट हो गई थी। उसके ठीक बाद, उन्होंने एक बॉलीवुड कॉलीवूड फिल्म की घोषणा की थी।   एटली बॉलीवुड बादशाह के बाद अपनी इस फिल्म में बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान  को एक दक्षिण के बड़े सितारे के साथ लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। शेर खान नाम की इस फिल्म को २०२५ में प्रारम्भ होना था।





इस फिल्म के बारे में, लम्बे समय तक यही समाचार आते रहे थे कि फिल्म में सलमान खान का साथ कौन अभिनेता होगा।  कभी अल्लू अर्जुन, तो कभी कमल हासन या रजनीकांत का नाम हवा में तैरता रहा।  किन्तु, अंतिम समय तक स्टारकास्ट तय नहीं हो सकी।  अब जबकि, अगस्त व्यतीत हो रहा है, समाचार आ गया है कि एटली की सलमान खान के साथ फिल्म भारीभरकम बजट के कारण बंद कर दी गई है। तमिल फिल्म निर्देशक एआर मुरुगादॉस  के साथ सलमान खान की फिल्म  सिकंदर की बड़ी असफलता से ऐसा होना ही था। 






अब समाचार एक अन्य बड़ी फिल्म का है। इस फिल्म में  बॉलीवुड का कोई सितारा होगा या नहीं, स्पष्ट नहीं है। किन्तु, कॉलीवूड के दो बड़े और वरिष्ठ अभिनेताओं के नामों को अंतिम रूप दे दिए जाने की सूचना है।  कुली जैसी पूरी विश्व में सफल फिल्म बनाने वाले लोकेश कनगराज को यह सफलता मिलनी ही थी। 





लोकेश कनगराज की यह फिल्म वृद्ध हो चुके दो गैंगस्टरों की कहानी होगी।  फिल्म के दो गैंगस्टर चरित्रों के लिए ही कॉलीवूड के दो बड़े अभिनेताओं के नाम तय हो चुके है। अभी अभी मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ में रंगराया शक्तिवेल की भूमिका में असफल हो चुके कमल हासन लोकेश की फिल्म के एक गैंगस्टर होंगे।  दूसरे गैंगस्टर, लोकेश की फिल्म कुली के कुली देवा रजनीकांत होंगे।  






लोकेश कनगराज की फिल्म का निर्माण कमल हासन की राजकमल फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। यह एक भारीभरकम बजट वाली फिल्म होगी।  इस फिल्म से रजनीकांत और कमल हासन ४६ साल बाद एक साथ आएंगे। १९७९ में इन दोनों को मलायलम और तमिल भाषा की फिल्म अलावूदीनुम अर्पुदा विलाक्कुम में अंतिम बार देखा गया था।   रजनीकांत और कमल हासन ने अपने फिल्म जीवन में कई गैंगस्टर चरित्र किये है। देखने की बात होगी कि यह दोनों परदे पर एक दूसरे को गैंगस्टर को कैसी चुनौती दे पाते है!




लोकेश कनगराज के, कमल हासन और  रजनीकांत के साथ गैंगस्टर फिल्म बनाने की घोषणा के बाद यह  निश्चित  हो गया है कि लोकेश की कार्ति के साथ २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म कैथी के सीक्वल कैथी २ का निर्माण फिलहाल के लिए प्रारम्भ नहीं होगा। यह दूसरी बार होगा कि लोकेश कार्ति की फिल्म को बाद के लिए टाल देंगे।  इसके पहले उन्होंने कुली के लिए कैथी २ की शूटिंग स्थगित कर दी थी।  

No comments: