सन पिक्चर्स ने 'कुली - द पावरहाउस' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज करते हुए सिनेमाई धमाका कर
दिया है। गौरतलब है कि ₹400 करोड़ की लागत से
बनी यह एक भव्य फिल्म है जो बड़े पैमाने पर धमाल और मनोरंजन का वादा करती है।
कमर्शियल सिनेमा को एक नए सिरे से परिभाषित करते इस फिल्म का निर्देशन किया है
लोकेश कनगराज, जिन्हें मास
सिनेमा का बादशाह भी कहा जाता है।
रजनीकांत के अभिनय से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में न
सिर्फ ज़बरदस्त ड्रामा और स्टाइलिश हंगामा है, बल्कि सीटियाँ बजाने लायक डायलॉग्स के साथ रजनीकांत का
स्वैग और नागार्जुन और आमिर खान का रोंगटे खड़ा कर देने वाला खलनायकी अंदाज़ है, जो अनिरुद्ध रविचंदर के ज़बरदस्त संगीत
के साथ मिलकर इसे और खतरनाक बना देता है।
दिलचस्प बात यह है कि कनगराज के सधे हुए लेंस के साथ
शुरुआती शॉट से ही जहां रजनीकांत अपने अनोखे अंदाज़ और स्वैग के साथ पर्दे पर छा
जाते हैं, वहीं नागार्जुन और
आमिर खान, अपने गंभीर
ख़तरनाक अंदाज़ के साथ, एक ऐसी ताक़त के
रूप में नज़र आते हैं, जिसका सामना करना
आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
हालांकि जैसे-जैसे ट्रेलर धमाकेदार एक्शन दृश्यों, विस्फोटक टकरावों, सीटी बजाने लायक मोनोलॉग और धमाकेदार
दृश्यों के बवंडर से गुज़रता है,
यह स्पष्ट हो जाता है कि कुली सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए
बनाई गई एक ज़बरदस्त सिनेमाई शक्ति है।
इसी के साथ सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे कलाकारों की टोली इस
फ़िल्म को पूरे भारतीय दर्शकों के साथ जोड़ने का माद्दा रखती है, जिससे दर्शक न चाहते हुए भी जुड़ जाएंगे।
गौरतलब है कि 14 अगस्त,
2025 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही, लोकेश कनगराज निर्देशित और भारतीय सिनेमा
के दिग्गजों से सजी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी क्रॉसओवर फ़िल्म
है।
वैसे बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर 2 और AA 22 X A6 के बाद सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही और उनके
ब्लॉकबस्टर विज़न को दर्शाती 'कुली
- द पावरहाउस' को भारतीय एक्शन का एक नया महाकाव्य कहें तो गलत
नहीं होगा।

No comments:
Post a Comment