वॉर २ के अखिल भारतीय प्रदर्शन से एक सप्ताह पहले फिल्म का एक डांस गीत जारी किया जायेगा। किन्तु, यह गीत की सिर्फ एक झलक होगी। पूरा गीत देखने के लिए दर्शकों को पूरी फिल्म छविगृहों में देखनी होगी।
यह गीत हिंदी में जनाबे आली मुखड़े के साथहै। इस गीत को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है। गीत के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। यह गीत हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फ्लोर पर फिल्माया गया है।
यह गीत भी, वॉर के जय जय शिवशंकर की तरह प्रतीत होता है। वॉर के गीत में डांस फ्लोर पर हृथिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ थे। यह दोनों ही अभिनेता बढ़िया डांसर है। इसलिए मुकाबला फिल्म की जान बन गया।
ऐसा प्रतीत होता है कि वॉर की सफलता में जय जय शिवशंकर के योगदान को देखते हुए ही निर्माताओं ने वॉर २ में हृथिक रोशन के विरुद्ध जूनियर एनटीआर को खड़ा कर जनाबे आली गीत रच दिया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि जूनियर एनटीआर जबरदस्त नर्तक है। फिल्म आर आर आरा के रामचरण के साथ गीत नातू नातू में यह स्थापित हो चुका है। इस गीत के फिल्मांकन के समय जूनियर की नृत्य प्रतिभा को हृथिक रोशन में सराहते है।
इस गीत की एक झलक कल ७ अगस्त को देखने को मिलेगी। किन्तु, फिल्म का क्रेज बढ़ाने ही काफी होगी। यह गीत तमिल में कलाबा और तेलुगु में सलाम अनली मुखड़े के साथ होगा।

No comments:
Post a Comment