Monday, 18 August 2025

स्क्रीन के बाद अब ओटीटी पर #Maareesan और #ThalaivanThalaivii का टकराव !



कॉलीवूड के बॉक्स ऑफिस पर २५ जुलाई २०२५ को दिलचस्प द्वंद्व जन्मा था।  बॉक्स ऑफिस पर दो फ़िल्में टकरा रही थी। यह ड्रामा थ्रिलर शैली का रोमांटिक एक्शन कॉमेडी शैल वाली फिल्मों से टकराव था। यह दो प्रतिभाशाली अभिनेताओं का टकराव था ही। 





२५ जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर, फहद फ़ाज़िल और वाडीवेलु अभिनीत तमिल फिल्म मॉरीसन प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म अम्नेसिअ के मरीज के साथ एक चोर की रोड ट्रिप की कहानी थी। चोर का इरादा था कि रास्ते में वह इस व्यक्ति से पैसे चुरा लेगा। किन्तु, क्या वह व्यक्ति सचमुच अम्नेसिअ का मरीज था! इस फिल्म का निर्देशक सुधीश शंकर ने किया था। यह फिल्म ठीकठाक कारोबार कर पाने में सफल हुई थी।  





ठीक इसी दिन, एक अन्य तमिल रोमकॉम एक्शन फिल्म थलैवन थलेवी प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन पण्डिराज ने किया था। फिल्म में शीर्षक भूमिका विजय सेतुपति और नित्या मेनन ने की थी। इस फिल्म का कथानक दो जिद्दी प्रेमी जोड़े की  है,जो जूनून और संघर्ष से परस्पर जुड़े है। उनका यही अशांत जुड़ाव उनमे गहरे भावनात्मक रिश्ते पैदा करता है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में प्रदर्शित हुई थी। मॉरीसन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। 





अब यह दोनों फिल्मे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी टकराने जा रही है। इन दोनों फिल्मों का टकराव भिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से होगा।  मॉरीसन, जहाँ नेटफ्लिक्स इंडिया पर २२ अगस्त २०२५ से बहेगी, वही थलैवन थलेवी प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होगी। समान  तथ्य यह हैं कि यह दोनों ही फ़िल्में तमिल के अतिरिक्त तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी। 





तो दर्शकों के पास, २५ जुलाई को बढ़िया अवसर है दक्षिण के फिल्म उद्योग के दो प्रतिभाशाली अभिनेताओं फहद फ़ाज़िल और विजय सेतुपति के बीच अनोखे टकराव का घर बैठे आनंद लेने का। क्या तैयार है आप !

No comments: