Showing posts with label Vijay Sethupathi. Show all posts
Showing posts with label Vijay Sethupathi. Show all posts

Friday, 9 October 2020

क्यों नाखुश हैं विजय सेतुपति ?


ज़ी स्टूडियोज द्वारा
, तमिल फिल्म क़/प रानासिंगम को ज़ी प्लेक्स पर आज से रिलीज़ किया जा  रहा है।  इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति, ऐश्वर्या राजेश, समुथिरकरनी और पू राम के नाम उल्लेखनीय हैं।  इस फिल्म से लेखक- निर्देशक पी विरुमंडी का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।



ख़ास बात यह है कि तमिल भाषा की फिल्म क़/प रानासिंगम को तमिल के अलावा चार दूसरी भारतीय भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  हिंदी फिल्म दर्शकों ने, विजय सेतुपति की दक्षिण की काफी फ़िल्में हिंदी में डब हो कर, टेलीविज़न पर देखा है।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्डा से होने जा रहा है। ऐश्वर्या राजेश भी, अर्जुन रामपाल की डॉन अरुण गवली पर फिल्म डैडी में आशा गवली की भूमिका कर चुकी हैं।



क़/प रानासिंगम, एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी किसानों की दुर्दशा और उद्योगपतियों द्वारा उनकी जमीन हड़पने की घटनाओं के मद्देनज़र है।  इस  फिल्म में सेतुपति का किरदार गरीब किसानों की  कर उनकी जमीने छीने से बचाता है।



किसी ओटीटी प्लेटफार्म से प्रसारित होने वाली क़/प रानासिंगम तीसरी तमिल फिल्म है।  ओटीटी पर  प्रसारित होने वाली पहली तमिल फिल्म ज्योतिका की पोंमगल वान्धल थी।  सूर्या की सुरुराई पोटरु  ओटीटी पर प्रसारित होने वाली दूसरी फिल्म थी।  अब विजय सेतुपति की फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।



लेकिन, विजय सेतुपति इस घटनाक्रम से नाखुश हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर प्रदर्शित  हो।  इसके स्पष्ट कारण भी हैं।  सूना यह जा रहा है कि विजय सेतुपति की कुछ अन्य फ़िल्में यथा मामणिथन, कदैसी विवसायी, तुग़लक़ दरबार भी ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। 

Wednesday, 4 December 2019

Aamir Khan की फिल्म से Vijay Sethupathi का बॉलीवुड डेब्यू ?


तमिल फिल्म एक्टर विजय सेतुपति, तमिल फिल्मों के अति व्यस्त अभिनेता है। इस साल, अभी तक, उनकी सात तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। हिंदी फिल्म दर्शक उन्हें दक्षिण की दो फिल्मों के डब संस्करणों में देख चुके हैं। रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म पेट्टा में वह जीतू की भूमिका में थे। चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में राजन पंडित की भूमिका कर रहे थे।

आमिर खान के दोस्त 
इस समय, वह लगभग १० फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं । लेकिन, उनके पास के दो प्रोजेक्ट काफी ख़ास हैं । विजय सेतुपति को, अद्वैत चन्दन के निर्देशन में आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा में ले लिया गया है। खबर है कि इस फिल्म मे वह आमिर खान के दोस्त की भूमिका करेंगे । अभी साफ़ नहीं किया गया है कि आमिर खान पर केन्द्रित इस फिल्म में विजय सेतुपति की भूमिका कैसी और कितनी बड़ी होगी ! लेकिन, उनकी अभिनय प्रतिभा के लिहाज़ से यह भूमिका काफी ख़ास होनी चाहिए ।

सेनापति के खिलाफ सेतुपति !
विजय सेतुपति को लाल सिंह चड्डा के अलावा एक तमिल फिल्म के लिए भी साइन किया गया है । यह फिल्म, कमल हासन की १९९६ में रिलीज़  विजिलांते फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म इंडियन २ है । इस फिल्म में, विजय सेतुपति की निगेटिव भूमिका है । वह फिल्म में कमल हासन के चरित्र सेनापति के खिलाफ खड़े नज़र आयेंगे ।

इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा !
चूंकि, इंडियन २ को हिंदी में भी बनाया जा रहा है, इसलिए इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा में से कोई एक फिल्म विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म होगी । ख़ास बात यह भी है कि विजय सेतुपति कमल हासन और आमिर खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे ।
नित्या मेनन ने कहा, “मैं हूँ बेस्ट जयललिता !
कंगना रानौत अभिनीत, तमिल फिल्म अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थालैवी विवादों में घिर चुकी है । तमिलनाडु की अदालत से, इस फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे दी है । जयललिता पर, कंगना की फिल्म के अलावा एक वेब सीरीज क्वीन भी बनाई जा रही है । अब इस विवाद को दक्षिण की एक फिल्म अभिनेत्री नित्य मेनन ने गहरा दिया है । नित्या को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में वर्षा पिल्लई की भूमिका में देखा था। इस अभिनेत्री ने यह दावा किया है कि जयललिता की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा सक्षम वह खुद हैं । दरअसल, नित्या मेनन के भी एक फिल्म में जयललिता की भूमिका करने की खबर है । इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली फिल्म होगी । इस फ़िल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है । मेनन का दावा है कि उनमे और जयललिता में काफी समानता है । जयललिता भी बेंगलोर की थी । नित्या को लगता है कि उनकी आदतें, बोलने का लहजा, हावभाव समान हैं । जयललिता की तरह वह भी खुल कर कुछ कहने से नहीं हिचकती । लेकिन, क्या इस समानता से नित्या मेनन बॉलीवुड की कंगना रानौत पर भारी पड़ेंगी ?

Thursday, 14 November 2019

कल रिलीज़ हो रही है Vijay Sethupathi की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म Sangathamizhan


Thursday, 15 August 2019

Vijay Sethupathi की तमिल फिल्म Sangathamizhan का teaser

Thursday, 22 November 2018

विजय सेतुपति की फिल्म सीतकाठी का ट्रेलर

Saturday, 14 July 2018

क्या रजनीकांत के साथ फहद फ़ासिल ?

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की 'काला करिकालन' रजनीकांत के साथ फिल्म रजनी : द प्रोफेसर की शूटिंग जून से उत्तराँचल के देहरादून में हो चुकी है।

इस फिल्म का पहला शिड्यूल जुलाई के पहले हफ्ते में ख़त्म हो गया था। इस शिड्यूल में रजनीकांत के साथ बॉबी सिम्हा और मेघा  आकाश ने हिस्सा लिया था।

इस फिल्म की पूरी आउटडोर शूटिंग देहरादून में ही होनी है। सिर्फ फिल्म का क्लाइमेक्स मदुरै में सेट खड़ा करके शूट किया जायेगा।

इस फिल्म का दूसरा शिड्यूल जुलाई में ही शुरू हो जाएगा। इस शिड्यूल में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति भी  खल भूमिका करते नज़र आएंगे।

ताज़ा अफवाह यह है कि कार्तिक की रजनीकांत के साथ फिल्म में मलयालम फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेता फहाद फ़सील भी शामिल किये जा सकते हैं। हालाँकि, कार्तिक ने इस खबर को महज अफवाह बताया है।

तमिल फिल्म निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज पहली बार रजनीकांत के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं। 

लेकिन, वह पिज़ा में विजय सेतुपति और बॉबी सिम्हा, जिगरठण्डा में सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और पारवती मेनन और इरैवी में एसजे सूर्या को निर्देशित कर चुके हैं। अभी अप्रैल में, उनकी प्रभुदेवा के साथ साइलेंट हॉरर फिल्म मर्क्युरी रिलीज़ हो चुकी है।

रजनी द प्रोफेसर एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी।  इसमें राजनीतिक टोन नदारद होगी।

फिल्म के अगले साल रिलीज़ होने की संभावना है।  


एंटी-रोमियो स्क्वाड के खिलाफ होटल मिलन - पढ़ने के लिए क्लिक करें