Showing posts with label इस शुक्रवार. Show all posts
Showing posts with label इस शुक्रवार. Show all posts

Friday, 21 February 2020

२०२० का पहला सुपरहिट मुक़ाबला !


२०२० में रिलीज़ होने वाली फिल्मों का जो लाइनअप है, उस पर नज़र डालें तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत से सुपरहिट मुक़ाबले होने है। यह मुक़ाबले बॉलीवुड के सफल एक्टरों के उनकी रिलीज़ हो रहे दो फिल्मों के ज़रिये होंगे। यह मुक़ाबले इस लिहाज़ से तो देखे जायेंगे कि कौन एक्टर भारी पड़ता है, बल्कि इस लिहाज़ से भी देखें जाएंगे कि क्या ऎसी दोनों फ़िल्में सफल होती है ?

बॉक्स ऑफिस पर शुभ मंगल और भूत
आज रिलीज़ हो रही दो फिल्मों शुभ मंगल ज़्यादा सावधान और भूत पार्ट १ द हॉंटेड शिप के बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले को दिलचस्पी से देखा जा रहा है।  इसे २०२० का पहला सुपरहिट मुक़ाबला कहा जा सकता है। क्योंकि, इन फिल्मों के कारण बॉलीवुड के दो युवा सितारे आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल आमने-सामने आ गए हैं। इनकी पिछली सफलता को देखते हुए दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट माना जा रहा है। अलबत्ता, इस बात पर दृष्टि ज़्यादा है कि किसकी फिल्म कमाई में आगे रहती है।

आठ हिट फिल्मों के आयुष्मान !
२०१२ में विक्की डोनर फिल्म से डेब्यू करने वाले आयुष्मान खुराना, २०१७ से लगातार हिट फ़िल्में देते आ रहे हैं। इस दौरान रिलीज़ उनकी आठ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को निराश नहीं किया है। उनकी पिछली तीन फिल्मों बाला, ड्रीम गर्ल और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया है। इस लिहाज़ से वह आज के सबसे सफल युवा एक्टरों में शामिल किये जाते हैं।

बड़ी सफलता के कौशल !
आयुष्मान खुराना की तुलना में, विक्की कौशल की फिल्मों की पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर सफलता काफी बड़ी है। विक्की की एक फिल्म, आयुष्मान खुराना की दो फिल्मों से ज़्यादा कारोबार कर ले जाती है। आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल और आर्टिकल १५ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार २४७ करोड़ के आसपास था। लेकिन, विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने अकेले ही २९० करोड़ का कारोबार कर डाला था।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार साझा करने वाले
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली युवा एक्टरों आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को फिल्म अंधाधुन और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। यह इन दोनों अभिनेताओं के प्रतिभाशाली होने का प्रमाण है। लेकिन, विक्की कौशल को अभी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मज़बूती साबित करनी है। उन्हें यह साबित करना है कि बॉक्स ऑफिस पर उरी की सफलता टिप्पस नहीं है, बल्कि उनमें बॉक्स ऑफिस को हर बार स्ट्राइक कर सकने का माद्दा है।

कॉमेडी या हॉरर
बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा ? कौन जीतेगा, कौन हारेगा ? कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक की भूमिका कर रहे हैं। हॉरर भूत द हॉंटेड हाउस में विक्की कौशल एक समुद्र में बेकार खड़े वीरान-भुतहा जहाज में फंसे युवा की भूमिका में हैं। यह दोनों ही जॉनर हिंदी फिल्म दर्शकों के पसंदीदा है। देखने की बात होगी कि कौन सा जॉनर और कौन सी फिल्म ज़्यादा दर्शक खींच पाती है !

Monday, 10 February 2020

वैलेंटाइन्स डे पर फिर Lov Aaj Kal



इस साल, वैलेंटाइन्स डे पर, एक बार फिर प्यार की हवाएं बहने जा रही हैं । दिलचस्प बात यह है कि रोमांस की यह हवा इम्तियाज़ अली बहाने की कोशिश में हैं। यह वही इम्तियाज़ अली हैं, जो बतौर निर्देशक तमाशा और जब हैरी मेट सेजल तथा बतौर निर्माता लैला मजनू से असफल साबित हो चुके हैं। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इम्तियाज़ अली की यह रोमांस फ़िल्में रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बावजूद फ्लॉप हुई थी। इस असफलता से हतप्रभ इम्तियाज़ अली भी, जब हैरी मेट सेजल के बाद, कोई दूसरी फिल्म निर्देशित करने का साहस लम्बे समय तक नहीं जुटा पाए थे। मगर, अब वह फिर कमर कस चुके हैं। उनकी निर्देशित रोमांस फिल्म लव आज कल, १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि २०२० की लव आज कल, इम्तियाज़ की ही २००९ में प्रदर्शित फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म है। हालाँकि, इम्तियाज़ इससे इंकार करते हैं। २००९ और २०२० की लव आज कल में फर्क इतना ही है कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जगह कार्तिक आर्यन और सैफ की बेटी सारा अली खान ने ले ली है। जिसेली मोंटेरो के बजाय आरुषि शर्मा त्रिकोण बनाने की कोशिश में हैं। फिल्म के ट्रेलर से भी यह साबित होता है कि इम्तियाज़ अली की २०२० की फिल्म उनकी २००९ की फिल्म से काफी प्रभावित है। ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वाभाविक है कि क्या आज कल रोमांस की हवा बहेगी ? क्या होगा पता नहीं। लेकिन इस फिल्म से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल रोमांटिक जोड़ी की पकड़ का पता ज़रूर चल जाएगा।

Friday, 24 January 2020

पंगा की Kangana Ranaut साबित होगी बॉक्स ऑफिस क्वीन !


अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म पंगा, एक प्रकार से कंगना रनौत की सोलो फिल्म है।  यह फिल्म कबड्डी की एक चैंपियन खिलाड़ी की शादी और माँ बनने के बाद, कबड्डी के मैदान में सफल वापसी की कहानी है।  इस कहानी में, कबड्डी खिलाडी का परिवार है, पति, सास और बच्चा है, लेकिन दर्शकों की आँखों के सामने कबड्डी खिलाडी के रूप में कंगना रनौत का अभिनय ही होगा। क्योंकि, फिल्म में काम कर रही ऋचा चड्डा का कोई नाम लेवा नहीं, फिल्म में पति की भूमिका कर रहे पंजाबी फिल्म एक्टर जस्सी गिल की हिंदी बेल्ट में ख़ास पहचान नहीं। उनकी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी (२०१८) फ्लॉप हुई थी।  यानि जो कुछ है, अश्विनी का निर्देशन और कंगना का अभिनय फिल्म की जान होगा।

आधा दर्जन असफल फ़िल्में ?
यही कंगना रनौत को साबित करना है कि वह आज भी किसी फिल्म को अपने कंधे पर धो कर सकुशल पार लगा सकती हैं। उनकी पिछली आधा दर्जन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ पाने में नाकामयाब रही थी। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई की। लेकिन फिल्म का बजट इतना ज़्यादा था कि इसे सफल फिल्म नहीं कहा जा सकता। बाकी की फ़िल्में आई लव न्यू योर, कट्टी -बट्टी, रंगून, सिमरन और जजमेन्टल है क्या बुरी तरह से मार खाई थी।

सफल होती खेल फ़िल्में !
पंगा खेल पर फिल्म है।  इधर खेल पर फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। गोल्डसूरमा, सुल्तान, भाग मिल्खा भाग, मैरी कोम, आदि स्पोर्ट्स फ़िल्में दर्शकों द्वारा  देखी और सराही गई है। कंगना रनौत की फिल्म पंगा उनकी पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। इस फिल्म में, कबड्डी की राजनीति नहीं, बल्कि परिवार का सहयोग ख़ास है। ऐसी कहानी में कंगना रनौत चमक सकती है।

सफलता है कंगना की चुनौती !
कंगना के सामने बड़ी चुनौती है।  उन्हें वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनुशूटआउट एट वडाला, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स वाला दौर वापस लाना है, जिसमे कंगना के नाम पर फ़िल्में देखी जाती थी। खास तौर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और क्वीन की तरह खुद के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनय का प्रदर्शन करना है। यह फ़िल्में सफल भी हुई थी। क्या बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म स्ट्रीट डांसर से सफलतापूर्वक पंगा ले सकेगी ?

बॉक्स ऑफिस पर Street Dancer 3D


अब इस बहस के कोई मायने नहीं कि स्ट्रीट डांसर ३डी, निर्देशक रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्मो एबीसीडी और एबीसीडी २ की कड़ी में फिल्म है या नहीं ! क्योंकि, स्ट्रीट डांसर का, पहली दो फिल्मों से सम्बन्ध सिर्फ इतना है कि यह फिल्म भी डांस फिल्म है तथा यह कि एबीसीडी २, की मुख्य डांस जोड़ी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर ३डी में भी दोहराई गई है। स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता इसी जोड़ी के लिए चुनौती साबित होती है। वरुण धवन को श्रद्धा के साथ अपनी पहली फिल्म एबीसीडी २ की सफलता को फ्लूक साबित होने से रोकना है। क्या ऐसा होगा ?

श्रद्धा-वरुण की एबीसीडी
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के फिल्म करियर में दो साल का अंतर है। श्रद्धा की पहली फिल्म तीन पत्ती २०१० में रिलीज़ हुई थी, लव का द एंड (२०११) उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म थी। वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से फिल्म करियर की शुरुआत की थी। वरुण धवन की श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार जोड़ी एबीसीडी (२०१५) में ही बनी थी। इस फिल्म की सफलता के बावजूद वरुण-श्रद्धा की जोड़ी को दोहराया नहीं गया।

आलिया के साथ हिट वरुण
इस लिहाज़ से, वरुण धवन ने आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बना कर कई हिट फ़िल्में दी। इनमे दुल्हनिया सीरीज की फिल्मे भी थी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद वरुण धवन की अक्टूबर, मेड इंडिया और कलंक जैसी फ़िल्में असफल हो गई थी। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर सफल नज़र आती है। उन्होंने बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, साहो और छिछोरे जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर की सफल फ़िल्में, वरुण धवन की तरह, किसी खास एक्टर के साथ नहीं थी।

स्ट्रीट डांसर की सफलता ज़रूरी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता रेमो फर्नॅंडेज़ के लिए भी काफी ज़रूरी है। रेमो निर्देशित सलमान खान के साथ फिल्म रेस २ का बॉक्स ऑफिस पर खास गुल न खिलाना अभी अभी की बात है। वरुण और श्रद्धा की जोड़ी को, वरुण और आलिया की जोड़ी की तरह हिट साबित होना है। इन्हें यह भी साबित करना है कि उनकी एबीसीडी २ की सफलता अनायास नहीं थी। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करते हैं। क्या स्ट्रीट डांसर ३डी आज दर्शकों को थिरका सकेगी ?


Friday, 10 January 2020

'तानाजी' के 'दरबार' में 'छपाक'


गुड न्यूज़ की सफलता के बाद, हिंदी फिल्म दर्शकों का मूड बदल गया लगता है। वह अच्छी कहानियों, अभिनय और सितारों से सजी फ़िल्में देखने को तैयार लगता है। दर्शकों के इस मूड को भांपते हुए, बॉक्स ऑफिस भी नई बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों के इंतज़ार में है।  हालांकिपहले शुक्रवार को रिलीज़ पांच फिल्मों की असफलता ने उसे एक बार फिर फर्स्ट फ्राइडे ज़िंक्स से थर्रा दिया है। 

पांच के बाद तीन फ़िल्में
इसके बावजूद, १० जनवरी को तानाजी के दरबार में छपाक होगी।  पहले शुक्रवार को पांच फिल्मों की रिलीज़ के बाद, आज तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। यह तीनों फ़िल्में बड़े सितारों वाली है। इन फिल्मों में सितारे होने के बावजूद जॉनर भिन्न हैं। दो फ़िल्में बायोग्राफिकल यानि जीवनियां हैं। यानि रियल लाइफ का सेलुलॉइड पर चित्रण। इन फिल्मों में एक्शन और ड्रामा बेपनाह है।

सबसे महँगी दरबार
बजट की बात करें तो आज रिलीज़ हो रही फिल्मों में सबसे महँगी फिल्म रजनीकांत की फिल्म दरबार है।  इस फिल्म का बजट २१८ करोड़ बताया जा रहा है। कुछ इसे ३०० करोड़ में बनी फिल्म भी बताते हैं। इसमें से १०८ करोड़ तो रजनीकांत की फीस है।  इसके बावजूद फिल्म के निर्माता खुश हैं। सूत्र बताते हैं कि निर्माताओं ने इस फिल्म के प्रचार में जहाज में बड़े पैमाने पर दरबार के पोस्टर छपवा दिए हैं। एआर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म दरबार में रजनीकांत के अलावा तमिल फिल्मों के नयनतारा और योगी बाबू जैसे चर्चित चेहरों के साथ बॉलीवुड से सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बरनवाब शाह और दलीप ताहिल भी हैं।

ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तानाजी
ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर का बजट १५० करोड़ के करीब हैं। चूंकि, फिल्म के निर्माताओं में भूषण कुमार के साथ अजय देवगन भी है। इसलिए तानाजी का १५० करोड़ का बजट भी काफी है। क्योंकि, इस बजट में अजय देवगन की फीस शामिल नहीं है।  ओम राउत की इस पहली हिंदी फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल, सैफ अली खान, जगपति बाबू, शरद केलकर, नेहा शर्मा और अजिंक्य देव बेहद ख़ास भूमिकाओं में हैं।

सिर्फ ३० करोड़ की छपाक
बजट की बाते करने तो तानाजी द अनसंग वारियर और दरबार के सामने छपाक कहीं नहीं ठहरती।  हालाँकि, अजय देवगन की तरह दीपिका  पादुकोण भी छपाक की निर्माता हैं।  इसके बावजूद छपाक का ३० करोड़ का बजट सामान्य ही है। एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अगरवाल की बायोपिक  फिल्म छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के नायक विक्रांत मैसी हैं।

सबसे ज्यादा स्क्रीन तानाजी को

कुल स्क्रीन के लिहाज़ से तानाजी द अनसंग वारियर पहले नंबर की फिल्म है। यह फिल्म पूरी दुनिया में ३८०० पर्दों पर रिलीज़ की जा रही है । रजनीकांत की फिल्म दरबार को ३००० स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक सिर्फ १५०० प्रिंट में रिलीज़ हो रही है । दरबार को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है । तानाजी द अनसंग वारियर हिंदी के अलावा मराठी में भी प्रदर्शित की जा रही है । छपाक सिर्फ हिंदी में ही रिलीज़ होगी । 












Thursday, 9 January 2020

Tanhaji: The Unsung Warrior - The First epic of 2020 to release in 3D



Ajay Devgn's hugely anticipated Tanhaji: The Unsung Warrior which marks the 100th film of Ajay Devgn is the first epic movie of 2020 that will release in 2D & 3D.  The film is a visual spectacle that depicts the life and times of this unsung warrior, whose valour still makes the Nation proud. 

Speaking about the film’s release in 2D and 3D format, director Om Raut shares, “Movies are made for a large screen, it’s not made to be watched on a television screen or tablet. It has to be seen in the highest format, especially a film like Tanhaji which is a period action film. We wanted to transport the audience to 1600-1700 AD with a film that happens around you; you feel like you’re a part of it, as if you are sitting in some fort or palace in Kondana. The movie has been narrated keeping the young audience (children) in mind. The film was shot in 3D and I would strongly recommend the audience to watch in this format as it is a visual treat.” 

Ajay Devgn starrer Tanhaji - The Unsung Warrior produced by Ajay Devgn’s ADF and Bhushan Kumar’s T-Series, Directed by Om Raut, will release on 10th Jan 2020 in 2D & 3D.

Wednesday, 1 January 2020

Ramesh Sippy की २४ साल बाद Shimla Mirchi


मुश्किल से हफ्ता भर पहले फिल्म शिमला मिर्ची की ३ जनवरी को रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है। फिल्म में रमेश सिप्पी की पसंदीदा अभिनेत्री हेमा मालिनी, अपनी बेटी के प्रेमी से प्रेम करने लगने वाली महिला की भूमिका में है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शिमला मिर्ची से रमेश सिप्पी की २० साल बाद बतौर निर्देशक वापसी हो रही है तथा यह भी कि यह फिल्म पिछले चार सालों से डब्बा बंद थी ?

अंदाज़ से सुपरहिट शुरुआत
कभी फिल्म निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म खरीदने के लिए वितरकों में मारामारी हुआ करती थी। फिल्म निर्माता जीपी सिप्पी के बेटे रमेश सिप्पी ने फिल्म अंदाज़ के निर्देशन के साथ फिल्म उद्योग में कदम रखा था। राजेश खन्ना, शम्मी कपूर और हेमा मालिनी की यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद, रमेश सिप्पी की लगातार दो फ़िल्में सीता और गीता तथा शोले बड़ी सफल फ़िल्में साबित हुई।

शान की असफलता
लेकिन, शान की असफलता के बाद, सब कुछ काफी बदल गया। हालाँकि, इसके बाद रमेश सिप्पी ने सागर और शक्ति जैसी फ़िल्में भी बनाई। रमेश सिप्पी ने बुनियाद जैसे भारी-भरकम सोप ओपेरा का निर्देशन कर भारतीय टीवी जगत का चेहरा ही बदल दिया। लेकिन, उनकी इसके बाद रिलीज़ उनकी फिल्म भ्रष्टाचार, अकेला और ज़माना दीवना फ्लॉप हुई। रमेश सिप्पी की इन तमाम फ़िल्में बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्मों को, उतनी ही बड़ी असफलता भी मिली।

निर्देशन से हाथ खींचे
शाहरुख़ खान और रवीना टंडन के साथ फिल्म ज़माना दीवाना (१९९५) की असफलता के बाद, रमेश सिप्पी ने फिल्म निर्देशन से हाथ खीच लिए। अलबत्ता, इसके बाद वह फिल्म निर्माण से ज़रूर जुड़े रहे। कुछ न कहो, ब्लफ मास्टर, टैक्सी नंबर ९२११, चांदनी चौक टू चाइना जैसी फिल्मों के  निर्माता रमेश सिप्पी ही थे।

बीस साल बाद वापसी
ज़माना दीवाना के २० साल बाद, रमेश सिप्पी ने फिल्म निर्देशन में वापसी की। उनकी वापसी फिल्म का नाम शिमला मिर्ची था। कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में उन्होंने हेमा मालिनी के साथ राजकुमार राव और राकुल प्रीत सिंह को लिया था। फिल्म बनती रही, लेकिन वितरकों ने फिल्म में कोई रूचि नहीं दिखाई। नतीजे के तौर पर, पूरी हो जाने के बावजूद शिमला मिर्ची रिलीज़ न हो सकी ।

First Friday Zinx की टाँय टाँय फिस्स !


पिछले चार सालों से, फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स यानि साल के पहले शुक्रवार की मनहूसियत से घबराये बॉलीवुड ने फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स की टाँय टाँय फिस्स करने का फैसला कर लिया।  इस शुक्रवार (३ जनवरी) को चार हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।  शुरू में, पहले शुक्रवार तीन फ़िल्में भंगड़ा पा ले, सब कुशल मंगल और हैप्पी हार्डी एंड हीर रिलीज़ हो रही थी।  बाद में, हिमेश रेशमिया की फिल्म ३१ जनवरी के लिए शिफ्ट हो गई।  अब चार फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं।  यानि फ्राइडे जिंक्स की टाँय टाँय फिस्स !

भंगड़ा पा ले- अपनी भंगड़ा डांस की कला को बड़े स्टेज पर दिखाने की कोशिश कर रहे युवा की इस कहानी में कॉलेज की अदावत और डांस मुक़ाबला है।  इस फिल्म से टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है। इस फिल्म से, सनी कौशल और श्रिया पिलगांवकर के साथ दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री रुखसार ढिल्लों का डेब्यू हो रहा है।  खबर है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्रदर्शित  होगी।

सब कुशल मंगल- निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप की यह पहली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी  है।  फिल्म से पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंक शर्मा और भोजपुरी एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा का भी फिल्म  डेब्यू हो रहा है।  फिल्म में अक्षय खन्ना एक गैंगस्टर बाबा भंडारी की भूमिका में हैं।

एसिड- एस्टॉउन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस- फिल्म के टाइटल एसिड से यह सोचने की ज़रुरत नहीं कि यह फिल्म किसी एसिड अटैक की शिकार लड़की की कहानी है।  दरअसल, निर्देशक प्रियंका सिंह की यह फिल्म एक गरीब मुस्लिम लड़की की आर्थिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की कहानी है। फिल्म की मुख्य भूमिका प्रियंका सिंह ने ही की है।  इस क्राइम ड्रामा सोशल फिल्म में नए कलाकारों का जमावड़ा है।

इंग्लिश की टाँय टाँय फिस्स- निर्देशक शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म इंग्लिश की टाँय टाँय फिस्स का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला, गाँव को आदर्श गाँव बनाने वाले सरपंच पर है।  इस फिल्म में राजपाल यादव, मनोज जोशी, गोविन्द नामदेव, सुनील पाल, मुश्ताक़ खान, आदि की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म कॉमेडियन विजु खोटे की आखिरी फिल्म है।  

Sunday, 15 December 2019

Prati Roju Pandaage की tik tok गर्ल Raashi Khanna


तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस राशि खन्ना नेआजकल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। उनकी १३ दिसम्बर को वर्ल्डवाइड रिलीज़ नाग चेतन्य और वेंकटेश के साथ के एस रविन्द्र निर्देशित तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म वेंकी मामा ने बॉक्स ऑफिस पर १६.५ करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग ली है। इस फिल्म में वेंकटेश और नाग चैतन्य की रियल चाचा-भतीजा जोड़ी मामा-भांजा बनी है। इस फिल्म में राशि खन्ना को काफी पसंद किया जा रहा है।


राशि खन्ना की धूम साल ख़त्म होने तक मचती रहेगी। उनकी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म प्रति रोजु पांडगे २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म मेंराशि के नायक सई धरम राज हैं।  इस फिल्म को मारुती दसारी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस पारिवारिक फिल्म में राशि खन्ना के लिए अभिनय प्रतिभा दिखाने के बेहतरीन मौके हैं। फिल्म में वह टिक टॉक गर्ल बनी हैं। हालाँकिउन्हें रियल लाइफ में टिक टॉक में व्यस्त रहना नापसंद है।


हालाँकि, राशि खन्ना ने अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं की है। इसके बावजूद हिंदी अख़बारों की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।  हाल ही में, उनके भारतीय क्रिकेट टीम के फ़ास्ट बॉलर जसमीत बुमरा के साथ संबंधों को लेकर सुर्खियां बनी थी। लेकिन, राशि खन्ना ने इन संबंधों का बेलाग खंडन कर दिया।  

Tuesday, 10 December 2019

बॉक्स ऑफिस पर मर्दानी साबित होगी Rani Mukherjee !


रानी मुख़र्जी ५ साल बाद मर्दानी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं। २०१४ में, रानी मुख़र्जी की, मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस उपाधीक्षक की भूमिका वाली फिल्म मर्दानी रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था । छोटी बच्चियों को देह व्यापार में झोंकने वाले गिरोह के खिलाफ खड़ी रानी मुख़र्जी की इस भूमिका की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि २१ करोड़ में बनी मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर ८६ करोड़ का ग्रॉस किया था ।

देह व्यापार के बाद बलात्कार 
इस शुक्रवार १३ दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मर्दानी २, अब पुलिस अधीक्षक हो गई शिवानी शिवाजी रॉय की बलात्कार के खिलाफ जंग है । मर्दानी के चार साल बाद प्रदर्शित रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी । क्या मर्दानी २ को बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ?

ज्वलंत विषय पर सीक्वल भी 
मर्दानी २ के सफल होने के स्पष्ट कारण है । पहला तो यह कि मर्दानी २, हिट मर्दानी की सीक्वल फिल्म है । उसी किरदार की कहानी है, जो फ़्लैशट्रेड से जुड़े लोगों के खिलाफ खडी हुई थी । दूसरा कारण यह कि इस फिल्म की पृष्ठभूमि में बलात्कार और बलात्कारियों के खिलाफ महिला पुलिस अधिकारी की मर्दाना जंग है । बलात्कार, आजकल का सबसे ज्वलंत विषय बना हुआ है । ऐसे विषय पर बनी फिल्म को दर्शकों को आकर्षित करना ही चाहिए ! बशर्ते कि विषय की गंभीरता का ख्याल रखा गया हो।

गोपी पुथ्रन की पहली फिल्म
मर्दानी २ का निर्देशन प्रदीप सरकार नहीं कर रहे । इस फिल्म के निर्देशक गोपी पुथ्रन हैं । मर्दानी २, उनकी पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है । गोपी पुथ्रण ने, यशराज फिल्म्स की दो फिल्मों लफंगे परिंदे और मर्दानी की कथा, पटकथा और संवाद लिखे थे । ज़ाहिर है कि वह मर्दानी के प्लाट से भी जुड़े हुए थे । ऐसे में बलात्कार जैसे विषय पर एक प्रभावशाली फिल्म की उम्मीद तो की ही जा सकती है ।  

Saturday, 7 December 2019

Mammootty की ऐतिहासिक फिल्म Mamangam



छह दिनों के अंदर हिंदी दर्शकों को दूसरी ऐतिहासिक फिल्म देखने का मौका मिलेगा।  पिछले शुक्रवार, अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन की मराठा इतिहास का चित्रण करती आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत रिलीज़ हुई थी।  इस सप्ताह कल से, दक्षिण से एक ऐतिहासिक फिल्म मामंगम प्रदर्शित हो रही है। मूल रूप से मलयालम में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु मे डब कर प्रदर्शित हो रही है।

१७वी शताब्दी में, केरल में भरतपुला नदी के किनारे मामंकम मेले में,ज़मोरिन शासन को उखाड़ फेंकने के लिए चावेरुकल योद्धाओं द्वारा चावेर तलवन के नेतृत्व में लडे गए युद्ध पर आधारित इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार माम्मूटी चावेर तलवन की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।

तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म एक्टर माम्मूटी की पिछली फिल्म इंग्लिश भाषा में डॉक्टर बाबासाहेब अंबडेकर थी, जो हिंदी में भी प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में आंबेडकर की भूमिका के लिए  माम्मूटी ने तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।  वैसे उनकी आखिरी हिंदी फिल्म अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म हल्ला बोल (२००८) थी।  इस फिल्म में माम्मूटी की मेहमान भूमिका थी । 

माम्मूटी की चर्चित हिंदी फिल्म इक़बाल दुर्रानी निर्देशित  धरतीपुत्र थी।  माम्मूटी ने, दो फिल्मों में मेहमान भूमिका के साथ कुल छह हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। वह अब तक हिंदी सहित मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओँ में ४०० फ़िल्में कर चुके हैं।  अड़सठ साल के माम्मूटी पिछले ४८ सालों से फिल्मों में सक्रिय है।  अपने रंगमंच के नाम से पहचाने जाने वाले माम्मूटी का पूरा नाम मुहम्मद कुट्टी पानीपरम्बिल इस्माइल है।

दक्षिण भारत की तमाम दूसरी फिल्मों की तरह मामंगम  में बॉलीवुड फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे नहीं है।  हवस और जब वी मेट फिल्मों के तरुण अरोड़ा के  अलावा, बास्केटबॉल और नेटबॉल की राष्ट्रीय स्तर  की खिलाड़ी तथा मशहूर टीवी सीरीज दिया और बाती हम की आरज़ू और इक्यावन की सुशील से मशहूर एक्ट्रेस प्राची तेहलान ही इस फिल्म में  उन्नीमाया की भूमिका कर रही हैं। 

Wednesday, 4 December 2019

Kartik Aryan के लम्पट पति की कहानी Pati Patni aur Woh


पति पत्नी और वह की रिलीज़ से पहले, कार्तिक आर्यन को जोर का झटका लगा है।  कुछ समय पहले अख़बारों में खबर थी कि कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं।  लेकिन, अब प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर का खंडन किया है कि आर्यन के नाम पर भंसाली प्रोडक्शंस की किसी भी फिल्म के लिए विचार नहीं किया जा रहा है।

इस झटके के बाद, प्रोडक्शन हाउस ने, कार्तिक आर्यन को औपचारिक रूप से, उनकी आगामी फिल्मों के लिए शुभकामनायें देने की औपचारिकता ज़रूर निभाई है।  कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के कानपूर शहर की पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले चिंटू त्यागी की भूमिका कर रहे हैं।  चिंटू को प्रमोशन मिलता है और साथ ही एक खूबसूरत सेक्रेटरी भी।  फिर शुरू होता है चिंटू का पति पत्नी और वह प्रकरण।

पति पत्नी और वह से कार्तिक आर्यन, स्वर्गीय संजीव कुमार के जूते में पैर डालने जा रहे हैं। बीआर चोपड़ा निर्देशित पति पत्नी और वह (१९७८) के इस रीमेक में कार्तिक के पति की पत्नी भूमि पेडनेकर और वह यानि सेक्रेटरी की भूमिका चंकी पांडेय की बिटिया अनन्या पांडेय कर रही है। यह दोनों अभिनेत्रियां क्रमशः विद्या सिन्हा और रंजीता जैसी सशक्त अभिनेत्रियों के किरदार को अंजाम दे रही हैं।


कार्तिक आर्यन की रीमेक फिल्म ४१ साल बाद बनाई गई है। एक लम्पट पति का चरित्र ४१ साल पहले उत्सुकतापूर्ण लगता था।  कहानी में भी नयापन था।  लेकिन, क्या ४१ साल बाद, इस विषय में कोई नयापन बचा हैसारा दारोमदार मुदस्सर अज़ीज़ की पटकथा की सशक्तता और निर्देशन की कल्पनाशीलता पर होगा। अगर उन्होंने कोई बढ़िया पटकथा लिख दी तो फिल्म को सफल होना स्वाभाविक है। क्योंकि, कार्तिक आर्यन को इस प्रकार के छिछोरे किरदार करने में महारत हासिल है। अब देखने वाली बात होगी कि व अपने इस किरदार में नयेपन का कैसा मसाला मिला पाते हैं !

Tuesday, 3 December 2019

हॉरर के साथ फुटबॉल दिखाने वाली तमिल फिल्म Jada


निर्देशक कुमारन की तमिल फिल्म जैड़ा फुटबॉल के खेल पर फिल्म है।  लेकिन, इसका हॉरर कनेक्शन भी है।  यह कनेक्शन क्या है, इसका पता तो ६ दिसंबर को फिल्म देखने के बाद ही चलेगा। इस फिल्म में अभिनेता कथीर ने एक फुटबॉल खिलाडी की भूमिका की है।  फैमिना मिस इंडिया साउथ २०१६ रौशनी प्रकाश फिल्म की नायिका हैं।  इस फिल्म में योगी बाबू की भूमिका बड़ी ख़ास है। 

Thursday, 28 November 2019

Commando 3 में तीसरी बार Vidyut Jammwal बनेंगे कमांडो करणवीर सिंह डोगरा


कल, शुक्रवार २९ नवंबर से, विद्युत् जामवाल के कैप्टेन करणवीर सिंह डोगरा का तीसरा सफर शुरू हो रहा है।  विद्युत् की, कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म कमांडो ३ रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में करणवीर सिंह को, विदेश में बैठ कर देश के खिलाफ साज़िश करने वाले अपराधियों को ठिकाने लगाने का जिम्मा सौंपा गया है।

एक्टर विद्युत् जामवाल के लिए यह सम्मान की बात है कि छोटे पैमाने पर बनाई गई उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो (२०१३) को एक फ्रैंचाइज़ी की तौर पर विकसित होने का मौक़ा मिला।  कमांडो से पहले, विद्युत् जामवाल, जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म फ़ोर्स में, विलेन विष्णु की भूमिका में नज़र आये थे।  लेकिन, इसी फिल्म ने विद्युत् जामवाल के हिंदी फिल्मों का हीरो बनने के रास्ते भी खोल दिए।

फ़ोर्स में, जॉन अब्राहम और विद्युत् जामवाल के बीच हैंड टू हैंड कॉम्बैट के दृश्य काफी पसंद किये गये थे।  हालाँकि, वह फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम से पिट रहे थे, लेकिन जॉन के आसानी से काबू नहीं आ रहे थे।  उनके विलेन की बराबर की टक्कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही थी।
जब कमांडो रिलीज़ हुई, तब उससे पहले ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से विद्युत् जामवाल के हैरतअंगेज़ खतरनाक एक्शन का अंदाज़ा हो गया था।  इसीलिए, जब कमांडो का पहला शो शुरू हुआ, सिनेमाघरों में ज़बरदस्त भीड़ उमड़ी पड़ी थी।  यह विद्युत् जामवाल के प्रशंसक दर्शक थे, जो उनके हर एक्शन पर  तालियां बजा रहे थे।  लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि विद्युत् जामवाल ने अपने एक्शन से दर्शकों को निराश नहीं किया।

हालाँकि, विद्युत् जामवाल की पिछली फ़िल्म जंगली बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। लेकिन, यह असफलता विद्युत् के एक्शन नहीं, बल्कि फिल्म की खराब स्क्रिप्ट की असफलता थी।  विद्युत् जामवाल  ने अपना काम बखूबी किया था।

कल जब कमांडो ३ रिलीज़ होगी, तो निश्चित ही दर्शकों को निराशा नहीं होगी।  क्योंकि, फिल्म के फाइट कोरियोग्राफर विक्की अरोड़ा तथा दूसरे विदेशी आर्टिस्ट द्वारा रचे गए एक्शन दृश्यों को विद्युत् जामवाल बखूबी कर सकते हैं।