Showing posts with label रिलीज़ डेट.. Show all posts
Showing posts with label रिलीज़ डेट.. Show all posts

Sunday, 26 September 2021

Aditya Chopra’s Yash Raj Films announces the theatrical release dates of Bunty Aur Babli 2, Prithviraj, Jayeshbhai Jordaar and Shamshera

 


  

Bunty Aur Babli 2 starring Saif Ali Khan, Rani Mukerji, Siddhant Chaturvedi & talented debutant Sharvari. The much-awaited, hilarious out and out family entertainer releases worldwide on November 19, 2021. Director: Varun V. Sharma


YRF’s big budget Prithviraj releases worldwide on Jan 21, 2022. It stars superstar Akshay Kumar in and as king Prithviraj Chauhan. Gorgeous Manushi Chhillar debuts as Sanyogita opposite Akshay. Sanjay Dutt and Sonu Sood in pivotal roles. Director: Dr. Chandraprakash Dwivedi.

 

One of the most anticipated films, YRF’s Jayeshbhai Jordaar, starring superstar Ranveer Singh & Shalini Pandey releases worldwide Feb 25, 2022. A family entertainer set in Gujarat, Ranveer will be seen playing a Gujarati man, who becomes an unlikely hero. Director: Divyang Thakkar

 

YRF’s Shamshera starring superstar Ranbir Kapoor is an adrenaline pumping entertainer which is set to release on March 18, 2022. Vaani Kapoor stars opposite Ranbir. Sanjay Dutt plays the merciless nemesis in this visual extravaganza. Director: Karan Malhotra

Saturday, 4 July 2020

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०२१ में Ajay Devgan की मैदान



जी स्टूडियोज के साथ निर्माता बोनी कपूर, अरुणाव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला की फुटबॉल पर फिल्म मैदान की रिलीज़ की नई तारीख़ का ऐलान हुआ है. पहले यह फिल्म ११ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही थी. लेकिन, कोरोना वायरस प्रकोप के कारण फिल्म शूटिंग न केवल रोक दी गई, बल्कि मानसून को देखते इस फिल्म का सेट भी तोड़ दिया गया. अब फिल्म की शूटिंग फिर से सेट खड़ा कर की जायेगी. इसलिए यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर १३ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. मैदान कहानी भारत की फुटबॉल टीम के १९५१ और १९६२  के एशियाई खेलो में फुटबॉल का ख़िताब जीतने वाली टीम के फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम पर है. अमित शर्मा निर्देशित इस फिल्म में  फुटबॉल कोच की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं. पहले इस फिल्म में अब्दुल रहीम की पत्नी की भूमिका कीर्ती सुरेश करने वाली थी. पर अब इस भूमिका को प्रियामणि करेंगी. इस फिल्म के दूसरे महत्वपूर्ण किरदार गजराज राव, रुद्रानी घोष, आदि हैं.

Friday, 6 December 2019

एक दिन पहले भारत में Black Widow


मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की महिला सुपर हीरो नताशा रोमानोफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो पर एकल चरित्र (solo character) फिल्म ब्लैक विडो प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म एमसीयू की २४वी फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन केट शॉर्टलैंड कर रही हैं। केट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बर्लिन सिंड्रोम (२०१७) को बॉक्स ऑफिस पर सफलता और समालोचकों की प्रशंसा, दोनों ही मिली थी।

मार्वेल की ब्लैक विडो स्कारलेट जोहांसन
ब्लैक विडो में, महिला सुपर हीरो की भूमिका स्कारलेट जोहांसन कर रही हैं।  स्कारलेट ने ही, मार्वल की तमाम सुपर हीरो फिल्मों में ब्लैक विडो के काल्पनिक किरदार को परदे पर जीवंत किया है। वह भारत के हॉलीवुड फिल्म प्रेमियों में ब्लैक विडो के तौर पर ही पहचानी जाती हैं।

आयरन मैन २ से डेब्यू
रशियन जासूस नताशा रोमानॉफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो का पहली बार परिचय रॉबर्ट डाउनी जूनियर की सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन २ से हुआ था। २०१२ में प्रदर्शित फिल्म द अवेंजर्स में, स्कारलेट जोहांसन ने ब्लैक विडो की शक्तियों का परिचय दर्शकों से कराया था।  इसके बाद, ब्लैक विडो को अवेंजर्स के दस्ते में जगह मिल गई।

सुपर हीरो फिल्मों की ब्लैक विडो
स्कारलेट जोहांसन ने, बाद की तमाम सुपरहीरो फिल्मों कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर, कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर, कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स एन्डगेम में ब्लैक विडो की भूमिका की थी। हालाँकि, अवेंजर्स एन्डगेम में, ब्लैक विडो अपना बलिदान दे देती है। लेकिन, एमसीयू ने इस चरित्र को सोलो सुपरहीरो फिल्म के तौर पर पुनर्जीवित कर दिया है।

कैसे हुई जीवित ब्लैक विडो
एन्डगेम में अंत हो जाने के बावजूद नताशा रोमानॉफ़ ब्लैक विडो में कैसे जीवित की जायेगी ? दरअसल, ब्लैक विडो का कथानक कैप्टेन अमेरिका :सिविल वॉर की घटनाओं के बाद और अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर से पहले का है। मार्वेल की फिल्मों की यात्रा में ब्लैक विडो एक रुसी जासूस, भाड़े में हत्या करने वाली और अवेंजर्स के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, ब्लैक विडो में नताशा रोमानॉफ़ का वास्तविक परिचय जानने को मिलेगा।

सबसे पहले भारत में
इसे देखते हुए, ताकि भारतीय दर्शक ब्लैक विडो के चरित्र से परिचित हो सकें स्कारलेट जोहांसन की फिल्म ब्लैक विडो को एक दिन पहले यानि ३० अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है।  यह फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित छह भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की भूमिका में दिखाई देंगे।

Tuesday, 3 December 2019

हॉरर के साथ फुटबॉल दिखाने वाली तमिल फिल्म Jada


निर्देशक कुमारन की तमिल फिल्म जैड़ा फुटबॉल के खेल पर फिल्म है।  लेकिन, इसका हॉरर कनेक्शन भी है।  यह कनेक्शन क्या है, इसका पता तो ६ दिसंबर को फिल्म देखने के बाद ही चलेगा। इस फिल्म में अभिनेता कथीर ने एक फुटबॉल खिलाडी की भूमिका की है।  फैमिना मिस इंडिया साउथ २०१६ रौशनी प्रकाश फिल्म की नायिका हैं।  इस फिल्म में योगी बाबू की भूमिका बड़ी ख़ास है। 

Saturday, 10 August 2019

Mardaani 2 To Hit Theatres On 13th December



Rani Mukerji’s edge of the seat entertainer Mardaani 2 is set to release this year with YRF announcing that the much-awaited cop thriller will release on 13th December. Rani is reprising the role of the fearless and committed Superintendent of Police, Shivani Shivaji Roy in Mardaani 2. She had delivered an outstanding performance in the superhit and hugely acclaimed prequel, Mardaani, in which she took on the kingpin of a child trafficking racket. 

In Mardaani 2, Rani will be seen pitted against a 21-year-old menacing villain who can be called pure evil. There is a lot of anticipation on who her villain will be and the crime that Rani will try to solve in the sequel. One thing is for certain, Aditya Chopra is set to launch a new face as the antagonist. The film marks the directorial debut of Gopi Puthran, the writer of the first Mardaani film. Produced by Aditya Chopra, Mardaani 2 was shot extensively in Jaipur and parts of Rajasthan. This will be Rani’s next release after the global blockbuster Hichki that delivered 250 crores worldwide.

Thursday, 27 June 2019

चार देशों में होगी Baaghi 3 की शूटिंग


निर्माता साजिद नाडियाडवाला की, बागी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बागी ३ में, रितेश देशमुख को  भी शामिल कर लिया गया हैं। अहमद खान निर्देशित इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ हैं।

पहली बागी में श्रद्धा कपूर, टाइगर की नायिका थी। लेकिन, दूसरी बागी में दिशा पटानी ने श्रद्धा की जगह ले ली। अब श्रद्धा कपूर ने फिर बागी में वापसी की है।

बागी ३ में रितेश देशमुख की भूमिका क्या होगी ? वह फिल्म के सह नायक होंगे या खलनायक ? अभी इन सारे सवालों का जवाब मिलना बाकी है।

रितेश देशमुख, ने साजिद नाडियाडवाला की छः फ़िल्में की हैं। मगर, वह पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे। श्रद्धा कपूर के साथ, रितेश ने फिल्म एक विलेन की थी। इस फिल्म के विलेन रितेश देशमुख ही थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बागी ३ के मुख्य विलेन रितेश देशमुख ही होंगे।

खबर है कि बागी ३ की शूटिंग दुनिया के चार देशों में की जायेगी। जहाँ तक फिल्म के प्लाट की बात है, इसके लिए टर्की और सर्बिया की लोकेशन उपयुक्त होगी। लेकिन, साजिद नडियादवाला और अहमद खान का इरादा मिस्त्र और मोरक्को की लोकेशन को भी फिल्म का हिस्सा बनाने का है।

यह फिल्म ६ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

Tuesday, 4 June 2019

दिसम्बर २०२० में Karan Johar की तख़्त


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपने दिल के करीब की दो फिल्मों कलंक (Kalank) और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) की असफलता के बावजूद निराश नहीं हैं । 

उम्मीद की जा रही थी कि संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) जैसे सितारों से भरी फिल्म कलंक (Kalank) की असफलता के बाद, करण जौहर (Karan Johar) एक दूसरी सितारा बहुल फिल्म बनाने से परहेज रखेंगे । इशारा उनकी मुगलकालीन एरा वाली फिल्म तख़्त (Takht) की ओर था। 

लेकिन, करण जौहर (Karan Johar) इन सब अफवाहों को दरकिनार करते हुए तख़्त (Takht) को मज़बूत बनाने में जुटे हुए हैं ।

मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के बेटों औरंगजेब और दारा शिकोह के बीच तख़्त के लिए घमासान पर फिल्म तख़्त (Takht) में अनिल कपूर (Anil Kapoor), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) जैसे बॉलीवुड सितारे भिन्न ऐतिहासिक किरदार कर रहे हैं ।

करण जौहर (Karan Johar) ने, सोशल साईट पर तख़्त (Takht) का पोस्टर जारी कर इस फिल्म को बनाए जाने और दिसम्बर २०१० को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है ।

सूत्र बताते है कि फिल्म से जुड़े लोगों के लिए धर्मा प्रोडक्शनस (Dharma Productions) के दफ्तर में एक अलग कमरा एलाट का दिया गया है । इस कमरें में मुग़ल काल के स्थापत्य, वस्त्राभूषण, आदि पर विचार और रेखांकन किया जाता है।

फिल्म के लिए एक विशाल सेट तैयार किया जा रहा है । इस प्रकार से उम्मीद की जा सकती है कि तख़्त की शूटिंग इस साल के अंत तक अथवा अगले साल जनवरी से शुरू हो जायेगी । 

Friday, 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Monday, 25 March 2019

भूषण कुमार की चार फ़िल्में, चार तारीखें !


टी-सीरीज के भूषण कुमार ने एक ही दिन में, अपनी चार फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान कर दिया। यह चारों फ़िल्में बड़े बजट की भिन्न जॉनर की फ़िल्में हैं।  तीन फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े सितारों पर दांव लगाया गया है। यह फ़िल्में इस साल नवंबर मे रिलीज़ होने लगेंगी और यह सिलसिला अगले साथ स्वतंत्र दिवस वीकेंड तक जारी रहेगा। 


पागलपंथी-  फिल्म वेलकम बैक (२०१५) के बादअनिल कपूर, जॉन अब्राहम और अनीस बज़्मी की तिकड़ी एक बार फिर फिल्म पागलपंथी में दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने आ रही है।  अरशद वारसी के साथ इलीना डिक्रूज़ और कृति खरबंदा की पागलपंथी को ६ दिसंबर को रिलीज़ होना था।  लेकिन, अब इसे दो हफ्ते पहले यानि २२ नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा।  आजकल इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है।


आज के पति पत्नी और वह - भूषण कुमार का प्रोडक्शन हाउस १९७८ में रिलीज़, निर्माता- निर्देशक  बीआर चोपड़ा की फिल्म पति पत्नी और वह का आधुनिक रीमेक बना रहा है।  इस फिल्म में मूल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या बालन और रंजीता की भूमिकाएं रीमेक में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और नवोदित अनन्या पांडेय कर रही हैं। इस फिल्म को पागलपंथी की जगह ६ दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।


तानाजी : द अनसंग वारियर- अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के बाद, अजय देवगन की फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर इतिहास के कुछ बिलकुल अनजाने पृष्ठों से भारतीय जनमानस का परिचय कराएगी। यह फिल्म मराठा सरदार क्षत्रपति शिवाजी के  सेनापति और निकट  मित्र तानाजी मलूश्रे के द्वारा सिंहगढ़ किले की रक्षा हेतु लड़े गए साहसिक युद्ध की कहानी है।  फिल्म में तानाजी की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं।  फिल्म में उनके और सैफ अली खान के चरित्र उदय भान के बीच युद्ध के हैरतअंगेज़ दृश्य है।  उदय भान ही मुगलों के लिए सिंहगढ़ किले की रक्षा कर रहा था। ओम राउत निर्देशित यह फिल्म १० जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी।



भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया- तानाजी द अनसंग वारियर के सात महीने बादअजय देवगन एक बार फिर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में दुश्मन के खिलाफ शौर्य का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे।  १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सेना के भुज हवाई अड्डे को हवाई बमबारी के द्वारा नष्ट कर दिया था। इस हवाई अड्डे को उसके प्रभारी स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत कर उपयोग के लायक बनाया गया था। तभी भारत  पाकिस्तान की सेना को परास्त करने में  समर्थ हुआ था। अभिषेक दुधैया निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने विजय कार्णिक की भूमिका की है। संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डग्गुबाती और एमी विर्क दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ होगी।    

मर्दानी २ की शूटिंग शुरू- क्लिक करें 

Sunday, 24 March 2019

६ दिसंबर को आएगी पति-पत्नी के साथ और वह !



पुरानी हिंदी फिल्मों के रीमेक की श्रंखला में फिल्म पति पत्नी और वह की सीक्वल फिल्म की  रिलीज़ की तारीख का ऐलान हो चुका है।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन मुद्दस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) कर रहे हैं।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ फ्लॉप फिल्म दूल्हा मिला गया से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले मुदस्सर अज़ीज़ ने दो फ्लॉप और एक हिट फिल्म दी है।

दूल्हा मिल गया के छह साल बादडायना पेंटी (Diana Penty) के किरदार हैप्पी पर केंद्रित फिल्म हैप्पी भाग जायेगी हिट हो गई। लेकिन दो साल बाद रिलीज़ इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी फिर भाग जायेगी डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के होने के बावजूद फ्लॉप हो गया।


अब मुदस्सर अज़ीज़, बीआर चोपड़ा के बैनर से, बीआर चोपड़ा (B.R. Chopra) निर्देशित कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह (१९७४) का रीमेक करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) और रंजीता कौर (Ranjeeta Kaur) की भूमिकाओं को कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)की पिछली दो फ़िल्में सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी हिट हुई थी।

भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की इसी साल रिलीज़ डाकू फिल्म सोन चिड़िया बुरी तरह से असफल हुई है।

इस फिल्म से चंकी पांडेय (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडेय (Ananya Panday) का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।

पति पत्नी और वह ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। क्या मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) ४५ साल पहले वाला पति पत्नी और वह का जादू जगा पाएंगे ? 




फिल्मफेयर अवार्ड्स में रेड हॉट श्रुति हासन - क्लिक करें