Showing posts with label Kartik Aryan. Show all posts
Showing posts with label Kartik Aryan. Show all posts

Friday, 12 December 2025

Oscar-Winning Hollywood Filmmaker Darren Aronofsky to Collaborate With Kartik Aaryan?



  

Today when he shared a candid video with celebrated Hollywood filmmaker Darren Aronofsky. Known for iconic films like Black Swan, Requiem for a Dream, The Wrestler, and the Oscar-winning The Whale, Aronofsky’s presence alone made the interaction headline-worthy.





 

The online frenzy escalated when Kartik posted the video on social media and Aronofsky joined the conversation with a playful comment: “Should we announce our collab here?” The tease instantly went viral, sparking widespread speculation about a possible Bollywood–Hollywood project starring the rising Indian star.





 

Kartik further expressed his admiration in his Instagram story:

"Black Swan, The Whale are some of my fav films and you are a legend my friend, it was lovely to have chai with you!! Can't wait for you know what 😊"






 

The moment highlighted not just the camaraderie between the actor and director but also Kartik’s growing international presence. Known for his charm, relatability, and strong screen presence, Kartik has emerged as one of India’s most bankable stars. His increasing global visibility — from red carpet appearances to international endorsements — positions him as a key representative of modern Indian cinema on the world stage.

Tuesday, 16 September 2025

#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri की डे एंड डेट रिलीज़ का अर्थ

 


कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के प्रदर्शन की तिथि वैलेंटाइन डे 2026 से हटा कर ३१ दिसम्बर २०२५ कर दी गई है. ऐसा बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई की संभावना के चलते यह कदम उठाया गया लगता है. क्योंकि, इस प्रकार से बॉक्स ऑफिस पर नए साल के पाँच दिनों के त्योहारी उल्लास वाले सप्ताहांत का लाभ उठाया जा सकता है।




ऐसा २०२३ में किये गए एक अध्ययन को ध्यान में रख कर किया गया है, जिसमें यह पाया गया था कि छुट्टियों पर रिलीज़ होने से किसी फिल्म की कमाई में २० प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।




फिल्म तू मेरी मैं तेरा,मैं तेरा तू मेरी  में २०१९ की हिट फिल्म पति पत्नी और वो की कार्तिक आर्यन और अनन्या पाण्डेय की जोड़ी फिर साथ आ रही है. इस फिल्म ने दुनिया भर में ११८ करोड़ की कमाई की थी। यह परदे पर परखी जा चुकी जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री का संकेत भी है. अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए २०१९ का फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का पुरस्कार भी मिला था। अर्थात फिल्म परखे हुए जोड़े की होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय है.





समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित और नमः पिक्चर्स के साथ धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का निर्माण २०२४ में धर्मा प्रोडक्शनस में किये गए निवेश से प्रभावित लगता है. बताते चलें कि धर्मा प्रोडक्शन का मूल्यांकन २३८ मिलियन डॉलर का है, जिसमे अदार पूनावाला का ११९ मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश कंपनी को स्थापित करता है. इससे इन दोनों द्वारा निर्मित फिल्मों को बहुभाषी सामग्री के साथ वैश्विक बाजारों में रणनीतिक पुश मिलाना स्वभाविक है.




बताते हैं कि तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की ३१ दिसम्बर को प्रदर्शन की तिथि उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमे दिन-और-तारीख रिलीज़ की रणनीति अपनाई जाती है. दिन और तारीख़ रिलीज़ या डे एंड डेट रिलीज़ का अर्थ होता है कि कोई फिल्म सिनेमाघरों के अतिरिक्त भी किसी अन्य माध्यम पर भी साथ साथ प्रदर्शित की जा सकती है.




तू मेरी मैं तेरा फिल्म की रिलीज़ की तारीख वेलेंटाइन डे 2026 से बदलकर ३१ दिसम्बर करने का उद्देश्य नए साल की छुट्टियों के सप्ताहांत का भरपूर उपयोग करना है ही,साथ ही साथ दिन-और-तारीख रिलीज़ रणनीति के अनुरूप भी है. इसका अर्थ यह हुआ कि फिल्म संभावित रूप से सिनेमाघरों, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म और वीडियो-ऑन-डिमांड (वीओडी) पर एक साथ या एक रणनीतिक थिएटर विंडो के साथ लॉन्च हो सकती है।




फिल्म रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा करते हुए, इसे नए साल के जश्न से जुड़ा एक अभियान ‘साल खत्म होता है,लेकिन प्यार शुरू होता है' से प्रारंभ किया गया है. यह टैग लाइन अपने आप में युवा दिलों को जोड़ने वाली है. यह कई प्रचार चरणों की आवश्यकता को भी कम करता है, जिससे लागत में कटौती होती है।




यदि फिल्म को सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ किया जाये तो इसके नुकसान भी है. यदि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को छविगृहों के साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ किया जाता है तो इसका सिनेमाई आकर्षण कम हो सकता है. क्योंकि,बड़े पर्दे के अनुभव को महत्व देने वाले विचार अलग-थलग पड़ सकते हैं. यह चिंता २०२४ के उद्योग विश्लेषणों में भी उठाई गई है। प्रारंभ से ही वीओडी या स्ट्रीमिंग उपलब्धता थिएटरों की कमाई को कम कर सकती है,यह एक ऐसा जोखिम है, जहाँ सहायक बाज़ार मूल्य कम हो सकता है। 




कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी ग़म जैसी हिट फ़िल्मों के साथ धर्मा का इतिहास रोमांटिक ड्रामा में फिल्मों में एक स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड बताने वाला है. इसके अतिरिक्त फिल्म के निर्देशक, समीर विद्वान भी सत्यप्रेम की कथा जैसी सफल रोमांस फिल्म देने के कारण फिल्म को लाभ देने वाला फैक्टर बन जाते है. इस फिल्म के नायक भी कार्तिक आर्यन थे. अर्थात समीर विद्वांस, अभिनेता कार्तिक आर्यन की खूबियों का सफल प्रयोग कर सकने वाले निर्देशक है. 

Monday, 1 September 2025

नाग और ज़ोंबी बनेंगे #KartikAryan



विगत  वर्ष  फिल्म भूल भुलैया ३ की सफलता के बाद भी, कार्तिक आर्यन की इस साल अभी तक कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। यद्यपि, वह फिल्मों की शूटिंग कर रहे है और नई फिल्मों के लिए भी अनुबंधित हो रहे है। 





कार्तिक आर्यन की फिल्मों के विषय में नवीनतम समाचार यह है कि वह शेरशाह के निर्देशक विष्णुवर्द्धन की फिल्म में काम करने के लिए सहमत हो गए है। उन्हें फिल्म का, विष्णुवर्द्धन द्वारा सुनाया गया विवरण बहुत पसंद आया।  भूल भुलैया ३ के रूह बाबा के लिए ऐसा संभव भी है। विष्णुवर्द्धन की अभी अनाम फिल्म ज़ोम्बी फिल्म है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ज़ोम्बी बने हैं या ज़ोंबी हंटर, स्पष्ट नहीं है।  इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२६ से प्रारम्भ होगी। 





वर्तमान में, कार्तिक आर्यन कुछ विशेष फ़िल्में कर रहे है। यह फ़िल्में उनकी रोमांटिक और चॉकलेटी छवि से अलग भी होंगी। कार्तिक ने अभी अभी समीर विध्वांस की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी और अनुराग बासु के निर्देशन में एक अनाम फिल्म पूरी की है। कुछ समाचारों के अनुसार इस फिल्म का शीर्षक आशिकी ३ है। समीर की फिल्म में कार्तिक की  नायिका अनन्य पाण्डेय है। कार्तिक अनन्या की एक साथ दूसरी फिल्म है।





अनुराग बासु की फिल्म की नायिका श्रीलीला है। यह फिल्म क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। यह दोनों फिल्मे रोमांस शैली की फ़िल्में है। स्पष्ट हैं कि कार्तिक इन फिल्मों में अपनी नायिका के साथ रोमांस कर रहे होंगे।




 

किन्तु, विशिष्ट होगी मृगदीप सिंह लाम्बा की अंतरिक्ष से आये प्राणी के साथ हास्य फिल्म। यह समाचार है कि नागजिला शीर्षक वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नाग की भूमिका कर रहे होंगे। निर्माता करण जोहर की योजना इस फिल्म को नाग पंचमी १४ अगस्त २०२६ को प्रदर्शित करने की है। 





कार्तिक आर्यन की एक अन्य फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म के निर्देशक तमिल फिल्म अमरन के निर्देशक राजकुमार पेरियास्वामी होंगे। इस फिल्म को एनिमल से भी अधिक रक्तरंजित और क्रूर होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन का अक्षय खन्ना के विरुद्ध रक्तरंजित एक्शन होगा। इस फिल्म को टी सीरीज द्वारा बनाए जाने का समाचार है। 

Tuesday, 15 September 2020

जमेगी लव रंजन, कार्तिक, नुसरत और सनी की चौकड़ी !

क्या फिल्मकार लव रंजन का इरादा रोमकॉम फ़िल्में प्यार का पंचनामा ३ और सोनू के टीटू की स्वीटी २ बनाने का है ? अभिनेता सनी निज्जर से बात करे तो ऐसा लगता है कि लव रंजन के दिमाग में अपनी उपरोक्त दो हिट फिल्मों के सीक्वल बनाने का है। परन्तु, अभी सब कुछ कल्पना और विचारों में ही है। कागज़ पर कुछ नहीं उतरा है।

नई उम्र के रोमांस की तिकड़ी

निर्माता- निर्देशक लव रंजन ने, मंझोले बजट की हिट फिल्मों का फार्मूला पेश करते हुए प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी और प्यार का पंचनामा २ जैसी नई उम्र के रोमांस वाली फ़िल्में पेश की थी। इन फिल्मों से कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर की तिकड़ी से हिंदी फिल्म दर्शकों का परिचय हुआ। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने इस तिकड़ी क्या निर्देशक के साथ चौकड़ी को १०० करोडिया बना दिया।

बड़ी हुई चौकड़ी !

ज़ाहिर है कि प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी का लव रंजन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर के करियर में ख़ास महत्व हैं। इन दो फिल्मों ने इन चारों को बड़े निर्देशकों और एक्टरों के बीच ला कर खडा कर दिया था। करियर ग्राफ ध्यान से देखें तो ऐसा लगेगा कि यह चारों एक दूसरे के बिना कभी पूरे नहीं हो पाते।

 

कार्तिक की पहली फिल्म पंचनामा

कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत ही प्यार का पंचनामा से की थी। इस फिल्म में उनकी नायिका नुसरत भरुचा थी। सनी निज्जर फिल्म में नहीं थे। कार्तिक ने जब लव रंजन के साथ आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी की सफल रहे। जैसे ही वह कैंप से बाहर निकल कर सुभाष घई जैसे दिग्गज निर्देशक की फिल्म कांची में गए, असफल हो गए। गेस्ट इन लन्दन और लव आजकल फ्लॉप हुई। लुका छुपी और पति पत्नी और वह में उतना मजा नहीं आया।

जय संतोषी माँ से नुसरत का डेब्यू  

प्यार का पंचनामा से पहले नुसरत भरुचा जय संतोषी माँ, कल किसने देखा, ताजमहल और  लव सेक्स और धोखा कर चुकी थी। लेकिन, प्यार का पंचनामा ने उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया।  उन्होंने, लव रंजन की फिल्मों के अलावा डर एट द मॉल और मेरठिया गैंगस्टर जैसी असफल फ़िल्में भी की। सिर्फ ड्रीम गर्ल ही सफल हुई।

जब तिकड़ी बनी चौकड़ी  

सनी निज्जर ने दिल तो बच्चा है जी फिल्म में कैमिया से फिल्म डेब्यू किया था। आकाश वाणी फिल्म में वह कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और लव रंजन की तिकड़ी के साथ शामिल हुए। उन्होंने लव रंजन की फिल्मों के अलावा झूठा कहीं का और उजड़ा चमन में नायक की भूमिका की। पर फ़िल्में असफल हुई।

ज़रूरी है एक- दूजे के लिए चौकड़ी

साफ़ है कि कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर के लिए लव रंजन ज़रूरी हैं। खुद लव रंजन के लिए भी यह तिकड़ी ज़रूरी है। वह ऊंची छलांग मारते हुए, रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ एक फिल्म निर्देशित करना चाहते थे। लेकिन, अभी तक फिल्म का आधिकारिक ऐलान तक नहीं हो  है। शायद इसीलिए लव रंजन एक बार फिर, सीक्वल बना कर, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी की तिकड़ी का जादू जगाने की जुगत में है।


Sunday, 3 May 2020

ओटीटी प्लेटफार्म पर ट्रैंड कर रही है लव आज कल


देश में लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघर बंद हैं। लेकिन दर्शकों के मनोरंजन का नहीं रुका है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक नई फ़िल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उन फ़िल्मों का भी प्रसारण कर रहे हैं, जो हाल ही में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई हैं। उनमें से एक है कार्तिक आर्यन और सारा अली की 'लव आज कल' 
इम्तियाज़ अली की इस सीक्वल फ़िल्म को हालही में नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की गयी है। कई लोग फ़िल्म सिनेमाघर में इसे देखने से चूक गए होंगे या तो कुछ लोग यह फ़िल्म फिर से ऑनलाइन देख रहे हैं, जिसके चलते फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रैंड हो रही है । फ़िल्म का ट्रेंड होना लाज़मी है , हालही में फ़िल्म जब प्रदर्शित हुई थी, तभी कार्तिक को फ़िल्म में उनकी अदाकारी के लिए क्रिटक्स एवं फैन्स खूब सराहा था । इस फ़िल्म दो दौर के किरदार में नजर आए है , और उसके लिए कार्तिक ने 90s के दौर के लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन कर लिया था। फिल्म में कार्तिक ने रघु और वीर के किरदार निभाये हैं। रघु का किरदार 90 से संबंध रखता है। वहीं वीर नए जमाने का है। ऐसे में दोनों किरदारों में पूर्ण रूप से भिन्नता दिखाने के लिए कार्तिक ने अपनी पूरी जीजान से किरदार निभाए थे ,इस किरदार के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज़ के हेयर स्टाइल को भी बदला, ताकि वह स्कूल किड लग सकें।

फ़िल्म अब सिनेमाघरों से निकलकर डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई है , डिजिटल प्लेटफार्म पर भी कार्तिक का जादू चल रहा है और फ़िल्म लव आज कल ट्रेंड हो रही है । फ़िल्म के लिए तभ भी कार्तिक को तारीफ मिली थी और अब फ़िल्म ओटीटी पर आयी है तो नेटिजन्स भी फ़िल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर कार्तिक की तारीफ के क़सीदे पढ़ रहे है ।

कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त है , वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा" यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है , इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है । इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं ।  #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम् मोदी भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक १ करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं।

Tuesday, 28 April 2020

कोरोना योद्धाओं से Kartik Aryan का कोकी पूछेगा


बॉलीवुड के युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन से हमेशा ही किसी अप्रत्याशित की उम्मीद की जाती है । पिछले दिनों, उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश के प्रधान मंत्री की मदद के लिए पीएम केयर्स में १ करोड़ की धनराशी देने का ऐलान क्या था । कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्मों में उनके मोनोलोग काफी चर्चित रहे हैं । कार्तिक आर्यन ने अपनी इसी विशेषता का उपयोग सामजिक सन्देश देने में भी किया है । उन्होंने, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताने के लिए २ मिनट और २४ सेकंड लम्बे मोनोलोग #कोरोनास्टॉपकरोना जारी किया है । सोशल मीडिया पर कार्तिक का यह सन्देश देखते ही देखते वायरल हो गया । यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर इस सन्देश के बारे में बात की। आज अभिनेता ने जनता के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जो हमें उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी नई श्रृंखला की झलक देता है। कोविद १९ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, कार्तिक आर्यन अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्सपर एक नया शो लेकर आ रहे है। श्रृंखला को कोकी पूछेगा नाम दिया गया है । यह कार्तिक का उपनाम है, जो उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दिया है । इस में आर्यन वास्तविक जीवन के कोरोना योद्धा नायकों, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और घातक वायरस से लड़ने और जीवित रहने वाले लोगों का साक्षात्कार लेंगे।

Friday, 24 April 2020

Kartik Aryan ने फेन को शादी की सालगिरह पर किया विश



वर्षगांठ हमेशा सबके लिए विशेष होते हैं और आपके पसंदीदा स्टार से एक सालगिरह की शुभकामनाएं मिलना एक सपना सच होने जैसा है । हार्टथ्रोब ऑफ नेशन कार्तिक आर्यन का दिल की हमेशा अपने प्रशंसक के लिए खुला रहता है , कई बार यह देखा गया है कि उन्होंने अपने मीठे अंदाज से कई फेन्स की रिक्वेस्ट को पूरा किया है , और उनके इसी स्वभाव से वे लोगों के पसंदीदा स्टार बने है ।

कल दोपहर में एक व्यक्ति ने कार्तिक को ट्वीट करते हुए रिक्वेस्ट कर कहा था कि आज उनकी शादी की सालगिरह है , और कार्तिक उनकी पत्नी अनुपमा के पसंदीदा एक्टर है तो कृपया आप एक बार उसे विश करदे , लॉक डाउन के वजह से में कुछ प्लान नही कर पाया हूं । इस पर कार्तिक ने बड़े ही प्यार से शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं दी तथा , लॉकडाउन के नियम पालन करने के लिए सराहा भी। कार्तिक ने सही मायनों में इस कपल की सालगिरह बहुत ही यादगार बना दी है , कार्तिक हमेशा ही अपने फेन्स को खुश रखने का प्रयास पूरे दिल से करते है ।

इस लॉकडाउन के दौरान अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से हमें बहुत मनोरंजन दिया है। अपनी हिट यूट्यूब सीरीज कोकी पूछेगा के साथ, वह COVID-19 के बारे में जागरूकता भी फैला रही है।

Friday, 17 April 2020

Kartik Aaryan Does An Adorable Tik-Tok On Hrithik Roshan’s Iconic Scene



We all are pretty much bored with our mobile games and running out of favourite passtimes in this lockdown period. But looks like, if there’s one knight to rescue us from boredom and keep us entertained with his crazy antics is none other than our hunk, Kartik Aaryan.

The heartthrob of the nation has several ways to keep us smiling all day long across every social media platform. Now recently the Bhool Bhulaiyaa 2 actor has taken to Tik Tok and shared an adorable video. In the video released by the actor, Aaryan is seen in a tiny tot avatar using a filter, and mouthing Hrithik Roshan’s dialogue from Koi Mil Gaya. The actor is holding an extension board and using it as a prop to make the iconic ‘Om Om Om’ sounds to call upon the spaceship and the aliens. His sister makes an appearance in the video, where she mouths the evergreen Rekha’s dialogue and Kartik in an adorable HR’s impersonation leaves us in splits. Now we wonder, if the actor is calling the extraterrestrials for a little help on Earth in these difficult times. We must say that we love Kartik Aaryan’s sense of humour and how he always manages to make us laugh across all platforms. The young actor is truly an entertainer and the best we have in showbiz.

Kartik Aaryan was one of the first celebrities to join the app and his first video had crossed millions of views within 24 hours and driven the app users crazy. While with his funny tik-tok videos and his hot selfies, he keeps us occupied (and our hearts skip a beat), with his new hit series Koki Poochega, the actor enlightens us in the wake of the pandemic. Kartik Aaryan’s new show which has taken the social media by storm has him playing the virtual host and interview the Corona warriors and the brave survivors of the fatal disease. His unique initiative is being loved by all and has become the talk of the town. Moreover Aaryan pledging Rs 1 crore to the PM CARES Relief Funds is one act that has surely made him the true hero in everyone’s eyes, as he goes out of his way for his nation to fight the disease. A heartthrob with surely makes our hearts melt all the time.

Wednesday, 12 February 2020

Imtiaz Ali बनायेंगे राधा-कृष्ण


इम्तियाज़ अली ने एक और रोमांस फिल्म बनाने का ऐलान किया है। यह फिल्म वृन्दावन की राधा के भगवान् कृष्ण के साथ प्रेम के कथानक पर होगी। इम्तियाज़ अली की राधा-कृष्ण प्रेम पर फिल्म के राधा और कृष्ण दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन होंगे। इम्तियाज़ अली का इरादा इस फिल्म को भारी बजट और पूरी भव्यता के साथ बनाने का है।

लव आज कल से पहले
दरअसल, इतियाज़ अली ने अपनी इस अध्यात्मिक प्रेम कथा फिल्म के बारे में पिछले साल जन्माष्टमी के दिन जानकारी दी थी। उन्होंने यह साफ़ किया था कि वह राधा कृष्ण के प्रेम की पवित्रता का चित्रण करना चाहते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म लव आज कल की शूटिंग शुरू कर दी।

दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन क्यों ?
अब जबकि उन्होंने दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के साथ राधा-कृष्ण बनाने का ऐलान किया है तो सवाल उठता है कि इस भूमिका के लिए यह दोनों ही क्यों ? इम्तियाज़ अली की माने तो वह अपनी फिल्म की राधा दीपिका पादुकोण को इसलिए बना रहे हैं कि वह कार्तिक आर्यन से बड़ी हैं। राधा भी कृष्ण से बड़ी थी। लेकिन, सवाल राधा और कृष्ण की प्रेम की पवित्रता दिखाने का है।  सिर्फ उम्र का ज्यादा होना ही राधा कृष्ण के प्रेम को पवित्र नहीं दिखा सकता। दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन दोनों ही अपनी फिल्मों में इसके विपरीत छवि प्रदर्शित करते रहे है।

नक़ल है लव आज कल !
निर्देशक इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आज कल वैलेंटाइन्स डे के दिन १४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। ट्रेलर और गीतों से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल लाइफ रोमांटिक जोड़ी की यह फिल्म उनकी २००९ में रिलीज़ इसी टाइटल वाली फिल्म की नक़ल लगती है। क्या २००९ की सफल फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ? अगर लव आज कल सफल होगी तभी इम्तियाज़ अली राधा-कृष्ण पर भव्य रोमांस फिल्म बना पाएंगे। क्योंकि, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई है। 

Monday, 10 February 2020

वैलेंटाइन्स डे पर फिर Lov Aaj Kal



इस साल, वैलेंटाइन्स डे पर, एक बार फिर प्यार की हवाएं बहने जा रही हैं । दिलचस्प बात यह है कि रोमांस की यह हवा इम्तियाज़ अली बहाने की कोशिश में हैं। यह वही इम्तियाज़ अली हैं, जो बतौर निर्देशक तमाशा और जब हैरी मेट सेजल तथा बतौर निर्माता लैला मजनू से असफल साबित हो चुके हैं। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इम्तियाज़ अली की यह रोमांस फ़िल्में रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बावजूद फ्लॉप हुई थी। इस असफलता से हतप्रभ इम्तियाज़ अली भी, जब हैरी मेट सेजल के बाद, कोई दूसरी फिल्म निर्देशित करने का साहस लम्बे समय तक नहीं जुटा पाए थे। मगर, अब वह फिर कमर कस चुके हैं। उनकी निर्देशित रोमांस फिल्म लव आज कल, १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि २०२० की लव आज कल, इम्तियाज़ की ही २००९ में प्रदर्शित फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म है। हालाँकि, इम्तियाज़ इससे इंकार करते हैं। २००९ और २०२० की लव आज कल में फर्क इतना ही है कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जगह कार्तिक आर्यन और सैफ की बेटी सारा अली खान ने ले ली है। जिसेली मोंटेरो के बजाय आरुषि शर्मा त्रिकोण बनाने की कोशिश में हैं। फिल्म के ट्रेलर से भी यह साबित होता है कि इम्तियाज़ अली की २०२० की फिल्म उनकी २००९ की फिल्म से काफी प्रभावित है। ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वाभाविक है कि क्या आज कल रोमांस की हवा बहेगी ? क्या होगा पता नहीं। लेकिन इस फिल्म से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल रोमांटिक जोड़ी की पकड़ का पता ज़रूर चल जाएगा।

Monday, 3 February 2020

हाई स्कूल गोइंग बॉय के रूप में परफेक्ट Kartik Aryan



अपने किरदारों में ढलने के लिए कलाकार क्या क्या नहीं करते। वह हर तरह के चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं। और अपने किरदार में फिट बैठने के लिए किसी भी हद तक जाना हो तो वह तैयार रहते हैं। एक ऐसे ही अभिनेता हैं कार्तिक आर्यन, जो अपने किरदार को परफेक्ट तरीके से निभाने में कोई कौताही नहीं कर रहे और खुद को अपनी हर फिल्म के लुक के अनुसार चैलेंज कर रहे हैं। यही वजह है कि जब इम्तियाज़ ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म लव आजकल के लिए आठ किलो वजन घटाने को कहा तो वह फौरन तैयार हो गए और उन्होंने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल, लव आजकल में वह दो दौर के किरदार में हैं। तो ऐसे में उन्हें 90s के दौर के लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन में दिखना था। सो, वह फौरन तैयार हो गए। कार्तिक सबके चहेते रोमांटिक हीरो बन गए हैं और लव आजकल में तो वह दो रोमांटिक किरदारों में हैं।

फिल्म में वह रघु और वीर के किरदार में हैं। रघु का किरदार 90 से संबंध रखता है। वहीं वीर नए जमाने का है। ऐसे में दोनों किरदारों में पूर्ण रूप से भिन्नता दिखाने के लिए ही उन्हें इम्तियाज़ ने वजन कम करने को कहा। चूंकि रघु का किरदार स्कूल गोइंग बॉय है, इसलिए उन्होंने अपने लुक को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस किरदार के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज़ के हेयर स्टाइल को भी बदला, ताकि वह स्कूल किड लग सकें।

कार्तिक ने इस किरदार के लिए स्ट्रिक्ट डायट फॉलो किया और लगभग आठ किलो वजन कम किया।

कार्तिक ने आज ही लव आजकल के सेट की एक और तस्वीर सांझा किया है, जिसमें वह अपने बाकी सह कलाकारों के साथ पोज स्कूल यूनिफॉर्म में पोज देते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि कार्तिक अभी अभी हाई स्कूल से आए हो। तस्वीर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन साफ रूप से नजर आ रहा है। उन्होंने उसे कैप्शन देते हुए लिखा हैं।
0s hot kids be like. Kartik minus 8kgs = Raghu. #FiftyShadesOfRaghu #CoolBoyz Squad Goals. #School #LoveAajKal.’
Now that’s truly commendable for the young actor to go an extra mile for his role.

वाकई कार्तिक अपने हर किरदार के साथ न्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह हर बार कुछ चैलेंजिंग करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बताते चलें कि कार्तिक के दोनों ही लुक की खूब तारीफ ही रही है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने हरी झंडी दिखाई है और कार्तिक पर सभी बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इस बार इम्तियाज़ जो कि रोमांटिक फिल्में बनाने में माहिर माने जाते हैं और उनके साथ कार्तिक जो कि इन दिनों सबके चहेते रोमांटिक हीरो हैं। ऐसे में जब दोनों पहली बार साथ आ रहे हैं, तो दर्शकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ी हुई है। सारा अली खान और नई डेब्यूट कलाकार आरुषि के साथ कार्तिक जंच रहे हैं। कार्तिक के फैन्स को फिल्म की रिलीज का इंतजार है।

Sunday, 19 January 2020

रीमेक और सीक्वल फिल्मों के Kartik Aryan



कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ देखें तो लगातार ऊपर को चढ़ता नज़र आता है। फिल्म आकाश वाणी से मशहूर होने वाले कार्तिक तिवारी ने कार्तिक आर्यन बन कर पहली फिल्म प्यार का पंचनामा की थी। इस फिल्म का पहला सप्ताहांत ३.३५ करोड़ का हुआ था। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को फिल्म का सीक्वल प्यार का पंचनामा २ मिला। फिल्म ने २२.७५ करोड़ का साप्ताहांत किया। अगली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। इस फिल्म ने २६.५७ करोड़ का साप्ताहांत निकाला। हालाँकि, लुका छुपी को सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सफलता नहीं मिली। लेकिन, फिल्म का ३२.१३ करोड़ का साप्ताहांत यह साबित करने के लिए काफी था कि कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। अगली फिल्म पति पत्नी और वह के ३५.९४ करोड़ के साप्ताहांत ने इसे पुख्ता कर दिया। लेकिन, इसके साथ ही, ऐसा लगने लगा है कि कार्तिक अब सीक्वल या रीमेक फिल्मों के आर्यन बन गए हैं। सीक्वल फिल्म प्यार का पंचनामा २ के बाद, रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह के बाद भी यह सिलसिला रुका नहीं है। कार्तिक के पास इस समय जितनी फ़िल्में हैं, उनमे लगभग सभी रीमेक या सीक्वल फ़िल्में हैं। इम्तियाज़ अली की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म आज कल, इम्तियाज़ की २००९ की हिट फिल्म लव आज कल की सीक्वल फिल्म है। वह अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल भूल भुलैया २ में दिशा पाटनी के साथ हैं। उनके, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की २००८ में रिलीज़ फिल्म दोस्ताना के सीक्वल दोस्ताना २ में भी अभिनय करने की खबर है। उन्हें अक्षय कुमार और परेश रावल की हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ में ले लिया गया है। बताते हैं कि हेरा फेरी ३ में, वह भूल भुलैया २ की तरह अक्षय कुमार वाली भूमिका ही करेंगे। कार्तिक आर्यन, राजश्री प्रोडक्शंस के सूरज बडजात्या के बेटे देवांश बडजात्या की निर्देशक के रूप में  पहली अनाम फिल्म के भी नायक होंगे।

Wednesday, 8 January 2020

Kartik Aryan ने मुंबई में ऑटो पर की सवारी


  
अभिनेता कार्तिक आर्यन धीरे-धीरे बॉलीवुड में सफलता करते जा रहे हैं । हाल ही में उनकी फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज हुई है। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अभिनीत   
यह फिल्म जबरदस्त हिट रही है। कार्तिक लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, जिससे उनके फैन्स की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है। उनके फैन्स में वयस्क से लेकर युवा और बच्चे बढे तादात में है।  

कार्तिक आर्यन अब बॉलीवुड स्टार है और स्टार बनने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने अपनी सादगी नहीं छोड़ी है। उनकी सादगी इसी बात से पता चलता है की वे कई बार अपनी पसंदीदा बाइक से सवारी करते है और बीती रात कार्तिक, एक निर्माता के ऑफिस अपनी कार में नहीं बल्कि ऑटो से पहुंच थे । जहाँ  वे फैन्स से घिर गए। वे सभी फैन्स से मिले। कार्तिक की फिल्म 'लव आजकल २' जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है ।

कार्तिक आर्यन की पिछले साल रिलीज़ फिल्म पति पत्नी और वह पांचवे सप्ताह में है और ६ जनवरी तक ८६.७७ करोड़ का कारोबार कर चुकी थी। 

Saturday, 4 January 2020

Kartik Aaryan and Deepika Padukone To Work Together?



Kartik Aaryan seems to be on every filmmaker’s wishlist. After the mammoth success of Pati Patni Aur Woh and some big projects tucked under his belt, the actor is the new hit machine in tinsel town. However while any actor in b-town would get carried away with this success, Kartik Aaryan remains humble and shows what a secure star he is. Aaryan last night took the netizens and his fans by surprise when he threw an open challenge to filmmakers to cast him and Deepika Padukone together in a film. This is the first time in Bollywood an actor has openly thrown such challenge. 

Last night, Kartik put up a collage of his throwback picture along with Deepika’s retro still from Om Shanti Om. The message along that picture said - Hai kisi director mein Dum!


Well, now whether it was an open challenge for the filmmakers or was it a hint for his fans, we don’t know. But this surely got us excited. Deepika too took to her Instagram story and replied to him saying, ‘why these pictures though?’ With a ‘LOL’ gif attached to it. The hunk took no time and replied instantly to her and said, ‘kyunki tabse Qainaat iss koshish mein lagi hai’

Now that’s one cheeky reply from the heartthrob. His wit surely got the netizens and his fans excited. Well, the social media chatting didn’t stop there. Deepika yet again replied to him in true OSO style , ‘agar aap kisi cheez ko Sachche Dil Se chaho...’ and today morning Kartik replied back to the actress writing, "sacha dialogue hai dekh lia maine...🤫"


We are loving this new friendship in B-town which started off with the viral Dheeme Dheeme dance challenge, where the two took the nation by storm as they danced their heart out outside an airport.  Now we are just left wondering, are these hints by the actors about their collaboration or are they just enjoying themselves on social media. Our guess is as good as yours.

Kartik Aaryan and Deepika Padukone coming together in a film is surely on everyone’s Wishlist. Their camaraderie at an award function and during the dance challenge has been amazing and audiences surely want the two to work together. Recently in an interview Deepika was all praise for the actor and said she finds Kartik very endearing. Now let’s just keep our fingers crossed and hope that someone just gets them together on the big screen.

Thursday, 2 January 2020

Kartik is really endearing - Deepika Padukone is all praise for the actor



Kartik Aaryan has created a storm on the big screen and as well as on our smart phones. While his last release Pati Patni Aur Woh has hit the bull’s eye at the box-office, his dance challenge has gone viral on social media and has made the nation dance to it. And the effect was not just limited to the netizens, but also to our favourite celebrities. And to everyone’s surprise, Deepika Padukone openly asked Kartik Aaryan on her Instagram story seeking his help to learn the signature steps.

Recently Deepika Padukone was at an interview for an online portal and she was asked what made her reach out to the star on social media. The actress had some really sweet words to say about the hunk and was singing praises about the actor. Here’s what she had to say, “I saw him on Instagram or something and I’m like ‘wow he’s really endearing’ and I kept watching and I kept watching. And I started observing him and something about him I find so endearing, I find him extremely hardworking. He is not apologetic about the fact… and this is all my understanding. I have not met him too many times, so I don’t know as an outsider my understanding is that he’s extremely focused, he’s extremely driven. And he is not apologetic about it. He will do whatever it takes to be successful. He will do whatever it takes to be at the top, honest and he is not apologetic about it. And I love that about him. That’s how I started following him and seeing his work. Then I saw the Dheeme Dheeme challenge, and I said ‘what is this step?’ I kept watching it and I kept watching it. And to save my life I was not able to do that step. Of course I tried it at home and then I messaged him can you teach me the step.”


Kartik Aaryan and Deepika Padukone met outside the airport and the actor taught the latter how to groove Chintu Tyagi style. Well, the rest is history and the video was trending for quite some days on the internet. While Deepika is currently busy promoting her upcoming film Chhapaak, Kartik Aaryan has a long list of films to release in 2020. Staring with Imtiaz Ali’s Love AajKal, then Bhool Bhulaiyaa 2 and finally the much awaited Dostana 2.