Showing posts with label अखिल भारतीय फिल्म. Show all posts
Showing posts with label अखिल भारतीय फिल्म. Show all posts

Saturday, 25 January 2025

#SSRajamouli की फिल्म #SSMB29 में #MaheshBabu के साथ #PriyankaChopra

 


प्रियंका चोपड़ा आजकल, महाकुम्भ में अपनी माँ के साथ हैं. किन्तु, वह भारत महाकुम्भ के लिए नहीं है. वास्तव में, उनकी फिल्मों में वापसी हो रही है. पर वह कोई बॉलीवुड फिल्म करने नहीं जा रही.




बॉलीवुड को तो प्रियंका चोपड़ा ने, जय गंगाजल (२०१६) के बाद ही छोड़ दिया था. यहाँ तक कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म भारत को भी बीच मंझदार छोड़ दिया था. इससे सलमान खान बहुत क्रुद्ध भी हुए. इसके बाद, प्रियंका चोपड़ा के, हॉलीवुड के गायक निक जोनस से शादी कर प्रियंका चोपड़ा जोनस बनने की खबरें भी आई.


कीआनु रीव्स की सती प्रियंका चोपड़ा


इसके बाद, प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्मों से समाचारों की सुर्खियाँ बनती रही. इस बीच वह हॉलीवुड फिल्म बेवाच, अ किड लाइक जैक, इज नॉट इट रोमांटिक, चेजिंग हैप्पीनेस, वी कैन बी हीरोज, द वाइट टाइगर, द मैट्रिक्स रेसुर्रेक्टिओं, लव अगेन जैसी हॉलीवुड फिल्मों से चर्चा में आती रही. हालाँकि, उन्हें नकारत्मक याद किया गया.




यही कारण है कि उनकी फिल्मों में वापसी किसी बॉलीवुड फिल्म से नहीं, बल्कि एक अंतर्राष्ट्रीय तेलुगु फिल्म से हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली है. उनकी कार्यकारी शीर्षक वाली फिल्म एसएसएमबी२९ में ४२ साल की प्रियंका चोपड़ा ४९ साल के महेश बाबु के साथ नायिका की भूमिका में होंगी. यह फिल्म विगत दो सालों से विश्वव्यापी सुर्खियाँ पा रही है.




वर्तमान में, प्रियंका चोपड़ा हैदराबाद में फिल्म की वर्कशॉप में हिस्सा ले रही है. इसमें उनका साथ महेश बाबु भी देगे. महेश बाबु ने, इस फिल्म के पूरा होने तक अपनी सभी तारीखें राजामौली को दे दी है. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल २०२५ में प्रारंभ हो जायेगी. यह शूटिंग लगातार २०२६ तक चलती रहेगी. फिल्म को दो भागों में, २०२७ और २०२८ में प्रदर्शित किया जाएगा.

Wednesday, 22 January 2025

#ViratKarrna की अखिल भारतीय फिल्म #NAGABANDHAM



 

टॉलीवूड से एक अन्य अखिल भारतीय आकर्षण वाली फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। तेलुगु फिल्म अभिनेता विराट कर्ण (#ViratKarrna) के फ़िल्मी जीवन की दूसरी फिल्म नागबंधम (#NAGABANDHAM) को तेलुगु के साथ साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जाएगा।




फिल्म नागबंधम की कहानी भी आम जान को आकर्षित करने वाली है। इस फिल्म की टैग लाइन द सीक्रेट ट्रेज़र से स्पष्ट है कि यह फिल्म किसी गुप्त खजाने की खोज की है।




वास्तव में नागबंधम दर्शकों को भारत के प्राचीन विष्णु मंदिरों के छिपे रहस्यों की यात्रा पर ले जाती है। फिल्म इन मंदिरों में नागबंधम की पवित्र और रहस्यमय प्रथा को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करती है।

 



फिल्म के लेखक अभिषेक नामा (#AbhishekNama) को इस कथा को लिखने की प्रेरणा पद्मनाभस्वामी और पुरी जगन्नाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में हाल ही में हुई खजानों की खोज से मिली है। यह फिल्म आधुनिक कथा के साथ कालातीत पौराणिक कथाओं को सहजता से जोड़ती है, जो सदियों पुराने रहस्यों में जान फूंकती है।




नागबंधम में विराट कर्ण के साथ अभिनेत्री #NabhaNatesh और #IswaryaMenon के साथ #JagapathiBabu, #Jayaprakash, #MuraliSharma और #BSAvinash महत्वपूर्ण भूमिका में है। 




अभिषेक नामा द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म के निर्माता किशोर अन्नापुरेड्डी (#NIKStudios) की फिल्म के प्रस्तुतकर्ता अभिषेक पिक्चर्स, लक्षमित्र और देवांश नामा है।