Showing posts with label अखिल भारतीय फिल्म. Show all posts
Showing posts with label अखिल भारतीय फिल्म. Show all posts

Wednesday, 31 December 2025

अपराध के रहस्य में ढके #Toxic में #Nayanthara #KiaraAdvani #HumaQureshi के चरित्र



अप्रैल २०१८ में, केजीएफ फ्रैंचाइज़ी  से अखिल भारतीय मान्यता प्राप्त कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश के निर्देशक गीतू मोहनदास की आगामी परियोजना में अभिनय करने  का समाचार था। उस समय इस फिल्म का अस्थाई शीर्षक यश १९ रखा गया था। दिसंबर में इस फिल्म में फिल्म निर्माण कंपनी केवीएन प्रोडक्शंस और यश के प्रोडक्शन हाउस मास्टरमाइंड प्रोडक्शनस के सहकार की पुष्टि हुई।  फिल्म का शीर्षक टॉक्सिक अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स रख दिया गया।  जून २०२४ में फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में प्रारम्भ भी हो गई।





 



फिल्म निर्माताओं ने सबसे पहले, टॉक्सिक के सुन्दर चेहरों का परिचय करना प्रारम्भ कर दिया।  इस कड़ी में, २१ दिसंबर को फिल्म की नायिका और फिल्म में नाडिया की भूमिका कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा अडवाणी का फर्स्ट लुक पोस्टर अनावृत किया।  इस  पोस्टर में वह किसी सर्कस की सेटिंग के सामने कड़ी दिखाई देती है।





 

नादिया एक जटिल चरित्र है। यह परतों में छुपी हुई रहस्यमई महिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसके इस ग्लैमर के दिखावे के पीछे गहरा दुःख और उदासी छुपी हुई है।फर्स्ट-लुक पोस्टर में उन्हें एक हाई थाई स्लिट वाले शानदार काले ऑफ-शोल्डर गाउन में दिखाया गया है, जो एक सर्कस के बैकग्राउंड के सामने स्पॉटलाइट में रोशन है—जिसमें अट्रैक्शन, इंटेंसिटी और  उनकी आँखों में आंसू छिपे हुए दुख का मिश्रण प्रतीत होते है। 









 एक सप्ताह पश्चात् अर्थात २८ दिसंबर को, टॉक्सिक में हुमा कुरैशी के चरित्र एलिज़ाबेथ का फर्स्ट लुक पोस्टर अनावृत किया गया। इस में हुमा कुरैशी को कब्रिस्तान के बैकग्राउंड में दिखाया गया है। उनका कैरेक्टर एक क्लासिक काली कार के बगल में खड़ा है। उनके कॉस्ट्यूम में एक ड्रामैटिक ब्लैक गाउन है जिसके कंधे खुले हुए हैं और स्लीव्स का डिज़ाइन आकर्षक है, जो एक ऐसे कैरेक्टर को दिखाता है जिसका शानदार लुक गहरे अंडरटोन को छुपाता है। अंतिम संस्कार की जगह और हल्के रंगों का पैलेट एक ऐसे कैरेक्टर की ओर इशारा करता है, जो क्रोधित होने के स्थान पर शांत और संतुष्ट है। 







आज, फिल्म टॉक्सिक के तीसरे स्त्री चरित्र का पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री नयनतारा गंगा के चरित्र में दिखाई देती है।  इस पोस्टर में नयनतारा एक शानदार, गहरे आपराधिक वातावरण  में सूट पहने गार्ड्स के बीच एक स्लीक ब्लैक गाउन पहने और बंदूक पकड़े हुए नज़र आ रही हैं। 






इस फिल्म के पोस्टरों में दिखाए गए तीनो महिला चरित्र रहस्यमयी प्रतीत होते है।  काले वस्त्रों के मध्य यह चरित्र,  फिल्म के एक आपराधिक कथानक वाली फिल्म का प्रमाण प्रतीत होते है। फिल्म का कथानक कितना अपराध पृष्ठभूमि वाला है तथा यह महिला चरित्र यश के गैंगस्टर चरित्र के साथ अपराध में कितने लिप्त है, इसका पता १६ मार्च २०२६ को ही चलेगा। 

Sunday, 23 November 2025

#SandeepReddyVanga और #Prabhas की फिल्म #Spirit की शूटिंग प्रारंभ !



अंततः, तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास के प्रशंसकों की चार साल लम्बी प्रतीक्षा समाप्त हुई।






७ अक्टूबर २०२१ को, फिल्म निर्माता तिकड़ी यूवी क्रिएशन्स, टी-सीरीज और वंगा पिक्चर्स ने घोषणा की थी कि वह प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट का निर्माण करने जा रहे है। यह भी बताया गया कि इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा करेंगे और निर्माता भूषण कुमार होंगे।




इसके पूर्व, जनवरी २०२१ में, संदीप  रेड्डी वंगा के निर्देशन में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मन्दाना और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म  एनिमल की घोषणा की गई थी।  संदीप इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए।  अंततः फिल्म एनिमल १ दिसंबर २०२३ को प्रदर्शित हुई। फिल्म एनिमल  बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट स्थापित हुई।  





यद्यपि, एनिमल प्रदर्शित हो कर, सफल भी हो गई।  संदीप ने, रणबीर कपूर के साथ  एनिमल से अधिक क्रूर खूनखराबे वाली सीक्वल फिल्म एनिमल पार्क की घोषणा कर दी। यह भी  बताया गया कि एनिमल पार्क के बाद, एनिमल ट्राइलॉजी में एक अन्य फिल्म भी बनाई जाएगी। किन्तु, स्पिरिट के सन्दर्भ में कोई समाचार नहीं मिला। 




अब चार साल लंबी  प्रतीक्षा के पश्चात् फिल्म स्पिरिट की शूटिंग आज, हैदराबाद में महूरत पूजा के साथ प्रारम्भ हो गई। इस पूजा के विशेष अतिथि चिरंजीवी थी। इस पूजा में संदीप रेड्डी वंगा, भूषण कुमार, फिल्म की नायिका तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज भी सम्मिलित हुए।  





संदीप रेड्डी वंगा, सामान्य रूप से अपनी निर्देशित फिल्म को स्वयं लिखते है. स्पिरिट के लेखक भी वह स्वयं है. संदीप की विगत फ़िल्में कबीर सिंह और एनिमल हिंसा के अतिरेक वाली हिट फिल्मे थी. संदीप की फिल्मों की विशेषता होती है कि उनकी फिल्मे हिंसा को महत्त्व देती है, किन्तु, इनमे संवेगों की कमी नहीं होती. संवेदनशील क्षण बहुतायत में होते है. स्पिरिट में भी धुंआधार एक्शन के साथ संवेदनों की गहराई, रोमांस की चुभन भी होगी.





संदीप ने स्पिरिट का कथानक कोरोना महामारी के दौरान सोचा था. वह हॉलीवुड की फिल्मों द गॉड फादर और किल बिल से प्रभावित है. यही कारण है कि उनकी फिल्म एनिमल में माफिया प्रभावशाली था और अनियंत्रित रक्तपात था. स्पिरिट में भी उससे कही अधिक है. फिल्म एक ईमानदार पुलिस वाले के विवाद में फंस कर नौकरी से हाथ धो बैठने और जेल चले जाने के कथानक से प्रारंभ होती है.




स्पिरिट का विवादस्पद पुलिसकर्मी जेल से छूटकर ड्रग माफिया के विरुद्ध युद्ध छेड़ देता है। इस प्रयास में उसे अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया से टकराव मोल लेना पड़ता है। वह अपने माथे पर लगे कलंक को मिटाने के लिए स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसी क्रम में वह अनियंत्रित खूनखराबा भी करता है।





प्रभास की फिल्म स्पिरिट का आज महूरत हो चुका है। अब फिल्म की शूटिंग निरंतर चलती रहेगी। बताते हैं कि प्रभास ने फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे एक साल दे दिए है। इस दौरान, स्पिरिट की शूटिंग हैदराबाद से प्रारंभ हो कर, कई अंतर्राष्ट्रीय लोकेशन पर फिल्माई जाएगी। इस शूटिंग में, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज के अतिरिक्त फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय आपराधी के रूप में दक्षिण कोरियाई अभिनेता डॉन ली को लिया गया है।   




फ़िल्म स्पिरिट २०२६ या २०२७ में तेलुग, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कुछ विदेशी भाषाओँ में प्रदर्शित हो सकती है। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है। किन्तु, निर्माताओं  को विश्वास है कि स्पिरिट का पहला दिन ही १५० करोड़ का होगा।  

Sunday, 16 November 2025

५ दिसम्बर को #3D में रिलीज़ होगी #NandamuriBalakrishna की #Akhanda2Thaandavam



नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड २: ताण्डवं के निर्माताओं ने हैदराबाद के प्रसाद मल्टीप्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म के एक आश्चर्यजनक त्रिआयामी प्रारूप में रिलीज़ करने की घोषणा की।





इसके साथ ही यह भी पुष्टि की गई कि फिल्म ५ दिसंबर, २०२५ को २डी और ३डी दोनों ही प्रारूपों में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।






अखंड २, निर्देशक बोयापति श्रीनु और अभिनेता बालकृष्ण के साथ उनका चौथा सहयोग है। इस सीक्वल में बालकृष्ण दिव्य योद्धा अघोरा की भूमिका में हैं, जो प्रतिपक्षी आदि पिनिशेट्टी का सामना करते हैं।





थमन एस ने हिट सिंगल द थांडवम सॉन्ग सहित अन्य गीतों का संगीत दिया है। मूल फिल्म अखंड की दो सौ करोड़ की सफलता के बाद,  सीक्वल फिल्म के प्रमुख एक्शन दृश्यों के लिए बेहतर त्रिआयामी दृश्यों के अतिरिक्त निर्माता विशाखापत्तनम, कर्नाटक, चेन्नई, काशी और अमेरिका में फिल्म के प्रचार की योजना बना रहे हैं।

अद्भुत है राजामौली की #Varanasi !



निर्देशक एस.एस. राजामौली ने १५ नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में अपनी ऐतिहासिक फिल्म वाराणसी का पहला लुक और टीज़र पचास हजार प्रशंसकों की उपस्थिति में जारी किया।





इस फिल्म में महेश बाबू रुद्र के रूप में, प्रियंका चोपड़ा जोनास मंदाकिनी के रूप में, और पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक कुंभा के रूप में हैं। फिल्म वाराणसी की कहानी प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक फैली हुई है और रामायण से प्रेरित है।





यद्यपि, इस कार्यक्रम में एक भाषण के दौरान राजामौली द्वारा अपने नास्तिक होने पर की गई टिप्पणियों ने फिल्म के पौराणिक विषयों के बीच ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दे  दिया है ।  किन्तु,वाराणसी में रुद्र के रूप में तेलुगु फिल्म अभिनेता महेश बाबू का पहला लुक वाकई धमाकेदार है! फिल्म से विशेषकर वह दृश्य जहाँ वानर सेना भगवान राम को उठाती है, रोंगटे खड़े कर देने वाला है... वाकई अद्भुत है। 






वाराणसी का कोई आधिकारिक कथानक स्पष्ट नहीं किया गया है। किन्तु, छन  छन कर आती जानकारियां और सूत्र बताते हैं कि वाराणसी राजामौली के पिछले महाकाव्यों जैसे बाहुबली और आरआरआर के समान एक बहुस्तरीय कथा  है। इस फिल्म का आधार रुद्र (महेश बाबू), एक पौराणिक युग का योद्धा, राम का पुनर्जन्म या समय से विस्थापित संस्करण हो सकता है, जिसे एक दिव्य मिशन सौंपा गया है। एक समय-यात्रा उपकरण या रहस्यमय घटना उसे एक आधुनिक या वैकल्पिक समयरेखा में धकेल सकती है, जहाँ उसका सामना  मंदाकिनी (प्रियंका चोपड़ा) से होता है, जो अपने स्वयं की चुनौतियों से जूझने वाली एक समकालीन चरित्र है और कुंभा (पृथ्वीराज) एक कालातीत विरोधी है।





संघर्ष: कथानक रुद्र की एक भविष्यवाणी को पूरा करने या कुंभा को हराने की खोज के इर्द-गिर्द घूम सकता है भावनात्मक सार: जैसा कि श्रीनु वैतला ने कहा है, यह फिल्म दिवंगत सुपरस्टार कृष्णा के अपने बेटे महेश बाबू को श्री राम के रूप में देखने के सपने को पूरा करती है, जो एक बड़े महाकाव्य में बुने गए व्यक्तिगत या पारिवारिक मोचन चाप का सुझाव देती है।





संक्षेप में, वाराणसी समय-यात्रा और रामायण से प्रेरित पौराणिक कथाओं के एक अभूतपूर्व मिश्रण का प्रदर्शन करने वाली फिल्म लगती है, जिसके केंद्र में महेश बाबू का रुद्रा है, जिसे गतिशील कलाकारों और राजामौली की दूरदर्शी कहानी का साथ मिला है। आशा है कि भविष्य में फिल्म की शूटिंग के साथ साथ फिल्म सम्बन्धी बहुत सी अन्य जानकारियां मिलेगी।

Saturday, 15 November 2025

#SSRajamouli की फिल्म में #MaheshBabu की मन्दाकिनी #PriyankaChopra !



एसएस राजामौली, आज १५ नवंबर, २०२५ को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित ग्लोबट्रॉटर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी भाग लेंगे।  इस कार्यक्रम में, राजामौली निर्देशित फिल्म एसएसएमबी२९ के आधिकारिक शीर्षक की घोषणा के साथ पहली झलक भी दिखाई जाएगी।





इससे पूर्व, राजामौली ने इस फिल्म में, महेश बाबू के साथ विश्व भ्रमण करने वाली नायिका की भूमिका कर रही बॉलीवुड और हॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास के चरित्र का परिचय देते हुए, एक पहला परिचय चित्र जारी किया।





इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मन्दाकिनी की भूमिका कर रही है।  इस चरित्र के परिचय में जारी आकर्षक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा हवा में लहराती हुई पीली साड़ी में एक ऊबड़-खाबड़, विस्फोटक पृष्ठभूमि के सामने बंदूक थामे हुए दिखाई दे रही हैं। यह चित्र प्रियंका चोपड़ा के चरित्र के बहुस्तरीय, सशक्त होने का परिचय देने वाला है। यह चित्र सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल चर्चा का विषय बन चुका है। 





इस फिल्म का कथानक एक पौराणिक नायक (संभवतः भगवान् हनुमान या किसी अन्य महाकाव्य से प्रेरित नायक) की यात्रा से प्रेरित है। इस भूमिका को तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू अपनी २९वीं फिल्म  में कर रहे है। इस कहानी में महेश बाबू के चैरता के विरुद्ध एक शक्तिशाली प्रतिद्वंदी (पृथ्वीराज सुकुमारन) है। इस साहसिक और रोमांचक कथा में मंदाकिनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती लगती है। कदाचित एक सहयोगी, एक प्रभावशाली प्रेमिका या एक सिद्ध प्रतिपक्षी ! विदेशी हथियारों और भू-भाग-आधारित चुनौतियों से युक्त एक्शन दृश्य, जैसा कि पोस्टर की विस्फोटक पृष्ठभूमि और प्रियंका के बंदूकधारी रुख से संकेत मिलता है।





प्रियंका चोपड़ा, हाल ही में उड़ीसा की शूटिंग में शामिल हुईं थी। बतातें हैं कि इस फिल्म की कहानी को अभी भी गढ़ा जा रहा है। यो भी राजामौली फिल्मांकन के दौरान अपनी कहानियों को और भी निखारने के लिए जाने जाते हैं।





 फिल्म के आकार को देखते हुए, यह भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है, जिसमें राजामौली की विशिष्ट दृश्य कथा-कथन को एक ऐसे कथानक के साथ जोड़ा गया है जो पौराणिक रूपांतरणों को नई परिभाषा दे सकता है।

Friday, 7 November 2025

@ssrajamouli और @urstrulyMahesh की #GlobeTrotter फिल्म के विलेन कुम्भा @PrithviOfficial



निर्देशक एस.एस. राजामौली और ग्लोबट्रॉटर टीम ने, १५ नवंबर से पूर्व ही, आज ७ नवंबर २०२५ को फिल्म के क्रूर खलनायक कुंभा के स्वरुप वाला फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। मलयालम फिल्मों से विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में दुष्ट कुम्भा की भूमिका कर रहे है।  





फिल्म के नायक महेश बाबू ने, इस लुक के चित्र को पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा-मैं दूसरी तरफ खड़ा हूँ। अब आपसे भिड़ने का समय आ गया है कुम्भा!





 पृथ्वीराज सुकुमारन का कुम्भा रूप जारी होते ही, महेश बाबू और एसएस राजामौली के प्रशंसकों में फिल्म के १५ नवंबर को होने वाले भव्य आयोजन के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है । उन्हें इस सात सौ करोड़ के बजट वाली मारधाड़ से युक्त फिल्म में सुकुमारन का जटिल का चरित्र महेश बाबू के नायक को चुनौती देता हुआ दिखाई दे रहा है।





फिल्म की नायिका प्रियंका चोपड़ा जोनास है। अब दर्शकों में इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास की मुख्य भूमिका के पोस्टर को देखने की उत्सुकता पैदा हो गई हैं।





उच्च-स्तरीय एक्शन और वैश्विक विषयों का मिश्रण करने वाली यह फिल्म श्री दुर्गा आर्ट्स के बैनर तले २०२६ में प्रदर्शित होगी।





यहाँ बताते चलें कि आज प्रभावशाली खलनायक के रूप में परिचित हिंदी दर्शकों से पृथ्वीराज का पहला परिचय रानी मुख़र्जी के नायक के रूप में फिल्म अइय्या से हुआ था।  इसके बाद वह औरंगजेब, नाम शबाना और बड़े मिया छोटे मिया के अतरिक्त विगत दिनों ही सीरीज सरजमीं में दिखाई दिए।  उन्होंने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का निर्माण और रणवीर सिंह की क्रिकेट पर फिल्म ८३ का वितरण किया था।  

Monday, 29 September 2025

#KantaraChapter1 का पूर्वावलोकन



कन्नड़ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी की लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में, २०२२ की पूरे देश में अत्यधिक सफल और प्रशंसित फिल्म कांतारा की बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल फिल्म का आगामी माह २ अक्टूबर को पूरी दुनिया में कई भाषाओं में भव्य प्रदर्शन होने जा रहा है। कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर १ शीर्षक वाली इस प्रीक्वेल फिल्म की इसकी घोषणा के साथ चर्चा और प्रतीक्षा है। अनुमान किया  जा रहा है कि यह फिल्म अपनी पहली फिल्म की तरह दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल होगी।  कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर १, अपनी पहली फिल्म कांतारा से १७ मिनट से अधिक की अवधि की होगी। इस फिल्म की कुल अवधि २ घंटा ४५ मिनट है। 





सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर १ का कथानक कांतारा  की घटनाओं से बहुत पहले का होगा, जब एक किंवदंती का जन्म हुआ था। कंतारा: चैप्टर १ का अध्याय  ३००  ईस्वी में कदंब वंश के शासनकाल में बनवासियों के रहस्यमय जंगलों में ले जायेगा, जहाँ दिव्य आत्माएँ जागृत होती हैं और दैव परंपरा की जड़ें जमती हैं। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी एक उग्र नागा साधु के रूप में परिवर्तित होते हैं, जो एक योद्धा-रहस्यवादी है और नश्वर और दिव्य के बीच सेतु बनना जिसकी नियति है। इस अध्याय में  प्राचीन अनुष्ठान, अलौकिक शक्तियाँ और आदिवासी संघर्ष एक अनोखे सिनेमाई अनुभव का प्रारम्भ करेगा। इसे केवल एक प्रीक्वल नहीं है, यह एक मिथक की उत्पत्ति करने वाल बताया जा रहा है। यह फिल्म कंतारा फ्रैंचाइज़ी को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।





होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित, कंतारा चैप्टर 1 में रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर २० सितंबर को, फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से दो सप्ताह पूर्व ही दर्शकों के समक्ष आएगा । यह फिल्म २ अक्टूबर को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होगी। बजट की दृष्टि से कांतारा चैप्टर १ लीजेंड कई गुना अधिक बजट वाली है। जहाँ कांतारा के निर्माण में १४ करोड़ खर्च हुए थे, वही इस लीजेंड अध्याय के निर्माण में १२५ करोड़ रुपये खर्च हुए है।  





इस प्रकार की फिल्मों का तकनीकी पक्ष बहुत विशेष और महत्वपूर्ण होता है। कांतारा पार्ट १ के निर्माण में एक विशाल टीम विगत दो बर्षों से दिनरात एक किये हुई थी । फिल्म का छायांकन अरविंद एस. कश्यप ने किया है और संपादन सुरेश द्वारा। संगीत और पार्श्व संगीत एक बार फिर बी. अजनीश लोकनाथ ने रचा है, जो पिछली फ़िल्म से निरंतरता को दर्शाता है। फ़िल्म के दृश्यात्मक पैमाने को अंतर्राष्ट्रीय स्टंट समन्वयकों, व्यापक वीएफएक्स और विस्तृत कला डिज़ाइन द्वारा आकार दिया गया है। यह पौराणिक अतीत को पुनः जीवंत करने में किए गए प्रयासों को दर्शाता है।





कांतारा अध्यायों की निर्माता होम्बले फिल्म्स द्वारा बताया गया है कि फिल्म का सम्पूर्ण विश्व के एक साथ भव्य प्रदर्शन होगा। यह फिल्म विश्व में यूके, यूएई, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बहरीन, ओमान, यूएसए, कनाडा, रूस, बेलारूस, यूक्रेन, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिजी, मॉरीशस, कैरिबियन, जापान, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सहित तीस देशों में कई भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए दुनिया के बड़े और प्रतिष्ठित वितरकों से संपर्क किया गया है। 




केरल में, ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म का वितरण अभिनेता-फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन की पृथ्वीराज प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा, जो दोनों बैनरों के बीच सफल सहयोग को जारी रखेगा। उत्तर भारत और नेपाल में एए फिल्म्स द्वारा फिल्म का वितरण किया जाएगा। इससे फिल्म की हिंदी भाषी बाजारों में उपस्थिति सुदृढ़ हो रही है। एए फिल्म्स ने होम्बले की कांतारा और केजीएफ फिल्मों के डब हिंदी संस्करणों को भी वितरित किया था। 




तेलुगु राज्यों में, निज़ाम क्षेत्र में मैत्री मूवी मेकर्स फिल्म रिलीज़ करेगी। विदेशों में, फ़ार्स फ़िल्म पूरी रिलीज़ का प्रबंधन करेगी, जबकि यूके बाज़ार का प्रबंधन एलडब्ल्यूई और ड्रीमज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। उत्तरी अमेरिका में, फ़िल्म प्रथ्यंगिरा सिनेमाज़ द्वारा रिलीज़ की जाएगी और ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में, ड्रीम स्क्रीन्स इंटरनेशनल  वितरित करेगी।





जहाँ तक ओटीटी प्लेटफार्म की बात है, फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा स्ट्रीम किया जायेगा।  प्लेटफार्म ने इस फिल्म के अधिकार १२५ करोड़ में क्रय कर लिए है। इतनी बड़ी धनराशि किसी कन्नड़ फिल्म के लिए अभूतपूर्व है। इस सौदे को केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद किसी कन्नड़ फिल्म के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग सौदा बताया जा रहा है। यह अब तक किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए सबसे महंगे डिजिटल अधिग्रहणों में से एक है। अमेज़न प्राइम वीडियो इस फिल्म को सभी भाषाओँ में स्ट्रीम करेगा, ताकि ओटीटी के विस्तृत दर्शक संसार में फिल्म को एक साथ देखा जा सके।

Monday, 1 September 2025

नाग और ज़ोंबी बनेंगे #KartikAryan



विगत  वर्ष  फिल्म भूल भुलैया ३ की सफलता के बाद भी, कार्तिक आर्यन की इस साल अभी तक कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। यद्यपि, वह फिल्मों की शूटिंग कर रहे है और नई फिल्मों के लिए भी अनुबंधित हो रहे है। 





कार्तिक आर्यन की फिल्मों के विषय में नवीनतम समाचार यह है कि वह शेरशाह के निर्देशक विष्णुवर्द्धन की फिल्म में काम करने के लिए सहमत हो गए है। उन्हें फिल्म का, विष्णुवर्द्धन द्वारा सुनाया गया विवरण बहुत पसंद आया।  भूल भुलैया ३ के रूह बाबा के लिए ऐसा संभव भी है। विष्णुवर्द्धन की अभी अनाम फिल्म ज़ोम्बी फिल्म है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ज़ोम्बी बने हैं या ज़ोंबी हंटर, स्पष्ट नहीं है।  इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२६ से प्रारम्भ होगी। 





वर्तमान में, कार्तिक आर्यन कुछ विशेष फ़िल्में कर रहे है। यह फ़िल्में उनकी रोमांटिक और चॉकलेटी छवि से अलग भी होंगी। कार्तिक ने अभी अभी समीर विध्वांस की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी और अनुराग बासु के निर्देशन में एक अनाम फिल्म पूरी की है। कुछ समाचारों के अनुसार इस फिल्म का शीर्षक आशिकी ३ है। समीर की फिल्म में कार्तिक की  नायिका अनन्य पाण्डेय है। कार्तिक अनन्या की एक साथ दूसरी फिल्म है।





अनुराग बासु की फिल्म की नायिका श्रीलीला है। यह फिल्म क्रिसमस पर प्रदर्शित होगी। यह दोनों फिल्मे रोमांस शैली की फ़िल्में है। स्पष्ट हैं कि कार्तिक इन फिल्मों में अपनी नायिका के साथ रोमांस कर रहे होंगे।




 

किन्तु, विशिष्ट होगी मृगदीप सिंह लाम्बा की अंतरिक्ष से आये प्राणी के साथ हास्य फिल्म। यह समाचार है कि नागजिला शीर्षक वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नाग की भूमिका कर रहे होंगे। निर्माता करण जोहर की योजना इस फिल्म को नाग पंचमी १४ अगस्त २०२६ को प्रदर्शित करने की है। 





कार्तिक आर्यन की एक अन्य फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म के निर्देशक तमिल फिल्म अमरन के निर्देशक राजकुमार पेरियास्वामी होंगे। इस फिल्म को एनिमल से भी अधिक रक्तरंजित और क्रूर होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन का अक्षय खन्ना के विरुद्ध रक्तरंजित एक्शन होगा। इस फिल्म को टी सीरीज द्वारा बनाए जाने का समाचार है। 

Tuesday, 26 August 2025

#Prabhas की #TheRajaSaab से #RanveerSingh का #Dhurandhar टकराव?



प्रभाष की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजासाब, घोषणा के साथ ही चर्चा में आ गई थी। आज भी इस फिल्म के प्रति जानकारी के लिए प्रभास के प्रशंसक इंटरनेट खंगालते रहते हे। किन्तु, इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। भिन्न दावे हैं और भिन्न तिथियां हैं। एक दावा यह है कि फिल्म २०२६ की संक्रांति को प्रदर्शित होगी। इसमें कितनी सच्चाई है !




 

इस फिल्म को, २०२५ में ५ दिसंबर को प्रदर्शित होना था। इस तिथि को रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म धुरंधर के प्रदर्शन की तिथि तय थी। इस टकराव को पूरे देश के दर्शक उत्सुकता से देख रहे थे। क्योंकि, प्रभास जहाँ आल वर्ल्ड अभिनेता है, रणवीर सिंह की बॉलीवुड दर्शकों में अच्छी पकड़ है। उन्हें अभी तक हलकीफुलकी एक्शन रोमांस और हास्य फिल्मों के लिये ही जाना जाता रहा है। धुरंधर उनके करियर को सशक्त आधार दे सकती थी।




 

धुरंधर में वह रॉ एजेंट की भूमिका कर रहे है। यदि, धुरंधर का प्रभास की फिल्म द राजसाब से टकराव होता तो निश्चित ही दर्शकों के प्रिय हॉरर कॉमेडी शैली के कारण द राजसाब पहली पायदान पर रहती। इसका, रणवीर सिंह की धुरंधर को पहले ही दिन से नुकसान हो सकता था।




 

बताते हैं कि रणवीर सिंह ने, प्रभास के दरबार में गुहार लगाई। उन्होंने अपने करियर की दुहाई देते हुए, प्रभास की सहानुभूति चाही। बताते हैं कि दरियादिल प्रभास ने द राजसाब को ५ दिसंबर के स्थान पर २०२६ की संक्रांति में प्रदर्शित करने पर सहमति दे दी। चूंकि, द राजसाब की निर्माता कंपनी डीवीवी एंटरटेनमेंट और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने, आज फिल्म के १४१ दिन बाद प्रदर्शित होने की घोषणा की है, इससे ऐसा लगता है कि फिल्म संक्रांति २०२६ में ही प्रदर्शित की जाएगी।





 

यहाँ स्पष्ट करते चले कि रणवीर सिंह की धर्मपत्नी दीपिका पादुकोण ने, प्रभास की फिल्म कल्कि २८९८एडी में महत्वपूर्ण भूमिका की थी। कल्कि की शूटिंग के दौरान दीपिका की प्रभास से अच्छी ज़मने लगी थी। तभी तो वह प्रभास की फिल्म स्पिरिट में प्रभास की नायिका बना दी गई थी। अब यह बात दूसरी है कि दीपिका पादुकोण ने, शूटिंग की प्रतिदिन की लम्बी समयावधि को देखते हुए, फिल्म छोड़ दी।




 

सुपरनैचरल हॉरर या हॉरर कॉमेडी फिल्मे दर्शकों की अत्यधिक पसंद आती है। उदाहरण है कि नायिका श्रद्धा कपूर पर केंद्रित फिल्ल्म स्त्री २ अपनी हॉरर कॉमेडी शैली के कारण ही, अपने निर्माताओं को शाहरुख़ खान की फिल्म जवान की टक्कर का कारोबार दे पाने में सफल हुई।  अन्य फिल्म मुँज्या के केंद्र में तो कोई जीवित प्राणी तक नहीं था। यह फिल्म अपने वीएफएक्स चरित्र को हॉरर शैली के कारण ही १०० करोड़ का व्यवसाय  दिला पाने में सफल हुई।





 

एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सिनेमा में सुपरनैचुरल तत्व महत्त्व पा रहे है। इस प्रकार की फिल्मों के निर्माण में १५ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह फ़िल्में अब एक्शन ड्रामा फिल्मों के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है। द राजसाब में तो आधुनिक वीएफएक्स तकनीक का प्रयोग कर बनाया गया है। फिल्म के जारी कुछ चित्र इस प्रभाव के फलस्वरूप भय, भूत और हास्य का अनोखी त्रिवेणी प्रतीत होते है।





 

 द राजासाब में, प्रभास की निधि अग्रवाल के साथ जोड़ी पहली बार बन रही है। उनका परदे पर पहला परिचय, टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल (२०१७) से हुआ था। किन्तु फिल्म फ्लॉप हुई थी। इसके बाद, निधि को बॉलीवुड से कोई फिल्म नहीं मिली। किन्तु ,वह दक्षिण में अत्यधिक सफल हुई।  इसी का परिणाम है कि वह द राजसाब में प्रभास की नायिका है। इस अवसर को वह चूकना नहीं चाहती। इसलिए वह द राजासाब के संवादों की डबिँग स्वयं कर रही है। निधि जानती हैं कि द राजासाब की सफलता उन्हें भिन्न भाषाओँ की फिल्मों के दर्शकों से प्रभावशाली परिचय करवा पाएगी।




 

यदि, प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजासाब, संक्रांति २०२६ को प्रदर्शित होगी तो इसको अपने से वरिष्ठ और तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी के फिल्म जीवन की १५७वी फिल्म मन शंकर वारा प्रसाद गारू से प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना होगा। इस ड्रामा फिल्म के निर्देशक अनिल रविपुड़ी है। फिल्म में चिरंजीवी की नायिका नयनतारा है।  कैथरीन ट्रेसा की भूमिका भी पर्याप्त महत्वपूर्ण है। चिरंजीवी की यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों को ध्यान में रख कर निर्मित की गई है और इसीलिए संक्रांति पर प्रदर्शित की जा रही है। 

Sunday, 24 August 2025

जेल में #Darshan, सोशल मीडिया पर #IdreNemdiyaagIrbek



कन्नड़ दर्शकों में चैलेंजिंग स्टार या डीबॉस की उपाधि से सुशोभित अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, इस समय रेणुकास्वामी हत्याकांड में जेल में बंद हैं। किन्तु, उनकी दिसंबर में प्रदर्शित होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म द डेविल का पहला गीत इद्रे नेमदियाग इरबेक पर सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरता जा रहा है। इससे, दर्शन के प्रशंसक दर्शकों में नए उत्साह का संचार हो रहा है।





बी अजनीश लोकनाथ द्वारा रचित  गीत को दीपक ब्लू और अनिरुद्ध शास्त्री ने स्वरबद्ध किया है।  यदि इस गीत को सुना जाये तो उत्साह का संचार होता है। यही कारण है कि इस गीत के माध्यम से दर्शन की वापसी के अनुमान लगाए जा रहे है। 





 दर्शन की यह फिल्म उनकी गिरफ़्तारी, फिर जमानत और फिर गिरफ़्तारी के बीच पूरी हुई है।  फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु के अतिरिक्त राजस्थान और बैंकाक की सुन्दर वादियों में की गई है। बैंकाक में फिल्म के दो गीत भी फिल्माए गए थे। 





दर्शन की एक्शन और एनर्जी से भरपूर इस फिल्म में दर्शन की रोमांटिक जोड़ी रचना राय के साथ बनाई गई है। उनके साथ सह भूमिकाओं में तुलसी, अच्युत कुमार, श्रीनिवास प्रभु, शोभराज के अतिरिक्त बॉलीवुड अभिनेता महेश मांजरेकर खल भूमिका कर रहे है। फिल्म के लेखक- निर्देशक प्रकाश वीर है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का कथानक दर्शन के जीवन से काफी कुछ प्रेरित है। कदाचित दर्शकों की सहानुभूति पाने के लिए !






दर्शन के प्रशंसक दर्शक चाहते है कि फिल्म की रिलीज़ पर दर्शन भी उनके साथ हों। पता नहीं ऐसा हो पायेगा कि नहीं। किन्तु, फिल्म के पहले गीत के जारी हो जाने के बाद, यह तो तय है कि फिल्म १२ दिसंबर २०२५ को अवश्य प्रदर्शित होगी। 

Tuesday, 19 August 2025

#Yash की #Toxic में रुक्मिणी (#RukminiVasanth) का वसंत



गीतू मोहनदास के निर्देशन में यश की फिल्म टॉक्सिक अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स में ग्लैमर की भीड़ जुटने लगी है। इस गुजरे जमाने के गोवा के समुंदर और संगीत लहरियों के पीछे ड्रग माफिया के इस कथानक में ग्लैमर की तो बहुता आवश्यकता है।






गीतू मोहनदास ने इस आवश्यकता को देखते हुए कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत को टॉक्सिक यश की ग्लैमर गर्ल के रूप में  सम्मिलित कर लिया है। रक्षित शेट्टी की सप्त सागरदाचे एलो के साथ अपने सौंदर्य और प्रतिभा का अनोखा परिचय करवाने वाली रुक्मिणी अब स्थापित नाम बन गई है। फिल्म बीरबल से कन्नड़ दर्शकों से परिचय पाने वाली रुक्मिणी अब तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपनी पकड़ बना चुकी है।






एआर मुरुगादॉस की फिल्म मद्रासी में शिवकार्तिकेयन की नायिका बनने के बाद. होम्बले फिल्म्स द्वारा अपनी हिट कांतारा की प्रीक्वेल फिल्म कांतारा पार्ट १ में ऋषभ शेट्टी की नायिका बना दिया है। इन दो अभी से चर्चित हो रही फिल्मों की नायिका बनने के बाद, उनका यश की टॉक्सिक से जुड़ना उनके फिल्म करियर की दृष्टि से अमृत जैसा है। 





गीतू मोहनदास की फिल्म टॉक्सिक में यश और अक्षय ओबेरॉय के पुरुष चरित्रों को फिल्म में महिला शक्ति का सामना करना पड़ेगा। इस फिल्म में पहले करीना कपूर के आने का समाचार था। किन्तु, करीना कपूर ने फिल्म में यश की बहन की भूमिका करने से मना कर देने के बाद इस भूमिका के लिए नयनतारा को ले लिया गया।  नयनतारा के बाद, फिल्म में तारा सुतरिया, किआरा अडवाणी और हुमा कुरैशी को भी सम्मिलित कर लिया गया है।





यश की फिल्म टॉक्सिक अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स की शूटिंग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए कन्नड़ के साथ साथ अंग्रेजी में भी  की गई है। इस फिल्म को भारतीय भाषाओँ में हिंदी,  तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओँ के अतिरिक्त दुनिया की कई अन्य भाषाओँ  में भी प्रदर्शित किया जाएगा।  यह फिल्म १९ मार्च २०२६ को प्रदर्शित की जाएगी। 

Wednesday, 6 August 2025

#Coolie क्यों है साल की सबसे बड़ी फिल्म ?


 

क्या आप तैयार है, साल की सबसे बड़ी और जॉनर-डिफाइनिंग एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'कूली' के लिए, जो 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है । लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों और प्रंशसकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में 'कूली' को आप सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सिनेमा, विरासत, एक्शन और स्टार पावर को समर्पित एक गूँजता हुआ जश्न मान सकते हैं। आइए जानते हैं वे आठ दमदार वजहें, जो कुली को बड़े परदे की धमाकेदार पेशकश बनाती हैं




रजनीकांतसिनेमाजगत में सितारे कई हैं, और दिग्गज सितारे भी, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ एक हैं और भारतीय सिनेमा में अपने सुनहरे 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वे आ रहे हैं 'कूली' के अवतार में। यकीन मानिए 14 अगस्त, 2025 सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि आधी सदी की स्टाइल, स्वैग, स्टारडम और सब्सटेंस का जश्न है, क्योंकि इस फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर लौट रहे हैं एक ग्रिट्टी, रौद्र और मास-हैवी अवतार में।

 




आमिर खान - फिल्म 'कूली' के साथ तमिल सिनेमा में एंट्री ले रहे से आमिर खान, इस फिल्म में एक धमाकेदार अंदाज़ में नजर आनेवाले हैं। रेज़र-शार्प, हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश लुक में आमिर एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। गौरतलब है कि रजनीकांत के साथ 30 साल बाद उनकी यह दूसरी फिल्म है, पिछली बार ये दोनों फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे।

 





नागार्जुन - अपने चार्म और करिश्मैटिक अंदाज से पूरे भारत के दर्शकों का दिल जीत चुके नागार्जुन अपने 40 साल के लंबे करियर में पहली बार इस फिल्म के जरिए विलेन की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। यह बोल्ड कास्टिंग उनकी इमेज को एक नया मोड़ देती है। हालांकि शुरुआती चर्चाएँ बता रही हैं कि उनका किरदार हाल के भारतीय सिनेमा के सबसे ख़तरनाक और लेयर्ड खलनायकों में से एक है।

 




उपेंद्र - कन्नड़ सिनेमा के विज़नरी अभिनेता-निर्देशक उपेंद्र इस पॉवरहाउस एंसेंबल में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अपनी अनोखी पसंद और इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर उपेंद्र की मौजूदगी फिल्म में गहराई, जबरदस्त मोड़ और पैन-इंडियन फ्लेवर जोड़ती है।

 







सौबिन शाहिर - अपनी गहन और भावनात्मक परफ़ॉर्मेंस के लिए पहचाने जानेवाले मलयालम सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता सौबिन शाहिर भी 'कूली' में एक अहम परत जोड़ रहे हैं। फिलहाल उनके मज़ेदार डांस अवतार ने ‘मोनिका’ गाने के जरिए पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका रोल एक सरप्राइज़ पैकेज है।

 





सत्यराज - कोई भी पैन-इंडियन स्पेक्टेकल तब तक अधूरा है जब तक उसमें महानायक सत्यराज न हों। स्पेशली 'कूली' की बात करें तो इस फिल्म में वे अपने सबसे दमदार अंदाज़ में दिखाई देंगे। चाहे इंटेलिजेंस हो, ड्रामा हो या पावर हो, सत्यराज अपनी टॉवरिंग प्रेज़ेंस से सब कुछ ख़ास बना देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत के साथ उनकी जोड़ी 35 साल बाद स्क्रीन पर नजर आनेवाली है।

 






लोकेश कनगराज - फिल्म 'कूली' की सातवीं दमदार वजहों में शामिल है, कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फ़िल्में देने वाले विज़नरी डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जो पहली बार रजनीकांत के साथ जुड़े हैं। अपनी ग्रिट्टी, ग्राउंडेड और हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर्स के लिए मशहूर लोकेश इस फिल्म में भी अपनी सिग्नेचर क्राफ्ट को साथ लेकर आए हैं। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, फैन्स और ऑडियंस का मानना है कि कूली तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन सकती है।

 




श्रुति हासन - इसके बाद फिल्म की आठवीं और सबसे आख़िरी दमदार वजहों में शामिल हैं श्रुति हासन, जो रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार बेहद अहम है। वे फिल्म में एलीगेंस के साथ इमोशनल गहराई को जोड़ती हैं। ऐसे में यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि उनके और रजनीकांत के सीन्स फिल्म की हाइलाइट होंगे।


Sunday, 3 August 2025

सुपरस्टार #Rajinikanth की फिल्म #Coolie - द पावरहाउस' का धमाकेदार ट्रेलर


 

सन पिक्चर्स ने 'कुली - द पावरहाउस' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज करते हुए सिनेमाई धमाका कर दिया है। गौरतलब है कि ₹400 करोड़ की लागत से बनी यह एक भव्य फिल्म है जो बड़े पैमाने पर धमाल और मनोरंजन का वादा करती है। कमर्शियल सिनेमा को एक नए सिरे से परिभाषित करते इस फिल्म का निर्देशन किया है लोकेश कनगराज, जिन्हें मास सिनेमा का बादशाह भी कहा जाता है।

 

 

 

 

 

रजनीकांत के अभिनय से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में न सिर्फ ज़बरदस्त ड्रामा और स्टाइलिश हंगामा है, बल्कि सीटियाँ बजाने लायक डायलॉग्स के साथ रजनीकांत का स्वैग और नागार्जुन और आमिर खान का रोंगटे खड़ा कर देने वाला खलनायकी अंदाज़ है, जो अनिरुद्ध रविचंदर के ज़बरदस्त संगीत के साथ मिलकर इसे और खतरनाक बना देता है।

 

 

 

 

 

दिलचस्प बात यह है कि कनगराज के सधे हुए लेंस के साथ शुरुआती शॉट से ही जहां रजनीकांत अपने अनोखे अंदाज़ और स्वैग के साथ पर्दे पर छा जाते हैं, वहीं नागार्जुन और आमिर खान, अपने गंभीर ख़तरनाक अंदाज़ के साथ, एक ऐसी ताक़त के रूप में नज़र आते हैं, जिसका सामना करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

 

 

 

 

 

हालांकि जैसे-जैसे ट्रेलर धमाकेदार एक्शन दृश्यों, विस्फोटक टकरावों, सीटी बजाने लायक मोनोलॉग और धमाकेदार दृश्यों के बवंडर से गुज़रता है, यह स्पष्ट हो जाता है कि कुली सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए बनाई गई एक ज़बरदस्त सिनेमाई शक्ति है।

 

 

 

 

 

 

 

इसी के साथ सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे कलाकारों की टोली इस फ़िल्म को पूरे भारतीय दर्शकों के साथ जोड़ने का माद्दा रखती है, जिससे दर्शक न चाहते हुए भी जुड़ जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि 14 अगस्त, 2025 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही, लोकेश कनगराज निर्देशित और भारतीय सिनेमा के दिग्गजों से सजी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी क्रॉसओवर फ़िल्म है।

 

 

 

 

 

वैसे बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर 2 और AA 22 X A6 के बाद सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही और उनके ब्लॉकबस्टर विज़न को दर्शाती 'कुली - द पावरहाउस' को  भारतीय एक्शन का एक नया महाकाव्य कहें तो गलत नहीं होगा।