Showing posts with label Darshan. Show all posts
Showing posts with label Darshan. Show all posts

Sunday, 24 August 2025

जेल में #Darshan, सोशल मीडिया पर #IdreNemdiyaagIrbek



कन्नड़ दर्शकों में चैलेंजिंग स्टार या डीबॉस की उपाधि से सुशोभित अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, इस समय रेणुकास्वामी हत्याकांड में जेल में बंद हैं। किन्तु, उनकी दिसंबर में प्रदर्शित होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म द डेविल का पहला गीत इद्रे नेमदियाग इरबेक पर सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरता जा रहा है। इससे, दर्शन के प्रशंसक दर्शकों में नए उत्साह का संचार हो रहा है।





बी अजनीश लोकनाथ द्वारा रचित  गीत को दीपक ब्लू और अनिरुद्ध शास्त्री ने स्वरबद्ध किया है।  यदि इस गीत को सुना जाये तो उत्साह का संचार होता है। यही कारण है कि इस गीत के माध्यम से दर्शन की वापसी के अनुमान लगाए जा रहे है। 





 दर्शन की यह फिल्म उनकी गिरफ़्तारी, फिर जमानत और फिर गिरफ़्तारी के बीच पूरी हुई है।  फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु के अतिरिक्त राजस्थान और बैंकाक की सुन्दर वादियों में की गई है। बैंकाक में फिल्म के दो गीत भी फिल्माए गए थे। 





दर्शन की एक्शन और एनर्जी से भरपूर इस फिल्म में दर्शन की रोमांटिक जोड़ी रचना राय के साथ बनाई गई है। उनके साथ सह भूमिकाओं में तुलसी, अच्युत कुमार, श्रीनिवास प्रभु, शोभराज के अतिरिक्त बॉलीवुड अभिनेता महेश मांजरेकर खल भूमिका कर रहे है। फिल्म के लेखक- निर्देशक प्रकाश वीर है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का कथानक दर्शन के जीवन से काफी कुछ प्रेरित है। कदाचित दर्शकों की सहानुभूति पाने के लिए !






दर्शन के प्रशंसक दर्शक चाहते है कि फिल्म की रिलीज़ पर दर्शन भी उनके साथ हों। पता नहीं ऐसा हो पायेगा कि नहीं। किन्तु, फिल्म के पहले गीत के जारी हो जाने के बाद, यह तो तय है कि फिल्म १२ दिसंबर २०२५ को अवश्य प्रदर्शित होगी।