निर्देशक एस.एस. राजामौली और ग्लोबट्रॉटर टीम ने, १५ नवंबर से पूर्व ही, आज ७ नवंबर २०२५ को फिल्म के क्रूर खलनायक कुंभा के स्वरुप वाला फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। मलयालम फिल्मों से विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में दुष्ट कुम्भा की भूमिका कर रहे है।
फिल्म के नायक महेश बाबू ने, इस लुक के चित्र को पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा-मैं दूसरी तरफ खड़ा हूँ। अब आपसे भिड़ने का समय आ गया है कुम्भा!
पृथ्वीराज सुकुमारन का कुम्भा रूप जारी होते ही, महेश बाबू और एसएस राजामौली के प्रशंसकों में फिल्म के १५ नवंबर को होने वाले भव्य आयोजन के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है । उन्हें इस सात सौ करोड़ के बजट वाली मारधाड़ से युक्त फिल्म में सुकुमारन का जटिल का चरित्र महेश बाबू के नायक को चुनौती देता हुआ दिखाई दे रहा है।
फिल्म की नायिका प्रियंका चोपड़ा जोनास है। अब दर्शकों में इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास की मुख्य भूमिका के पोस्टर को देखने की उत्सुकता पैदा हो गई हैं।
उच्च-स्तरीय एक्शन और वैश्विक विषयों का मिश्रण करने वाली यह फिल्म श्री दुर्गा आर्ट्स के बैनर तले २०२६ में प्रदर्शित होगी।
यहाँ बताते चलें कि आज प्रभावशाली खलनायक के रूप में परिचित हिंदी दर्शकों से पृथ्वीराज का पहला परिचय रानी मुख़र्जी के नायक के रूप में फिल्म अइय्या से हुआ था। इसके बाद वह औरंगजेब, नाम शबाना और बड़े मिया छोटे मिया के अतरिक्त विगत दिनों ही सीरीज सरजमीं में दिखाई दिए। उन्होंने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का निर्माण और रणवीर सिंह की क्रिकेट पर फिल्म ८३ का वितरण किया था।

No comments:
Post a Comment