Tuesday, 4 November 2025

#VishnuVishal की फिल्म #Aaryan पर दोबारा क्यों चली कैंची ?



अभिनेता विष्णु विशाल की ३१ अक्टूबर को प्रदर्शित फिल्म आर्यन को, एक बार फिर कैंची का वार झेलना पड़ा है। किन्तु, पहली बार सेंसर की कैंची के नीचे  आई फिल्म आर्यन को इस बार निर्माता की कैंची का सामना करना पड़ा है।  क्यों ?  इसके उत्तर के लिए थोड़े विस्तार में जाना होगा। 




प्रवीण के द्वारा निर्देशित और ३१ अक्टूबर, २०२५ को प्रदर्शित तमिल थ्रिलर फिल्म आर्यन में अभिनेता विष्णु विशाल ने पुलिस अधिकारी नंबी की भूमिका की हैं। यह पुलिस अधिकारी, फिल्म में सेल्वाराघवन द्वारा अभिनीत सीरियल किलर अज़गर के अपराधों को  उजागर करता है।  यह अपराधी अपनी मृत्यु का नाटक कर अपराधों को अंजाम देता है। फिल्म में अज़गर लाइव टीवी पर छह व्यक्तियों को एक एक कर हत्या करने की घोषणा करता है। वह फिल्म के क्लाइमेक्स में अपने अपराध को न्यायोचित भी बताता है।





फिल्म आर्यन ने भारत में अपने प्रथम सप्ताहांत में ५.५ करोड़ की शुद्ध कमाई की थी। फिल्म के तमिलनाडु में हाउसफुल शो चल रहे है। इसके अनूठे कथानक और अभिनय को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक होती है । किन्तु, फिल्म पर दूसरी बार कैंची चलने का कारण भी यही है। 




फिल्म के मूल क्लाइमेक्स में, अभिनेता सेल्वाराघवन का अपराधी अजगर एकालाप करते हुए, अपने द्वारा की गई चार हत्याओं को न्यायसंगत बताता है।  यह एकालाप लगभग दस मिनट का था। कैची इसी एकालाप पर चली।  वह भी दर्शकों की कटु आलोचना और सुझाव के बाद, निर्माताओं  द्वारा। 




सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ होने के बाद, फिल्म के क्लाइमेक्स पर सवाल उठाए गए। दर्शकों ने सेल्वाराघवन द्वारा निभाए गए खलनायक के एकालाप के बारे में शिकायत की, जिसमें वह लोगों को मारने का कारण बताता है और अपने कार्यों के लिए एक विचित्र औचित्य प्रदान करता है। दर्शकों का कहना था कि सेल्वाराघवन के अजगर का अपने अपराध को औचित्यपूर्ण ठहराना फिल्म की पटकथा के साथ मेल नहीं खाता।





दर्शकों की इस प्रतिक्रिया के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने इस दृश्य को संपादित कर फिल्म को दस मिनट छोटा कर दिया। आर्यन के निर्माताओं ने एक बयान में कहा, "हमने आर्यन के क्लाइमेक्स को १० मिनट संपादित  कर दिया है। इस दृश्य को फिल्म के तेलुगु संस्करण से भी हटा दिया जाएगा।"  इस  प्रकार से संशोधित फिल्म सोमवार से सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी हो चुकी है । तेलुगु आर्यन ७ नवंबर २०२५ से छविगृहों में प्रदर्शित की जाएगी। 

No comments: