Tuesday, 4 November 2025

#Avatar:FireandAsh और #Anaconda से डरी #Alpha !



बॉलीवुड के, प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स ने अपनी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अभिनीत जासूसी थ्रिलर फिल्म अल्फा की रिलीज़ २५ दिसंबर, २०२५ से बढ़ाकर १७ अप्रैल, २०२६ कर दी है। निर्माता ने, इस तिथि परिवर्तन को विजुअल इफेक्ट्स के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए ज़्यादा समय मिल पाने का कारण बताया है। शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पहली महिला प्रधान फिल्म है।





किन्तु, इसके साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है।  कहा जा रहा है कि वॉर २ की असफलता के बाद, यशराज फिल्म्स का आत्मविश्वास हिल चुका है। कभी दूसरे बैनरों की बड़ी फिल्मों के सामने अपनी फिल्म अड़ा देने वाले आदित्य चोपड़ा की हिम्मत बॉलीवुड की छोटे सितारों वाली फिल्मों के समक्ष अल्फा को प्रदर्शित करने की भी नहीं बची है। यही कारण है कि उन्होंने, २५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्मों इक्कीस और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के सामने अल्फा को प्रदर्शित करने की हिम्मत नहीं दिखाई। 





किन्तु, इस बदलाव के साथ ही मैडॉक फिल्म्स की युद्ध ड्रामा 'इक्कीस' के लिए क्रिसमस का समय भी खाली हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसमें अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। यह फिल्म १९७१ के भारत-पाक युद्ध में अरुण खेतरपाल की वीरता को श्रद्धांजलि है।





यद्यपि, अल्फा प्रदर्शित नहीं हो रही। किन्तु, इक्कीस के लिए बॉक्स ऑफिस बिलकुल खाली नहीं है।  २५ दिसंबर को, धर्मा प्रोडक्शंस की समीर विद्वांस निर्देशित रोमांस एक्शन फिल्म तू मेरी मैं तेरा मै तेरा तू मेरी प्रदर्शित हो रही है। इक्कीस में जहाँ अमिताभ बच्चन के नाती नवोदित अगस्त्य नंदा नायक हैं, वही तू मेरी मैं तेरा में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय की जोड़ी रोमंटिक हो रही है। यह एक प्रकार से, बॉलीवुड के दो बड़े बैनरों मैडॉक फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस का टकराव है।





तो क्या यह मान लिया जाए कि यशराज फिल्म्स को मैडॉक फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस से डर लगता है ? कदाचित यह पूर्ण सत्य नहीं है। क्रिसमस के दिन, हॉलीवुड की एक एक्शन ड्रामा फिल्म एनाकोंडा प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म १९९७ की फिल्म एनाकोंडा की रिबूट फिल्म है तथा एनाकोंडा श्रंखला की छठी फिल्म है। भारत में एनाकोंडा जंतु के प्रशंसक दर्शक बड़ी संख्या में हैं।  





अल्फा को, एनाकोंडा से ही नहीं, एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हॉलीवुड की, फ़िल्मकार जेम्स कैमेरॉन की विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार फायर एंड ऐश प्रदर्शित हो चुकी होगी।  इस फिल्म को भारतीय  दर्शकों के बीच सफलता मिलना सुनिश्चित है।  ऐसे में, आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ की स्पाई थ्रिलर फिल्म को  कौन दर्शक देखना चाहेगा !

No comments: