Thursday, 13 November 2025

#SanjayMishra के दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी #MahimaChaudhary के साथ



विगत दिनों, सोशल मीडिया और ग्लॉसी पत्र पत्रिकाओं में एक शादी का चित्र प्रकाशित हुआ था।  यह चित्र अभिनेत्री महिमा चौधरी और अभिनेता संजय मिश्रा का था।  इसमें महिमा चौधरी दुल्हन की वेशभूषा में थी, जबकि संजय मिश्रा बूढ़े दूल्हा बने दिखाई दे रहे थे। 






अटकलें लगाई जाने लगी कि क्या संजय मिश्रा ने इस उम्र में आ कर शादी कर ली है ? क्या महिमा चौधरी ने सचमुच संजय मिश्रा से विवाह कर लिया है ? अंततः यह अटकलें असत्य साबित हुई। 





वास्तव में यह चित्र फिल्म के प्रचार के लिए था।  निर्देशन सिद्धांत राज सिंह की फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के एक प्रसंग से लिया गया था। इसे फिल्म निर्माता ने बड़ी चतुराई से वास्तविक विवाह की तरह प्रसारित कर दिया था।  इस हास्य फिल्म को  रिश्तों, उम्र, समाज और एक अधूरेपन की भावनात्मक बेचैनी को बहुत सरल और संवेदनशील तरीके से दर्शाने वाली फिल्म बताया जा रहा है।





फिल्म में संजय मिश्रा दुर्लभ प्रसाद की शीर्षक भूमिका कर रहे है। महिमा चौधरी की बबिता की भूमिका रोमांटिक कोण लाने वाली बताई जा रही है। फिल्म में, इनके अतिरिक्त व्योम, पलक लालवानी, प्रवीण सिंह सिसोदिया और श्रीकांत वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएँगे। 





बनारस की गलियों में फिल्माई गई फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के निर्माता एकांश बच्चन और हर्षा बच्चन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रमित ठाकुर सह-निर्माता हैं। कहानी और स्क्रीनप्ले प्रशांत सिंह ने लिखे हैं। दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी १९ दिसंबर २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।





महिमा चौधरी ?


महिमा चौधरी की फिल्म यात्रा १९९७ में, प्रदर्शित निर्देशक सुभाष घई की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म परदेस से।  फिल्म में महिमा ने एक भारतीय लड़की कुसुम गंगा की भूमिका की थी। फिल्म बड़ी सफल हुई थी।  किन्तु, आगे चल कर महिमा चौधरी अपनी इस प्रारंभिक सफलता को भुना नहीं पाई।  उन्होंने अपनी करियर को बेहद अगम्भीरता से लिया। नतीजे के तौर पर महिमा चौधरी, बयालीस बड़ी छोटी फ़िल्में करने के बाद भी दुर्लभ प्रसाद की दूसरी दुल्हन बनने कोई विवश है। 






संजय मिश्रा ?


इसे संयोग ही कहेंगे कि टीवी सीरियल कहानी एक कन्या की, चाणक्य, हम बम्बई नहीं जायेंगे और सॉरी मेरी लारी से अपने कैमरा जीवन का प्रारम्भ करने वाले संजय मिश्रा का फिल्म जीवन भी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ओह डार्लिंग यह है इंडिया से हुआ था। संजय मिश्रा विशिष्ट शैली की फिल्मों के प्रतिष्ठित हस्ताक्षर है।  वह अब तक दो सौ से अधिक फ़िल्में कर चुके है।  उनकी २६ अन्य फिल्मे निकट भविष्य में प्रदर्शित होंगी।  

No comments: