Sunday, 2 November 2025

पिता #Mohanlal से बढ़ कर पुत्र #PranavMohanlal



मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनलाल, स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे होंगे। अक्टूबर के समाप्त होते होते उनके जीवन में माँ सरस्वती की कृपा बरसने लगी। अपने इस गौरव का चित्रण, मोहनलाल ने एक पोस्ट के माध्यम से किया। उन्होंने एक्स पर अपनी पत्नी सुचित्रा, बेटे प्रणव और बेटी विस्मया की एक पारिवारिक तस्वीर साझा करते हुए शीर्षक दिया-वह सब जो सचमुच मायने रखता है,एक फ्रेम में।'





उनकी यह पोस्ट 30 अक्टूबर को कोच्चि में बेटी विस्मया मोहनलाल के अभिनय जीवन का प्रारम्भ करने वाली जोतिष शंकर के निर्देशन में फिल्म थुडक्कम की पूजा समारोह के पश्चात् पोस्ट की गई थी। 





इसके एक दिन बाद, ३१ अक्टूबर २०२५ को पुत्र प्रणव मोहनलाल की, मलयालम हॉरर थ्रिलर फिल्म डिएस इराए प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर नियंत्रण कर लिया। फिल्म ने पहले दिन, पूरे विश्व में ११ करोड ६३ लाख का ग्रॉस कर लिया। मलयालम फिल्म उद्योग को आशा है कि प्रणव की फिल्म  ४० करोड़ से अधिक का सप्ताहांत सरलता  से निकला लेगी। 





डिएस इराए अर्थात क्रोध का दिन, राहुल सदाशिवन की लिखी और निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण चक्रवर्ती रामचंद्र और एस. शशिकांत द्वारा नाइट शिफ्ट स्टूडियो और वाईएनओटी स्टूडियो के अंतर्गत किया गया है। यह फिल्म राहुल सदाशिवन की हॉरर सिनेमाई दुनिया की तीसरी किस्त में है। इस श्रृंखला की पहली दो फ़िल्में भूतकालम और ब्रह्मयुगम क्रमशः २०२२ और २०२४ में प्रदर्शित हो चुकी है। 





बताते हैं कि इस फिल्म की कहानी आठ साल पहले केरल के एक परिवार में घटी  रहस्यमई और भयावनी सत्य घटना पर आधारित है। रोहन (प्रणव मोहनलाल) का जीवन तब अस्त-व्यस्त हो जाता है जब उसे अपने घर में एक अलौकिक शक्तियों की उपस्थिति का संदेह होता है। उसकी जाँच-पड़ताल उसे रहस्यमयी दुनिया और अप्रत्याशित साझेदारियों से गुज़ारती है जहाँ उसका सामना भयानक अलौकिक शक्तियों से होता है। 





समीक्षकों द्वारा डिएस इराए को, भारत में बनी सर्वश्रेष्ठ हॉरर फिल्मों में से एक बताया जा रहा है और उतना ही श्रेष्ठ फिल्म में प्रणव के अभिनय को । दर्शक मध्यांतर से पूर्व और ठीक मध्यांतर में रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य देख कर इतना चीखने चिल्लाने लगते हैं कि अब सिनेमाघरों में घोषणा की जाने लगी है कि फिल्म देखते समय इतना चीखे चिल्लाएं नहीं ताकि फिल्म के संवाद तक न सुन सके।





डिएस इराए में  रोहन शंकर की भूमिका में, प्रणव हैरान कर देने वाला अभिनय करते है। मलयाली फिल्म निर्देशक सिबि मलयिल का मानना था कि बिना संवादों के क्लोज़-अप शॉट निभाना और उस दृश्य की भावनाओं को दर्शकों तक पहुँचाना, एक बेजोड़ अभिनेता होने का प्रमाण हैं। प्रणव मोहनलाल फिल्म डिएस इराए इस स्थापित कर ले जाते है। 





ऐसा प्रतीत होता है कि अब मलयाली फिल्म उद्योग में  पिता पुत्र युग का प्रारम्भ होने जा रहा है। प्रणव  मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली पांच फिल्मों में चार ब्लॉकबस्टर रही है। अब पांचवी ब्लॉकबस्टर होने जा रही है। इस साल की, पहले दिन, सबसे अधिक वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने वाली पहली तीन फिल्मों में दो पिता मोहनलाल की एमपुराण ६८.२ करोड़ और ठुड्रम १७.१८ करोड़ तथा प्रणव की डिएस इराए ११.६३ करोड़ है।  

No comments: