Showing posts with label Mohanlal. Show all posts
Showing posts with label Mohanlal. Show all posts

Sunday, 2 November 2025

पिता #Mohanlal से बढ़ कर पुत्र #PranavMohanlal



मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनलाल, स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे होंगे। अक्टूबर के समाप्त होते होते उनके जीवन में माँ सरस्वती की कृपा बरसने लगी। अपने इस गौरव का चित्रण, मोहनलाल ने एक पोस्ट के माध्यम से किया। उन्होंने एक्स पर अपनी पत्नी सुचित्रा, बेटे प्रणव और बेटी विस्मया की एक पारिवारिक तस्वीर साझा करते हुए शीर्षक दिया-वह सब जो सचमुच मायने रखता है,एक फ्रेम में।'





उनकी यह पोस्ट 30 अक्टूबर को कोच्चि में बेटी विस्मया मोहनलाल के अभिनय जीवन का प्रारम्भ करने वाली जोतिष शंकर के निर्देशन में फिल्म थुडक्कम की पूजा समारोह के पश्चात् पोस्ट की गई थी। 





इसके एक दिन बाद, ३१ अक्टूबर २०२५ को पुत्र प्रणव मोहनलाल की, मलयालम हॉरर थ्रिलर फिल्म डिएस इराए प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर नियंत्रण कर लिया। फिल्म ने पहले दिन, पूरे विश्व में ११ करोड ६३ लाख का ग्रॉस कर लिया। मलयालम फिल्म उद्योग को आशा है कि प्रणव की फिल्म  ४० करोड़ से अधिक का सप्ताहांत सरलता  से निकला लेगी। 





डिएस इराए अर्थात क्रोध का दिन, राहुल सदाशिवन की लिखी और निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण चक्रवर्ती रामचंद्र और एस. शशिकांत द्वारा नाइट शिफ्ट स्टूडियो और वाईएनओटी स्टूडियो के अंतर्गत किया गया है। यह फिल्म राहुल सदाशिवन की हॉरर सिनेमाई दुनिया की तीसरी किस्त में है। इस श्रृंखला की पहली दो फ़िल्में भूतकालम और ब्रह्मयुगम क्रमशः २०२२ और २०२४ में प्रदर्शित हो चुकी है। 





बताते हैं कि इस फिल्म की कहानी आठ साल पहले केरल के एक परिवार में घटी  रहस्यमई और भयावनी सत्य घटना पर आधारित है। रोहन (प्रणव मोहनलाल) का जीवन तब अस्त-व्यस्त हो जाता है जब उसे अपने घर में एक अलौकिक शक्तियों की उपस्थिति का संदेह होता है। उसकी जाँच-पड़ताल उसे रहस्यमयी दुनिया और अप्रत्याशित साझेदारियों से गुज़ारती है जहाँ उसका सामना भयानक अलौकिक शक्तियों से होता है। 





समीक्षकों द्वारा डिएस इराए को, भारत में बनी सर्वश्रेष्ठ हॉरर फिल्मों में से एक बताया जा रहा है और उतना ही श्रेष्ठ फिल्म में प्रणव के अभिनय को । दर्शक मध्यांतर से पूर्व और ठीक मध्यांतर में रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य देख कर इतना चीखने चिल्लाने लगते हैं कि अब सिनेमाघरों में घोषणा की जाने लगी है कि फिल्म देखते समय इतना चीखे चिल्लाएं नहीं ताकि फिल्म के संवाद तक न सुन सके।





डिएस इराए में  रोहन शंकर की भूमिका में, प्रणव हैरान कर देने वाला अभिनय करते है। मलयाली फिल्म निर्देशक सिबि मलयिल का मानना था कि बिना संवादों के क्लोज़-अप शॉट निभाना और उस दृश्य की भावनाओं को दर्शकों तक पहुँचाना, एक बेजोड़ अभिनेता होने का प्रमाण हैं। प्रणव मोहनलाल फिल्म डिएस इराए इस स्थापित कर ले जाते है। 





ऐसा प्रतीत होता है कि अब मलयाली फिल्म उद्योग में  पिता पुत्र युग का प्रारम्भ होने जा रहा है। प्रणव  मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली पांच फिल्मों में चार ब्लॉकबस्टर रही है। अब पांचवी ब्लॉकबस्टर होने जा रही है। इस साल की, पहले दिन, सबसे अधिक वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने वाली पहली तीन फिल्मों में दो पिता मोहनलाल की एमपुराण ६८.२ करोड़ और ठुड्रम १७.१८ करोड़ तथा प्रणव की डिएस इराए ११.६३ करोड़ है।  

Friday, 10 October 2025

#Vrusshabha में दोहरी भूमिकाओं में #Mohanlal



अभिनेता मोहनलाल ने एक्स पोस्ट पर अपनी फिल्म वृषभा के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा करते हुए लिखा - धरती हिल रही है। आकाश जल रहा है। नियति ने अपना योद्धा चुन लिया है। वृषभा ६ नवंबर को आ रही है। इस सूचना के साथ उनकी फिल्म का पोस्टर भी दिया गया था, जिसमे वह युगों युगों से प्रतिशोध लेने के लिए भटक रहे योद्धा के चरित्र में दिखाई दे रहे थे।   





पौराणिक सौंदर्यबो कराने वाला यह पोस्टर मोहनलाल की पोस्ट के अनुरूप प्रज्ज्वलित आकाश, स्वर्ण सिंहासन और सर्प जैसी आकृतियों का प्रयोग कर महाकाव्य की नियति  को उजागर करने वाला है।





बालाजी टेलीफिल्म्स और कनेक्ट मीडिया की नंद किशोर निर्देशित फिल्म वृषभा मोहनलाल के साढ़े चार दशक के दीर्घ फिल्म जीवन में, साल २०२५ में प्रदर्शित होने वाली चौथी फिल्म है। इस साल, मोहनलाल की अब तक तीन फिल्मे थुद्रुम, कन्नप्पा और हृदयपूर्वं प्रदर्शित हो चुकी है।  





अनुमान लगाया जा रहा है कि वृषभा में मोहनलाल की दोहरी भूमिकाएँ हैं।  नंद किशोर द्वारा निर्देशित फिल्म वृषभा पुनर्जन्म और बदले की कहानी पर आधारित है, जिसमें मोहनलाल जीवन में परस्पर जुड़े दो चरित्र कर रहे हैं।  यह पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म है, जिसमे विगत जन्म के कट्टर शत्रु पुनर्जन्म में पिता  बनते है। क्या इस पिता-पुत्र के रिश्ते में भी दोनों की पूर्व जन्म की शत्रुता बनी रहेगी ?  यह कथानक प्रेम, संघर्ष और मुक्ति के जटिल अंतर्संबंध का रोचक चित्रण प्रतीत होता है।





मोहनलाल एक कुशल अभिनेता हैं।  उन्होंने भिन्न विधा की फिल्मे स्वभाविकता से की है। लूसिफर का स्टीफ़न नेदुमपल्ली  एक निर्मम चरित्र हैं, जो किसी की हत्या करने से नहीं हिचकता।  वही दूसरी ओर फिल्म हृदयपूर्वम में वह संदीप बाळकृषणन के भावुक भावों सूक्ष्म प्रदर्शन कर ले जाते थे।  अटकलें हैं कि वृषभा में मोहनलाल की दोहरी भूमिका उनकी इस प्रतिभा का प्रदर्शन कर पायेगी।  




    

दृश्य प्रस्तुति: पहली झलक वाले पोस्टर में मोहनलाल एक आकर्षक दोहरे व्यक्तित्व में दिखाई दे रहे हैं। ऊपरी भाग में उन्हें एक प्रभावशाली योद्धा के रूप में दर्शाया गया है, जो शाही, युद्ध के लिए तैयार पोशाक में, लहराते बालों और कठोर दृष्टि के साथ, पिछले जन्म का अवतार का प्रतीत  होता है। निचले भाग में मोहनलाल को आधुनिक पोशाक में सिंहासन पर बैठे हुए दिखाया गया है, जो अधिकार और शांति का भाव प्रदर्शित करता प्रतीत होता हैं। यह उनके पुनर्जन्म का संभवतः वर्तमान चरित्र प्रतीत होता है। इस द्वंद्व को अग्निमय आकाश और स्वर्णिम सिंहासन द्वारा और भी उभारा गया है, जो महाकाव्यात्मक, पौराणिक स्वर को और भी पुष्ट करता है।





वृषभा, मोहनलाल की ऐसी एक्शन है, जिसमे वीएफएक्स प्रभाव वाले दृश्यों की भरमार  है।  इसीलिए  वृषभा १००  करोड़ रुपये के बजट के कारण महंगी फिल्मों में गिनी जा रही है।  






फिल्म में पिता पुत्र के चरित्रों का साथ देने वाले कलाकारों में समरजीत लंकेश, रागिनी द्विवेदी और नयन सारिका सहित कुछ दूसरे कलाकारों को सम्मिलित किया गया है। इन कलाकारों की भूमिकाएँ संभवतः अतीत और वर्तमान समयरेखाओं को जोड़ती होंगी । 






यहाँ स्पष्ट करते चलें कि मोहनलाल की दोहरी भूमिका वाली फिल्म वृषभा पूरे देश के दर्शकों के लिए मलयालम, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ भाषाओँ में प्रदर्शित की जाएगी।  

Monday, 22 September 2025

दादा साहब फाल्के #Mohanlal की फिल्म Drishyam3 की शूटिंग शुरू

  
















Sunday, 21 September 2025

#Mohanlal को २०२३ का दादा साहब फाल्के पुरस्कार



सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज २० सितंबर २०२५ को घोषणा की कि मलयालम फिल्म  अभिनेता मोहनलाल विश्वनाथन नायर (उर्फ़ मोहनलाल) को २०२३ का भारत का सर्वोच्च फिल्म सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।





यह पुरस्कार विभिन्न भाषाओं में उनकी ३४० से अधिक फिल्मों में, उनके चार दशक के श्रेष्ट  फिल्म जीवन को मान्यता देने वाला है। इस पर अभिनेता को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त मलयालम फिल्म अभिनेता ममूटी और बॉलीवुड  फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जैसी उद्योग जगत की हस्तियों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए बधाई दी।





यह पुरस्कार २३ सितंबर को ७१ वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। इसके बाद, मोहनलाल निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन के बाद यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले दूसरे मलयाली फिल्म व्यक्तित्व  बन जाएँगे।





मोहनलाल को, दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के साथ ही, मोहनलाल को सभी ओर से बधाइयों का ताँता लग गया। तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने मोहनलाल के साथ अपने चित्र को लगते हुए लिखा- मेरे प्यारे लालेत्तन (मोहनलाल को इस सम्बोधन  से भी बुलाया जाता है), प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। आपकी उल्लेखनीय यात्रा और उत्कृष्ट अभिनय ने भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया है। सचमुच, यह एक सराहनीय सम्मान है।





तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर ने लिखा- महान कलाकार मोहनलाल सर को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। भारतीय सिनेमा के एक सच्चे प्रतीक, वे इस सम्मान के पूर्णतः हकदार हैं।





मलयालम फिल्मों के एक अन्य प्रतिष्ठित अभिनेता माम्मूटी ने लिखा- एक सहकर्मी, एक भाई और एक कलाकार से कहीं बढ़कर, जिसने दशकों से इस अद्भुत सिनेमाई यात्रा पर कदम रखा है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार सिर्फ़ एक अभिनेता के लिए नहीं, बल्कि एक सच्चे कलाकार के लिए है जिसने सिनेमा को जिया और साँस ली है। लाल, मुझे आप पर बहुत खुशी और गर्व है। आप सचमुच इस ताज के हक़दार हैं।




मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर सलमान ने लिखा- हमारे अपने लालेत्तन मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई! मलयाली और भारतीय सिनेमा के लिए यह सचमुच गर्व का क्षण है! 




फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने लिखा - मेरे प्रिय मित्र लाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। इस सम्मान का इससे बड़ा हकदार अन्य कोई नहीं है। देश को आपकी असाधारण प्रतिभा का जश्न मनाते देखकर गर्व महसूस हो रहा है। एक अत्यंत योग्य दिग्गज को पहचानने और सम्मानित करने के लिए जूरी का आभारी हूँ।





अक्षय कुमार ने लिखा - हार्दिक बधाई, मोहनलाल सर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर। जब भी मुझे आपसे मिलने या आपका काम देखने का मौका मिला, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अब तक के सबसे महान अभिनय विद्यालय की अग्रिम पंक्ति में बैठा हूँ। यह सम्मान पूरी तरह से आपका अधिकार है। सम्मान और प्यार। 





बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा - मोहनलाल सर को सिनेमाई उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई! आपके सूक्ष्म, भावपूर्ण अभिनय ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। एक सच्चे दिग्गज, भारत के प्रिय प्रतीक के रूप में आपकी विरासत सदैव चमकती रहेगी!





फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा की टिप्पणी अजीबोगरीब थी।  उन्होने X  पर लिखा- मुझे दादा साहेब फाल्के के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता, सिवाय इसके कि उन्होंने पहली फ़िल्म बनाई थी, जिसे मैंने नहीं देखा और न ही मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसने इसे देखा हो, लेकिन मैंने जो देखा और जाना है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि दादासाहेब फाल्के को मोहनलाल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।




मोहनलाल ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद् देते हुए लिखा - दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाकर मैं बेहद विनम्र और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्नेहपूर्ण शब्दों और आशीर्वाद के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहन और आनंद से भर दिया है। मैं सिनेमा की कला और उन सभी लोगों का सदैव ऋणी रहूँगा जिनकी प्रेरणा और सहयोग ने मेरे सफ़र को रोशन किया। 

Tuesday, 26 August 2025

#LokahChapter1 की सुपर हीरो #KalyaniPriyadarshan



ओणम २०२५, मलयालम फिल्मों, विशेष रूप से अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है। इस वर्ष ओणम पर, कल्याणी की फिल्म फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है। पहली फिल्म, निर्देशक डोमिनिक अरुण की फंतासी सुपरहीरो फिल्म है।  यह फिल्म २८ अगस्त को प्रदर्शित होगी। दूसरी फिल्म मोहनलाल के साथ ओडम कुथिरा चादुम कुथिरा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। सुपरहीरो फिल्म लोक चैप्टर १ चंदा की सुपर पावर पाने वाली चंदा कल्याणी ही है। 




मलयालम फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन और फिल्म अभिनेत्री लिसी की ५ अप्रैल १९९३ को चेन्नई में जन्मी बेटी कल्याणी प्रियदर्शन का चलचित्र जगत से प्रथम परिचय साबू सिरिल के लिए फिल्म कृष ३ के सह निर्माण निर्देशक के रूप में काम कर हुआ।  कदाचित, सुपर हीरो से उनका पहला परिचय यही से हुआ।





कल्याणी का कैमरा से पहला परिचय निखिल अक्किनेनी की रोमांटिक एक्शन फिल्म हेलो से हुआ। यद्यपि, विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित हेलो को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली।  किन्तु, कल्याणी को अपने स्वाभाविक अभिनय के लिए समालोचकों की प्रशंसा मिली। इस भूमिका के लिए कल्याणी को सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और २०१७ की शीर्ष तेलुगु फिल्म अभिनेत्रियों की सूची में जगह दिलाई। इसके बाद, कल्याणी को मलयालम के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु फ़िल्में मिलती चली गई।




मलयालम फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी को, प्रियदर्शन के प्रिय अभिनेता मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल के साथ पहली फिल्म मारक्कर लायन ऑफ़ द अरेबियन में मिला। प्रणव के साथ अभिनय करने का दूसरा अवसर फिल्म वर्षांगलक्कु शेषम में मिला। इस फिल्म में उन्होंने प्रणव की पूर्व प्रेमिका की भूमिका की थी। 





उन्होंने रोमांटिक एक्शन फिल्म हीरो (२०२१) और धनुष द्वारा निर्देशित रायन (२०२४) के साथ तमिल सिनेमा में प्रवेश किया. तेलुगु फिल्मों में, वह टाइम-लूप थ्रिलर मनाडू (२०२१) और कॉमेडी-ड्रामा ब्रो डैडी (२०२२) में दिखाई दीं । यह फिल्में भिन्न शैली वाली फ़िल्में थी।





कल्याणी अब तक अखिल के अतिरिक्त सई धरमतेज, सर्वानंद, शिवकार्तिकेयन, दुलकर सलमान, सीलाम्बरासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, आदि अभिनेताओं के साथ अभिनय कर चुकी है। उन्हें पिता पुत्र मोहनलाल और प्रणव मोहनलाल के साथ फिल्म मराक्कर में अभिनय करने का अवसर मिला।    

Monday, 25 August 2025

#Mohanlal और # MalavikaMohanan की पारिवारिक ड्रामा फिल्म #Hridayapoorvam



फिल्म एल २ इम्पुराण के एंटी हीरो कुरैशी अब्राम अभिनेता मोहनलाल इस बार पारिवारिक चरित्र बालाकृष्णन कर रहे है। फिल्म होगी निर्देशक सत्यम अन्तिकड की हृदयपूर्वम। इस फिल्म में मोहनलाल का साथ मालविका मोहनन होंगी। यह फिल्म २८ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है।






हृदयपूर्वम की दर्शकों के बीच चर्चा मोहनलाल के प्रशंसकों के बीच है। जो दर्शक मोहनलाल के प्रशंसक नहीं, किन्तु उनकी फिल्म की प्रतीक्षा अवश्य करते है। उनकी यह प्रतीक्षा फिल्म को दर्शकों के समर्थन की होती है। यदि दर्शक फिल्म देख कर फिल्म को पसंद करते है तो इसका प्रभाव ऐसे दर्शकों को छविगृहों में खींच कर लाता है। यही कारण है कि निर्माताओं का ध्यान मलयालम पेटी पर ही केंद्रित है।





मोहनलाल की फिल्म ओणम के पर्व पर प्रदर्शित हो रही है। किन्तु, बॉक्स ऑफिस बिल्कुल खाली नहीं है।  इस दिन कल्याणी प्रियदर्शन और नसलेन की महिला सुपरहीरो फिल्म लोक, कल्याणी प्रियदर्शन की ही फहद फ़ाज़िल के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ओडम कुथिरा  छादम कुथिरा और एक्शन रोमकॉम मैंने प्यार किया प्रदर्शित हो रही है। यह सभी फिल्मे थोड़ा हट कर शैली में है। इसलिए, इन फिल्मों की शैली के दर्शक इनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।





यही पर मोहनलाल अन्य पर भारी पड़ जाते है। वह जहाँ भिन्न शैली की करते है। जिनमे अपराध, राजनीतिक थ्रिल और एक्शन होते है। वही वह पारिवारिक फिल्मों में भी सफल होते है।  ध्यान से देखें तो पाते हैं कि दृश्यम श्रंखला फिल्मों का केबल ऑपरेटर जॉर्ज कुट्टी भी परिवार को बचाने के लिए ही हत्या करता है। सत्यम के साथ उनकी पिछली फिल्म की सफलता इसका प्रमाण है। 

#AkshayKumar और #SaifAliKhan हैं #Priyadarshan की फिल्म के #Haiwan



बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक तीर से दो शिकार कर डाले। उन्होंने विगत २३ अगस्त को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कुछ इस तरह डाली-




 

"हम सब है थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। स्टार्टिंग द शूट ऑफ़ हैवान टुडे विथ माय अब्सल्यूट फवौरिट कप्तान ऑफ़ द शिप प्रियदर्शन सर। सैफ के साथ १८ साल बाद काम करते हुये, बहुत अच्छा लग रहा है। लेट्स गेट्स द हैवानियत रोलिंग."





 

अपनी नई फिल्म हैवान की शूटिंग प्रारम्भ होने की घोषणा करने के साथ साथ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी ३ का अपनी डीपी में भी लगे हाथ उपयोग कर प्रचार कर डाला।





 

निर्देशक और लेखक सुभाष कपूर द्वारा २०१३ में प्रारम्भ की गई जॉली एलएलबी की तीसरी कड़ी १९ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस तीसरी कड़ी से वह एक बार फिर पहली जॉली के जॉली अरशद वारसी से कोर्ट रूम में आमने सामने होंगे।





 

कुछ ऐसा ही, प्रियदर्शन की फिल्म हैवान के साथ भी है। प्रियदर्शन की, अक्षय कुमार के साथ विगत प्रदर्शित फिल्म खट्टा मीठा थी। यह फिल्म २०१० में प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद, पिछले साल अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में अभिनय किया। यह फिल्म अभी प्रदर्शित नहीं हुई है। इस प्रकार से अक्षय कुमार चौदह साल बाद प्रियदर्शन की एक के बाद एक दो फिल्मों भूत बंगला और हैवान में अभिनय कर रहे है।




 

हैवान में सैफ अली खान, पहली बार प्रियदर्शन के साथ फिल्म कर रहे है। किन्तु, वह और अक्षय कुमार १८ साल बाद फिर एक साथ आ रहे है। मैं खिलाडी तू अनाड़ी के खिलाडी अक्षय कुमार और अनाड़ी सैफ अली खान की विगत प्रदर्शित फिल्म यशराज बैनर की फ्लॉप फिल्म टशन थी। इस असफ़लता के बाद सैफ और अक्षय फिर एक साथ किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए।





हैवान में कौन संत है, कौन हैवान है इस पर दर्शकों की दिलचस्पी हो सकती है। पता चला है कि हैवान के हैवान सैफ अली खान है तथा संत अक्षय कुमार है। यह फिल्म प्रियदर्शन की ही २०१६ में प्रदर्शित मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ओप्पम की रीमेक है। इस फिल्म में मोहनलाल ने एक अंधे चौकीदार की भूमिका की थी। हैवान में यह भूमिका सैफ अली खान के हिस्से आई है। जबकि अक्षय कुमार सीरियल किलर की भूमिका कर रहे है।





ओप्पम का निर्देशन प्रियदर्शन ने ही किया था। उनकी फिल्म का अंधा चौकीदार कान और नाक की संवेदनशीलता के सहारे सीरियल किलर को पकड़ाता है। फिल्म में सीरियल किलर एक जज द्वारा निर्दोष होने के बाद भी सजा देने के कारण, उन सभी लोगों को एक एक कर मारता है, जो इस केस से जुड़े है। 





मलयालम फिल्म में अंधे चौकीदार और सीरियल किलर की भूमिकाये मोहनलाल और समुथिरकणी ने की थी। मोहनलाल और समुथिकरणी, दोनों ही प्रतिभाशाली अभिनेता है और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अतिरिक्त कई अन्य पुरस्कार जीत चुके है। इस दृष्टि से अभिनय की दृष्टि से सैफ और अक्षय खिलाड़ी तो नहीं, अनाडी अवश्य साबित होते है। अब यह प्रियदर्शन पर निर्भर करेगा कि वह इन अभिनेताओं के अंदर से कितनी प्रतिभा खींच निकाल पाते है ! 







नवीनतम समाचार यह है कि ओप्पम के अंधे चौकीदार रीमेक फिल्म हैवान में, मेहमान भूमिका करेंगे। सूत्र बताते हैं कि यह भूमिका चौंकाने वाली होगी। 

Monday, 21 July 2025

#Drishyam 3 विरुद्ध #Drishyam 3 : #Mohanlal विरुद्ध #AjayDevgn



बॉलीवुड की विशेषता है कि इसके फिल्मकार चौके पर छक्का मारना चाहते हैं। किसी भी अवसर को लपक कर उसे सबसे पहले भुनाने का गुर कोई बॉलीवुड से सीखे।  किन्तु, यह कभी कभी इन पर पलटवार कर जाता है।ऐसा ही कुछ, दृश्यम ३ के साथ भी हुआ है ! इस तथ्य को समझने के लिए १२ साल पीछे जाना होगा।






२०१३ में, एक मलयालम फिल्म दृश्यम प्रदर्शित हुई थी।  यह फिल्म मलयाली  फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ के फिल्म  जीवन की पांचवी निर्देशित फिल्म थी।  इस फिल्म में, मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनलाल नायक जॉर्ज कुट्टी की भूमिका कर रहे थे। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  साढ़े तीन करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६२ करोड़ का  ग्रॉस किया।





मलयालम दृश्यम की सफलता के बाद, फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक बनाये गए। इनमे २०१४ में  कन्नड़ भाषा में वी रविचंद्रन के साथ दृश्य, वेंकटेश के साथ तेलुगु में दृश्यम तथा २०१५ में कमल हसन के साथ तमिल पापनाशम और हिंदी में अजय देवगन के साथ दृश्यम बनाई गई।  इस फिल्म के रीमेक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका, चीन, इंडोनेशिया और कोरिया में भी बनाये गए।





 
मलयालम दृश्यम की सीक्वल फिल्म मोहनलाल और मीना की स्टारकास्ट के साथ २०२० में बनाई गई। किन्तु, यह फिल्म छविगृहों में  नहीं,बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे १९ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई।






यहाँ बॉलीवुड ने अवसर लपका।  दृश्यम २ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई थी।  फिल्म निर्माण कंपनी टी सीरीज, पैनोरमा स्टूडियोज और वायकॉम १८ ने अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया शरण के साथ दृश्यम २ का निर्माण अभिषेक पाठक के निर्देशन में कर दिया।  इस फिल्म की पटकथा अभिषेक पाठक के साथ एक अन्य  लेखक ने की थी। किन्तु, जिन लोगों ने मोहनलाल की फिल्म ओटीटी पर देखी है, वह जानते हैं कि हिंदी दृश्यम २ हूबहू नक़ल थी। हिंदी दृश्यम २ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली।





इतने तक तो ठीक था। किन्तु, अब जबकि जीतू जोसफ ने मोहनलाल के साथ दृश्यम ३ का निर्माण करने की घोषणा २० फरवरी २०२५ को कर दी है, बॉलीवुड तेजी में दिखाई दे रहा है।  दृश्यम ३ के निर्माता, कदाचित चाहते हैं कि वह अजय देवगन वाली दृश्यम ३, मोहनलाल की मलयालम फिल्म दृश्यम ३ से पहले प्रदर्शित कर दें।  जबकि,  जीतू जोसफ अभी फिल्म के क्लाइमेक्स पर काम कर रहे थे ।






इसमें को संदेह नहीं कि अजय देवगन की दृश्यम श्रृंखला फिल्म के दर्शक भी जानते हैं कि अजय देवगन की सीरीज मोहनलाल की दृश्यम सीरीज की रीमेक है। ऐसे में, यदि हिंदी दृश्यम ३, मलयालम फिल्म के साथ साथ नहीं, बल्कि पहले प्रदर्शित की जाती है तो इसका दुष्प्रभाव मलयालम फिल्म पर पड़ेगा। जबकि, दोनों फिल्मों के निर्माताओं के मध्य भी बात यही हुई थी।







बताते हैं कि इसे देखते हुए ही निर्देशक जीतू  जोसफ ने हिंदी दृश्यम के निर्माताओ को सचेत कर दिया है कि वह अनावश्यक तेजी दिखा कर कानूनी समस्या उत्पन्न कर सकते है। इस चेतावनी के बाद, सुना है कि हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपने पाँव पीछे खींच लिए है। 

Sunday, 8 June 2025

#VishnuManchu की बड़ी स्टार कास्ट और बढ़ी लम्बाई वाली फिल्म #Kannappa

 


विष्णु मांचू की महत्वाकांक्षी पौराणिक ड्रामा फिल्म कन्नप्पा में मोहन बाबू, अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास, शरदकुमार, काजल अग्रवाल और प्रीति मुखुंधन जैसे भारतीय फिल्म जगत के कई स्टार कलाकार भिन्न धार्मिक चरित्र कर रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार फिल्म में छोटी या मेहमान भूमिका में ऐसे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक सितारे सम्मिलित किये गए है। सितारों की इस भीड़ ने फिल्म का अखिल भारतीय आकर्षण बढ़ा दिया है।

 




फिल्म में जितने बड़े सितारे हैं, उतनी ही फिल्म की लम्बाई भी है। तेलुगु फिल्म उद्योग से समाचार है कि इस बहु-प्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म को 3 घंटे और 10 मिनट का विशाल रनटाइम में लॉक कर दिया गया है। इससे फिल्म की भव्य विस्तृत कथा का संकेत माना जा सकता है।

 




दक्षिण से 3 घंटे से अधिक लम्बी फिल्मों का चलन बन गया है। दर्शकों को विगत कुछ वर्षों में दक्षिण की तीन घंटे से अधिक लम्बाई वाली आरआरआर (3 घंटे 2 मिनट), एनिमल (3 घंटे 21 मिनट), पुष्पा (3 घंटे) के अतिरिक्त लियो, देवरा और सालार जैसी बड़ी फिल्में भी 3 घंटे के करीब या उससे अधिक समय तक चलीं।




यदि कथानक मनोरंजक हो और सामग्री भावनात्मक रूप से समृद्ध हो तो इतनी बड़ी लम्बाई वाली फिल्मों को भी दर्शक देखने जाता है। क्योंकि, इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस अपर अच्छी सफलता मिली थी।

 



हिंदी फिल्म दर्शको को भी बड़ी लम्बाई वाली फिल्मे पसंद आती है। यदि उनकी सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली मनोरंजक हो।  शाहरुख़ खान की फिल्म जवान और पठान इसका प्रमाण है। सनी देओल की फिल्म ग़दर २ की लम्बाई लगभग पौने दो घंटे की थी। हिंदी दर्शकों ने कल्कि २८९८ एड़ी जैसी ३ घंटा ५६ सेकंड लम्बी फिल्म को हिट बनाया था।

 



फिल्म कन्नप्पा में इतने बड़े नामों की उपस्थिति ने स्वभाविक रूप से फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित, कन्नप्पा में विष्णु मांचू कन्नप्पा की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की बल्कि पटकथा भी उन्होंने ही लिखी हैं।  

Monday, 24 March 2025

@mohanlal के साथ #L2E की विश्वव्यापी उड़ान !

 


तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के बाद, अब मलयालम फिल्म उद्योग भी विश्वव्यापी उड़ान भरने जा रहा है। मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म एम्पुरान बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है।




सुपरस्टार मोहनलाल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 27 मार्च को कई भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। एम्पुरान पहली बड़ी पैन इंडिया फिल्म है जो घरेलू बाजार के बाहर भी बड़ी कमाई करने की क्षमता रखती है। रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही फिल्म के लिए चर्चा बढ़ती जा रही है और यह प्री-सेल्स में भी देखा जा सकता है जो मॉलीवुड टाइटल के लिए अब तक की सबसे अच्छी कमाई है।




एक रिपोर्ट के अनुसार विदेशी बाजार में एम्पुरान की एडवांस बुकिंग शानदार लगती है। वर्तमान में, मोहनलाल की मरक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी दुनिया भर में लगभग 20 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी ओपनर है, एम्पुरान इस रिकॉर्ड को बड़े अंतर से पछाड़ देगी। इसके पहले ही दिन ५० करोड़ का विश्वव्यापी ग्रॉस करने की आशा की जा रही है। 




पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित फिल्म एम्पुरान में मोहनलाल खुरेशी-अब्राम / स्टीफन नेदुम्पल्ली के रूप में है. यह चरित्र, २०१९ में प्रदर्शित राजनीतिक अपराध थ्रिलर ड्रामा फिल्म लुसिफ़र का विस्तार है. निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने लुसिफ़र को तीन कड़ियों के विस्तार के दृष्टिगत तैयार किया है. एम्पुरान इसका दूसरा विस्तार है.




फिल्म में मोहनलाल के साथ सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, सानिया इयप्पन, सचिन खेडेकर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 27 मार्च को मलयालम, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में रिलीज़ होगी । ३० मार्च को फिल्म के हिंदी संस्करण का टकराव सलमान खान की फिल्म सिकंदर से होगा.

Sunday, 6 December 2020

मोहनलाल की मलयालम फिल्म आरातु (Aaraattu ) का फर्स्ट लुक पोस्टर


मोहनलाल की मलयालम फिल्म आरातु का फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी हुआ। इस पोस्टर में मोहनलाल बड़े  स्टाइलिस्ट तरीके से कार से निकलते दिखाई दे रहे हैं।  इस फिल्म के निर्देशक उन्नीकृष्णन बी है। फिल्म को उदयकृष्ण ने लिखा है।

मोहनलाल ने जीतू जोसफ निर्देशित फिल्म दृश्यम २ की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  यह फिल्म मोहनलाल अभिनीत २०१३ में प्रदर्शित फिल्म दृश्यम की  सीक्वल फिल्म है।  दृश्यम का हिंदी रीमेक दृश्यम (२०१५) अजय देवगन के साथ बनाया गया था।

मोहनलाल, निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म मरक्कार: अरबिकादलिंते सिम्हम में कुंजालि मरक्कार ४ की भूमिका कर रहे हैं। 


Friday, 6 March 2020

Mohanlal की फिल्म Marakkar का हिंदी ट्रेलर


Saturday, 14 September 2019

KAAPAAN है Mohanlal, Surya, Arya और Sayyeshaa का Bandobast


बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के लिए डोली सजा के रखना, जोश, नायक द रियल हीरो, द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह और खाकी जैसी फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी करने वाले केवी आनंद, आजकल तमिल दर्शकों के लिए एक्शन और थ्रिलर फ़िल्में बनाने में व्यस्त हैं। वह अब तक छह तमिल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  अब उनके द्वारा निर्देशित सातवी फिल्म कापान प्रदर्शित होने जा रही हैं।

कापान में, दक्षिण की तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर खास भूमिकाये कर रहे हैं।  कापान में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, तमिल सुपरस्टार सूर्या, और आर्या तथा तमिल और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस सायेशा सहगल, बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे बोमन ईरानी के साथ हैं।

कापान को के वी आनंद  ने पत्तुक्कोट्टई प्रभाकर और कबीलान वैरमुथु के साथ लिखा है।  लेकिन फिल्म का छायांकन खुद आनंद ने नहीं, बल्कि एम एस प्रभु ने किया है।

कापान एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के हैरतअंगेज एक्शन बयान कर चुका है।  फिल्म के एक्शन विन्नी क्लार्क़े, पीटर हैन, कैटरीना रॉस, एर्सीन सिंन और दिलीप सुबारायण ने संयोजित किये हैं।


फिल्म की कहानी भारत देश के काल्पनिक प्रधान मंत्री चंद्रकांत वर्मा (मोहनलाल), उनके एसपीजी अंगरक्षक कथीर (सूर्या) के संबंधों को प्रदर्शित करती है। फिल्म के ट्रेलर से आभास होता है कि प्रधान मंत्री पर आतंकी हमला होता है।  कथीर इसका जांबाज़ी से मुक़ाबला करता है और प्रधान मंत्री को बचाता है। फिल्म में प्रधान मंत्री के बेटे अकील वर्मा (आर्या)प्रधान मंत्री की सचिव शर्मिता (सायेशा) के चरित्र भी फिल्म की  कहानी में घुमाव पैदा करने वाले हैं।

कापान की शूटिंग भारत में दिल्ली और हैदराबाद के अलावा इंडोनेशिया में जावा द्वीप, न्यू यॉर्क, लंदन और ब्राज़ील में भी हुई है।

तमिल कापान को बंदोबस्त टाइटल के साथ तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  यह फिल्म २० सितम्बर को पूरी दुनिया में रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म का बजट ७५ करोड़ है। 
 

Wednesday, 20 March 2019

मोहनलाल की मलयालम लूसिफ़र का ट्रेलर

Saturday, 19 January 2019

मरक्कार मोहनलाल (Mohanlal) के साथ समुद्री योद्धा बने हैं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)


निर्देशक प्रियदर्शन की मलयाली भाषा की एक्शन ड्रामा पीरियड फिल्म मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी १६वी शताब्दी के समुद्री योद्धा की भूमिका कर रहे हैं।  सुनील शेट्टी की यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। 


यह फिल्म पुर्तगाल द्वारा शासित भारत की पृष्ठभूमि में योद्धा कुंजालि की है। इस योद्धा ने पहली बार जल सेना की युद्ध व्यूह रचना कर पुर्तगाली सेना को हराया था। मरक्कार को जल सेना की युद्ध रचना करने में महारत हासिल थी। कुंजालि की की इस वीरता के कारण, कालीकट के राजा ने उसे मरक्कार की उपाधि दी थी। यह फिल्म कुंजालि मरक्कार ४ पर केंद्रित है। इस भूमिका को मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल कर रहे हैं।


इस फिल्म से, मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल और प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  लेकिन, फिल्म में इनकी भूमिका कैमिया में हैं।  प्रणव तो अपने पिता के युवा स्वरुप की भूमिका कर रहे हैं।


इस फिल्म से पहली बार मलयाली फिल्म निर्देशक फ़ाज़िल का भी एक्टिंग डेब्यू हो रहा है।

फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में, अर्जुन सरजा, प्रभु, मधु, मुकेश, नेदुमदी वेणु, सिद्दीक, हरीश पेरादि, बाबूराज, कीर्ति सुरेश और शिवास करीम के नाम उल्लेखनीय हैं। 


मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम यानि मरक्कार अरब सागर का शेर का निर्माण अंटोनी पेरुम्बवूर, संतोष के कुरुविला और सीजे रॉय कर रहे हैं।  फिल्म की पटकथा प्रियदर्शन के साथ अनिल ससि ने लिखी है। फिल्म के सेट्स साबू सिरिल ने तैयार किये हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी थिरुनावुकरसु कर रहे हैं।

मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम, १०० करोड़ के बजट से भव्य बनाई जा रही है।  यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।   

पानीपत के तीसरे युद्ध की तैयारी करते सदाशिवराव भाऊ अर्जुन कपूर -क्लिक करें