Showing posts with label Priyadarshan. Show all posts
Showing posts with label Priyadarshan. Show all posts

Tuesday, 26 August 2025

#LokahChapter1 की सुपर हीरो #KalyaniPriyadarshan



ओणम २०२५, मलयालम फिल्मों, विशेष रूप से अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है। इस वर्ष ओणम पर, कल्याणी की फिल्म फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है। पहली फिल्म, निर्देशक डोमिनिक अरुण की फंतासी सुपरहीरो फिल्म है।  यह फिल्म २८ अगस्त को प्रदर्शित होगी। दूसरी फिल्म मोहनलाल के साथ ओडम कुथिरा चादुम कुथिरा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। सुपरहीरो फिल्म लोक चैप्टर १ चंदा की सुपर पावर पाने वाली चंदा कल्याणी ही है। 




मलयालम फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन और फिल्म अभिनेत्री लिसी की ५ अप्रैल १९९३ को चेन्नई में जन्मी बेटी कल्याणी प्रियदर्शन का चलचित्र जगत से प्रथम परिचय साबू सिरिल के लिए फिल्म कृष ३ के सह निर्माण निर्देशक के रूप में काम कर हुआ।  कदाचित, सुपर हीरो से उनका पहला परिचय यही से हुआ।





कल्याणी का कैमरा से पहला परिचय निखिल अक्किनेनी की रोमांटिक एक्शन फिल्म हेलो से हुआ। यद्यपि, विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित हेलो को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली।  किन्तु, कल्याणी को अपने स्वाभाविक अभिनय के लिए समालोचकों की प्रशंसा मिली। इस भूमिका के लिए कल्याणी को सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और २०१७ की शीर्ष तेलुगु फिल्म अभिनेत्रियों की सूची में जगह दिलाई। इसके बाद, कल्याणी को मलयालम के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु फ़िल्में मिलती चली गई।




मलयालम फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी को, प्रियदर्शन के प्रिय अभिनेता मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल के साथ पहली फिल्म मारक्कर लायन ऑफ़ द अरेबियन में मिला। प्रणव के साथ अभिनय करने का दूसरा अवसर फिल्म वर्षांगलक्कु शेषम में मिला। इस फिल्म में उन्होंने प्रणव की पूर्व प्रेमिका की भूमिका की थी। 





उन्होंने रोमांटिक एक्शन फिल्म हीरो (२०२१) और धनुष द्वारा निर्देशित रायन (२०२४) के साथ तमिल सिनेमा में प्रवेश किया. तेलुगु फिल्मों में, वह टाइम-लूप थ्रिलर मनाडू (२०२१) और कॉमेडी-ड्रामा ब्रो डैडी (२०२२) में दिखाई दीं । यह फिल्में भिन्न शैली वाली फ़िल्में थी।





कल्याणी अब तक अखिल के अतिरिक्त सई धरमतेज, सर्वानंद, शिवकार्तिकेयन, दुलकर सलमान, सीलाम्बरासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, आदि अभिनेताओं के साथ अभिनय कर चुकी है। उन्हें पिता पुत्र मोहनलाल और प्रणव मोहनलाल के साथ फिल्म मराक्कर में अभिनय करने का अवसर मिला।    

Monday, 25 August 2025

#AkshayKumar और #SaifAliKhan हैं #Priyadarshan की फिल्म के #Haiwan



बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक तीर से दो शिकार कर डाले। उन्होंने विगत २३ अगस्त को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कुछ इस तरह डाली-




 

"हम सब है थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। स्टार्टिंग द शूट ऑफ़ हैवान टुडे विथ माय अब्सल्यूट फवौरिट कप्तान ऑफ़ द शिप प्रियदर्शन सर। सैफ के साथ १८ साल बाद काम करते हुये, बहुत अच्छा लग रहा है। लेट्स गेट्स द हैवानियत रोलिंग."





 

अपनी नई फिल्म हैवान की शूटिंग प्रारम्भ होने की घोषणा करने के साथ साथ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी ३ का अपनी डीपी में भी लगे हाथ उपयोग कर प्रचार कर डाला।





 

निर्देशक और लेखक सुभाष कपूर द्वारा २०१३ में प्रारम्भ की गई जॉली एलएलबी की तीसरी कड़ी १९ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। इस तीसरी कड़ी से वह एक बार फिर पहली जॉली के जॉली अरशद वारसी से कोर्ट रूम में आमने सामने होंगे।





 

कुछ ऐसा ही, प्रियदर्शन की फिल्म हैवान के साथ भी है। प्रियदर्शन की, अक्षय कुमार के साथ विगत प्रदर्शित फिल्म खट्टा मीठा थी। यह फिल्म २०१० में प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद, पिछले साल अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में अभिनय किया। यह फिल्म अभी प्रदर्शित नहीं हुई है। इस प्रकार से अक्षय कुमार चौदह साल बाद प्रियदर्शन की एक के बाद एक दो फिल्मों भूत बंगला और हैवान में अभिनय कर रहे है।




 

हैवान में सैफ अली खान, पहली बार प्रियदर्शन के साथ फिल्म कर रहे है। किन्तु, वह और अक्षय कुमार १८ साल बाद फिर एक साथ आ रहे है। मैं खिलाडी तू अनाड़ी के खिलाडी अक्षय कुमार और अनाड़ी सैफ अली खान की विगत प्रदर्शित फिल्म यशराज बैनर की फ्लॉप फिल्म टशन थी। इस असफ़लता के बाद सैफ और अक्षय फिर एक साथ किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए।





हैवान में कौन संत है, कौन हैवान है इस पर दर्शकों की दिलचस्पी हो सकती है। पता चला है कि हैवान के हैवान सैफ अली खान है तथा संत अक्षय कुमार है। यह फिल्म प्रियदर्शन की ही २०१६ में प्रदर्शित मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म ओप्पम की रीमेक है। इस फिल्म में मोहनलाल ने एक अंधे चौकीदार की भूमिका की थी। हैवान में यह भूमिका सैफ अली खान के हिस्से आई है। जबकि अक्षय कुमार सीरियल किलर की भूमिका कर रहे है।





ओप्पम का निर्देशन प्रियदर्शन ने ही किया था। उनकी फिल्म का अंधा चौकीदार कान और नाक की संवेदनशीलता के सहारे सीरियल किलर को पकड़ाता है। फिल्म में सीरियल किलर एक जज द्वारा निर्दोष होने के बाद भी सजा देने के कारण, उन सभी लोगों को एक एक कर मारता है, जो इस केस से जुड़े है। 





मलयालम फिल्म में अंधे चौकीदार और सीरियल किलर की भूमिकाये मोहनलाल और समुथिरकणी ने की थी। मोहनलाल और समुथिकरणी, दोनों ही प्रतिभाशाली अभिनेता है और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अतिरिक्त कई अन्य पुरस्कार जीत चुके है। इस दृष्टि से अभिनय की दृष्टि से सैफ और अक्षय खिलाड़ी तो नहीं, अनाडी अवश्य साबित होते है। अब यह प्रियदर्शन पर निर्भर करेगा कि वह इन अभिनेताओं के अंदर से कितनी प्रतिभा खींच निकाल पाते है ! 







नवीनतम समाचार यह है कि ओप्पम के अंधे चौकीदार रीमेक फिल्म हैवान में, मेहमान भूमिका करेंगे। सूत्र बताते हैं कि यह भूमिका चौंकाने वाली होगी। 

Sunday, 18 May 2025

#BhoothBangla में #AkshayKumar के साथ #WamiqaGabbi और #Tabu !




निर्देशक प्रियदर्शन के साथ, अक्षय कुमार की १५ साल बाद एक साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पूरी हो गई है।  अक्षय कुमार ने इस बात की सूचना एक वीडियो के द्वारा दी, जिसमे वह एक पहाड़ी पर चढ़ाते हुए दिखाए गए है, जहाँ अभिनेत्री वामिका गब्बी पहले से बैठी हुई दिखाई देती है।

 

 

अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते है - "और भूत बंगला का समापन हो गया! हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवाँ पागलपन भरा रोमांच, कभी न रुकने वाली एकता कपूर के साथ मेरा दूसरा रोमांच और अपनी प्रतिभा से सदैव हैरान करने वाली वामिका गब्बी के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा। पागलपन, जादुई पलों और यादों के लिए आभारी हूँ।

 

 

फिल्म की एक निर्माता एकता कपूर ने इस बात को कुछ ऐसे आगे बढाया - डर और हँसी के इस माहौल  में हम भूतबंगला की शूटिंग पूरी करते हुए भावुक हो रहे हैं! लेकिन अभी सिर्फ शूटिंग खत्म हुई है, आप 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में इस महाकाव्य हॉरर-कॉमेडी में अपनी पसंदीदा जोड़ी  (प्रियदर्शन और अक्षय कुमार) से मिलेंगे!

 

 

भूत बंगला के इस सफ़र में, दर्शकों को डराने और हंसाने के लिए अक्षय कुमार और वामिका गब्बी का साथ तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिसुआ सेनगुप्ता और असरानी दे रहे है। 

Sunday, 8 December 2019

Priyadarshan की हंगामा २ से वापसी


कभी बॉलीवुड की हेरा फेरी, हंगामा, हलचलगरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकलीढोलआदि फिल्मों ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था।  यह तमाम कॉमेडी फ़िल्में, मुस्कराहट, गर्दिश, विरासत, आदि फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन के द्वारा निर्देशित थी।  उनका फिल्म भूल भुलैया में हॉरर के साथ कॉमेडी का प्रयोग बेजोड़ साबित हुआ था।  लेकिन, आक्रोश और तेज़ जैसी बड़ी फिल्मों की असफलता ने प्रियदर्शन को दर्शकों के प्रेम से महरूम कर दिया।  उनकी आखिरी फिल्म रंगरेज़ २०१३ में प्रदर्शित हुई थी और बुरी तरह से असफल हुई थी।

अब छः बाद, प्रियदर्शन की वापसी होने जा रही है।  उनकी वापसी फिल्म हंगामा मचाने वाली होगी।क्योंकि, यह फिल्म १६ साल पहले प्रदर्शित फिल्म हंगामा की सीक्वल होगी।  विशुद्ध और शुद्ध हास्य से भरपूर पारिवारिक अट्टहास फिल्म का टाइटल हंगामा २ रखा गया है।  इस फिल्म में न  अश्लीलता होगी, न फिल्म के पात्र द्विअर्थी संवाद बोलते नज़र आएंगे।

प्रियदर्शन की वापसी फिल्म का टाइटल बेशक हंगामा २ है। लेकिन इस फिल्म की कहानी हंगामा के कथानक से जुड़ी न हो कर बिलकुल अलग है। यह फिल्म रोमांटक ज़रूर होगी।   मगर, फिल्म में हंगामा की मुख्य जोड़ी अक्षय खन्ना और रिमी सेन नहीं होंगे।  हंगामा के सिर्फ तीन कलाकारों परेश रावल, शक्ति कपूर और राजपाल यादव को ही लिए जाने की खबर है।

हंगामा २ की रोमांटिक जोड़ी के पुरुष जोड़ीदार मीज़ान जाफ़री होंगे।  मीज़ान जाफ़री, पुराने  जमाने की फिल्मों के कॉमेडियन जगदीप के पोते हैं और जावेद जाफ़री के बेटे हैं।  उनका ज़बरदस्त फ्लॉप फिल्म डेब्यू, निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से हुआ था।  फिल्म मे उनकी नायिका भंसाली की भांजी शरमीन थी।  निर्देशक मंगेश हड़वाले की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ढाई करोड़ ही बटोर पाई थी।  लेकिन, हंगामा २ में उनकी जोड़ीदार का चुनाव होना बाकी है।

हंगामा २ को शिल्पा शेट्टी की वापसी फिल्म भी कहा जा सकता है।  उनकी बतौर नायिका पिछली फिल्म अपने २००७ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के बाद, शिल्पा शेट्टी ओम शांति ओम, दोस्ताना और ढिश्कियाऊं में स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आई।  हंगामा २ में उनकी भूमिका लम्बी होगी।  लेकिन कितनी हंगामेदार होगी, इसके लिए इंतज़ार करना होगा।