विगत वर्ष, निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने, जब स्त्री २ और मुँज्या की सफलता के बाद, आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म की घोषणा की थी, तब इसका शीर्षक वैम्पायरस ऑफ़ विजयनगर, फिल्म की शैली बयान करने वाला था। इस फिल्म का निर्देशन मुँज्या के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ही कर रहे थे।
इस फिल्म में, बाला के बाद, अभिनेता आयुष्मान खुराना दूसरी बार मैडॉक फिल्म्स की फिल्म में काम कर रहे है। उन्हें इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के चरित्र अलोक को इंसानियत की आखिरी उम्मीद बताया जा रहा है। इस फिल्म में उनकी वेशभूषा वैम्पायर किलर वाली लग रही है।
फिल्म का सबसे दिलचस्प चरित्र नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का है। वह फिल्म में सैकड़ों वर्षों से जीवित अजर अमर वैम्पायर बने है। ट्रेलर में उनका चरित्र उत्सुकता पैदा करता है। पूरी फिल्म उन्ही के चरित्र पर केंद्रित लगती है।
इस फिल्म में दक्षिण की सुपर सितारा अभिनेत्री रश्मिका मंदना की आयुष्मान खुराना के साथ दिलचस्प जोड़ी बनाई जा रही है। यह जोड़ी इसलिए दिलचस्प है कि फिल्म चाहे दक्षिण की हो या बॉलीवुड की, रश्मिका की भूमिका सशक्त और दिलचस्प होती है। फिल्म के ट्राइले में वह एक सूटकेस को जमीन से निकाल कर, खींचते हुए कहीं ले जा रही है।
इसी फिल्म में परेश रावल की भूमिका भी है। फिल्म में वह क्या भूमिका कर रहे है, अभी ज्ञात नहीं है। किन्तु, परेश के कद के अनुसार यह महत्वपूर्ण ही लगती है। इस फिल्म का ट्रेलर कल प्रदर्शित होने वाला है। संभव है कि उस समय परेश रावल की भूमिका पर थोड़ा अधिक प्रकाश डाला जाए।
अब जबकि यह फिल्म दिवाली २०२५ पर प्रदर्शित होने जा रही है, फिल्म का शीर्षक बदला जा चुका है। इस फिल्म को थाम्बा शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है। पता चला है कि इस फिल्म को एकाधिक सीक्वल के साथ बनाया जायेगा। इस के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के वैम्पायर चरित्र को आगे भी ले जाया जायेगा।






