हेरा फेरी,
हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकली, ढोल, भूल भुलैया, आदि ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन की हिंदी फिल्मों
में वापसी होने जा रही है। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म रंगरेज़ २०१३ में प्रदर्शित हुई
थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी। उनकी एक सुपर हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा
२००३ मे रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से निर्देशक प्रियदर्शन, अपनी १७ साल पहले
निर्देशित फिल्म हंगामा की सीक्वल फिल्म हंगामा २ से, ७ साल बाद वापसी
करने जा रहे हैं। हंगामा २ की शूटिंग जनवरी से शुरू हो चुकी है। लेकिन, फिल्म की कहानी पर
कुछ ख़ास रोशनी नहीं डाली गई है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी
है। हंगामा में परेश रावल के किरदार की पत्नी की भूमिका करने वाली शोमा आनंद को, हंगामा २ में शिल्पा
शेट्टी ने रिप्लेस किया है। इस फिल्म में मीजान जाफ़री को भी लिया गया है। मीजान
जाफरी, एक्टर जावेद जाफ़री के बेटे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ीदार प्रणिता सुभाष
को बनाया गया था। कुछ समय पहले यह खबर आई कि फिल्म में तमिल-तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस
कविता शर्मा को भी शामिल किया गया है। अभी यह साफ़ नहीं है कि वह फिल्म से नया
जुड़ाव हैं या उन्होंने प्रणिता सुभाष को रिप्लेस किया है। हंगामा का संगीत नदीम
श्रवण ने दिया था। लेकिन हंगामा २ का संगीत अनु मलिक दे रहे हैं। यह फिल्म १४
अगस्त २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Paresh Rawal. Show all posts
Showing posts with label Paresh Rawal. Show all posts
Sunday, 15 March 2020
Paresh Rawal के साथ Shilpa Shetty का हंगामा
Labels:
Paresh Rawal,
Shilpa Shetty,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 30 July 2019
Paresh Rawal बने Farhan Akhtar के बॉक्सिंग कोच
इस साल की शुरू में, फिल्म निर्माता- निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh
Omprakash Mehra) ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफ़ान (Toofan) का ऐलान
किया था। इस फिल्म के नायक, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा
सिंह की भूमिका करने वाले अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं। इस
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका कर रहे हैं।
फरहान अख्तर ने इस
भूमिका के लिए ज़बरदस्त तैयारी शुरू भी कर दी थी। इस तैयारी के उनके फोटो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
अंजुम राजबली (Anjum Rajabali) की लिखी इस फिल्म में फरहान अख्तर के एक
बॉक्सिंग कोच भी हैं। रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर की
निर्माता तिकड़ी ने बॉक्सिंग कोच की भूमिका के लिए परेश रावल (Paresh
Rawal) को साइन कर लिया है। परेश रावल, अगस्त में शुरू हो रही फिल्म तूफ़ान की
शूटिंग में शामिल हो जायेंगे।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर का साथ, भाग
मिल्खा भाग के छः साल बाद, फिर बन रहा है.
Labels:
Farhan Akhtar,
Paresh Rawal,
Rakesh Omprakash Mehra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 21 July 2019
Suriya के लिए विलेन बने Paresh Rawal
दक्षिण की फिल्मों में, बॉलीवुड के
विलेन की परंपरा में, परेश रावल भी शामिल होने जा रहे हैं । वह
तमिल एक्टर सूर्या की अगली फिल्म सुरराई पोटरु में विलेन किरदार में होंगे।
सुधा कोंगरा निर्देशित फिल्म सुरराई पोटरु की कहानी सेना में कैप्टेन और एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है। सूर्या, फिल्म में गोपीनाथ की भूमिका में होंगे।
फिल्म की कहानी में परेश रावल की भूमिका प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन्स के सीईओ की होगी, जो गोपीनाथ की एयरलाइन्स की राह में अड़ंगे डालता है ।
सूर्या की पिछली फिल्म एनजीके एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी। उनकी अगली फिल्म कप्पन है। इस फिल्म के बाद, वह सुधा कोंगरा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हिंदी फिल्म दर्शकों ने सुधा की फिल्म इरुधि सुत्तरु का हिंदी संस्करण साला खड़ूस देखा होगा।
फिल्म में परेश रावल की भूमिका का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
पिछले दिनों ही, परेश रावल को, गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर १ के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ कादर खान वाली भूमिका के लिए शामिल किया गया है ।
सुधा कोंगरा निर्देशित फिल्म सुरराई पोटरु की कहानी सेना में कैप्टेन और एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है। सूर्या, फिल्म में गोपीनाथ की भूमिका में होंगे।
फिल्म की कहानी में परेश रावल की भूमिका प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन्स के सीईओ की होगी, जो गोपीनाथ की एयरलाइन्स की राह में अड़ंगे डालता है ।
सूर्या की पिछली फिल्म एनजीके एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी। उनकी अगली फिल्म कप्पन है। इस फिल्म के बाद, वह सुधा कोंगरा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हिंदी फिल्म दर्शकों ने सुधा की फिल्म इरुधि सुत्तरु का हिंदी संस्करण साला खड़ूस देखा होगा।
फिल्म में परेश रावल की भूमिका का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
पिछले दिनों ही, परेश रावल को, गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर १ के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ कादर खान वाली भूमिका के लिए शामिल किया गया है ।
Labels:
Paresh Rawal,
खबर है,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 1 July 2019
Coolie Remake में कौन होगा Varun Dhawan का दूसरा रोमांस ?
हालाँकि, गोविंदा और करिश्मा कपूर की १९९५ में
प्रदर्शित फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म की शूटिंग अगस्त में,
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुरू होने वाली है। लेकिन,
अभी तक फिल्म की पूरी कास्ट का ऐलान नहीं हो पाया है।
मूल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर के अलावा कादर खान,
सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, कुलभूषण
खरबंदा, आदि के अहम् किरदार था। गोविंदा और करिश्मा
कपूर की भूमिकाओं के लिए वरुण धवन और सारा अली खान के नामों का ऐलान पहले ही कर
दिया गया था। अब,
कादर खान वाली भूमिका के लिए परेश रावल के नाम का ऐलान हुआ है। मगर,
अभी काफी अहम् किरदार बाकी है।
कुली नंबर १ (१९९५) में, करिश्मा
कपूर की बहन का चरित्र ख़ास था। मूल फिल्म
में, इस भूमिका को अभिनेत्री कंचन ने किया
था। कंचन ने फिल्म सनम बेवफा में सलमान
खान के अपोजिट काम किया था। बतौर नायिका
उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिली। फिल्म
कुली नंबर १ में उन्हें करिश्मा कपूर की बहन की भूमिका सौंप दी गई। यह भूमिका इसे
लिए ख़ास थी कि करिश्मा और कंचन के पिता बने कादर खान चाहते थे कि गोविंदा का
किरदार कंचन से शादी करे। इसके लिए वह, गोविंदा के
दूध में वियाग्रा की गोलिया मिला देते हैं। अब यह बात दीगर है कि वह दूध कंचन पी लेती है और एक रोमांटिक गीत गाते हुए
गोविंदा को पटाने की कोशिश करती है।
खबरों में बताया जा रहा है कि कंचन की भूमिका के लिए दिशा पाटनी के नाम पर
विचार किया जा रहा है। कुछ समय पहले, इस रोल के
लिए जैक्विलिन फर्नांडेज का नाम सुर्ख़ियों में आया था। अगर ऐसा होता तो एक और रीमेक फिल्म जुड़वाँ २
में वरुण धवन के किरदार के साथ रोमांस करने वाली जैक्विलिन,
दूसरी बार वरुण धवन के किरदार के साथ रोमांस करती। अब, शायद पहली
बार दिशा पाटनी, वरुण धवन को पटाने की कोशिश करेंगी।
इस कहानी में पेंच है। क्योंकि,
मूल फिल्म में एक दूसरी भूमिका भी थी।
इस भूमिका को दक्षिण के सितारे हरीश ने किया था। हरीश का हिंदी फिल्म डेब्यू करिश्मा कपूर के
साथ फिल्म प्रेम क़ैदी में हुआ था। इस
फिल्म में हरीश और कंचन की रोमांटिक जोड़ी थी।
सवाल बड़ा यह है कि हरीश की भूमिका के लिए किस अभिनेता को लिया जाएगा।
Labels:
Paresh Rawal,
Sara Ali Khan,
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 1 April 2019
आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ
बॉलीवुड की कथित सीक्वल फिल्मों की खासियत यह होती हैं कि यह फ़िल्में वास्तविक सीक्वल फ़िल्में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी होती हैं। पिछली फिल्म की कहानी से अगली फिल्म की कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं होता। आम तौर पर, सीक्वल फिल्मों के मुख्य एक्टर तक बदल दिए जाते हैं या दो तीन एक्टर ही सीक्वल में शामिल होते हैं।
ऐसा ही कुछ आँखे (२००२) की सीक्वल फिल्म के लिए भी कहा जा सकता है। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने, अपने गुजराती नाटक पर, निर्माता गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) के लिए फिल्म आँखें का निर्माण किया था। यह फिल्म एक बदमिजाज बैंक मैनेजर द्वारा अपने बैंक से बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से डकैती डलवाने पर केंद्रित थी।
फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक मैनेजर बने थे तथा वह जिन तीन अंधों से डकैती डलवाते हैं, उनकी भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने की थी।
आँखे, समीक्षकों द्वारा भी पसंद की गई और दर्शकों द्वारा भी। लेकिन, कुछ विवादों के चलते आँखें की सीक्वल फिल्म १७ सालों तक नहीं बनाई जा सकी। अब इस फिल्म का सीक्वल अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) निर्देशित करने जा रहे है।
मूल फिल्म की तरह, आँखे २ में बीच पांच मुख्य चरित्र होंगे। आँखें की स्टारकास्ट के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परेश रावल (Paresh Rawal), आँखे २ में भी शामिल कर लिए गए हैं। आँखें में, तीन अंधों को बैंक के नक़्शे के अनुरूप कदम गिनाते हुए, बैंक में घुसने और वापस आने की विधा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सीखा रही थी। आँखें २ में सुष्मिता सेन नहीं होंगी।
उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) को ले लिया गया है। परन्तु, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह ठीक वही भूमिका करेंगी, जो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की थी।
अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उम्र में छोटा हो, मगर फोर्टी प्लस का हो। इस पैमाने पर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिट बैठते थे। इसलिए, खबर है कि उन्हें आँखे २ की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया है।
अब, अनीस बज़्मी को एक युवा एक्टर की तलाश है। जैसे ही यह तलाश पूरी होगी और इंग्लैंड में पागलपंथी की शूटिंग ख़त्म होगी, अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) आँखें २ पर काम करना शुरू कर देंगे।
डांस फ्लोर पर रणवीर सिंह - क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Amitabh Bachchan,
Anees Bazmi,
Arjun Rampal,
Jacqueline Fernandez,
Paresh Rawal,
Saif Ali Khan,
Sequel,
Sushmita Sen,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 11 July 2018
आदित्य धर की उरी में परेश रावल बने अजित डोवाल
आदित्य धर की फिल्म उरी का कथानक १८ सितम्बर २०१६ को,
पाकिस्तान से आये आतंकवादियों के भारतीय सेना के बेस कैंप पर आत्मघाती
हमले की पृष्ठभूमि पर है।
इस हमले में १९
भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।
इस आतंकवादी हमले के ११
दिनों बाद भारतीय सेना ने एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकवादियों और
पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार डालने के साथ कई आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिए
थे।
इस घटना पर फिल्म में संजू के विक्की
कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका कर रही हैं।
इस सर्जिकल
स्ट्राइक का तानाबाना भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने बुना था।
फिल्म उरी में उनका किरदार ख़ास आकर्षण का
केंद्र होगा। दर्शक अपने इस साहसी और
तेज़तर्रार सलाहकार को बड़े परदे पर देखना चाहेंगे।
उरी में डोवाल की भूमिका परेश
रावल ने की है।
पिछले दिनों,
परेश रावल ने अपने सोशल अकाउंट में फिल्म में अपने किरदार में अपने
चित्रों को अपलोड किया था। इन चित्रों को
देख कर परेश रावल के बजाय अजित डोवाल को
देखने का भ्रम पैदा होता है।
परेश रावल ने,
२९ जून को रिलीज़ फिल्म संजू में संजय दत्त के पिता और सांसद सुनील दत्त की
भूमिका जीवंत की थी।
लेकिन,
उरी में उनका किरदार काफी ज़्यादा स्वाभाविक नज़र आता है।
निर्देशक आदित्य धर की यह पहली फिल्म है।
महेंद्र सिंह धोनी पोस्ट वर्ल्ड कप २०११ स्टोरी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Paresh Rawal,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 24 May 2018
अब तीसरे डायरेक्टर की 'हेरा फेरी'
अट्ठारह साल बाद भी, गणपत राव,
श्याम और राजू की दोस्ती-दुश्मनी कायम है।
यह तिकड़ी १२ साल बाद फिर धमाल मचाने आ रही
है।
सही पकड़े हैं !
बात हेरा फेरी सीरीज
की तीसरी फिल्म की हो रही है।
२००० में,
फ़िरोज़ नाडियाडवाला की, प्रियदर्शन
के निर्देशन में कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को नीरज वोरा ने लिखा था। फिल्म हेरा फेरी ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर
दिया था।
छह साल बाद, दूसरी हेरा फेरी,
फिर हेरा फेरी के टाइटल के साथ रिलीज़ हुई। इस बार हेरा फेरी के लेखक नीरज वोरा फिर हेरा फेरी के निर्देशक की कुर्सी पर
बैठे थे । इस फिल्म को योगेन शाह ने लिखा
था। तीनों मुख्य किरदार गणपत राव,
श्याम और राजू को परेश रावल, सुनील
शेट्टी और अक्षय कुमार ही कर रहे थे।
अब
१२ साल बाद, जबकि फ़िरोज़ नाडियाडवाला हेरा फेरी
फ्रैंचाइज़ी की फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं, तीनों मुख्य
अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ हैं।
फ़िरोज़ नाडियाडवाला,
इस तीसरी हेरा फेरी का निर्देशन नीरज वोरा से ही कराना चाहते थे। नीरज ने
फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद २०१४ में ही लिख लिए थे।
सिर्फ तीनों मुख्य अभिनेताओं की तारीखों की ज़रुरत थी।
लेकिन नीरज के कोमा में चले
जाने और फिर आकस्मिक निधन के बाद, हेरा फेरी ३
की बागडोर मस्ती और धमाल सीरीज की फिल्मों के निर्देशक इंद्रकुमार को सौंप दी गई
है।
इंद्रकुमार इस समय टोटल धमाल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
वह दिसंबर से फरवरी २०१९ के बीच फिल्म हेरा
फेरी ३ की शूटिंग शुरू कर ख़त्म भी कर देंगे। यह फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज़ होगी।
फ़िरोज़ नाडियाडवाला अपनी फिल्म
को नीरज वोरा को श्रद्धांजलि के तौर पर पेश करेंगे।
सलमान खान की फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की सेक्स अपील !- क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Paresh Rawal,
Suniel Shetty,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)