Showing posts with label Suniel Shetty. Show all posts
Showing posts with label Suniel Shetty. Show all posts

Tuesday, 30 July 2019

Suniel Shetty की पहली कन्नड़ फिल्म Pehlwaan का जय हो पहलवान गीत


Wednesday, 17 July 2019

ZEE Studios के Pehalwaan


दक्षिण के फिल्मकारों द्वारा बनाई जा रही फ़िल्में अब गैर दक्षिण राज्यों में अपने पैर तेज़ी से पसार रही हैं। अब दक्षिण में फिल्मों को पूरे भारत के बाज़ार को दृष्टिगत बनाया जाता है। इनमे बॉलीवुड के एक्टर भी होते हैं और इन्हें हिंदी सहित दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी बनाया जाता है।

ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) की फिल्म पहलवान (Pehalwaan) ऎसी ही फिल्म है। कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप (Sudeep) के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अभिनीत इस फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे। गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में इतनी व्यापक रिलीज़ पाने वाली पहलवान पहली कन्नड़ फिल्म होगी।

इस फिल्म से, सुनील शेट्टी कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह और आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं ।

अपनी पहली कन्नड़ फिल्म के हिंदी में भी रिलीज़ होने से उत्साहित अभिनेता सुनील शेट्टी कहते हैं, “यह बहुत अच्छी खबर है कि पहलवान की  हिंदी में भी बड़ी रिलीज दी जा रही है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूँ । फिल्म ५ भाषाओं में है । मुझे लगता है कि भारत भर में २५०० से ज़्यादा स्क्रीन एक बहुत बड़ी रिलीज़ है।"

जी स्टूडियो, फिल्म को नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा।

Thursday, 11 July 2019

Zee Studios के Pehlwaan



ज़ी स्टूडियोज फिल्म पहलवान को गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम इन 5 भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे।  गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में एक कन्नड़ फिल्म के लिए व्यापक रिलीज होगी।

ज़ी स्टूडियो ने आरआरआर मोशन पिक्चर्स के साथ कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी द्वारा अभिनीत आगामी बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा पहलवान प्रस्तुत करने के लिए हाथ मिलाया है, अभिनेता सुनील शेट्टी इस फिल्म से कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है।

सुपर-स्टाइल एक्शन के साथ एक देसी परिवार का मनोरंजन, कॉमेडी और हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म के लिए  सुदीप और एस कृष्णा यह सुपरहिट अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी फिर एक बार  ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दूसरी बार एक साथ आये है । एस कृष्णा द्वारा निर्देशित, बहुत महत्वाकांक्षी एक्शन ड्रामा फिल्म पहलवान की सार्वभौमिक कहानी है, जो गर्व, प्यार और अपने खेल के लिए लड़ता है.  फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह, आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में  नजर आएंगे ।

कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप ने साझा किया, “एक अच्छा सहयोग हमेशा एक इनाम जैसे होता है। जब ज़ी स्टूडियो के नाम से आता है, तो यह सिर्फ एक सहयोग नहीं है, यह एक ताकत भी है। इस  टीम के चारों ओर हाथ है जो दिखयाई नहीं पड़ते पर वो अपना काम करते है ,' धन्यवाद, ज़ी स्टूडियोज, इस यात्रा में हमारे साथ शामिल होने के लिए।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा , “यह बहुत अच्छी खबर है! बेशक,  हिंदी में भी पहलवान के लिए एक बड़ी रिलीज सुनिश्चित करता है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है  और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। फिल्म को लेकर उत्साहित हु क्यूंकि एक शानदार रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म  ५ भाषों में है और , मुझे लगता है कि भारत भर में बड़ी यानि  2500+ स्क्रीन हैं, जो एक बहुत बड़ी रिलीज़ है। "

निर्देशक एस कृष्णा ने कहा , “पहलवान के पास एक सार्वभौमिक विषय है जो सभी के साथ जुड़ेगा। यह एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है जो सबके दिल को छू लेगा । मुझे खुशी है कि ज़ी स्टूडियो को यह फिल्म  पसंद आई और वे इसे पूरे उत्तर भारत में रिलीज़ कर रहे है ।

स्टूडियो नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा। मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।

Saturday, 19 January 2019

मरक्कार मोहनलाल (Mohanlal) के साथ समुद्री योद्धा बने हैं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)


निर्देशक प्रियदर्शन की मलयाली भाषा की एक्शन ड्रामा पीरियड फिल्म मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी १६वी शताब्दी के समुद्री योद्धा की भूमिका कर रहे हैं।  सुनील शेट्टी की यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। 


यह फिल्म पुर्तगाल द्वारा शासित भारत की पृष्ठभूमि में योद्धा कुंजालि की है। इस योद्धा ने पहली बार जल सेना की युद्ध व्यूह रचना कर पुर्तगाली सेना को हराया था। मरक्कार को जल सेना की युद्ध रचना करने में महारत हासिल थी। कुंजालि की की इस वीरता के कारण, कालीकट के राजा ने उसे मरक्कार की उपाधि दी थी। यह फिल्म कुंजालि मरक्कार ४ पर केंद्रित है। इस भूमिका को मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल कर रहे हैं।


इस फिल्म से, मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल और प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  लेकिन, फिल्म में इनकी भूमिका कैमिया में हैं।  प्रणव तो अपने पिता के युवा स्वरुप की भूमिका कर रहे हैं।


इस फिल्म से पहली बार मलयाली फिल्म निर्देशक फ़ाज़िल का भी एक्टिंग डेब्यू हो रहा है।

फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में, अर्जुन सरजा, प्रभु, मधु, मुकेश, नेदुमदी वेणु, सिद्दीक, हरीश पेरादि, बाबूराज, कीर्ति सुरेश और शिवास करीम के नाम उल्लेखनीय हैं। 


मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम यानि मरक्कार अरब सागर का शेर का निर्माण अंटोनी पेरुम्बवूर, संतोष के कुरुविला और सीजे रॉय कर रहे हैं।  फिल्म की पटकथा प्रियदर्शन के साथ अनिल ससि ने लिखी है। फिल्म के सेट्स साबू सिरिल ने तैयार किये हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी थिरुनावुकरसु कर रहे हैं।

मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम, १०० करोड़ के बजट से भव्य बनाई जा रही है।  यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।   

पानीपत के तीसरे युद्ध की तैयारी करते सदाशिवराव भाऊ अर्जुन कपूर -क्लिक करें 

Thursday, 24 May 2018

अब तीसरे डायरेक्टर की 'हेरा फेरी'

अट्ठारह साल बाद भी, गणपत राव, श्याम और राजू की दोस्ती-दुश्मनी कायम है।

यह तिकड़ी १२ साल बाद फिर धमाल मचाने आ रही है।

सही पकड़े हैं !

बात हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म की हो रही है।

२००० में, फ़िरोज़ नाडियाडवाला की, प्रियदर्शन के निर्देशन में कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म को नीरज वोरा ने लिखा था। फिल्म हेरा फेरी ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था।

छह साल बाद, दूसरी हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी के टाइटल के साथ रिलीज़ हुई। इस बार हेरा फेरी के लेखक नीरज वोरा फिर हेरा फेरी के निर्देशक की कुर्सी पर बैठे थे । इस फिल्म को योगेन शाह ने लिखा था। तीनों मुख्य किरदार गणपत राव, श्याम और राजू को परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ही कर रहे थे।

अब १२ साल बाद, जबकि फ़िरोज़ नाडियाडवाला हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की फिर से शुरुआत करने जा रहे हैं, तीनों मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ हैं।

फ़िरोज़ नाडियाडवाला, इस तीसरी हेरा फेरी का निर्देशन नीरज वोरा से ही कराना चाहते थे। नीरज ने फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद २०१४ में ही लिख लिए थे। सिर्फ तीनों मुख्य अभिनेताओं की तारीखों की ज़रुरत थी।

लेकिन नीरज के कोमा में चले जाने और फिर आकस्मिक निधन के बाद, हेरा फेरी ३ की बागडोर मस्ती और धमाल सीरीज की फिल्मों के निर्देशक इंद्रकुमार को सौंप दी गई है।

इंद्रकुमार इस समय टोटल धमाल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

वह दिसंबर से फरवरी २०१९ के बीच फिल्म हेरा फेरी ३ की शूटिंग शुरू कर ख़त्म भी कर देंगे। यह फिल्म अगले साल के मध्य में रिलीज़ होगी।

फ़िरोज़ नाडियाडवाला अपनी फिल्म को नीरज वोरा को श्रद्धांजलि के तौर पर पेश करेंगे। 


सलमान खान की फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की सेक्स अपील !- क्लिक करें