Showing posts with label Sooraj Pancholi. Show all posts
Showing posts with label Sooraj Pancholi. Show all posts

Wednesday, 16 October 2019

सैनिक अवतार में हीरो Sooraj Pancholi


फिल्म हीरो (२०१५) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली की दूसरी हिंदी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर १५ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  इस फिल्म में, सूरज पंचोली भारतीय सेना के जांबाज़ सैनिक की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म, उस सैनिक की खतरों से भारी साहसिक यात्रा है।

डांवाडोल करियर
सलमान खान द्वारा चॉकलेटी हीरो के तौर पर लांच किये गए सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। इस फिल्म के बाद, वह अभिनेत्री जिया खान को  आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फंस गए।  इस कारण से उन्हें कोई दूसरी फिल्म नहीं मिल सकी। इस आरोप से छुटकारा पाने के बाद सॅटॅलाइट शंकर उनके करियर की दूसरी रिलीज़ फिल्म होगी।

हीरो सूरज से रफ़टफ शंकर
सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म हीरो, जैकी  श्रॉफ की १९८३ में रिलीज़ फिल्म हीरो का रीमेक थी।  इस फिल्म मे, सूरज पंचोली रफ़ टफ रोमांटिक हीरो के रूप में आये थे। मगर, इस दूसरी फिल्म में वह खालिस रफ़टफ भूमिका में हैं। इस फिल्म के टैग लाइन कहती है कि सभी नायक युद्ध के मैदान में नहीं जाते।  इस फिल्म को सैनिक की साहसिक यात्रा बताया गया है।  इससे लगता है कि सूरज पंचोली का किरदार शंकर किसी साहसिक सैन्य अभियान में निकलता है।  इसका मतलब साफ़ है कि सूरज पंचोली का शंकर, उनकी पहली फिल्म हीरो के सूरज से बिलकुल अलग है।

असफल अभिनेता थे इरफ़ान कमल
सॅटॅलाइट शंकर के निर्देशक इरफ़ान कमल असफल फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने चाहूंगा मैं तुझे (१९९३) से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप हुई।  इरफ़ान ने अपने दम पर, मिलिट्री राज, अंगारे, गलियों का बादशाह, जगीरा और हिंदुस्तान जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।  लेकिन, इन असफलताओ के बाद उन्होंने थैंक्स माँ फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। देखने वाली बात होगी कि एक्शन फिल्मों के असफल नायक इरफ़ान कमल, सूरज पंचोली को एक्शन स्टार बना सकेंगे ?

मरजावां से टकराव
निर्देशित फिल्म सॅटॅलाइट शंकर को ५ जुलाई २०१९ को प्रदर्शित होना था।  लेकिन, किन्ही कारणों से इसकी रिलीज़ तय तारीख़ को नहीं हो सकी।  अब, जब यह फिल्म १५ नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है तो सूरज का टकराव सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म मरजावां से हो रहा है।  मरजावां को सत्यमेव जयते जैसी हिट फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने निर्देशित किया है।  इसलिए, यह टकराव सूरज की फिल्म को बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। 

Friday, 11 October 2019

Sooraj Pancholi की दूसरी फिल्म Satellite Shankar का पोस्टर


Wednesday, 14 August 2019

Sooraj Pancholi के पैर तले की ज़मीन खिसकी


पिछले दिनों, कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ को लेकर दो खबरें लगभग साथ साथ आई थी। यह कि इसाबेले का फिल्म डेब्यू, सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ एक्शन फिल्म क्वाथा से होगा। यह खबर चौंकाने वाली थी। क्योंकि, इसाबेले की डेब्यू फिल्म तो भूषण कुमार की डांस फिल्म टाइम टू डांस थी। इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग हो चुकी थी। तब क्वाथा इसाबेले की डेब्यू फिल्म कैसे बन गई !


बेहतर नहीं हैं डांस 
दरअसल, दूसरी खबर यह है कि टी-सीरीज ने फिलहाल टाइम टू डांस को होल्ड पर रख लिया है। क्योंकि, इस डांस फिल्म के तमाम डांस सीक्वेंस, टी सीरीज की ही एक दूसरी फिल्म वरुण धवन और श्रद्धा शर्मा की स्ट्रीट डांसर से बेहतर तो बिलकुल भी नहीं है। ख़ास बात यह नज़र आई कि फिल्म के तमाम डांस सीक्वेंस स्ट्रीट डांसर के काफी करीब हैं। टी- सीरीज इसमे काफी बदलाव चाहता है। इसमे समय लगना स्वाभाविक है।

मगर रहस्य 
मगर, यहाँ रहस्य भी है। रहस्य यह है कि सलमान खान ने, सूरज पंचोली के पाँव के नीचे से ज़मीन खींच ली है। खबरों पर भरोसा करे तो सूरज का फिल्म डेब्यू अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म हीरो से कराने वाले सलमान खान ने ही, सूरज की दूसरी फिल्म का इंतज़ाम करवाया था। इसके निर्देशन रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनले डिकोस्टा कर रहे थे। मगर, अब सलमान खान सूरज से उचाट हो चले हैं। वह अपना पूरा ध्यान अब सूरज पंचोली के बजाय बहनोई आयुष शर्मा के करियर को संवारने पर लगाना चाहते हैं। उन्होंने टाइम टू डांस के प्रति अपनी उदासीनता व्यक्त कर दी है। 

टाइम टू डांस का टाइम ओवर 
इसलिए यह खबर काफी गर्म है कि टी सीरीज ने टाइम टू डांस का टाइम ही ओवर कर दिया है।  इसका मतलब यह हुआ कि अब सूरज पंचोली को अपना पूरा ध्यान फिल्म सॅटॅलाइट शंकर और दूसरे प्रोजेक्ट की खोज में लगाना होगा। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि आयुष शर्मा की फिल्म क्वाथा और सूरज पंचोली की फिल्म सॅटॅलाइट शंकर, दोनों ही वॉर फिल्म है। 

Tuesday, 4 September 2018

सूरज पंचोली बने सॅटॅलाइट शंकर

सूरज पंचोली की तीसरी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर की शूटिंग ३ सितम्बर से शुरू हो गई।

इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में, अभी तक लंदन से अपनी डांस फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग के बारे में सूचित करने वाले एक्टर सूरज पंचोली ने ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स में पोस्ट करके दी है।

उन्होंने अपने पेज पर लिखा, "सब कनेक्ट हो जाओ। बहुत खुश और उत्तेजित हूँ फिल्म के पहले दिन की सेट्स से सूचना दे कर। यह आपके प्यार के बिना संभव नहीं होता।  इस जादुई यात्रा के बारे में जानकारी के लिए मेरे पेज से जुड़े रहें।"

इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी और आश्विन वेर्डे बना रहे हैं।

इस फिल्म की कहानी के बारे में इतनी ही जानकारी है कि फिल्म में सूरज पंचोली एक सैनिक की भूमिका कर रहे हैं।

कुछ समय पहले, सूरज ने एक बातचीत में बताया भी था कि वह अगली फिल्म में सैनिक की भूमिका करेंगे।

सॅटॅलाइट शंकर की कहानी के बारे थोड़ी बहुत दूसरी जानकारी यह है कि यह  सैनिक अपना देश कैसे खोजता है और देश उसे कैसे खोजता है की है।

इस फिल्म की शूटिंग देश के १० राज्यों में होगी।

फिल्म का निर्देशन इरफ़ान कमल करेंगे। इरफ़ान कमल असफल अभिनेता है।

वह डांस मास्टर कमल के बेटे हैं। वह एक्टर बनना चाहते थे। पिता कमल के निर्देशन में, उनका फिल्म डेब्यू चाहूंगा मैं तुझे से हुआ था।  इस फिल्म की नायिका नीलू कपूर थी।  यह फिल्म बुरी तरह से पिटी।

इसके बावजूद इरफ़ान कमल, अपने दम पर, मिलिट्री राज, अंगारे, गलियों का बादशाह, जगीरा और हिंदुस्तान फिल्म में नज़र आये।

अभिनय से निराश इरफ़ान अब निर्देशन में अपनी काबिलियत फिर आजमाना चाहते हैं। हृथिक रोशन की फिल्म कृष ३ की पटकथा लिख चुके इरफ़ान ने फिल्म थैंक्स माँ (२००९) का लेखन निर्देशन किया था।


अमिताभ बच्चन और रूमी जाफ़री फिर साथ ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 14 July 2018

डांस के बाद सैनिक की भूमिका में सूरज पंचोली

पहली फिल्म हीरो के प्रमोशन के दौरान सूरज पंचोली ने किसी फिल्म में सैनिक वर्दी पहनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी।

उनकी यह ख्वाहिश, उनके करियर की तीसरी फिल्म से पूरी होती लगाती है। वह अब बड़े परदे पर सैनिक वर्दी में नज़र आएंगे।

आजकल, लंदन में डांस फिल्म टाइम टू डांस में दो अभिनेत्रियों इसाबेले कैफ और वालुशा डीसौसा के साथ डांस मुक़ाबला कर रहे सूरज पंचोली, निर्माता-निर्देशक इरफ़ान कमल की फिल्म में सैनिक की भूमिका करेंगे।

इस फिल्म के लिए उन्हें सैनिक वर्दी तो पहननी ही होगी, अपने शारीरिक ढांचे और गेटअप में भी बदलाव करना पड़ेगा।

इसलिए, वह इरफ़ान कमल की फिल्म, आजकल शूट हो रही स्टैनले डिकोस्टा की फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर पाएंगे।

इरफ़ान कमल की फिल्म में सैनिक की भूमिका के लिए उन्हें अपने शारीरिक गठन पर काम करना होगा। बालों को भी एक सैनिक की तरह बहुत छोटा करवाना होगा।

इसलिए, टाइम टू डांस की शूटिंग ख़त्म होने के तुरंत बाद वह इरफ़ान कमल की फिल्म के सैनिक की भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर देंगे।

इस भूमिका के लिए उन्हें कॉम्बैट ट्रेनिंग यानि मल्ल्युद्ध का प्रशिक्षण भी लेना है।

खबर है कि इरफ़ान कमल की फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। यह फिल्म कश्मीर में स्टार्ट टू फिनिश होगी। यानि फिल्म को एक ही शिड्यूल में खत्म कर लिया जाएगा।     

मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट का पेरिस वर्ल्ड प्रीमियर - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 10 July 2018

टाइम टू डांस की डांसर वालूशा डि सौसा

आम तौर पर, बॉलीवुड में यह समझा जाता है कि यदि कोई एक्ट्रेस किसी खान एक्टर के साथ फिल्म कर लेती है तो वह बिग लीग की एक्ट्रेस बन जाती है।

लेकिन, गोवा की जर्मन और पुर्तगाली मिश्रित रक्त वाली एक्ट्रेस वालूशा डि सौसा को इसका  अपवाद कहा जा सकता है।

मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस बॉडी ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम कराने वाली, कई बड़े उत्पादों के लिए मॉडलिंग करने वाली वालूशा के फिल्म करियर की शुरुआत शाहरुख़ खान के साथ फिल्म फैन (२०१६) से हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने बेला खन्ना की भूमिका की थी।

शाहरुख़ खान की एक्टर और उसके फैन की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में वालूशा ने शाहरुख़ खान के किरदार एक्टर आर्यन खन्ना की पत्नी की भूमिका की थी।

फैन से शाहरुख़ खान को तो प्रशंसा मिली। लेकिन, वालूशा के करियर पर उनके किरदार की पत्नी की भूमिका करने का दाग लग गया ।

अब उनके बारे में खबर है कि वह निर्माता रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म टाइम टू डांस में सूरज पंचोली के अपोजिट एक किरदार करने जा रही है। लेकिन, फिल्म में उनसे रोमांस करने वाले साकिब सलीम होंगे।

स्टैनले डिकोस्टा निर्देशित टाइम टू डांस से बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेले का  बॉलीवुड फिल्म डेब्यू हो रहा है। फिल्म में यह दोनों डांसर बहने बनी हैं, जो डांस में एक दूसरी की प्रतिस्पर्द्धी हैं।

इस फिल्म में वालूशा की नृत्य प्रतिभा का बढ़िया उपयोग किया जा सकता है।

इस समय फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में हो रही है। वालूशा को ४७ दिनों का शिड्यूल पूरा करना है। इस शिड्यूल में वालूशा के काफी सीन फिल्मा लिए जायेंगे। 

खबर गर्म है कि फिल्म में इसाबेले और वालूशा के बीच बॉलरूम और लैटिन डांस के कुछ मुक़ाबले फिल्माए जायेंगे। 


क्या टाइम टू डांस के बाद बॉलीवुड वालूशा के पैरों की थिरकन का इस्तेमाल करेगा ?

राय लक्ष्मी का फोटोशूट - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 12 June 2018

इसाबेले कैफ और सूरज पंचोली का टाइम टू डांस, शूटिंग शुरू !

इसाबेले कैफ और सूरज पंचोली की डांस फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग कल (१० जून) से लंदन में शुरू हो गई।

फिल्म टाइम टू डांस की  शूटिंग शुरू होने की सूचना सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी।

सूरज ने फिल्म का इसाबेले के साथ का एक सीन पोस्ट करते हुए लिखा कि जब मुझे उनका चुटकुला समझने में १५ सेकंड लगे।

इसाबेले ने भी अपने पेज से फिल्म का पहला क्लैप सीन पोस्ट किया। 

इसाबेले कैफ को हिंदी फिल्म दर्शक कैटरीना कैफ की बहन के तौर पर पहचानते हैं।  वह भी अपनी बहन की तरह बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थी।

सलमान खान उन्हें प्रमोट कर रहे हैं।  लेकिन, उनका हिंदी न बोल पाने उनके आड़े आ रहा था।  अगर इसाबेले हिंदी बोल पाती तो आज लवरात्रि की नायिका वही होती। 

सूरज  पंचोली को भी सलमान खान ही प्रमोट कर रहे हैं। सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो ११ सितम्बर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।

इस फिल्म में सूरज की नायिका अभिनेता सुनील शेट्टी की  बेटी अथिया थी। 

इस फिल्म की असफलता के बाद, सूरज को अपनी प्रेमिका जिया खान के आत्महत्या कर लेने के मामले में जिया की माँ के आरोपों से जूझना पड़ा। इसलिए, वह फिल्मों की ओर ध्यान नहीं दे पाए।  
कुछ समय पहले, उनके तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त के सौतेले बेटे की भूमिका में लिए जाने की खबर थी।

इस डांस फिल्म का लंदन शिड्यूल ५० दिनों तक चलेगा। 

फिल्म का निर्देशन सलमान खान की फिल्म  रेस ३ के डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनली डिकोस्टा कर रहे हैं। स्टैनली रेमो की फिल्म एबीसीडी में सहायक थे। 

डांस की बिलकुल नई फॉर्म पर इस फिल्म में सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर की भूमिका की है। 
इसाबेले कैफ ने फिल्म में प्रशिक्षित बॉलरूम डांसर की भूमिका की है। 

ख़ास बात यह है कि टाइम टू डांस के लिए सूरज और इसाबेले को डांस का प्रशिक्षण रेमो डिसूज़ा दे रहे हैं। जबकि, फिल्म की पटकथा में सलमान खान ने भी दखल दिया है।


ड्वेन जॉनसन की रेड नोटिस के साथ गाल गैडोट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 3 April 2018

कैटरीना कैफ की बहन के लिए ओ ओ जाने जाना !

सलमान खान मेहरबान तो  गधा पहलवान ! सलमान खान तो कुछ ऐसा ही करते लगते हैं।  वह सूरज  पंचोली को बतौर हीरो स्थापित करने के लिए कमर कैसे हुए हैं।  उन्होंने, आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली को हीरो बनाने का पहला प्रयास, २०१५ में फिल्म हीरो बना कर किया था । इस फिल्म से सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी का भी डेब्यू हुआ था। फिल्म में सलमान खान ने एक गीत मैं हूँ तेरा हीरो भी किया था। लेकिन, इसके बावजूद सूरज को हीरो और अतिया को हीरोइन नहीं बना सके। इसके बाद, सूरज अपनी प्रेमिका जिया खान की आत्महत्या मामले में ही फंसे रहे। अब सलमान खान, सूरज पंचोली को हीरो बनाने के लिए एक बार फिर कमर कस चुके हैं। जैसा कि बताया जा चुका है कि यह एक डांस फिल्म होगी। इस फिल्म से कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। सूरज पंचोली को हीरो और इसाबेले कैफ को हीरोइन बनाने के लिए, सलमान खान ने गीत गुनगुनाना और उसकी धुन पर नाचना भी मंजूर कर लिया है। वह बीस साल पहले रिलीज़ अपनी फिल्म प्यार किया तो डरना क्या (१९९८) के ओ ओ जाने जाना गीत को ओरिजिनल गायक कमाल खान के साथ गुनगुनायेंगे भी और इस पर थिरकेंगे भी। यह गीत दर्शकों के लिए इस कारण से यादगार है कि इस गीत में पहली बार सलमान खान ने शर्ट उतार फेंकी थी। उनकी अर्धनग्न देह ने हंगामा बरपा दिया था। इस गीत को सुन कर टाइम टू डांस के दर्शकों को भी वही समय याद आ जायेगा। क्या सलमान खान के ओ ओ जाने जाना गीत का रिक्रिएशन सूरज को पहलवान यानि हीरो बना सकेगा ?   शर्टलेस  सलमान खान के लिए ऊपर देखिये ओरिजिनल ओ ओ जाने जाना गीत 


रणवीर सिंह की बदल हृथिक रोशन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 30 March 2018

सूरज पंचोली के साथ डांस फिल्म करेगी इसाबेले

पिछले दिनों, इस ब्लॉग में बताया गया था कि अगर कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ को धाराप्रवाह हिंदी बोलना आती तो वह सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ लवरात्रि कर रही होती। अब आयुष के साथ यह लवरात्रि वरीना हुसैन कर रही है।  मगरइसाबेले के लिए खबर अच्छी है।  वह, एक डांस फिल्म में सूरज पंचोली के साथ हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली है । सूरज पंचोली का फिल्म डेब्यू सलमान खान ने फिल्म हीरो (२०१५) से करवाया था । लेकिन, यह फिल्म असफल हुई थी । इसाबेले और सूरज पंचोली की डांस फिल्म का फिलहाल टाइटल टाइम टू डांस रखा गया है । इस फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने लिखा है । फिल्म का निर्देशन रेमो के असिस्टेंट रहे स्टैनली डिकोस्टा करेंगे । टाइम टू डांस का निर्माण रेमो डिसूज़ा और भूषण कुमार के टी सीरीज बैनर के अंतर्गत किया जा रहा है । खबर है कि इस डांस फिल्म से डांस की बिलकुल नई शैली से हिंदी दर्शकों का परिचय होगा । इस डांस फॉर्म के लिए इसाबेले और सूरज पंचोली दो महीने से लगातार रिहर्सल कर रहे हैं । फिल्म का पचास दिनों का शिड्यूल लन्दन में शुरू होगा । यह शिड्यूल स्टार्ट टू फिनिश होगा । यानि फिल्म एक ही शिड्यूल में पूरी हो जायेगी । तो इंतज़ार कीजिये कैटरीना कैफ के बहन इसाबेले कैफ की हिंदी सुनने और डांस देखने के लिए । 

अमिताभ और ऋषि पर सात घंटे लगते थे १०२ नॉट आउट लुक  के लिए - क्लिक करें 

Wednesday, 16 December 2015

सिर्फ सलमान खान पर मेहरबान नहीं होती अदालतें !

तेरह साल पहले के हिट एंड रन केस में पांच साल की सज़ा पाने के छः महीने के भीतर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बॉम्बे हाई कोर्ट से बरी हो गए। सलमान खान के प्रशंसक जहाँ खुश है कि उनका पसंदीदा सितारा दोष मुक्त हो गया, वहीँ आम आदमी हैरान है कि लम्बी सुनवाई और बहस के बाद सेशन कोर्ट में दोषी पाए गए सलमान खान इतनी आसानी से छुटकारा कैसे पा सके। क्या इसलिए कि मारे गए और घायल हुए लोग फूटपाथ पर सोने वाले गरीब थे, जबकि सलमान खान बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं, उनका काफी रसूख और पहुँच है। पैसा तो है ही। क्या कोर्ट मीडिया ट्रायल से प्रभावित होता है या सेलेब्रिटी स्टेटस उसके न्याय को बौना बना देता है ?
क्या छूटेंगे सूरज पंचोली भी !
सच क्या है, इसकी पुष्टि तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले कि बाद ही होगी। लेकिन, आदित्य पंचोली को कुछ आस बंधी है।उनके बेटे सूरज पंचोली पर गजिनी और निःशब्द की नायिका जिया खान की माँ द्वारा जिया की कथित हत्या करने के आरोप लगाए हैं । प्रारंभिक जांच में सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी ही माना गया था। बाद में आलिया की माँ ने कोर्ट में अपील दायर कर जिया की मृत्यु को हत्या बताया था।  इसके लिए उन्होंने सूरज को दोषी बताया था तथा सीबीआई जांच की अपील की थी। सलमान खान के मामले में हाई कोर्ट का फैसला आने से सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली काफी खुश हैं। वह उन्ही बिन्दुओं पर, जिनके आधार पर हाई कोर्ट ने सलमान खान को दोष मुक्त माना, जोर देकर सूरज को छुडाना चाहेंगे। यहाँ बताते चलें कि सलमान खान ने ही इस साल फिल्म ‘हीरो’ के ज़रिये सूरज पंचोली का फिल्म डेब्यू करवाया था। 
गोविंदा को सुप्रीम कोर्ट की सलाह 
क्या सूरज पंचोली भी सलमान खान की तरह पुख्ता सबूतों के अभाव में रिहा कर दिए जायेंगे ? इस सवाल का जवाब तो आने वाला समय बतायेगा। लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि बॉलीवुड के एक्टर अपने सेलेब्रिटी गुरूर में इधर उधर पंगा लेते रहते हैं। इस लिहाज़ से सलमान खान ज्यादा कुख्यात हैं। उन पर कई दूसरे मामले देश की विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं। दूसरे मुकदाओं का परिणाम बॉम्बे हाई कोर्ट जैसा होगा, नहीं कहा जा सकता। लेकिन कोर्ट इन सेलेब्रिटी के मामले में थोडा नरम लगता है। सलमान खान के साथ पार्टनर में जोड़ीदार गोविंदा का मामला भी ताज़ा है। गोविंदा २००८ में मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने सेट पर मौजूद एक गेस्ट को इस  लिए तमाचा मार दिया कि वह लड़कियों से बदसलूकी कर रहा था। पुलिस द्वारा राय नाम के गेस्ट की शिकायत दर्ज न करने पर वह व्यक्ति खुद कोर्ट गया। ट्रायल कोर्ट ने गोविंदा को दोषी मान कर सज़ा सुना दी। लेकिन, बॉम्बे हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आर्डर को खारिज कर दिया। इस पर राय सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गोविंदा को मौका दिया कि वह अपने प्रशंसक राय से मिल कर माफ़ी मांगे और मामले को ख़त्म करवाए। अन्यथा उन पर आपराधिक मामला चलेगा और दो साल तक की सजा  हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गोविंदा के एक्टर और एमपी होने को संज्ञान में लिया था।
बचे जॉन अब्राहम 
बॉलीवुड सेलेब्रिटी या तो घमंडी होते हैं या बददिमाग कि वह अपने प्रशंसकों से दुर्व्यवहार करने से बाज़ नहीं आते। लेकिन सैफ अली खान तो कुछ ज्यादा आगे चले गए। वह पद्मश्री से सम्मानित हैं। लेकिन, उन्होंने इसकी परवाह किये बिना एक होटल में अपने परिवार और मित्र के साथ मौजूद इकबाल शर्मा नाम के गेस्ट के साथ बदसलूकी और मारपीट की। इस मामले में भी मुंबई पुलिस ने प्रारंभिक ढिलाई बरती। फिलहाल सैफ अली खान पर मुकदमा चल रहा है। जॉन अब्राहम अभिनीत तेज़ रफ़्तार मोटर साइकिल चलाने वाले डकैतों की कहानी ‘धूम’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी। जॉन अब्राहम का मोटर साइकिल चलाने का शौक पुराना है। अप्रैल २००६ में वह अपनी सुजुकी हयाबुषा मोटर साइकिल की रफ़्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाए और उन्होंने दो लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चार साल बाद इस मुकदमे पर हुए फैसले में कोर्ट ने उनके पहले अपराध के कारण उन्हें केवल १५ दिनों सादा कैद की सजा सुनाई। लेकिन कुछ ही घंटों में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी। आजकल जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों पर ज्यादा ध्यान लगा रहे हैं। 
अबु सलेम की मोनिका 
कभी छोटी फिल्मों के ज़रिये बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली मोनिका बेदी को फ़िल्में तो मिली, लेकिन यह फ़िल्में ख़ास नहीं चली। मोनिका बेदी का बॉलीवुड करियर ख़त्म हो जाता कि मोनिका को गैंगस्टर अबू सलेम का साथ मिल गया। इसी के बूते पर वह करियर के ढलान में जोड़ी नंबर वन और प्यार इश्क और मोहब्बत जैसी बड़े बैनर की फ़िल्में पाने में कामयाब हो पाई। इसके बाद वह अबू सलेम के साथ भारत से बाहर भाग गई। लम्बी कानूनी कार्यवाही के बाद उनका भारत को प्रत्यर्पण हुआ। लेकिन, जाली पासपोर्ट मामले में दोषी साबित होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अब तक काटी जेल अवधि को सज़ा की अवधि मानते हुए रिहा कर दिया। आजकल मोनिका बेदी टीवी सीरियल कर रही हैं। 
मई २००१ में एक्टर फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान कोकीन खरीदते हुए पकडे गए थे। चूंकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वह ड्रग एडिक्ट हैं और उनके पास बरामद कोकीन थोड़ी मात्र में थी, इसलिए उन पर नशीली दवाओं की बिक्री का मामला नहीं चला। उन पर खुद के उपयोग के लिए कोकीन रखने का मामला चलाया गया। इस कानून के अन्दर पहली बार पकडे जाने वाला अगर कोई शख्स सरकारी हॉस्पिटल में अपना ईलाज करवाता है तो उसे सज़ा नहीं होती। इस प्रकार से नशे के आदि फरदीन खान भी कानून के शिकंजे से बच निकले। 
पुरू ने मारे थे तीन 
यहाँ बडबोले अभिनेता राजकुमार के असफल एक्टर बेटे पुरु राजकुमार का मामला बेहद दिलचस्प है। पुरु पर मुंबई में नशे में तेज़ रफ़्तार कार चला कर ८ लोगों को कुचल देने का मामला दर्ज हुआ था। इनमे से तीन की मौत हो गई थी। मुकदमे में पुरु दोषी भी साबित हुए। लेकिन, वह प्रत्येक मृतक परिवार को सिर्फ ३० हजार का हर्जाना दे कर छूट गए। इस समय भी कई सेलेब्रिटी अपने किये अपराधों के लिए मुकदमे का सामना कर रहे हैं। शाहरुख़ खान पर आरोप लगा था कि अपने तीसरे बेटे के जन्म से पहले उन्होंने गौरी के गर्भ का सेक्स निर्धारण टेस्ट करवाया था। हालाँकि, खान का कहना था कि यह आरोप अबराम (बेटे) के जन्म के बाद लगा है। फिलहाल इस मामले में कोर्ट का फैसला आना है।सलमान खान भी अभी राजस्थान में काले हिरन के शिकार से अपना पल्ला नहीं छुडा पाए हैं। उनके साथ तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी अभियुक्त हैं। शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार के मामले में सज़ा हो चुकी है। फिलहाल, वह जमानत पर बाहर हैं। इसी प्रकार से अंकित तिवारी और मॉडल एक्टर इन्दर कुमार बलात्कार के आरोप में जेल गए और आजकल ज़मानत पर हैं। अरमान कोहली बिग बॉस की सह-प्रतिभागी सोफ़िया हयात को धमकी देने के आरोप में जेल गए। वह भी ज़मानत पर हैं। 
इससे साफ़ है कि भिन्न अपराधों के लिए आरोपित बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मुकदमा ज़रूर झेल रहे हैं, लेकिन जल्द ही ज़मानत पर बाहर आ गए। सिर्फ संजय दत्त ही इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी सज़ा पूरी करने क लिए महाराष्ट्र की यरवदा जेल में हैं। इससे ऐसा लग सकता है कि देश की अदालतें बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर ख़ास मेहरबान होती है। वैसे मीडिया ट्रायल भी कोर्ट को प्रभावित कर देता है। 


अल्पना कांडपाल