Showing posts with label John Abraham. Show all posts
Showing posts with label John Abraham. Show all posts

Tuesday, 1 September 2020

क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी के मेहमान जॉन और अदिति

काशिव नायर की अनाम फिल्म क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है। यह फिल्म भारत के विभाजन के बाद की, पीढ़ियों तक चलने वाली प्रेम कहानी है। इस प्रेम कहानी के प्रमुख पत्र अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के हैं। लेकिन, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की जोड़ी बेहद ख़ास है। फिल्म में इन दोनों की मेहमान भूमिका है।

सिख भूमिका में जॉन अब्राहम -आजकल, इस फिल्म की इंडोर शूटिंग की जा रही है। इस शूट में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी हिस्सा ले रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के चरित्रों के एक झलक वाला चित्र प्रेस को जारी किया गया है। इसमें, जॉन सिख युवा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी का यह शूटिंग शिड्यूल १० दिनों का है। वैसे इसमें उन्हें सिर्फ ७ दिन ही काम करना है। इसके बाद यह दोनों, अक्टूबर में कुछ समय के लिए विदेश में हो रही फिल्म की शूटिंग में फिर शामिल होंगे।

अधूरी कहानी -काशिव नायर की अनाम फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के किरदार दिलचस्प हैं। यह दोनों एक प्रेमी जोड़े की भूमिका कर रहे हैं। इन दोनों के किरदारों की कहानी अधूरी रह गई है। इनका प्यार १९४६ और १९४७ के दौरान चढ़ता है। लेकिन, विभाजन के कारण अधूरा रह जाता है। इन दोनों को मिलाने की ज़रुरत अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह करते हैं। फिल्म में जॉन और अदिति, अर्जुन कपूर के दादा दादी की भूमिका कर रहे हैं।

नीना गुप्ता के युवा अवतार में अदिति - फिल्म पद्मावत में मेहरुन्निसा की छोटी भूमिका स्वीकार करने वाली अदिति का करियर बॉलीवुड में  कुछ ख़ास नहीं रहा। उनकी एक फिल्म द गर्ल ऑन रिलीज़ होनी है। पर उसमे भी, परिणीति चोपड़ा  नायिका है। इस लिहाज़ से, काशिव नायर की इस फिल्म में अदिति की भूमिका बेहद ख़ास है। वह नीना गुप्ता के युवा अवतार को करेंगी। उनकी भूमिका का प्रभाव पूरी फिल्म में रहेगा। अदिति और जॉन की जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  

Tuesday, 4 August 2020

अब संजय गुप्ता के विजिलान्ते जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम ने निर्देशक मिलाप ज़वेरी की फिल्म सत्यमेव जयते में एक पुलिस अधिकारी के बेटे की भूमिका है, जो अपने पिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद, भ्रष्ट पुलिस वालों को चुन चुन कर मारता है। इस फिल्म के सीक्वल सत्यमेव जयते में अब्राहम सुपर पावर रखने वाले विजिलांते की भूमिका कर रहे हैं।यानि वह अब चमत्कारी ढंग से भ्रष्टाचारियों से निबटेंगे।
लॉकडाउन में फ़िल्में लॉक
अब वह कुछ ऐसा ही फिल्मकार संजय गुप्ता की अगली फिल्म में भी करने जा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन का सदुपयोग संजय गुप्ता से ज्यादा किसी ने न किया होगा । संजय ने इस दौरान अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली । इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खुलने के बाद, मुंबई सागा पूरी हो जाने के बाद, शुरू होगी । उसी समय इस फिल्म की कास्ट को भी अंतिम रूप दिया जाएगा ।
रक्षक पर फिल्म
संजय गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान, शमिक दासगुप्ता के ग्राफ़िक नावेल रक्षक का पटकथा रूपांतरण पर काम शुरू कर दिया है । रक्षक टाइटल वाली इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने अपनी सहमति भी दे दी है । इसलिए, संजय गुप्ता फिल्म की स्क्रिप्ट चेतन नायडू के साथ जॉन अब्राहम को ध्यान में रखते हुए लिख रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग अगले साल किसी समय शुरू की जायेगी । तब तक जॉन अब्राहम को अपने हाथ की सभी फिल्मों को पूरा कर लेना होगा ।
मानवेतर शक्तियों वाला रक्षक
शमिक गुप्ता के ग्राफ़िक नावेल का नायक एक पूर्व सैनिक कैप्टेन आदित्य शेरगिल है । वह अपनी सेना में कमांडो था । युद्ध के दौरान वह अपने अंग गंवा बैठता है । वह देश में व्याप्त अमानवीयता से काफी विचलित होता है । लेकिन, वह चाहता है कि उसका परिवार सम्हल जाए । लेकिन, एक भयानक घटना में सब कुछ ख़त्म हो जाता है । इसी दौरान उसे मानवेतर शक्तियां मिल जाती हैं । तब वह सब कुछ अपने हाथ में ले लेता है ।

Wednesday, 29 April 2020

बेहतर पर्यावरण के लिए बॉलीवुड की हस्तियां

कोरोनावायरस की महामारी के चलते दुनियाभर में ठहराव-सा आ  गया है। ऐसे समय में भी बॉलीवुड के कुछ सितारे प्रकृति के प्रति मनुष्यों के व्यव्हार और आत्मनिरीक्ष पर बल दे रहे हैं। बॉलीवुड की  कुछ हस्तियां काफी समय से पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।
बेहतर इको- सिस्टम के लिए प्रज्ञा कपूर
फिल्म निर्माता प्रज्ञा कपूर इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए काम करती है। वह समुद्र तट की  सफाई अभियान, वृक्षारोपण अभियान या ज़ीरो वेस्ट बर्थडे पार्टी जैसे आयोजन करती रहती हैं। उन्होंने इसी साल 'एक साथ - द अर्थ फाउंडेशन' की शुरुआत की है। यह मुख्य रूप से जलवायु संकट पर जागरूकता, वृक्षारोपण अभियान, पशु कल्याण, समुद्र तट स्वच्छता की वकालत करता है। 

पर्यावरण पर अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों और वास्तविक जीवन में भी पर्यावरण से जुड़ी बातों को महत्व देते हैं।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में उचित स्वच्छता सुविधाओं के लिए काम किया है। उन्हें अपने विभिन्न अभियानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और मुंबई पुलिस द्वारा नियुक्त किया गया है। अक्षय भारत सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने वायु प्रदूषण पर म्यूजिक वीडियो हवा आने दे में भी अभिनय किया है।

संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण दूत दिया मिर्ज़ा
दिया मिर्ज़ा अभिनय से दूर हैं, लेकिन उन्होंने पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर काम किया है।  वह भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत हैं। पूर्व मिस एशिया पैसिफिक रहीं दिया स्वच्छ पर्यावरण की समर्थक रहीं हैं। उन्होंने वन्यजीवों के संरक्षण और स्वच्छ हवा, स्वच्छ समुद्र, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण से जुड़े मुद्दों पर काम किया है।

पेटा के साथ जॉन अब्राहम
पर्यावरण के प्रबल समर्थक अभिनेता जॉन अब्राहम प्रमुख रूप से पशु कल्याण की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह पेटा के साथ जानवरों के खिलाफ दुर्व्यवहार पर एक अभियान में काम योगदान किया है। एक पहल से जुड़ कर उन्होंने सुदूर गाँवों को सौर ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में काम किया था ।

जलवायु परिवर्तन पर अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन, जलवायु परिवर्तन के लिए काम करते है। उन्हें २०१२ में पर्यावरण से जुड़े कार्यों पर काम करने के लिए ग्रीन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । अभिषेक ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बहुत मुखर रहे हैं। वह पर्यावरण प्रदूषण को लेकर भी चिंता व्यक्त कर चुके है।

Wednesday, 25 March 2020

Mumbai Saga नहीं है शूटआउट ३ !


जिस समय, कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग रोकी गई, उस समय फिल्मकार संजय गुप्ता, फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग कर रहे थे। बॉम्बे से मुंबई बनती इस महानगरी में माफिया, नेता और पुलिस की तिकड़ी के कारनामों पर रोशनी डालने वाली इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम एक डॉन और नेता की भूमिका कर रहे हैं।

केंद्र में जॉन अब्राहम
उस समय यह कहा जा रहा था कि मुंबई सागा, संजय गुप्ता की शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस अनुमान को इसलिए भी बल मिला, क्योंकि संजय गुप्ता की पिछली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम ने डॉन मान्या सुर्वे की भूमिका की भूमिका की थी। शूटआउट एट वडाला की तरह मुंबई सागा भी अंडरवर्ल्ड की भूमिका पर केन्द्रित जॉन अब्राहम की फिल्म थी।  इसलिए इसका तीसरी शूटआउट फिल्म माना जाना स्वाभाविक था।

शूटिंग रुक जाने के बाद 
लेकिन, कोरोना वायरस के कारण मुंबई सागा की शूटिंग बंद हो जाने पर फिल्म के शूटआउट ३ होने का अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हो गया। मुंबई सागा के शूटआउट ३ होने की अटकलों पर विराम लगाया संजय गुप्ता की एक ट्वीट ने। संजय गुप्ता ने मुंबई सागा की शूटिंग रुकने का फायदा नई फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए उठाया। संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, “मैंने शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म लिखना शुरू कर दिया है ।

२००७ में पहली शूटआउट फिल्म
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें इसके लिए काफी रिसर्च करनी पड़ी है। फिलहाल उन्होंने इस फिल्म को शूटआउट ३: द गैंग वार्स ऑफ़ बॉम्बे का नाम दिया है। संजय गुप्ता की पहली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला २००७ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, आदि बड़े सितारों की भरमार थी। पहली शूटआउट को बड़ी सफलता मिली, लेकिन दूसरी शूटआउट फिल्म बनाने में ६ साल लग गए। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म की शुरुआत भी २०२० के आखिर में या २०२१ के शुरू में ही हो सकती है।

Wednesday, 18 March 2020

Ek Villain 2 में एक दो नहीं चार चार विलेन !


फिल्मकार मोहित सूरी की, एक विलेन (२०१४) की सीक्वल फिल्म एक विलेन २ की पूरी स्टारकास्ट का ऐलान हो गया है। जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की फीमेल लीड के तौर पर दिशा पाटनी के नाम का ऐलान पहले ही किया जा चुका था।  अब दूसरी फीमेल लीड के लिए तारा सुतरिया को फाइनल कर लिया गया है।

एक विलेन से अलग कथानक  
एकता कपूर की २०१४ की फिल्म एक विलेन का निर्दशन मोहित सूरी ने ही किया था।  एक विलेन २ का निर्देशन भी मोहित सूरी ही कर रहे हैं।  एकता कपूर का इरादा एक विलेन को फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित करने का है। इसके बावजूद एक विलेन २ की कहानी एक विलेन से बिलकुल अलग और नई होगी।  एक विलेन में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के दुश्मन रितेश देशमुख थे।  एक विलेन २ में यह तीनों नहीं है। एक विलेन २ में, जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर आमने-सामने होंगे।  एक विलेन २ की ख़ास बात यह होगीकि फिल्म में एक विलेन नहीं दो दो  विलेन होंगे  । जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर , दोनों की ही भूमिकाये नकारात्मक हैं।

पहली बार एक साथ पांच
निर्देशक मोहित सूरी की पिछली फिल्म मलंग थी। इस फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू के साथ दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख  भूमिका में थे।  मलंग, मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी की पहली फिल्म थी। इस प्रकार से  मोहित सूरी, दिशा पाटनी के दूसरी फिल्म कर रहे हैं। लेकिन यह आदित्य रॉय कपूर के साथ मोहित सूरी की तीसरी फिल्म है। यह दोनों मलंग के अलावा आशिक़ी २ भी कर चुके हैं। अलबत्ता,  जॉन अब्राहम और तारा सुतरिया इन तीनों के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। यानि पहली बार एक साथ यह पांच !

चार खिलाफ किरदार
फिल्म एक विलेन २ के बारे में जो थोड़ी बहुत जानकारी है, उससे पता चलता है कि फिल्म में तारा सुतरिया एक गायिका की भूमिका कर रहे हैं। उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनाई गई है। जॉन अब्राहम की जोड़ीदार  दिशा पाटनी होंगी। अपुष्ट समाचार के अनुसार यह चारों किरदार आपस में खिलाफ नज़र आएंगे। यह फिल्म जून में फ्लोर पर जाएगी तथा ८ जनवरी  २०२१ को प्रदर्शित होगी। ८ जनवरी को, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर भी रिलीज़ हो रही है।

Wednesday, 19 February 2020

Attack की तैयारी में John Abraham


पिछले साल, पागलपंथी जैसी फ्लॉप फिल्म दे चुके अभिनेता जॉन अब्राहम आज भी काफी व्यस्त हैं। इस समय उनके पास की चार फ़िल्में सत्यमेव जयते २, एक विलेन २, मुंबई सागा और अटैक उल्लेखनीय हैं। अपने टाइटल से यह फिल्मे एक्शन फिल्मे लगती है। क्या जॉन अब्राहम एक्शन फिल्मों के नायक बन कर रह गए हैं ?

सीक्वल फिल्मों के जॉन अब्राहम!
वास्तविकता इससे परे है. जॉन अब्राहम को सीक्वल फिल्मों का अब्राहम ज़रूर कहा जा सकता है। क्योंकि, सत्यमेव जयते २ उनकी अभिनीत २०१८ की हिट विजिलान्ते फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म है। सीक्वल फिल्म होने के बावजूद एक विलेन २, जॉन अब्राहम की सीक्वल फिल्म नहीं। क्योंकि, पहली एक विलेन में जॉन अब्राहम नहीं थे। मुंबई सागा, निर्देशक संजय गुप्ता की शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म ज़रूर है। लेकिन, जॉन अब्राहम ने इस सीरीज की पिछली फिल्म शूटआउट एट वडाला में ही मुख्य भूमिका की थी। अटैक बिलकुल मौलिक फिल्म है।

अटैक है खालिस एक्शन फिल्म
इन चार फिल्मों में, सिर्फ अटैक ही खालिस एक्शन फिल्म है। जॉन अब्राहम इस फिल्म को सामान्य एक्शन फिल्म नहीं बताते। बाकी की फिल्मों में एक विलेन २ की मूल फिल्म एक्शन से ज्यादा थ्रिलर फिल्म थी। सत्यमेव जयते २ विजिलान्ते की कहानी को आगे बढ़ाती है। मुंबई सागा, मुंबई के एक गैंगस्टर अमर नाइक के जीवन पर फिल्म है। इसे शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्म कहा जा सकता है, जिसमे एक्शन प्रमुख नहीं था।

क्या तीन जॉन अब्राहम ?
पिछले दिनों खबर गर्म थी कि सत्यमेव जयते में, एक दो नहीं पूरे तीन जॉन अब्राहम देखने को मिलेंगे। यह खबर कितनी सच्ची है, इसकी जानकारी तो बाद में होगी। फिलहाल तो यह फिल्म स्क्रिप्टिंग की स्टेज पर है। लेखक मिलाप ज़ावेरी जॉन के करैक्टर को बन रहे हैं. हो सकता है कि एक जॉन तीन तीन रूपों में नज़र आयें।

निखिल आडवाणी और अभिषेक शर्मा की फ़िल्में भी
जॉन अब्राहम यही रुकने नहीं जा रहे. उनके पास कुछ दूसरी फिल्मों के भी प्रस्ताव हैं। जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस जैसी सफल और चर्चित फिल्म बनाने वाले निखिल अडवाणी उनके लिए गोरखा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जॉन अब्राहम के लिए परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण निर्देशित करने वाले अभिषेक शर्मा भी उनकी फिल्म रे का निर्देशन करेंगे। यह एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक बिलकुल अलग तरह की प्रेम कहानी होगी।

Sunday, 16 February 2020

Ajith Kumar की फिल्मों के रीमेक में John Abraham और Akshay Kumar



तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की तीन फ़िल्में, पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। अजित कुमार के साथ निर्देशक शिवा की इन फिल्मों वीरम, वेदलम और विश्वासम  को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  विश्वासम, १० जनवरी २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। उस  समय यह  खबर सुर्ख़ियों में  थी कि जीरो के हीरो शाहरुख़ खान, विश्वासम के हिंदी रीमेक में काम कर सकते हैं। निर्देशक शिवा ने उनसे संपर्क किया था। बाद में यह खबर ठन्डे बस्ते में चली गई। आजकल, इसके कन्नड़ रीमेक की खबरें हवा मे हैं। पिछले साल,  निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार के साथ  एक फिल्म बच्चन पांडेय  बनाये जाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म का निर्देशन हाउसफुल ४ के फरहाद सामजी कर रहे हैं।  उस समय इस फिल्म के अजित कुमार की २०१४ में रिलीज़ तमिल फिल्म वीरम का ऑफिसियल हिंदी रीमेक बताया गया था। अब यह  दीगर है कि अक्षय कुमार ने इसे मौलिक कथानक पर फिल्म बताया। लेकिन, खबरें अभी भी वही है। जॉन अब्राहम को भी अजित की हिट फिल्मों की ज़रुरत है । वह अजित कुमार की २०१५ की हिट फिल्म वेदलम के हिंदी रीमेक में अभिनय कर रहे हैं । इस एक्शन फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे । डेविड धवन के बेटे और वरुण धवन के भाई रोहित ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ढिशूम का निर्देशन किया था । इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक टैक्सी ड्राईवर की भूमिका करेंगे । इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार होंगे । जॉन अब्राहम के साथ भूषण कुमार की यह पांचवी फिल्म है । जॉन अब्राहम ने, निर्माता भूषण कुमार की फिल्म सत्यमेव जयते और बाटला हाउस में अभिनय किया था । वह भूषण कुमार की दो अन्य फिल्मों सत्यमेव जयते २ और एक विलेन २ में भी काम कर रहे हैं। सत्यमेव जयते २ और आशिकी २ भी कर रहे हैं।

Wednesday, 22 January 2020

John Abraham का फर्स्ट लुक फिल्म Mumbai Saga


Friday, 17 January 2020

नयेपन की उम्मीद John Abraham


जॉन अब्राहम, बॉलीवुड के उन कुछ अभिनेताओं में से हैं, जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाके के साथ शुरुआत तो नहीं करती, लेकिन सिनेमाघरों से उतरने तक, फिल्म से जुड़े तमाम लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देती है। उनकी फिल्मों से नयेपन की उम्मीद भी लगाई जा सकती है। यही कारण है कि जब कुछ निर्माता थोड़ा अलग करना चाहते हैं, वह जॉन अब्राहम को अपनी फिल्मों के लिए चुनते हैं।

संजय गुप्ता के साथ मुंबई सागा
पिछले दिनों, निर्देशक संजय गुप्ता ने, अपनी गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा का फर्स्ट लुक जारी किया। इस फर्स्ट लुक में जॉन अब्राहम नज़र आ रहे हैं। यह संजय गुप्ता के साथ जॉन अब्राहम की तीसरी फिल्म है। जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता के निर्देशन में पहली फिल्म ज़िंदा की थी।  इस फिल्म में संजय दत्त भी थे। यह फिल्म २००६ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म के सात साल बाद,  जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता के साथ फिल्म शूटआउट ऍट वडाला (२०१३) में गैंगस्टर मान्या सुर्वे की भूमिका की।  अब, फिर सात साल बाद, यह दोनों फिल्म मुंबई सागा साथ कर रहे हैं।

रोहित धवन के साथ एक्शन और रोमांस
जॉन अब्राहम की हिट फिल्मों में २०११ में रिलीज़ रोमकॉम फिल्म देसी बॉयज शामिल है।  इस फिल्म में वह अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह के साथ थे।  इस फिल्म को सफलता मिली थी। इस फिल्म के पांच साल बाद, रोहित धवन और जॉन अब्राहम की जोड़ी फिल्म ढिशूम में बनी। फिल्म में वरुण धवन भी थे। अब खबर है कि रोहित धवन के साथ जॉन अब्राहम की तीसरी फिल्म भी बनने जा रही है। अभी यह साफ़ नहीं है कि जॉन अब्राहम की यह फिल्म तमिल सुपरस्टार अजित की हिट फिल्म वेदलम की हिंदी रीमेक होगी यह ढिशूम की सीक्वल ढिशूम अगेन होगी ? रोहित दोनों ही कहानियों पर काम कर रहे हैं।

निखिल अडवाणी के गोरखा
निर्देशक निखिल अडवाणी ने, अपनी सितारा बहुल फिल्म सलाम ए इश्क़ (२००७) में सलमान खान, अनिल कपूर, गोविंदा और अक्षय खन्ना के साथ जॉन अब्राहम को भी शामिल किया था। यह फिल्म सफल तो नहीं हो पाई। लेकिन, निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम की दोस्ती जम गई।  बारह साल बाद, निखिल अडवाणी ने बाटला हाउस के लिए जॉन अब्राहम को फिर याद किया।  जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते करते हुए, निखिल अडवाणी को समझ आ गया था कि रीयलिस्टिक फिल्मों के लिए जॉन अब्राहम सबसे अच्छे चुनाव है।  अब वह एक बार फिर गोरखा रेजिमेंट के जवानों पर फिल्म गोरखा में जॉन अब्राहम के साथ कमा करने जा रहे हैं। ज़ाहिर है कि निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम की यह जोड़ी देशभक्ति का जज़्बा ही जगाएगी !

मुंबई सागा के बाद अगले साल
मुंबई सागा १९ जून २०२० को रिलीज़ होगी।  संजय गुप्ता के साथ तीसरी फिल्म के बाद, रोहित धवन और निखिल अडवाणी के साथ, जॉन अब्राहम की तीसरी फ़िल्में इस साल रिलीज़ नही हो पाएंगी।  क्योंकि, जॉन अब्राहम की इस समय मुंबई सागा के अलावा दो फिल्में अटैक और सत्यमेव जयते २ भी रिलीज़ होनी है।

Friday, 10 January 2020

बदले होंगे Ek Vilain 2 के नायक और विलेन


भूषण कुमार और एकता कपूर की निर्माता जोड़ी ने एक बार फिर निर्देशक मोहित सूरी पर विश्वास जताया है। मोहित सूरी की २०१४ की हिट म्यूजिकल फिल्म एक विलेन की दूसरी क़िस्त बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन, इस तिकड़ी ने, एक विलेन की सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्दा कपूर की तिकड़ी पर विश्वास नहीं जताया है। एक विलेन २ में यह तीनों नज़र नहीं आयेंगे।

फ्लॉप फिल्मों के कारण सिद्धार्थ बाहर
जून २०१८ में यह खबर सुर्ख थी कि एकता कपूर ने, एक विलेन २ के लिए कहानी लेखकों की टीम को अलर्ट कर दिया है। उस समय बताया गया कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दूसरी बार नज़र आयेंगे। लेकिन, इस बीच सिद्धार्थ की एक के बाद एक दो फ़िल्में ऐयारी और जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जबरिया जोड़ी को एकता कपूर की ही फिल्म थी। इसके बाद एकता कपूर ने सिद्धार्थ को एक विलेन २ में लेने का इरादा बदल दिया। अब यह बात दीगर है कि इसके बाद ही सिद्धार्थ की फिल्म मरजावा हिट हो गई।

सीक्वल फिल्म नहीं
वैसे एक विलेन २०२० का एक विलेन २०१४ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। इस फिल्म का टाइटल एक विलेन से मिलता- जुलता ज़रूर है। लेकिन, इस दूसरी एक विलेन कहानी बिलकुल दूसरी है। इसीलिए, फिल्म में किरदार भी अलग अलग है और एक्टर भी। हाँ, यह फिल्म भी पहली विलेन की तरह गहन प्रेम कहानी होगी तथा संगीत सुपरहिट लिया जाएगा।

आदित्य रॉय कपूर होंगे विलेन !
फिलहाल, एक  विलेन २ के लिए दो अभिनेताओं का चुनाव कर लिया गया है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर एक दूसरे के खिलाफ होंगे। इस खिलाफत में, नायक जॉन अब्राहम होंगे और आदित्य रॉय कपूर विलेन। जून २०२० से फ्लोर पर जा रही इस फिल्म के लिए टॉप की अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है।

पहली बार जॉन अब्राहम
निर्देशक मोहित सूरी और जॉन अब्राहम पहली बार कोई फिल्म साथ करने जा रहे हैं। जॉन और आदित्य की भी यह एक साथ पहली फिल्म है। लेकिन, एक विलेन २, आदित्य रॉय कपूर और मोहित सूरी की तीसरी फिल्म होगी। आदित्य रॉय कपूर ने मोहित सूरी की हिट फिल्म आशिकी २ के नायक की भूमिका की थी। वह ७ फरवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म मलंग में भी नायक की भूमिका में हैं।

Sunday, 1 December 2019

स्वतंत्रता दिवस को Ajay Devgan और John Abraham की देशभक्ति का टकराव



जॉन अब्राहम की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अटैक की शूटिंग ४ जनवरी से शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम का साथ जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और रकुल प्रीत सिंह दे रही हैं।  फिल्म का निर्देशन नवोदित लक्ष्य आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म को १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ किया जाएगा। इसके साथ ही, जॉन अब्राहम लगातार तीसरे साल भी, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अपनी देशभक्ति वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं।  पिछले दो सालों में,  जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस और सत्यमेव जयते क्रमशः २०१९ और २०१८ में प्रदर्शित हुई थी।  जॉन अब्राहम कहते हैं, "मुझे लगता है कि स्वतंत्रता दिवस वीकेंड मेरा है।  लेकिन, इसलिए नहीं कि यह राष्ट्रीय अवकाश का दिन है। बल्कि इस लिए कि मेरी फ़िल्में बिना किसी  अंधभक्ति के देश और स्वतंत्रता की बात करती हैं।" जॉन अब्राहम से पहले भी, अक्षय कुमार की फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हुआ करती थी। अक्षय कुमार की  वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा (२०१३), ब्रदर्स (२०१५), रुस्तम (२०१६) और टॉयलेट एक प्रेम कथा (२०१७) जैसी फ़िल्में स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ही प्रदर्शित हुआ करती थी। यही कारण था कि २०१८ और २०१९ में जॉन अब्राहम की फिल्मों की टक्कर में अक्षय कुमार की फ़िल्में भी रिलीज़ हुई।  २०१८ में गोल्ड और २०१९ में मिशन मंगल रिलीज़ हुई थी।  दिलचस्प तथ्य यह था कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों को टकराव के बावजूद नुकसान नहीं उठाना पड़ा। स्वतंत्रता दिवस वीकेंड २०२० में अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है।  लेकिन, ऐसा लगता है कि अगले साल, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर देशभक्ति का झंडा फहराने का इरादा अजय देवगन ने बना लिया है।  उनकी संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के साथ १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया रिलीज़ होगी।  अजय देवगन की कॉप फिल्म सिंघम रिटर्न्स १५ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई थी।  अक्षय कुमार को अपनी फिल्म एंटरटेनमेंट एक हफ्ता पहले रिलीज़ करनी पड़ी थी। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, १९७१ में भारत-पाकिस्तान युद्द के दौरान भुज के नष्ट किये जा चुके हवाई अड्डे को स्थानीय नागरिकों की मदद से मरम्मत कराने वाले स्क्वाड्रन लीडर अजय कार्णिक पर फिल्म है। ज़ाहिर है कि जॉन अब्राहम की आतंकवादियों के चंगुल से अपहृतों को बचाने की कहानी से कम देशभक्तिपूर्ण फिल्म नहीं है अजय देवगन की भुज। ऐसे में, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर देश की बात करने वाली दो एक्टरों की दो फिल्मों का टकराव देखना दिलचस्प होगा।

Friday, 22 November 2019

हॉलीवुड की रश को जवाब होगी John Abraam की फिल्म


जॉन अब्राहम आजकल अपनी एक्शन फिल्म अटैक की शूटिंग में व्यस्त हैं। अटैक, लेखक-निर्देशक लक्ष्य राज आनंद की पहली फिल्म है। यह फिल्म भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के रियल खतरनाक मिशन पर होगी। इस फिल्म के ज़रिये जॉन अब्राहम, निर्माता अजय कपूर और धीरज वधावन के साथ तीसरी बार कोई फिल्म बना रहे होंगे । इन तीनों की पिछली दो फ़िल्में परमाणु और रोमियो अकबर वालटर थी। इस फिल्म में, जॉन अब्राहम भारत के एक जहाज का अपहरण कर यात्रियों को बंधक बनाने वाले आतंकवादियों से निबटेंगे।

अब रफ़्तार का इरादा  
जॉन अब्राहम, मद्रास कैफ़े, बाटला हाउस, रोमियो अकबर वालटर, आदि फिल्मों में आतंकवाद से लड़ते दिखाई देते रहे हैं। लेकिन, अब उनका इरादा अपने प्रशंसकों को कुछ नया देने का है। वह भूषण कुमार के साथ मिल कर तेज़ रफ़्तार मोटर बाइक सवारों के बीच की प्रतियोगिता पर फिल्म बनाना चाहते हैं। इस बारे में वह काफी समय से विचार करते रहे हैं।

हॉलीवुड की रश को बॉलीवुड का जवाब 
तेज़ रफ़्तार बाइक पर सवार हो कर धूम फ्रैंचाइज़ी की नीव रखने वाले जॉन अब्राहम का इरादा हॉलीवुड की फिल्म रश जैसा कुछ बनाने का हैं । जॉन अब्राहम की माने तो उनकी फिल्म बॉलीवुड का हॉलीवुड की रश को जवाब होगी। इस फिल्म की कहानी दो गुटों के बीच की ऎसी बाइक दौड़ की होगी, जहाँ लोग अपनी मोबाइक ३४० किलोमीटर की रफ़्तार से चलाते हैं । इस फिल्म को देखना हिंदी दर्शकों के लिए बिलकुल नया रोमांच होगा । लेकिन, फिलहाल यह प्लान कागज़ों पर पूरी तरह से नहीं उतारा जा सका है । इसलिए, इस फिल्म की शूटिंग मे समय लगेगा ।

पागलपंथी, अटैक, मुंबई सागा और सत्यमेव जयते २
फिलहाल तो जॉन अब्राहम अपनी कॉमेडी फिल्म पागलपंथी के बॉक्स ऑफिस परिणाम के आने का इन्तजार कर रहे हैं । अनीस बज्मी के निर्देशन में इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, इलीना डिक्रुज़, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट और अरशद वारसी भी हैं. फिल्म अटैक में उनका साथ जैक्वेलिन फर्नांडेज दे रही हैं । मुंबई सागा में इमरान हाश्मी और काजल अगरवाल हैं। सत्यमेव जयते २ में, जॉन की नायिका दिव्या खोसला कुमार होंगी।

Thursday, 21 November 2019

John Abraham की Attack में Jacqueline Fernandez और Rakul Preet Singh


जॉन अब्राहम की, लक्ष्य राज लालवानी निर्देशित स्पाई फिल्म अटैक एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म से लालवानी का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  यह फिल्म, भारत के एक हवाई जहाज का  आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर  यात्रियों को बंधक बनाने की सच्ची घटना पर है।  फिल्म में जॉन अब्राहम का एजेंट किरदार इन बंधकों को छुड़ाने का बीड़ा उठाता है।

फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम की एजेंट की भूमिका, रोमियो अकबर वालटर (रॉ) के बाद, लगातार दूसरी  फिल्म है, जिसमे वह एजेंट किरदार कर रहे हैं।  वह मद्रास कैफ़े में रॉ एजेंट बने थे।  हालाँकि, जॉन अब्राहम अपने फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर रहे हैं।  पागलपंथी में टूरिस्ट की भूमिका के अलावा, जॉन अब्राहम ने बाटला हाउस, फ़ोर्स २डिशूम और रॉकी हैंडसम मे पुलिस या सेना की वर्दी पहनी है।

हालाँकि, फिल्म अटैक में  जॉन अब्राहम के एजेंट की भूमिका एक्शन से भरपूर हैं।  लेकिन, इस फिल्म में, जॉन अब्राहम की एक नहीं दो दो नायिकाएं हैं।  इस फिल्म के ऐलान के बाद, अटैक की नायिका के लिए जैकलिन फर्नॅंडेज़ के नाम का ऐलान ही हुआ था।  अब इस स्टारकास्ट में रकुल प्रीत सिंह को भी शामिल कर लिया गया है।  रकुल, फिल्म दे दे प्यार दे और हालिया रिलीज़ फिल्म मरजावां में आरज़ू की भूमिका से स्टार बन गई है।

अटैक में, रकुल प्रीत सिंह और  जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की भूमिका को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।  लेकिन, जैक्वेलिन फर्नांडेज अपनी और रकुल की भूमिका को शानदार बताती हैं।  वैसे इस फिल्म में जैक्वेलिन की भूमिका जॉन अब्राहम की सहयोगी की एक्शन से भरपूर बताई जा रही  है। 

Friday, 8 November 2019

दीवाना Govinda और मस्ताना Anil Kapoor के साथ John Abraham


एक टीवी प्रोग्राम में, अनिल कपूर ने ऐलान किया कि दीवाना मस्ताना २ बनाई जायेगी। इस फिल्म में पहली दीवाना मस्ताना के अनिल कपूर और गोविंदा तो होंगे ही, जॉन अब्राहम भी होंगे। इस प्रोग्राम में अनिल कपूर ने यह साफ़ नहीं किया कि फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा और इन तीनों की नायिकाए कौन होंगी या नहीं भी होंगी।

२२ साल पहले की दीवाना मस्ताना
डेविड धवन के निर्देशन में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दीवाना मस्ताना २३ सितम्बर १९९७ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा और अनिल कपूर के साथ नायिका की भूमिका जूही चावला ने की थी। यह कॉमेडी त्रिकोण फिल्म थी। प्रयाग राज और अनीस बज्मी की लिखी फिल्म दीवाना मस्ताना को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। ७ करोड़ में बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी थी। हालाँकि, इस फिल्म की खासियत थी कि फिल्म में पहली बार जूही चावला और सलमान खान ने स्क्रीन शेयर की थी ।

गोविंदा से पहले अनिल कपूर
अनिल कपूर, गोविंदा से वरिष्ठ एक्टर हैं। अनिल कपूर का फिल्म करियर १९७१ में शुरू हुआ था और उनकी बतौर नायक फिल्म वह सात दिन १९८३ में प्रदर्शित हुई थी। जबकि, तीन साल बाद, गोविंदा की पहली फिल्म लव ८६ प्रदर्शित हुई थी। अनिल कपूर और गोविंदा ने अपने लम्बे फिल्म करियर के दौरान सिर्फ तीन फ़िल्में आवारगी, दीवाना मस्ताना और सलाम ए इश्क ही एक साथ की हैं।

अनिल और गोविंदा के साथ जॉन की दूसरी फिल्म
जॉन अब्राहम तो इन दोनों से भी काफी जूनियर है। जॉन अब्राहम का फिल्म करियर २००३ में प्रदर्शित बिपाशा बासु के साथ फिल्म जिस्म से हुआ था। जॉन अब्राहम की इन दोनों के साथ इकलौती फिल्म सलाम ए इश्क ही है। लेकिन, जॉन अब्राहम ने अनिल कपूर के साथ सलाम ए इश्क के अलावा रेस २, शूटआउट एट वडाला और वेलकम बेक भी की हैं। इन दोनों की एक कॉमेडी फिल्म पागलपंथी २२ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है। यह दोनों फिल्म मुंबई सागा में भी काम कर रहे हैं।

Tuesday, 1 October 2019

John Abraham की फिल्म सत्यमेव जयते २ का पोस्टर हिंदी मे



Sunday, 15 September 2019

बॉलीवुड में भाई-चारा


पिछले दिनोंबॉलीवुड में भाई-चारा दो ताजातरीन उदाहरण देखने को मिले. जॉन अब्राहम ने अपने दोस्त निखिल अडवाणी की रोमांस- एक्शन फिल्म मराजावान को अकेले रिलीज़ होने देने के लिएअपनी ८ नवम्बर को सोलो रिलीज़ हो रही फिल्म पागलपंथी की रिलीज़ की तारीख़ २२ नवम्बर कर केआयुष्मान खुराना की फिल्म बाला से मुकाबले में ला खडा किया. जॉन अब्राहम का यह दोस्ताना१२ साल पहले प्रदर्शित निखिल अडवाणी निर्देशित फिल्म जान ए मन से बना था. यह दोस्ताना सत्यमेव जयते और बाटला हाउस की सफलता के साथ पुख्ता हुआ. आगे भी यह भाईचारा सत्यमेव जयते २ और १९११ तक जारी रहेगा. बॉलीवुड के भाई-चारे का दूसरा उदाहरण सलमान खान और शाहरुख़ खान हैं. यों तो इनकी अदावत की खबरें कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में झगड़े के बाद से लगातार जारी हैं. लेकिनबीच बीच में इन दोनों का दोस्ताना भी देखने को मिलता रहता है. एक ऐसा ही भाईचारा इस ऐलान के साथ सुनने को मिला कि निर्देशक अली अब्बास ज़फरयशराज फिल्म्स के लिए एक एक्शन फिल्म शाहरुख़ खान के साथ बनाने जा रहे हैं. पिछले सालजीरो की बुरी असफलता के बादशाहरुख़ खान ने ख़ामोशी ओढ़ ली थी. बार बार ऐलान के बावजूद उनकी नई फिल्म का खुलासा नहीं हो सका. अब अली अब्बास ज़फर की फिल्म का ऐलान पुख्ता हुआ लगता है. यह वही अली अब्बास ज़फर हैंजिनको लेकर यह खबर थी कि वह ईद २०२० में रिलीज़ के लिए सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ३ बना सकते हैं. मगरअली का शाहरुख़ खान के साथ फिल्म का फैसला चौंकाने वाला होने के बावजूद बॉलीवुड के खान भाईचारे का उदाहरण है. बिना सलमान खान की सहमति के अली अब्बास ज़फरशाहरुख खान के लिए कोई फिल्म लिख तक नहीं सकते थेनिर्देशित करना तो दूर की बात है. अब देखने वाली बात होगी कि अली अब्बास ज़फर की फिल्म से शाहरुख खान का करियर नई करवट ले पाता है या नहीं !