Thursday, 21 November 2019

John Abraham की Attack में Jacqueline Fernandez और Rakul Preet Singh


जॉन अब्राहम की, लक्ष्य राज लालवानी निर्देशित स्पाई फिल्म अटैक एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म से लालवानी का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  यह फिल्म, भारत के एक हवाई जहाज का  आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर  यात्रियों को बंधक बनाने की सच्ची घटना पर है।  फिल्म में जॉन अब्राहम का एजेंट किरदार इन बंधकों को छुड़ाने का बीड़ा उठाता है।

फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम की एजेंट की भूमिका, रोमियो अकबर वालटर (रॉ) के बाद, लगातार दूसरी  फिल्म है, जिसमे वह एजेंट किरदार कर रहे हैं।  वह मद्रास कैफ़े में रॉ एजेंट बने थे।  हालाँकि, जॉन अब्राहम अपने फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर रहे हैं।  पागलपंथी में टूरिस्ट की भूमिका के अलावा, जॉन अब्राहम ने बाटला हाउस, फ़ोर्स २डिशूम और रॉकी हैंडसम मे पुलिस या सेना की वर्दी पहनी है।

हालाँकि, फिल्म अटैक में  जॉन अब्राहम के एजेंट की भूमिका एक्शन से भरपूर हैं।  लेकिन, इस फिल्म में, जॉन अब्राहम की एक नहीं दो दो नायिकाएं हैं।  इस फिल्म के ऐलान के बाद, अटैक की नायिका के लिए जैकलिन फर्नॅंडेज़ के नाम का ऐलान ही हुआ था।  अब इस स्टारकास्ट में रकुल प्रीत सिंह को भी शामिल कर लिया गया है।  रकुल, फिल्म दे दे प्यार दे और हालिया रिलीज़ फिल्म मरजावां में आरज़ू की भूमिका से स्टार बन गई है।

अटैक में, रकुल प्रीत सिंह और  जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की भूमिका को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।  लेकिन, जैक्वेलिन फर्नांडेज अपनी और रकुल की भूमिका को शानदार बताती हैं।  वैसे इस फिल्म में जैक्वेलिन की भूमिका जॉन अब्राहम की सहयोगी की एक्शन से भरपूर बताई जा रही  है। 

No comments: