फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे
जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवि के तमाम किरदारों का चुनाव किया जा रहा है। हालाँकि, फिल्म में
जयललिता के फिल्म एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के नाटकीय ड्रामेबाज़ी को अंजाम
देने का जिम्मा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर है। उन्होंने इसके लिए तैयारियां दो महीने पहले से
शुरू कर दी है। मगर,
जब दूसरे सितारों का चयन हो जाएगा, तब फिल्म की
शूटिगं शुरू हो जाएगी।
फिलहाल तो ताज़ा खबर यह है कि एक पोते ने अपने दादाजी को मना कर दिया
है। जयललिता बायोपिक में कई राजनीतिक
चेहरे हैं। इनमे एक चेहरा नान्दीमुरि तारक रामाराव का भी है। जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान एनटीआर
भी आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। वह जयललिता की कई ऐतिहासिक,
धार्मिक और सामाजिक फिल्मों में नायक एनटीआर ही थे। राजनीतिक रुप से भी
उनके विचार काफी सामान थे। साफ़ है कि
फिल्म थलेवि में, एनटीआर की भूमिका काफी खास थी।
इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने,
थलेवि में एनटीआर की भूमिका के लिए उनके पोते एनटीआर जूनियर से संपर्क
किया। लेकिन,
जूनियर एनटीआर ने रील में सीनियर एनटीआर की भूमिका करने से मना कर
दिया। क्योंकि,
एनटीआर जूनियर को ऐसा लगता है कि चूंकि, सीनियर
एनटीआर का जीवन इतना जटिलताओं से भरा रहा है कि वह उनकी रियल भूमिका को रील पर
करने की क्षमता नहीं रखते है।
थलेवि का निर्माण विष्णु इंदूरि के साथ शैलेश आर सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। विजयेंद्र ने ही कंगना रनौत की फिल्म
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ जैसी को लिखा था।
इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई
जा रही इस फिल्म को जुलाई २०२० में रिलीज़ किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment