Tuesday 26 November 2019

राम मंदिर विवाद पर Kangana Ranaut की अपराजित अयोध्या



फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत, बतौर निर्देशक मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के कुछ दृश्य फिल्माने के बाद, फिल्म निर्माता बनने की तैयारी में है। इसकी सूचना, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये दी। कंगन रानौत की इस फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का नाम मणिकर्णिका होगा। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी, कंगना रानौत की ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसमे कंगना ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की थी। कंगना रानौत अपने इस प्रोडक्शन हाउस के ज़रिये जो फ़िल्में बनाएंगी, उसकी जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी। लेकिन, कंगना की पहली फिल्म का विषय काफी चौंकाऊ लगता है। उन्होंने अपनी बतौर निर्माता पहली फिल्म का नाम अपराजित अयोध्या रखा है। इस फिल्म का विषय अयोध्या मे राम मंदिर के प्रकरण से जुड़ी हुई घटनाओं को समेटे है। इस मामले में फैसला हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। फिल्म की स्टारकास्ट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली बाहुबली सीरीज के लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं। विजयेन्द्र प्रसाद ने, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को भी लिखा था। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि उनकी कलम से कोई बढ़िया देशभक्तिपूर्ण और रोचक कथानक निकलेगा, जिस पर कंगना रानौत फिल्म बना रही हैं। कंगना रानौत की, तमिलनाडु की मुख्य मंत्री जे जयललिता बायोपिक फ़िल्म थालैवी के लेखक भी विजयेन्द्र प्रसाद ही हैं। 

No comments: