Friday 22 November 2019

अब नेटफ्लिक्स पर Fast and Furious फ्रैंचाइज़ी की एनीमेशन वेब सीरीज


द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी में आठ फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। २००१ में, रॉब कोहेन निर्देशित फिल्म द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस से इस अवैध कार रेसिंग, डकैती और जासूसी की इस कहानी की शुरुआत हुई थी।  इस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म फ़ेट ऑफ़ द फ्यूरियस १७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म की स्पिन-ऑफ हॉब्स एंड शॉ इसी साल २ अगस्त को रिलीज़ हुई है। इस सीरीज की ज़्यादातर फिल्मों में डॉमिनिक टोरेटो (विन डीजल), ब्रायन ओ'कोनर (स्वर्गीय पॉल वॉकर), लेतीसा ओर्टिज़ (मिशेल रोड्रिगुएज), मिया टोरेटो (जोर्डना ब्रूस्टर), रोमन पीअर्स (टैरेस गिब्सन), आदि चरित्र ही नज़र आये।


विन डीजल कोप्रोडूस कर रहे वेब सीरीज 
इस फ्रैंचाइज़ी और इसकी स्पिन-ऑफ फिल्मों को भी पूरी दुनिया में काफी पसंद भी किया गया।  अब यह सीरीज का एनीमेशन अवतार लेने जा रहे हैं।  इस फ्रैंचाइज़ी को एनिमेटेड वेब टेलीविज़न सीरीज के तौर पर विकसित किया जा रहा है।  इस सीरीज का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर २६ दिसंबर २०१९ से हो जाएगा। इस वेब सीरीज को विन डीजल के साथ ब्रेट हालैंड और क्रिस मॉर्गन द्वारा बनाया जा रहा है।


डॉमिनिक टोरेटो का कजिन 
वेब सीरीज फ़ास्ट एंड फ्यूरियस: स्पाई रेसर में, लाइव करैक्टर वाली फिल्म के डॉमिनिक टोरेटो का युवा कजिन टॉनी टोरेटो  मुख्य भूमिका में होगा।  इस करैक्टर को आवाज़ टाइलर पोसै देंगे।  दूसरे महत्वपूर्ण एनिमेटेड चरित्रों लायला ग्रे, फ्रॉस्टी बेंसन, इको और  सिस्को रेनाल्डो के साथ सिसी बेंसन, मिस नोवेयर, शशि धर, मिच, आदि सहयोगी चरित्र भी शामिल होंगे।


शिफ्टर के खिलाफ किशोर टोनी टोरेटो 
पहली एनीमेशन फिल्म में किशोर टोनी टोरेटो, अपने कजिन डॉमिनिक के नक़्शे कदम पर चलते हुए अपने दोस्तों के साथ स्ट्रीट रेसिंग में हिस्सा लिया करता है। उन्हें कुख्यात इरादों वाले संगठन शिफ्टर के खिलाफ सरकारी एजेंसी द्वारा भर्ती कर लिया जाता है।


भारतीय करैक्टर शशि धर 
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया गया है। इस फ्रैंचाइज़ी की सातवीं फिल्म फ्यूरियस ७ में बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल को भी छोटी भूमिका में लिया गया था।एनिमेटेड सीरीज का एक करैक्टर शशि धर भारतीय ही है। इस करैक्टर को भारतीय मूल के अमेरिकी एक्टर मनीष दयाल उर्फ़ मनीष पटेल ने आवाज़ दी है। नेटफ्लिक्स के भारतीय दर्शकों के लिए यह करैक्टर बड़ा आकर्षण बन सकता है।  



No comments:

Post a Comment