अभिनेता पारितोष त्रिपाठी को उनके कमाल के अभिनय और परफेक्ट कॉमेडी के लिए
सभी जानते है मगर अब उनके लेखन ने भी कमाल कर दिखाया है |
अपनी पहली हिंदी की कविता किताब 'मन पतंग दिल
डोर' से उनका नाम जाने माने लेखकों जैसे की
गुलज़ार , जावेद अख्तर, राहत इंदौरी
, पियूष मिश्रा के साथ जुड़ गया है |
दरअसल टॉप १० बेस्ट विक्री हुई हुई हिंदी की कवितावों की किताब में ३ नंबर
पर पारितोष त्रिपाठी की किताब 'मन पतंग दिल
डोर' का नाम है | इस टॉप १०
किताबो में गुलज़ार की 'पाजी नज्में',
जावेद अख्तर की 'ख़्वाब के गांव में'
, राहत इंदौरी की 'नाराज़', 'दो कदम और
सही' , पियूष मिश्रा की 'कुछ इश्क
किया कुछ काम किया' जैसे अन्य जाने माने लेखकों की भी कवितावों
की किताब है | परितोष के लिए यह गर्व की बात है कि इतने
काम समय में इनका नाम इस स्तर पर पहुंच गया है |
इस पर पारितोष त्रिपाठी का कहना है कि "यह मेरे लिए एक सपने के जैसा
है कि मेरा नाम लेखन की दुनिया के महान लेखकों गुलज़ार ,
जावेद अख्तर, राहत इंदौरी , पियूष
मिश्रा जैसे लोगो के साथ इतनी जल्दी जुड़ गया है | बचपन से उनकी किताबो को मैंने पढ़ा है कभी
सोचा नहीं था की मेरी पहली ही किताब से मुझे इतना प्यार मिलेगा |
यह सब माँ और ईश्वर के आशीर्वाद और हिंदी लेखन के प्रति मेरी लगन से संभव
हुआ है | इतना प्यार देने के लिए मैं अपने सभी चाहने
वालो को आभार व्यक्त करता हूँ , इस प्यार से
प्रेरित होकर बहुत ही जल्द कविता प्रेमियों के लिए मेरी दूसरी किताब भी आने वाली
है |"
No comments:
Post a Comment