Saturday 23 November 2019

Vicky Rajani के लिए Manish Gupta की दो सस्पेंस फ़िल्में

फिल्म प्रोड्यसर विकी रजानी को टेबल नंबर २१, फोबियाआर...राजकुमारमुन्ना माइकल, आदि  जैसी नवीन विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने लेखक-निर्देशक मनीष गुप्ता को सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों के लिए साइन किया है।  मनीष ने हालिया रिलीज़ फिल्म सेक्शन ३७५ लिखी थी, जिसे समीक्षकों की सराहना मिली थी।  मनीष, विक्की को युवाडायनैमिक और दूरदर्शी प्रोड्यूसर मानते है। इसीलिए यह दोनों आने वाले दो सालों में दो अलग फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्में करेंगे। एक मिस्ट्री फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी और दूसरी लीगल ड्रामा फ्रैंचाइज़ी। विकी राजानी ने मनीष गुप्ता की लिखी फिल्म धारा ३७५ देखी है। वह फिल्म की मनीष द्वारा लिखी गई कहानीस्क्रीनप्ले और डायलॉग से काफी प्रभावित हुए। मनीष ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकारकी कहानीस्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे। मनीष निर्देशित फिल्म रहस्य देखने के बाद विक्की को मनीष सस्पेंस में मास्टर लगे। विक्की कहते हैं, "मैंने तुरंत उनके इस विज़न का साथ देने का फैसला किया। मैंने अभी अपना नया बैनर फेथ फिल्म्स पी.एल. शुरू किया हैजिसके माध्यम से मैं विभिन्न स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस के साथ जुड़ रहा हूं। मनीष की दो फिल्मों में से एक मेरे वर्तमान स्लेट में शूट होने वाली पहली होगी। वैसे मनीष द्वारा लिखित दोनों फिल्मों का स्क्रीनप्ले तैयार है और दोनों फिल्मों के लिए कलाकारों को फाइनल किया जा रहा है। पहली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी।"

No comments: