राजनीतिक टिप्पणियां और राजनीतिक फ़िल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक राम
गोपाल वर्मा ने अब एक्शन फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया है। लेकिन,
वह किसी अंडरवर्ल्ड के अड्डे में घुसने नहीं जा रहे। बल्कि,
वह ड्रैगन के घर में प्रवेश कर रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा ने एक एक्शन फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन का पोस्टर जारी
करते हुए इसका ऐलान किया। उनकी यह फिल्म भारत-चीन सहकार से बनाई जा रही है। उन्होंने इस फिल्म को अपनी अति महत्वकांक्षी
फिल्म बताया।
राम गोपाल वर्मा, हमेशा से ब्रूस ली के प्रशंसक रहे हैं। ब्रूस ली, चीनी
अमेरिकी मूल के फिल्म एक्टर, मार्शल
आर्ट्स के कलाकार थे। हालाँकि,
ब्रूस ली की मृत्यु ३२ साल की अल्पायु में हो गई थी । लेकिन तब तक वह अपनी मार्शल आर्ट्स पर बनी
फिल्मों फिस्ट ऑफ़ फ्यूरी, वे ऑफ़ द ड्रैगन और ख़ास तौर पर एंटर द ड्रैगन से, खुद को अमर कर गए।
राम गोपाल वर्मा की फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन भी ब्रूस ली की एंटर द
ड्रैगन से प्रेरित लगती है। इस फिल्म के पोस्टर से इसकी झलक भी मिलती है,
जिसमे एक महिला चरित्र एंटर द ड्रैगन के ब्रूस ली की शैली में हमलावर नज़र
आ रही है।
राम गोपाल वर्मा का दावा है कि एंटर द गर्ल ड्रैगन भारत की पहली मार्शल
आर्ट्स पर फिल्म है। दो दिन बाद, २७ नवंबर को
ब्रूस ली का जन्मदिन है। रामगोपाल वर्मा का इरादा इसी दिन फिल्म का टीज़र जारी करने
का है। इस फिल्म का ट्रेलर १३ दिसंबर को
ब्रूस ली के गृह नगर फोशान सिटी में रिलीज़ किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment