राज़ रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति खरबंदा ने दो सालों
में गेस्ट इन लंदन,
कारवां,
वीरे की वेडिंग और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी असफल फिल्मे दी है। उनकी
फिल्म शादी में ज़रूर आना ही थोड़ा ठीकठाक गई थी। लेकिन, इस साल से
सब कुछ अच्छा होता नज़र आ रहा था। उनकी दोहरी भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४
बड़ी हिट साबित हो चुकी हैं। पागलपंथी पिछले शुक्रवार ही रिलीज़ हुई है। निर्देशक अनीस
बज़्मी की अनिल कपूर,
जॉन अब्राहम,
इलीना डिक्रूज़,
अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की भूमिका वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म पागलपंथी
के बड़ी हिट होने की पूरी संभावना है। मगर, इससे पहले ही बुरी खबर आ गई है। कृति खरबंदा को अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी
की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म चेहरे से निकाल बाहर कर दिया गया है। रूमी जाफरी के
निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति की भूमिका बेहद ख़ास थी। कृति ने फिल्म में
अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी कर भी ली थी। मगर, अब वह फिल्म से बाहर हैं। ऐसा क्या हो गया
कि कृति को चेहरे से बाहर कर दिया गया ? सूत्र बताते हैं कि कीर्ति के नखरे इसके
ज़िम्मेदार हैं। वह हर समय फिल्म की टीम और प्रबंधन पर टिप्पणियां करती रहती थी।
उनकी हर समय कोई न कोई मांग हुआ करती थी। इससे पूरी टीम तंग आ गई थी। इस पर फिल्म के निर्माता आनंद पंडित और
निर्देशक रूमी जाफरी ने निर्णय लिया कि नुकसान सहना ठीक है, लेकिन कृति
के नखरे सहना नामंज़ूर है। अब देखिये चेहरे में किस दूसरी एक्ट्रेस का चेहरा शामिल
किया जाता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 23 November 2019
Amitabh Bachchan की चेहरे में नज़र नही आएगा Kriti Kharbanda का चेहरा
Labels:
Kriti Kharbanda,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment