राज़ रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति खरबंदा ने दो सालों
में गेस्ट इन लंदन,
कारवां,
वीरे की वेडिंग और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी असफल फिल्मे दी है। उनकी
फिल्म शादी में ज़रूर आना ही थोड़ा ठीकठाक गई थी। लेकिन, इस साल से
सब कुछ अच्छा होता नज़र आ रहा था। उनकी दोहरी भूमिका वाली कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४
बड़ी हिट साबित हो चुकी हैं। पागलपंथी पिछले शुक्रवार ही रिलीज़ हुई है। निर्देशक अनीस
बज़्मी की अनिल कपूर,
जॉन अब्राहम,
इलीना डिक्रूज़,
अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की भूमिका वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म पागलपंथी
के बड़ी हिट होने की पूरी संभावना है। मगर, इससे पहले ही बुरी खबर आ गई है। कृति खरबंदा को अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी
की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म चेहरे से निकाल बाहर कर दिया गया है। रूमी जाफरी के
निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति की भूमिका बेहद ख़ास थी। कृति ने फिल्म में
अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी कर भी ली थी। मगर, अब वह फिल्म से बाहर हैं। ऐसा क्या हो गया
कि कृति को चेहरे से बाहर कर दिया गया ? सूत्र बताते हैं कि कीर्ति के नखरे इसके
ज़िम्मेदार हैं। वह हर समय फिल्म की टीम और प्रबंधन पर टिप्पणियां करती रहती थी।
उनकी हर समय कोई न कोई मांग हुआ करती थी। इससे पूरी टीम तंग आ गई थी। इस पर फिल्म के निर्माता आनंद पंडित और
निर्देशक रूमी जाफरी ने निर्णय लिया कि नुकसान सहना ठीक है, लेकिन कृति
के नखरे सहना नामंज़ूर है। अब देखिये चेहरे में किस दूसरी एक्ट्रेस का चेहरा शामिल
किया जाता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Kriti Kharbanda. Show all posts
Showing posts with label Kriti Kharbanda. Show all posts
Saturday, 23 November 2019
Amitabh Bachchan की चेहरे में नज़र नही आएगा Kriti Kharbanda का चेहरा
Labels:
Kriti Kharbanda,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 22 November 2019
Krit Kharbanda की जगह Mouni Roy या Ankita Lokhande के चेहरे !
अब रहस्य ही रह जाएगा कि निर्माता आनंद पंडित की फिल्म चेहरे से, अपने
हिस्से का काफी शूट करने के बाद भी अभिनेत्री कृति खरबंदा फिल्म से बाहर क्यों
निकल गई ? निर्माता और अभिनेत्री ने मीडिया पर सफाई दी है कि दोनों की आपसी
रजामंदी से अंकिता फिल्म से बाहर हुई । लेकिन, किसी ने भी फिल्म छोड़े जाने का कारण नहीं
बताया है।
जहाँ शुरुआत में खबर थी कि कृति के नखरों ने उनसे फिल्म की कीमत वसूल
ली, वहीँ बाद में यह बताया गया कि कृति को एक अभिनेता के साथ लम्बा चुम्बन करना था,
जो वह नहीं करना चाहती थी। बहरहाल....!
अब सवाल यह है कि चेहरे में कृति की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस सस्पेंस
थ्रिलर फिल्म में कृति खरबंदा वाली भूमिका मामूली नहीं है। इस भूमिका का फिल्म की
आगे की कहानी में काफी असर नज़र आएगा। इसलिए, इस फिल्म के लिए किसी उपयुक्त
अभिनेत्री की ज़रुरत होगी ही। यह अभिनेत्री कौन होगी ?
कृति की जगह लेने के लिए दो अभिनेत्रियों के नाम हवा में तैर रहे हैं। एक
हैं अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की नायिका मौनी रॉय और दूसरी मणिकर्णिका द क्वीन
ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की सिपहसलार अंकिता लोखंडे। इनमे से कोई एक
अभिनेत्री ही, कृति खरबंदा वाले किरदार को करेंगी।
कृति खरबंदा, मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे की इमेज और करियर में बड़ा अंतर
है। कृति मुकाबले में सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने अब तक रोमांटिक भूमिका वाली सोशल कॉमेडी फ़िल्में ही की हैं। वैसे अभी
उन्हें बॉलीवुड में अपने कदम जमाने हैं।
अंकिता लोखंडे तो बिलकुल नई हैं। सीरियल
पवित्र रिश्ता की बहू इस अभिनेत्री के लिए चेहरे ख़ास साबित हो सकती है। क्योंकि, फिल्म
में इमरान हाश्मी के साथ अमिताभ बच्चन के होने के कारण फिल्म को दोयम दर्जे वाली
नहीं कहा जाएगा।
मौनी रॉय तो आज भी टीवी की नागिन के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, अपनी फिल्मों में वह अपनी सेक्स अपील का ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। हालिया रिलीज़ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में इसका खूब इस्तेमाल किया था।
चूंकि, कृति खरबंदा के फिल्म छोड़ने का कारण चुम्बन दृश्य भी बताया जा
रह है, इसलिए ऐसा लगता है कि फिल्म का किरदार ज्यादा बड़ा न हो, मगर इसमें सेक्स
अपील की काफी गुंजाईश है। इस लिहाज़ से इस भूमिका में मौनी रॉय ही उपयुक्त साबित हो सकती हैं।
Labels:
Ankita Lokhande,
Kriti Kharbanda,
Mouni Roy,
खबर है,
गर्मागर्म,
जाम बदल जाते हैं
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 14 June 2019
Kriti Kharbanda के साथ Amitabh Bachchan और Emran Hashmi के CHEHARE !
राज़ : रिबूट (२०१६) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अब तक
असफल हिंदी फ़िल्में ही दी हैं। लेकिन, वह दक्षिण
का स्थापित चेहरा हैं।
इस साल, उनकी दो हिंदी फ़िल्में हाउसफुल ४(Houseful 4) और पागलपंथी (Paagalpanthi) रिलीज़ होने वाली हैं। अब उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के चेहरे के साथ ग्लैमरस चेहरा चुन लिया गया है।
फिल्म चेहरे (Chehare), कृति की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी (Rumy Jaffery) कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग एक वीरान बंगले में हो रही है।
फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चटर्जी, रघुवीर यादव और अनु कपूर से बने दोस्तों के समूह की है, जिसमे कुछ पूर्व वकील हैं। इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) बड़े व्यवसाई बने हैं। यह लोग शिमला के एक बंगले में रहने जाते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।
खेल क्या है और उसका परिणाम क्या निकलता है, यही फिल्म चेहरे (Chehare) का छुपा चेहरा है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, कृति के हिस्से की शूटिंग १० जून से शुरू हुई है। इस शूट में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ दृश्य करेंगी।
Kriti Kharbanda कहती हैं, “मैंने इस प्रकार की भूमिका पहले कभी नहीं की। मैं देखना चाहती हूँ कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”
इस साल, उनकी दो हिंदी फ़िल्में हाउसफुल ४(Houseful 4) और पागलपंथी (Paagalpanthi) रिलीज़ होने वाली हैं। अब उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के चेहरे के साथ ग्लैमरस चेहरा चुन लिया गया है।
फिल्म चेहरे (Chehare), कृति की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी (Rumy Jaffery) कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग एक वीरान बंगले में हो रही है।
फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चटर्जी, रघुवीर यादव और अनु कपूर से बने दोस्तों के समूह की है, जिसमे कुछ पूर्व वकील हैं। इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) बड़े व्यवसाई बने हैं। यह लोग शिमला के एक बंगले में रहने जाते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।
खेल क्या है और उसका परिणाम क्या निकलता है, यही फिल्म चेहरे (Chehare) का छुपा चेहरा है। हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग मई में ही शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, कृति के हिस्से की शूटिंग १० जून से शुरू हुई है। इस शूट में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ दृश्य करेंगी।
Kriti Kharbanda कहती हैं, “मैंने इस प्रकार की भूमिका पहले कभी नहीं की। मैं देखना चाहती हूँ कि दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”
Labels:
Kriti Kharbanda,
खबर है,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 20 May 2019
फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !
अब एक बार फिर, अक्षय
कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी (Housefulll franchise) की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) का फाइनल शिड्यूल मुंबई में शुरू होने
जा रहा है।
पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था। अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।
पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था। अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।
मगर, इस
शिड्यूल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म के सभी मुख्य कलाकार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति
सैनन (Kriti Sanon), कृति
खरबंदा (Kriti Kharbanda), रितेश
देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी शामिल होंगे। खबर
है कि इस शूट के दौरान एक गीत भी फिल्माया जायेगा ।
पोस्ट किये गए चित्र में पूरी स्टारकास्ट, इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर बैठी नज़र आ रही है। इससे ऐसा
लगता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ डराने वाले दृश्य होंगे। हॉउसफुल ४ (Housefull 4), पुनर्जन्म पर आधारित भूत
प्रेत के कथानक वाली Horror Comedy फिल्म है ।
हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है। इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५ अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।
हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है। इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५ अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।
इसलिए, हाउसफुल (Housefu 4) को हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म नहीं कहा जा सकता है । अलबत्ता, यह फिल्म दिवाली के दूसरे दिन की बंदी का फायदा उठा सकती है। लेकिन, फिल्म को यह फायदा तभी होगा, जब फिल्म अपनी रिलीज़ के दिन से समीक्षकों और दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया पाएगी।
नागा साधु बने Saif Ali Khan- क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Bobby Deol,
Kriti Kharbanda,
kriti Sanon,
Pooja Hegde,
Riteish Deshmukh,
कुछ चटपटी,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 28 April 2019
बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !
तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।
दक्षिण में पूजा !
लेकिन, दक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।
हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं। हाउसफुल ४ में, जहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैं, वहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा। पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !
मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगर, तेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।
बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्म, उनकी छवि के खिलाफ होगी। इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडर, एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी। इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।
महेश मांजरेकर की पॉवर, श्रुति हासन गैंगस्टर- क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Angelina Jolie,
Kriti Kharbanda,
kriti Sanon,
Pooja Hegde,
Sajid Nadiadwala,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 13 April 2019
Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा
धीरे धीरे, हाउसफुल ४ (Housefull 4) के दरबार के राजा और दरबारियों का खुलासा होता जा रहा है। बड़ी
खबर यह है कि हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का आधा हिस्सा
आज के हिंदुस्तान पर होगा तथा आधे भाग में ४०० साल पहले का भारत देखने को मिलेगा ।
सितारों से फुल हाउस !
हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanaon), कृति
खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati), चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani), आदि ढेरों सितारों
की भीड़ इकठ्ठा है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की यही पहचान भी है।
अक्षय की गंज, बॉबी के लम्बे लम्बे बाल
सूत्र बताते हैं कि ४०० साल पहले के हिंदुस्तान का माहौल राजसी होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महाराजा सरमन सिंह वाधवा बने हैं। उनके दरबारी की भूमिका में बॉबी
देओल (Bobby Deol) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) शामिल नज़र आएंगे । हाउसफुल ४ के इस हिस्से में अक्षय कुमार का गंजा अवतार
होगा। वह गंजे राजा बने हैं। लेकिन, इसके विपरीत दरबारी बॉबी देओल का शेखर वर्मा लम्बे
बालों वाला किरदार होगा।
तीन राजकुमारियाँ
हाउसफुल ४ में, हर फ्रैंचाइज़ी की तरह ही एकाधिक नायिकाये होंगी। इस हेतु पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को लिया गया है। यह तीनों
राजकुमारी बनी होंगी। ज़ाहिर है कि इस हिस्से में इन तीनों आधुनिक एक्ट्रेस ने भारी
जेवरात और वस्त्र पहने होंगे।
नायिका के लिहाज़ से दूसरा हिस्सा दिलचस्प लगता है। इस हिस्से में तीनों अभिनेत्रियां आम
हिन्दुस्तानी लड़कियाँ बनी होंगी। इनके नाम क्रमशः एकवारी कपूर, एक्रिता कपूर और
एकता कपूर होंगे। चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey) अपनी पास्ता की भूमिका में वास्को डा गामा के भतीजे
बने होंगे।
दिलचस्प नाम
निर्देशक फरहद समजी (Farhad Samji) की फिल्म हाउसफुल ४ की स्टारकास्ट जितनी बड़ी है,
उनके दिलचस्प नामों का अंदाजा लग ही गया होगा। इस लिहाज़ से राना डग्गुबाती (Rana Daggubati) का
किरदार बेहद दिलचस्प लगता है। राना को नाना पाटेकर (Nana Patekar) के मीटू मूवमेंट में फंसने के
बाद शामिल किया गया था। वह इस फिल्म में वह जय सिंह भल्लालदेवा (बाहुबली) बने हैं।
ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !- क्लिक करें
ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !- क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Bobby Deol,
Kriti Kharbanda,
kriti Sanon,
Pooja Hegde,
Riteish Deshmukh,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 12 August 2018
यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर हुआ रिलीज़
Labels:
Bobby Deol,
Dharmendra,
Kriti Kharbanda,
Sunny Deol,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 10 August 2018
फिल्म तो फिर फिर से देखने को मांगता यमला पगला दीवाना !
यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर थोड़ी ही देर पहले जारी हुआ है।
इस फिल्म ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि इस बार
बाप के साथ बेटों की केमिस्ट्री गजब की जमी
है। सब कुछ बढ़िया बढ़िया बरोबर बरोबर।
धर्मेंद्र शराबी वकील बने हैं। उन्हें एक मुकदमे के सिलसिले में गुजरात जाने
को कहा जाता है।
उनके हिसाब से गुजरात का क्लाइमेट ड्राई है। उन्हें क्लाइमेट गीला करने का भरोसा दे कर गुजरात भेज दिया जाता
है।
फिल्म में बॉबी देओल का रोमांस कृति
खरबंदा हैं। कृति क्या खूब एक्टिंग कर रही
हैं।
सनी देओल तो सनी देओल है। आज भी उनका मुक्का ढाई किलो का ही नज़र आ रहा
है।
फिल्म की पटकथा धीरज रतन ने इन तीन
मुख्य किरदारों को ध्यान में रख कर लिखी लगती है। इन तीनों की अभिनय शैली के अनुकूल दृश्य लिखे गए हैं।
बंटी राठौर के संवाद तो हंसा हंसा कर मार ही डालेंगे लगता है।
फिल्म में सलमान खान का कैमिया दिलचस्प
है। ख़ास तौर पर बॉलीवुड के तमाम नए पुराने
कलाकारों पर फिल्माया गया मेडले धमाल मचाने वाला है।
यमला पगला दीवाना फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म
यमला पगला दीवाना २ को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।
लेकिन, यमला पगला
दीवाना फिर से के ३१ अगस्त को रंग जमा देने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
क्योंकि, फिल्म के
निर्देशक पंजाबी फिल्मों के मशहूर नवनियत सिंह की नीयत बॉक्स ऑफिस पर नज़र बड़ी खराब लग रही है।
शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Bobby Deol,
Dharmendra,
Kriti Kharbanda,
Sunny Deol,
गर्मागर्म,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 7 August 2018
यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से !
धर्मेन्द्र
के साथ दोनों बेटों, सनी और बॉबी की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला
पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माए जाने की खबर है।
मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
खबर है कि ३१
अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार इस फिल्म का फर्स्ट कट देख कर यमला पगला दीवाना सीरीज
की टीम संतुष्ट नहीं हुई।
इस पर यह तय किया गया कि फिल्म का क्लाइमेक्स फिर से
फिल्माया जाए।
इसके लिए देओल्स ने ऋषि कपूर से अनुरोध किया था। लेकिन, मुल्क के
कारण ऋषि कपूर शूट में शामिल नहीं हो सके।
इस पर देओलों ने हमेशा मदद के लिए तैयार
बीजेपी के सांसद और पूर्व शॉटगन सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा से संपर्क किया।
शत्रुघ्न
सिन्हा और धर्मेन्द्र ने एक साथ दोस्त, शहजादे, तीसरी आँख, ब्लैक मेल, हमसे न
टकराना , आग ही आग, लोहा, ताक़त, आदि जैसी दसियों फिल्मों में अभिनय किया था। दोनों का दोस्ताना आज भी कायम है। इस लिए शत्रुघ्न सिन्हा तुरंत ही क्लाइमेक्स के
रिशूट के लिए तैयार हो गए।
सनी देओल ने इस मौके का एक चित्र अपने ट्विटर पेज पर
पोस्ट किया है।
इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के कैमिया में शत्रुघ्न सिन्हा वकील के रूप में नज़र आयेंगे।
सुना जा रहा है कि अदालत का एक दृश्य काफी गर्मागर्म बन पडा है।
यमला पगला
दीवाना फिर से का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया है।
इस फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी
देओल और बॉबी देओल के अलावा कृति खरबंदा, असरानी और सतीश कौशिक भी हैं।
यह फिल्म ३१ अगस्त को रिलीज़ होगी।
मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Bobby Deol,
Dharmendra,
Kriti Kharbanda,
Shatrughan Sinha,
Sunny Deol,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 5 August 2018
एग्जीबिट मैगज़ीन गेमिंग इयरली अंक के कवर पर कृति खरबंदा
Labels:
Kriti Kharbanda,
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 13 July 2018
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ बॉबी देओल का हाउसफुल
आठ साल पहले शुरू की गई हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी
है। यह तीनों ही फ़िल्में सफल रही
हैं।
अब इस सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४
की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। इस
शूट में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने भी हिस्सा लिया।
बॉबी देओल हॉउसफुल ४ के नए मेहमान हैं। जबकि रितेश देशमुख भी अक्षय कुमार की तरह
हाउसफुल परिवार के स्थाई सदस्य हैं।
हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और फिल्म का निर्देशन
साजिद खान ने किया है।साजिद खान ने चार
हाउसफुल फिल्मों में से तीन का निर्देशन किया है।
हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया था।
हॉउसफुल ४ मे अक्षय कुमार ने लंदन के एक नाई की
भूमिका की है।
इस फिल्म के तीन नायकों की नायिका कृति
सैनन (दिलवाले, राब्ता और बरेली की बर्फी),
कृति खरबंदा (गेस्ट इन लंदन, शादी में
ज़रूर आना) और पूजा हेगड़े (मोहन जोदड़ो) हैं।
चित्र में हॉउसफुल ४ के तीनों हीरो यानि अक्षय कुमार,
बॉबी देओल और रितेश देशमुख नज़र आ रहे हैं।
अक्षय कुमार, कॉमेडी जॉली एलएलबी २ के बाद,
रियल किरदार फिल्मों टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन में व्यस्त हो गए
थे। अब वह एक बार फिर बेतहाशा कॉमेडी
फिल्म करने जा रहे हैं।
बॉबी देओल का
करियर, रेस ३ के बाद, फिर सर
उठाने लगा है। उन्हें अपने बचपन के
साथियों का साथ मिल रहा है। उनकी एक फिल्म
यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।
हॉउसफुल फिल्मों के स्थाई सदस्य रितेश देशमुख
हाउसफुल ४ में भी बाबू राव की भूमिका ही कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति में जाने का ऐलान कर दिया
है। उनके कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा
चुनाव लड़ने की संभावना है।
अगर चुनाव में
कांग्रेस को सफलता मिल गई तो रितेश देशमुख राजनीति में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो
जायेंगे।
पुनर्जन्म पर आधारित हाउसफुल ४ को दिवाली २०१९ पर रिलीज़ किया जाएगा।
क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की यह अदा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Bobby Deol,
Kriti Kharbanda,
kriti Sanon,
Pooja Hegde,
Riteish Deshmukh,
अक्षय कुमार,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 June 2018
हॉलीवुड फ़िल्में देख कर कॉमेडी करेगी कृति खरबंदा
कन्नड़ फिल्मों की मशहूर कृति खरबंदा ने राज़: रिबूट (२०१६) से
हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। राज़ फ्रैंचाइज़ी की यह चौथी फिल्म फ्लॉप हुई।
इस फिल्म के बाद से कृति खरबंदा गेस्ट इन लंदन, शादी में ज़रूर आना और वीरे की वेडिंग जैसी असफल फ़िल्में और दे
चुकी हैं।
इसके बावजूद उनके पास फ़िल्में
झमाझम हैं।
उनकी दो फ़िल्में कारवां और यमला पगला दीवाना फिर से इसी साल रिलीज़ होनी
हैं। वह अपनी पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म
यमला पगला दीवाना फ़िर से का उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं। यह खालिस मसाला फिल्म है।
जबकि. आकर्ष खुराना निर्देशित कारवां तीन
व्यक्तियों के जीवन की हास्य युक्त यात्रा है। कृति ने हाल ही में साजिद
नाडियाडवाला की सफल फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल ४ साइन की हैं। इस फिल्म का
निर्देशन साजिद खान कर रहे है ।
सभी जानते हैं कि हाउसफुल ४ में सितारों की भरमार हैं।
अक्षय कुमार, रितेश
देशमुख, अभिषेक
बच्चन, बॉबी
देओल, किआरा
अडवाणी, परिणीति
चोपड़ा, कृति
सेनन, पूजा
हेगड़े, चंकी
पांडेय को लिए जाने की खबर है।
ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म में सितारों की भीड़ में गुम
न हो जाने के लिए कृति को अपनी मौजूदगी दर्ज़ करानी होगी।
इसके लिए कृति अपने
अभिनय को प्रभावशाली बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए अपनी
भूमिका की तैयारी के लिए उन्होंने लोकप्रिय अमेरिकी कॉमेडी सीरीज और फिल्मे देखना
शुरू कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि हाउसफुल
४ बड़ी फ्रेंचाइजी है, क्रेजी
कैरेक्टर्स के साथ । यह एक रफ़्तार वाली
कॉमेडी है और दर्शकों को हँसाने के लिए एक्टर को कम समय देती है। इसलिए
एक्टर की टाइमिंग सही होना बहुत जरुरी है।
इसे सही करने के लिए कृति ने अपने खाली
समय में क्रेज़ी स्टुपिड लव, दिस
इज़ द एंड, द
बिग बैंग थ्योरी समेत और कई कॉमेडी
फिल्मे देखना शुरू कर दिया है।
कृति खरबंदा कहती है, "हाउसफुल ४ अपने आप में एक जॉनर है। फ़िलहाल में ऑनलाइन कॉमेडी
वीडियो और कॉमेडी वेब सीरीज देख कर कॉमेडी और उसकी टाइमिंग समझ रही हूँ । में
कॉमेडी बहुत लाऊड नही करना चाहती, इसलिए
संतुलन को बनाए रखने की कोशिश कर रही हूँ ।"
सारा अली खान को मारे रणवीर सिंह आँख !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Kriti Kharbanda,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 14 June 2018
आज रिलीज़ होंगे दो टीज़र/ट्रेलर
आज दो फिल्मों के टीज़र जारी होंगे।
दो घंटे से भी काम समय बाद, धर्मेंद्र
और उनके दो बेटों बॉबी देओल और सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना
फिर से का टीज़र जारी होगा।
यह फिल्म, २०११ में रिलीज़, इसी
तिकड़ी के एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी है। यमला पगला दीवाना के दो साल बाद, २०१३
में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी। अब
पांच साल बाद तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
यमला पगला दीवाना सीरीज की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन
फिल्मों में निर्देशक और नायिकाएं बदलती रही हैं।
यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था। दूसरी फिल्म के डायरेक्टर संगीत सिव्न थे। यमला
पगला दीवाना फिर से के डिरेकोट नवनीयत सिंह हैं।
पहली यमला पगला दीवाना में नायिकाये कुलराज रंधावा और एमा
ब्राउन गैरेट थी। यमला पगला दीवाना २ में
नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा आ गई थी।
यमला पगला दीवाना फिर से में दक्षिण की दो बड़ी अभिनेत्रियां काजल
अग्रवाल और कृति खरबंदा आ गई है।
दूसरी फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन की लवरात्रि है।
इस फिल्म से सलमान
खान के बहनोई आयुष शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। आयुष के साथ एक और नया चेहरा वरिमा हुसैन का भी
डेब्यू हो रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर
अभिराज मीनावाला की भी यह पहली फिल्म है।
इस फिल्म के टीज़र के रिलीज़ के होने के
बारे में सलमान खान ने ट्वीट किया, "सिर्फ
आपको ये बताने, आज अर्ली गुड मॉर्निंग। लवरात्रि का टीज़र आज शाम तीन बजे
आएगा।"
दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ayush Sharma,
Bobby Deol,
Dharmendra,
Kajal Aggarwal,
Kriti Kharbanda,
Salman Khan,
Sunny Deol,
Warina Hussain,
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 9 June 2018
यमला पगला दीवाना फिर से की जिम्नास्ट कृति खरबंदा
कृति खरबंदा अपनी आगामी फिल्म, यमला पगला
दीवाना फ़िर से में पहली बार एक्शन सीन्स करती नजर आएँगी।
यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री इस बार देओल्स के साथ फिल्म के तीसरे पार्ट में
हार्डकोर एक्शन करेंगी ।
सूत्रों का कहना है, "चूंकि यह
उनकी पहली एक्शन फिल्म है, इसलिए कृति अपने किरदार को रिलेटेबल बनाने
के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
वह
दृढ़ता से अपने किरदार को बिलकुल असल बनाना चाहती है। इसलिए वह एक्शन दृश्यों के
लिए जिमनास्टिक की ट्रेनिंग ले रही है ।
हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन करने के लिए किसी भी कलाकार को फ्रंट और बैक फ्लिप
करने पड़ते है, जिसके लिए जिमनास्टिक ट्रेनिंग जरुरी है ।
कृति ने बताया, "सबसे पहले, मुझे फ्रंट
और बैक फ्लिप करने के लिए अपना स्टैमिना बढ़ाने की जरूरत है।
जिमनास्टिक में
लैंडिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है, जिसे मैं
अच्छे से करना चाहती हूँ।
मैं शक्ति को
बढ़ाने के लिए योग का भी अभ्यास कर रही हूं। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर
सकता है।
यही कारण है कि आपके कसरत में योग शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह
लचीलापन बढ़ाता है और दिमाग को शांत रखता है।"
इस साल कृति खरबंदा की एक फिल्म वीरे की शादी रिलीज़ हो चुकी है।
उन्हें साजिद खान की फिल्म हाउसफुल ४ की कास्ट में भी शामिल कर लिया गया है।
सोनी के शो 'दिल ही तो है' में पूजा बनर्जी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Kriti Kharbanda,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 26 May 2018
हाउसफुल ४ में दो कृति एक पूजा !
निर्देशक साजिद खान की, चौथी हॉउसफुल में वापसी हलचल मचाने लगी है।
सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक हाउसफुल की चौथी फिल्म में तीन हीरो हैं और उनकी दो कृतियां और एक पूजा है।
इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख पहली हाउसफुल से कब्ज़ा जमाये हुए हैं। बस इन दोनों अभिनेताओं के किरदारों के नाम बदलते रहते हैं।
अलबत्ता, बोमन ईरानी और चंकी पांडेय के करैक्टर का नाम हमेशा बटुक पटेल और आखिरी पास्ता ही रहता है।
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के किरदारों के बदलते नामों के साथ दूसरे किरदार भी बदलते रहते हैं।
लगभग हर हाउसफुल में नायिकाएं बदली हैं।
ख़ास बात यह है कि इस सीरीज में एक पुरुष चरित्र भी इन अभिनेताओं के नाम के साथ बदलता रहा है।
मसलन, हाउसफुल में अर्जुन रामपाल थे।
हाउसफुल २ में जॉन अब्राहम आ गए।
हाउसफुल ३ में जॉन की जगह अभिषेक बच्चन ने ले ली।
और..अब बॉबी देओल आ गए हैं।
बॉबी देओल, दोनों साजिदों-साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान के काफी करीब हैं।
इस फिल्म में दो कृतियां- कृति सैनन और कृति खरबंदा है।
कृति खरबंदा फिल्म से हाल ही में जुडी हैं।
फिल्म में, हृथिक रोशन की फ्लॉप मोहनजोदड़ो की पूजा हेगड़े हैं।
इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से मुंबई और लंदन में शुरू होगी।
हाउसफुल ४ दीवाली २०१९ में रिलीज़ होगी।
बत्ती गुल मीटर चालू के लिए अदालत में यमी गौतम - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Kriti Kharbanda,
kriti Sanon,
Pooja Hegde,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)