Showing posts with label Arjun Rampal. Show all posts
Showing posts with label Arjun Rampal. Show all posts

Tuesday, 18 November 2025

क्या #ArjunRampal #AkshayeKhanna और #SanjayDutt के सामने #Dhurandhar साबित होंगे #RanveerSingh ?



पाकिस्तान में, एसएसपी चौधरी असलम, रहमान डाकू, बाबा लाडला, फहीम कमांडो, उजैर बलूच आदि ऐसे कुख्यात किरदार हैं जिनकी कहानियाँ सुनाई जाती हैं। किन्तु, किसी पाकिस्तानी फिल्म  निर्माता द्वारा दिखाई नहीं जाती। भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए उत्तरदाई इन नामों का सन्दर्भ पाकिस्तान की किसी फिल्म में नहीं मिलता। किन्तु,  बॉलीवुड के फिल्म निर्माता इनमे से कुछ का परिचय भारतीय दर्शकों से कराने जा रहे है। 





उरी के निर्देशक आदित्य धर द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आज कुछ देर पहले जारी हुआ है। इस ट्रेलर में रणवीर सिंह बिलकुल भिन्न शैली में है।  उनका संवाद कि यदि तुम्हारे पटाखे ख़त्म हो गए हों तो मैं धमाका शुरू करूँ, दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाला है। 





किन्तु, चार मिनट ७ सेकंड लम्बे इस टीज़र का बड़ा भाग पाकिस्तान के विलेन लूट ले गए है। प्रारम्भ में, अर्जुन रामपाल के मेजर इक़बाल को मौत का फरिश्ता बताया गया है। आईएसआई का यह अधिकारी एक व्यक्ति के साथ क्रूरता करता दिखाया गया है। उसके बारे में यह विवरण दिया गया है कि उसकी जिस पर कृपा हो जाएँ, उसका भविष्य बदल जाता है तथा यह भी कि  उसकी मर्जी के बिना पाकिस्तान की  राजनीती का एक पत्ता भी नहीं हिलता।  






अर्जुन रामपाल के मेजर इक़बाल के बाद, अक्षय खन्ना का रहमान डकैत सामने आता है।  अक्षय  खन्ना अपनी ही शैली में इस चरित्र को क्रूर बताते हुए कहते हैं कि रहमान डकैत की दी हुई मौत बड़ी कसाईनुमा होती है। वह पत्थर  से किसी का सर कुचलते दिखाए जाते है।  





इसके बाद, रणवीर  सिंह के चरित्र से एक व्यक्ति बताता है कि एक बार एक शैतान और जिन्न के बीच सेक्स हुआ। नौ महीने बाद जो पैदा हुआ, उसका नाम पड़ा चौधरी असलम। तब सामने  हैं बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त।  उनका असलम भी जिन्न बताया गया है।  वह स्वचालित बन्दूक थामे अनियंत्रित गोलियां बरसा रहे है। 





इन तीन चरित्रों के मध्य इकलौते रणवीर सिंह पाकिस्तान में घुसे दिखाए गए है। पाकिस्तान के मेजर  इक़बाल, रहमान डकैत और चौधरी असलम के चरित्रों का इतना विस्तार से दिखाया जाना और विवरण दिया जाना, यह जताता है कि फिल्मकार,  रणवीर सिंह के भारतीय एजेंट को मानवेत्तर यानि  सुपर ह्यूमन दिखाना चाहते है।  किन्तु, यह भारी भी पड़  सकता है।  





निस्संदेह, हिंदी फिल्मों का गणित है कि खलनायक जितने खतरनाक होंगे, हीरो उतना ही बहादुर समझा जायेगा। दर्शकों के सामने ऐसे नायक का कद बढ़ जाता है। किन्तु, यह तभी हो पायेगा, जबकि वह अभिनेता अपने इस हीरो को इतनी  ऊंचाई  तक ले जा सकें, जहाँ से खलनायक बौने लगे। 






क्या भारतीय एजेंट बने रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे अभिनेताओं द्वारा खेले गए विलेन चरित्रों के सामने अपने एजेंट को उस  ऊंचाई तक ले जा पाएंगे ?  यही रणवीर सिंह के अभिनेता की परीक्षा होगी।  क्योंकि, वह अभी तक एक्शन करते हुए भी कॉमेडी मिक्स हो जाया करते रहे है। 

Wednesday, 4 June 2025

@VenkyMama और @rampalarjun से @RanaDaggubati के #RanaNaidu का टकराव !

 


#RanaNaiduSeason2 की एक्शन, ड्रामा और संवेगों से भरपूर झलकियाँ आज दर्शकों के सम्मुख सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत कर दी गई.






बताया जा रहा है कि राणा नायडू का यह दूसरा भाग इस शो का अंतिम भाग है. इसके बाद, दर्शकों को राणा नायडू, उसके पिता से टकराव, परिवार और परिवार पर आपत्ति के समय दोनों का ढाल बन जाना दर्शक अंतिम बार देखेंगे.






दो मिनट चौवालिस सेकंड के इस ट्रेलर में #RanaDaggubati का चरित्र रामा नायडू, अब अपनी संकट से भरी यात्रा पर है. क्योंकि, उसे अपने परिवार के एक नए शत्रु से निबटना है.





राणा नायडू के ट्रेलर से स्पष्ट हो जाता है कि राणा नायडू का नया शत्रु और कोई नहीं बॉलीवुड अभिनेता #ArjunRampal है. अर्जुन अब स्वयं को एक अभिनेता के रूप में स्थापित करते जा रहे है.






राणा नायडू के पहले भाग की तरह, दूसरा सीजन भी पिता पुत्र के टकराव से भरपूर होगा. जैसा कि सभी जानते हैं कि इस शो में राणा डग्गुबती के पिता की भूमिका उनके रियल लाइफ चाचा # VenkateshDaggubati ने निबाही है. इस सीजन में यह टकराव और गहन होगा.





अमेरिकी श्रृंखला #RayDonovan पर आधारित राणा नायडू के इस दूसरे सीजन में पहले सीजन की #KritiKharbanda, #SushantSingh, #AbhishekBanerjee, #RajatKapoor, #TanujVirwani, #DinoMorea इस सीजन में भी अपनी अपनी भूमिकाओं में होंगे.






राणा नायडू के निर्देशक की कमान #KaranAnshuman और #SuparnSVarma के हाथों में है. राणा नायडू सीजन २ @Netflix पर १३ जून से प्रसारित हो रहा है.

Tuesday, 4 February 2025

#RanaNaidu के दूसरे सीजन में भी टकराव


 

सीरीज रामा नायडू के दूसरे सीजन के प्रचार में नेटफ्लिक्स पोस्ट करता है- अब होगी तोड़फोड़ की शुरुआत मामू।  क्योंकि, यह रामा नायडू का स्टाइल है।





जी हाँ, यह परदे की नायडू बाप बेटा के टकराव की कहानी है।  पहले हिस्से में बॉलीवुड का संकटमोचक राणा नायडू उस समय कठिनाई में फंसा अनुभव करता है, जब उसका पिता नागा नायडू  समय पूर्व जेल से बाहर आ जाता है।  इसके बाद, दोनों बाप बेटा के बीच दिलचस्प और खतरनाक नोकझोंक होती रहती है।





राणा नायडू में नायडू बाप बेटा राणा और नागा की भूमिका वास्तविक जीवन के चाचा भतीजा राणा डग्गुबाती और वेंकटेश डग्गुबाती ने की थी।  दूसरे सीजन में यही दोनों अपने मूल चरित्र कर रहे  होंगे।





इस दूसरे सीजन में राणा नायडू  को अपने परिवार को बचाने के लिए अंतिम कार्य करना है। यह अंतिम काम, अपने परिवार के दुश्मन बने अर्जुन रामपाल के चरित्र से भिड़ना है।  इस सीरीज मे  सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, आदि भी अपने विशेष चरित्र कर रही होंगी।




 

एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज राणा नायडू का निर्देशन करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने किया है।  इस सीरीज में अन्य भूमिकाओं में सुचित्रा पिल्लई और गौरव चोपड़ा भी दिखाई देंगे। 

Monday, 1 April 2019

आँखें २, करैक्टर ५, बिग बी के साथ सैफ


बॉलीवुड की कथित सीक्वल फिल्मों की खासियत यह होती हैं कि यह फ़िल्में वास्तविक सीक्वल फ़िल्में नहीं, बल्कि फ्रैंचाइज़ी होती हैं।  पिछली फिल्म की कहानी से अगली फिल्म की कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं होता। आम तौर पर, सीक्वल फिल्मों के मुख्य एक्टर तक  बदल दिए जाते हैं या दो तीन एक्टर ही सीक्वल में शामिल होते हैं।

ऐसा ही कुछ आँखे (२००२) की सीक्वल फिल्म के लिए भी कहा जा सकता है। विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amritlal Shah) ने, अपने गुजराती नाटक पर, निर्माता गौरांग दोषी (Gaurang Doshi) के लिए  फिल्म आँखें का निर्माण किया था।  यह फिल्म एक बदमिजाज बैंक मैनेजर द्वारा अपने बैंक से बदला लेने के लिए तीन अंधे व्यक्तियों की मदद से डकैती डलवाने पर केंद्रित थी।

फिल्म में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बैंक मैनेजर बने थे तथा वह जिन तीन अंधों से डकैती डलवाते हैं, उनकी भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने की थी।


आँखे, समीक्षकों द्वारा भी पसंद की गई और दर्शकों द्वारा भी। लेकिन, कुछ विवादों के चलते आँखें की सीक्वल फिल्म १७ सालों तक नहीं बनाई जा सकी।  अब इस फिल्म का सीक्वल अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) निर्देशित करने जा रहे है।

मूल फिल्म की तरह, आँखे २ में बीच पांच मुख्य चरित्र होंगे।  आँखें की स्टारकास्ट के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और परेश रावल (Paresh Rawal), आँखे २ में भी शामिल कर लिए गए हैं। आँखें में, तीन अंधों को बैंक के नक़्शे के अनुरूप कदम गिनाते हुए, बैंक में घुसने और वापस आने की विधा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सीखा रही थी। आँखें २ में सुष्मिता सेन नहीं होंगी।

उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquiline Fernandez) को ले लिया गया है।  परन्तु, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह ठीक वही  भूमिका करेंगी, जो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की थी।

अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उम्र में छोटा हो, मगर फोर्टी प्लस का हो।  इस पैमाने पर, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिट बैठते थे।  इसलिए, खबर है कि उन्हें आँखे २ की स्टारकास्ट में शामिल कर लिया गया है।

अब, अनीस बज़्मी को एक युवा एक्टर की तलाश है।  जैसे ही यह तलाश पूरी होगी और इंग्लैंड में पागलपंथी की शूटिंग ख़त्म होगी, अनीस बज़्मी (Anees Bazmi) आँखें २ पर काम करना शुरू कर देंगे।  

डांस फ्लोर पर रणवीर सिंह - क्लिक करें 

Wednesday, 1 August 2018

१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन !

फिल्म निर्माता- निर्देशक जे पी दत्ता, जिन्होंने हिंदी फिल्म दर्शकों को बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी उत्कृष्ट युद्ध फ़िल्में दी हैं, १२ साल के वनवास के बाद वापसी कर रहे हैं।

उनकी वापसी एक युद्ध फिल्म पल्टन से हो  रही है।

"यह फिल्म, १९६७ में, भारतीय सेना द्वारा नाथू ला बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के खिलाफ दिखाई गई अनसुनी वीरता की गाथा है, जिसमे भारतीय सेना ने चीनी सेना को अपने कदम वापस लेने के लिए मज़बूर कर दिया था।"

पल्टन के जांबाज़ सैनिकों में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, लव सिन्हा, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर और रोहित रॉय के नाम उल्लेखनीय हैं।  इस कास्ट में सोनल चौहान, मोनिका गिल, एशा गुप्ता, आदि अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

जेपी दत्त ने, २००६ मेंअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म उमरावजान का निर्माण और निर्देशन किया था। लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई थी।  इस असफलता के बाद, दत्ता बिलकुल खामोश हो गए।  लेकिन, अंदर ही अंदर, उनकी कलम, १९६७ के वीर सैनिकों की गाथा लिख रही थी। 

पल्टन अपनी शुरुआत से ही एक्टरों के यकायक फिल्म छोड़ देने के कारण चर्चा में रही।

"सबसे पहले सुनील शेट्टी ने, स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म छोड़ी।  इसके बाद, ऐन पूरी यूनिट के लोकेशन पर पहुँचने के बाद, अभिषेक बच्चन ने सोनू सूद की तुलना में अपनी कमज़ोर भूमिका के कारण, फिल्म छोड़ कर जेपी दत्ता को करारा झटका दिया । जबकि, इन्ही जेपी दत्ता ने अभिषेक बच्चन का हिंदी फिल्म डेब्यू रिफ्यूजी से करवाया था।"


यह, ६८ साल के फिल्मकार की जांबाज़ी है कि वह एक युद्ध फिल्म बनाने की हिम्मत बटोर सका।

पल्टन, ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।    



'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल' - पढ़ने के लिए क्लिक करें